PERL/C3/Downloading-CPAN-module/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:04, 24 August 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Downloading CPAN modules' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि 'उबन्टु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम' और 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर आवश्यक 'CPAN modules' कैसे डाउनलोड करते हैं।
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:
  • 'Ubuntu Linux 12.04' ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 'Windows' 7
  • 'Perl' 5.14.2 और
  • 'gedit टेक्स्ट एडिटर'
00:32 आप अपनी पसंद का कोई भी टेक्स्ट एडिटर उपयोग कर सकते हैं।
00:36 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'Perl' प्रोग्रामिंग की कार्यकारी जानकारी होनी चाहिए।
00:41 यदि नहीं तो सम्बंधित 'पर्ल' स्पोकन ट्यूटोरियल्स के लिए 'स्पोकन ट्यूटोरियल' वेबसाइट पर जाएँ।
00:48 पहले हम सीखेंगे कि 'Ubuntu Linux OS' में 'CPAN modules' कैसे डाउनलोड करते हैं।
00:55 टर्मिनल पर जाएँ।
00:57 टाइप करें 'sudo space cpan' और एंटर दबाएं। अगर आवश्यकता हो तो पासवर्ड एंटर करें।
01:06 अगर आपके सिस्टम में 'cpan' संस्थापित नहीं है तो यह आपसे संस्थापन प्रक्रिया के लिए पूछेगा।
01:13 स्टेप्स के साथ आगे बढ़ें। संस्थापन प्रक्रिया के लिए आपका कंप्यूटर इन्टरनेट से जुड़ा होना चाहिए।
01:21 हम देख सकते हैं कि प्रॉम्प्ट ‘cpan’ में बदल जाता है। है।
01:26 उदाहरण के लिए मैं 'CSV' फाइल से कुछ डेटा एक्सट्रैक्ट करना चाहती हूँ और अपने 'पर्ल' प्रोग्राम में उपयोग करना चाहती हूँ।
01:35 इसके लिए हम 'Text colon colon CSV' मॉड्यूल उपयोग करेंगे।
01:40 प्रयोग करने से पहले हमें 'Text colon colon CSV' मॉड्यूल संस्थापित करना है।
01:46 टर्मिनल पर जाएँ।
01:48 टाइप करें: 'install Text colon colon CSV' और एंटर दबाएं।
01:55 हम इस मॉड्यूल के सम्बंधित पैकेजेस का संस्थापन देख सकते हैं।
02:00 आपके इन्टरनेट की स्पीड के आधार पर संस्थापन पूरा होने में कुछ समय लेगा।
02:06 अब देखते हैं कि मॉड्यूल सफलतापूर्वक संस्थापित हुआ है या नहीं।
02:12 'cpan' से एग्ज़िट के लिए 'q' की दबाएं।
02:16 टाइप करें: 'instmodsh' और एंटर दबाएं।
02:23 सारे संस्थापित मॉड्यूल्स की सूची के लिए 'l' टाइप करें।
02:28 यहाँ हम 'Text colon colon CSV' देख सकते हैं जो दिखाता है कि मॉड्यूल हमारे सिस्टम में संस्थापित हुआ है।
02:38 एग्ज़िट के लिए 'q' टाइप करें।
02:41 अब मैं 'candidates.csv' खोलूँगी जो मैंने पहले ही सेव की है।
02:47 टाइप करें: 'gedit candidates.csv' और एंटर दबाएं।
02:53 यहाँ हम एक कॉमा विभाजक के साथ अभ्यर्थियों का नाम, आयु, जेंडर और ईमेल आईडी देख सकते हैं।
03:02 अब मैं 'csvtest.pl' फाइल खोलूँगी जिसमें मैंने एक 'पर्ल' प्रोग्राम लिखा है जो इस मॉड्यूल को उपयोग करता है।
03:11 यह प्रोग्राम 'name field' वैल्यूज़ को एक्सट्रैक्ट करता है जो 'csv' फाइल में संचित की जाती हैं।
03:18 'use' स्टेटमेंट 'Text colon colon CSV' मॉड्यूल को लोड करता है।
03:23 मैंने 'लोकल वेरिएबल' 'dollar file' पर 'candidates.csv' फाइल घोषित की है।
03:29 अगला स्टेटमेंट फाइल को 'READ' मोड में खोलेगा।
03:34 'Text colon colon CSV' वो 'class' है और हम 'new' के साथ उस 'constructor' को कॉल करके एक 'instance' बना सकते हैं।
03:42 यह लाइन विभाजक कैरेक्टर को कॉमा (,) सेट करके एक 'object' बनाती है ।
03:48 यहाँ 'while' लूप 'getline()' 'मेथड' उपयोग करके लाइन बाइ लाइन डेटा को निकलता है।
03:54 'getline' 'मेथड' एक 'ऐरे' पर 'रेफरेंस' रिटर्न करता है।
03:58 हमें वैल्यूज़ निकलने के लिए इसे 'डीरेफरेंस' करने की ज़रुरत है।
04:02 'Index' ऑफ़ ज़ीरो उस 'csv' फाइल में 'name field' दिखाता है।
04:07 'Print' स्टेटमेंट 'csv' फाइल से नामों को प्रिंट करता है।
04:11 फाइल सेव करने के लिए 'Ctrl+S' दबाएं।
04:15 अब प्रोग्राम को निष्पादित करते हैं।
04:18 टर्मिनल पर वापस जाएँ और टाइप करें: 'perl csvtest.pl' और एंटर दबाएं।
04:27 यहाँ आउटपुट में हम नेम्स फील्ड देख सकते हैं।
04:32 आगे सीखते हैं 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' में आवश्यक 'CPAN' मॉड्यूल्स कैसे डाउनलोड करते हैं।
04:39 जब पर्ल संस्थापित होता है तो 'PPM' यानि 'Perl Package Module' नामक एक उपयोगिता अपने आप ही संस्थापित हो जाता है।
04:48 'PPM' उपयोग करने के लिए आपका कंप्यूटर इन्टरनेट से जुड़ा होना चाहिए।
04:53 यह उपयोगिता 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर निम्न आवश्यक मॉड्यूल्स के लिए उपयोग की जा सकती है:
  • मॉड्यूल ढूँढने में
  • संस्थापन में
  • मिटाने में और
  • अपग्रेड में
05:04 अब 'विंडोज़ OS' में कमांड विंडो खोलते हैं।
05:09 'कमांड विंडो' खोलने के लिए 'Start' पर क्लिक करें और टाइप करें 'cmd' और एंटर दबाएं।
05:17 टाइप करें: 'perl hyphen v' यह देखने के लिए कि 'पर्ल' आपकी 'विंडोज़ OS' मशीन पर संस्थापित हुआ है या नहीं।
05:25 आप 'पर्ल' वर्जन नंबर देखेंगे जो आपकी मशीन पर संस्थापित हुआ है।
05:30 यदि पर्ल संस्थापित नहीं हुआ है तो इस वेबसाइट पर 'Perl Installation' ट्यूटोरियल को देखें।
05:36 यह आपको बताएगा कि 'विंडोज़ OS' पर 'पर्ल' कैसे संस्थापित किया जाता है।
05:41 'DOS' प्रॉम्प्ट पर टाइप करें: 'ppm install Text colon colon CSV' और एंटर दबाएं।
05:49 कृपया ध्यान दें 'मॉड्यूल' नाम केस सेन्सिटिव होते हैं।
05:53 हम देख सकते हैं कि संस्थापन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। संस्थापन पूरा होने तक इंतज़ार करें।
06:00 मैंने मौजूदा कार्यकारी डायरेक्टरी पर 'candidates.csv' और 'csvtest.pl' फाइल कॉपी कर ली है।
06:08 अब 'पर्ल' प्रोग्राम निष्पादित करते हैं।
06:11 'कमांड विंडो' में टाइप करें: 'perl csvtest.pl' और एंटर दबाएं।
06:18 आउटपुट यहाँ है।
06:21 यह हमें इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर लाता है। इसे सारांशित करते हैं।
06:26 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि 'लिनक्स' और 'विंडोज़' में आवश्यक 'CPAN modules' कैसे डाउनलोड करते हैं।
06:34 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
  1. 'Date colon colon Calc' मॉड्यूल संस्थापित करने की कोशिश करें।
  2. मॉड्यूल ढूँढने के लिए दी गयी वेबसाइट का उपयोग करें।
06:47 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
06:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
  • स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है और
  • ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
07:03 अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।
07:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

07:18 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya