Drupal/C3/Drupal-Site-Management/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:11, 5 September 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Drupal Site Management. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
  • reports को देखना
  • Drupal अपडेट करना
  • modules और themes अपडेट करना और
  • पुराने वर्जन को फिर से स्टोर करना
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
  • उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Drupal 8 और
  • Firefox वेब ब्राउजर

आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।

00:33 Site management क्या है?

Site management हैः बाद में Drupal के कोड को अपडेट करना है जो कि core, modules और themes है।

00:44 * एरर्स का निरीक्षण और फिक्स करना।
  • यूजर की गतिविधि के बारे में पढना आदि।
00:51 अपनी साइट खोलें जिसे हमने पहले ही बनाया है।
00:56 site management का शुरूआती प्वाइंट Reports मैन्यू है। यदि आप को अतिरिक्त सहायता की जरूरत है, तो आप Help मैन्यू से परामर्श ले सकते हैं।
01:07 Reports पर क्लिक करें। हम रिपोर्ट की एक सूची देखते हैं जिसे हम अपने Drupal site पर प्राप्त कर सकते हैं।
01:14 Available Updates. पर क्लिक करें।
01:17 यदि कुछ भी लाल बैकग्राउंड में है, इसका मतलब है कि यहाँ security update है और हमें इसे जल्दी ही अपडेट करना चाहिए।
01:25 यदि यह पीले रंग में है, तो यह security update नहीं है, लेकिन यहाँ एक उन्नत वर्जन उपलब्ध है।
01:33 Settings टैब पर, हम Drupal में फिक्स कर सकते हैं कि updates के लिए कैसे बार बार जाँचना है।
01:40 हम इसे खुद को ई-मेल भेजने के लिए भी सेट कर सकते हैं, यदि यहाँ updates उपबल्ध है। ऐसा करना अत्यधिक अनुशंसित है।
01:50 Reports में, Recent log messages हमें Drupal में पाये गए एरर्स की सूची देता है। हम थोडी देर में एक बार फिर से इन पर ध्यान देंगे।
02:01 Reports में, Status report Drupal द्वारा मान्य इंस्टॉलेशन या कंफिगरेशन समस्याओं को दर्शाता है।
02:10 उदाहरण के तौर पर-

मैं MySQL 5.6.30, पर हूँ। मेरा Drupal Core status अप-टू-डेट नहीं है, मेरा database अप-टू-डेट है, आदि।

02:25 Reports में, Top access denied errors और Top page not found errors भी महत्वपूर्ण हैं।
02:34 ये सुनिश्चित करने का सरल तरीका है कि हमारी site सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
02:41 Top search phrases हमारी साइट के सर्च फॉर्म में अक्सर इस्तेमाल किये गए शब्दों को प्रदान करता है।
02:49 अपनी Drupal वेबसाइट के reporting section को समझना, अपनी वेबसाइट का रखरखाव करने का पहला स्टेप है।
02:57 अब, Drupal को अपडेट करना सीखते हैं।
03:01 Available updates पर क्लिक करें।
03:04 हम देखते हैं कि Drupal core का वर्तमान वर्जन 8.1.0 है और अनुशंसित वर्जन 8.1.6 है।
03:15 यह रिकॉर्डिंग के समय की स्थिति है।
03:20 आप यहाँ भिन्न अनुशंसित वर्जन देख सकते हैं।
03:24 ध्यान दें कि, Drupal में वर्तमान अनुशंसित वर्जन का पता लगाने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
03:32 Drupal core अपडेट करते समय, कोड फाइल्स के मैनुअल डाउनलोडिंग और अपनी साइट पर इसे लागू करने की आवश्यकता है।
03:40 हम स्टेप बाइ स्टेप अपग्रेडिंग प्रक्रिया देखेंगे।
03:45 निम्नलिखित स्टेप Bitnami Drupal stack के लिए उचित हैं।
03:50 लेकिन अधिकांश स्टेप किसी अन्य Drupal इंस्टॉलेशन के लिए उचित है।
03:57 स्टेप नं. 1:

पहले अपनी site को Maintenance mode में रखे।

04:03 उसके लिए, Maintenance mode पर जाएँ और Development में Maintenance mode पर क्लिक करें।
04:11 Put site into maintenance mode ऑप्शन को चैक करें।
04:16 Save configuration बटन पर क्लिक करें।
04:19 जब Maintenance mode सक्रिय होता है, केवल administrators लॉगिन कर सकता है।
04:26 गलती से यदि आपने admin लॉग-आउट किया है, तो आप अपने होमपेज पर URL के बाद /user का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
04:37 अन्य लोग मैसेज देखेंगे- site is under maintenance
04:42 स्टेप नं. 2:

वर्तमान वर्जन के डेटाबैस का बेकअप लें।

04:47 अपना Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो खोलें।
04:52 कंट्रोल विंडो को कैसे खोलें यह जानने के लिए Installation of Drupal ट्यूटोरियल का अनुसरण करें।
05:00 Open PhpMyAdmin बटन पर क्लिक करें।
05:05 हम phpmyadmin पेज पर पुनःनिर्देशित होते हैं।
05:10 डिफॉल्ट यूजरनैम root है।
05:13 Drupal admin password और phpmyadmin password दोनों समान हैं।
05:20 अतः यूजरनैम root टाइप करें और फिर अपना Drupal admin password टाइप करें, फिर Go बटन पर क्लिक करें।
05:29 बेकअप लेने के लिए, पहले ऊपर के पैनल पर Export बटन पर क्लिक करें।
05:36 फिर Export method में Custom चुनें।
05:40 Database सूची में bitnami_drupal8 चुनें।
05:45 Output सेक्शन में, filename template में drupal-8.1.0 लिखें और Compression में gzipped चुनें।
05:58 Filename आपके वर्तमान वर्जन के आधार पर भिन्न हो सकता है।
06:03 Object creation options में, Add DROP DATABASE statement ऑप्शन पर चैक-मार्क करें।
06:12 Add DROP TABLE ऑप्शन पर चैक-मार्क करें।
06:16 नीचे स्क्रोल करें और नीचे Go बटन पर क्लिक करें।
06:21 फाइल को सेव करने के लिए OK पर क्लिक करें।
06:25 अपने Downloads फोल्डर पर जायें और बेकअप फाइल drupal-8.1.0.sql.gz देखें।
06:36 स्टेप नं. 3-

हमें सभी सर्वर को शट-डाउन करना चाहिए।

06:42 सभी रनिंग सर्वर को बंद करने के लिए, Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो पर जाएँ।
06:49 Manage Servers टैब पर क्लिक करें और फिर Stop All बटन पर क्लिक करें।
06:56 स्टेप नं 4

Welcome टैब पर क्लिक करें औऱ फिर Open Application Folder बटन पर क्लिक करें।

07:04 यह फाइल ब्राउजर में खुलेगा।
07:07 फोल्डर्स apps फिर drupal और अंत में htdocs पर जाएँ।
07:15 स्टेप नं 5

हमने Drupal के वर्तमान वर्जन के लिए कोड का बेकअप लेने के लिए फोल्डर बनाया है।

07:24 वर्तमान वर्जन की संख्या के साथ फोल्डर को नाम दें।
07:29 फिर, डेटाबेस फाइल को drupal-8.1.0 फोल्डर में डालें।
07:36 स्टेप नं 6

htdocs फोल्डर पर वापस जाएँ।

07:42 फिर, core और vendor फोल्डर्स को और बाकि सभी फाइलों को cut औऱ past करके बेकअप फोल्डर drupal-8.1.0 में स्थानांतरित करें।
07:55 यह दोनों डेटाबेस और कोड को एक स्थान पर रखता है।
08:00 यह core के पुराने वर्जन की बेकअप कॉपी है, यदि आप वापस आते हैं।
08:07 स्टेप नं. 7

अपने htdocs फोल्डर पर जाएँ।

08:13 अब हमें Drupal का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।
08:18 अपना वेब ब्राउजर खोलें और प्रदर्शित लिंक पर जाएँ।
https://www.drupal.org/project/drupal
08:24 Drupal 8 के नए अनुशंसित वर्जन को डाउनलोड करें।
08:28 इस रिकॉर्डिंग के समय, यह Drupal core 8.1.6 है।
08:35 आपके देखते सयम यह वर्जन भिन्न हो सकता है।
08:40 इसे खोलने के लिए इस पर क्लिक करें।
08:43 डाउनलोड करने के लिए tar.gz या zip पर क्लिक करें।
08:49 इसे सेव करने के लिए OK पर क्लिक करें।
08:53 अब अपने Downloads फोल्डर पर जाएँ और अपने htdocs फोल्डर में drupal zip फाइल स्थानांतरित करें।
09:01 drupal 8.1.6.zip फाइल इस ट्यूटोरियल के वेबपेज में Code files लिंक में दी गई है।
09:11 यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो, कृपया इसे डाउनलोड करके उपयोग करें।
09:18 स्टेप नं. 8

फाइल को Unzip करें। यह htdocs फोल्डर में drupal-8.1.6 फोल्डर बनायेगा।

09:30 खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
09:34 नए Drupal folder से, core और vendor फोल्डर्स और अन्य सभी फाइल्स को htdocs फोल्डर में स्थानांतरित करें।
09:44 स्टेप नं 9

Bitnami Drupal Stack कंट्रोल विंडो पर जाएँ।

09:51 अब, Manage Servers टैब पर जाएँ और सभी सर्वर्स को शुरू करने के लिए Start All बटन पर क्लिक करें।
10:00 स्टेप नं. 10:

हमारी साइट पर जाने के लिए Welcome टैब Go to Application बटन और Access Drupal लिंक पर क्लिक करें।

10:12 Reports और Status report पर जाएँ।
10:17 यहाँ, हम Drupal वर्जन संख्या की पुष्टि कर सकते हैं और यह नवीनतम में से एक है।
10:24 लेकिन हमारा डेटाबैस आउट-ऑफ-डेट है।
10:27 हर बार वहाँ core, module या theme अपडेट्स में, डेटाबैस अपडेट किया गया है।
10:36 स्टेप नं. 11

डेटाबैस को अपडेट करना सीखते हैं।

10:42 Extend मैन्यू पर जाएँ और update script लिंक पर क्लिक करें।
10:47 Continue बटन पर क्लिक करें।
10:51 यह बताता है कि हमारे पास लंबित अपडेट्स हैं। आप के लिए, यह अलग हो सकता है।
10:58 Apply pending updates बटन पर क्लिक करें।
11:04 Administration pages लिंक पर क्लिक करें।
11:08 यदि यहाँ कोई एरर्स नहीं है, तो हमने core को सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया है।
11:14 स्टेप नं. 12
Go online लिंक पर क्लिक करें।
11:18 Put site to maintenance mode ऑप्शन से चैक-मार्क हटाएँ।
11:25 Save configuration बटन पर क्लिक करें।
11:29 यह सभी यूजर्स के लिए साइट को ऑनलाइन मोड में वापस लायेगा।
11:34 Bitnami इंस्टॉलेशन के कार्य के लिए काफी स्टेप्स हैं।
11:40 यदि आपने अन्य तरीकों का उपयोग किया है, तो अधिकांश स्टेप्स Bitnami सेक्शन के अलावा समान होगें।
11:48 अब themes और modules अपडेट करना सीखते हैं।
11:53 यह core अपडेट की तुलना में सरल है। क्योंकि Drupal इसे एक बटन पर क्लिक करके कर देगा।
12:01 कभी कभी हमारे पास किसी core अपडेट के बिना केवल modules या themes अपडेट होगें।
12:09 स्टेप नं. 1:
Reports मैन्यू पर और फिर  Available updates पर क्लिक करें।
12:15 Update टैब पर क्लिक करें।
12:19 यहाँ हम देख सकते हैं कि हमारे पास कुछ themes औऱ modules अपडेट करने के लिए है।
12:25 उन सभी को चुनें।
12:28 फिर Download these updates बटन पर क्लिक करें।
12:33 सुनिश्चित करें कि performing updates in maintenance mode के लिए चैक-बॉक्स ऑन है।
12:39 अपडेट को लागू करने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
12:43 यह कोड अपडेट करेगा और साइट को online mode पर ले जायेगा।
12:49 स्टेप नं. 2:
Run database updates लिंक पर क्लिक करें। 
12:55 यदि आपने डेटाबेस का बैकअप नहीं लिया है, तो लें, जैसे हमने पहले लिया।
13:01 Continue बटन पर क्लिक करें।
13:04 यह डेटाबेस को अपडेट करेगा जैसे कि हमने core अपडेट के लिए किया था।
13:09 Apply pending updates बटन पर क्लिक करें।
13:14 Administration pages लिंक पर क्लिक करें।
13:18 Drupal साधारणत: साइट को वापस online mode पर ले जायेगा।
13:24 अगर ऐसा नहीं है, तो आप पेज के शीर्ष पर एक Go online ऑप्शन देखेंगे।
13:33 स्टेप नं. 3:

अंत में, जाँचें कि सब कुछ अप-टू-डेट है।

13:39 Reports मेन्यू और Available updates पर क्लिक करें।
13:44 यहाँ हम देख सकते हैं कि हमारा Drupal core, Modules और Themes सब कुछ अप-टू-डेट है।
13:51 फिर सीखते हैं कि अपने पुराने वर्जन पर कैसे लौटना है।
13:56 यदि आपका अपडेट किसी कारण से विफल होता है, आप नहीं जानते कि कैसे, तो आप पिछले वर्जन पर वापस जा सकते हैं।
14:05 इसके लिए, हमें पुराने core औऱ डेटाबैस को रिस्टोर करने की जरूरत है।
14:10 स्टेप नं. 1:

साइट को Maintenance mode में रखें।

14:17 स्टेप नं. 2:

'Drupal Stack Control विंडो से सभी सर्वर को बंद कर दें।

14:25 स्टेप नं. 3:

अपने htdocs फोल्डर को खोलें।

14:30 core और vendor फोल्डर और अन्य नियमित फाइल्स को drupal-8.1.6 फोल्डर में डालें।
14:40 htdocs फोल्डर में जाएँ और पुराने वर्जन के फोल्डर को खोलें।
14:44 फिर core और vendor फोल्डर और अन्य नियमित फाइल्स को drupal-8.1.0 से htdocs फोल्डर में डालें।
15:00 स्टेप नं. 4:

Drupal Stack Control विंडो से Apache और MySQL सर्वर्स को शुरू करें।

15:11 स्टेप नं. 5:

पुराने डेटाबैस को रिस्टोर करें।

05:15 Drupal Stack Control विंडो से phpmyadmin पेज खोलें।
15:23 ऊपर Import बटन पर क्लिक करें।
15:27 Browse बटन पर क्लिक करें।
15:30 यहाँ डेटाबैस फाइल को चुनें।
15:34 फिर नीचे Go बटन पर क्लिक करें।
15:38 स्टेप नं. 6:

अंतिम स्टेप, जाँचे कि क्या हम पुराने वर्जन पर आ गए हैं।

15:45 अपनी Drupal site पर आएँ।
15:49 Reports मैन्यू और Status report पर क्लिक करें।
15:52 यहाँ आप देख सकते हैं कि अब आपका Drupal वर्जन 8.1.0 है।
15:59 ध्यान दें कि, हम केवल core औऱ database के पुराने वर्जन पर लौट सकते हैं।
16:05 modules और themes Drupal द्वारा अपडेट हैं।
16:10 हमने स्टेप 6 में इसकी कॉपी नहीं बनाई है, तो हम यहाँ पुराने वर्जन को नहीं देख सकेंगे।
16:18 इसी के साथ, हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।
16:22 संक्षेप में...
16:25 इस ट्यूटोरियल में, हमने Site management के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में सीखाः
  • रिपोर्ट्स को देखना और विश्लेषण करना
  • database और code का बैकअप लेना
16:39 * Drupal core अपडेट करना
  • modules और themes अपडेट करना और
  • बैकअप वर्जन को रिस्टोर करना
16:49 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
16:54 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
16:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है।
17:03 अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
17:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट

NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

17:22 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya