ExpEYES/C3/Characteristics-of-Sound-Waves/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:37, 18 August 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, 'Characteristics of Sound Waves' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न दिखायेंगे:
  • एक ध्वनि तरंग (sound wave) कैसे बनाते हैं
  • एक ध्वनि स्रोत की Frequency response
  • ध्वनि की गति की गणना कैसे करते हैं
  • ध्वनि तरंगों का 'Interference' और 'Beats'
  • ध्वनि स्रोत का बलपूर्वक दोलन
00:29 और दिखायेंगे:
  • 'Xmgrace प्लॉट्स'
  • 'Fourier Transforms' और
  • हमारे परीक्षणों के लिए 'Circuit डायग्राम्स'
00:38 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ:
  • 'ExpEYES' वर्जन '3.1.0'
  • 'Ubuntu Linux' OS वर्जन '14.10'.
00:49 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'ExpEYES Junior' इंटरफ़ेस के साथ परिचित होना चाहिए। यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
01:01 सबसे पहले ध्वनि की परिभाषा से शुरू करते हैं।

'ध्वनि' वो कम्पन है जो दबाव और स्थानांतरण की एक सुनी जाने वाली यांत्रिकी तरंग की तरह फैलती है।

01:13 इसे फैलने के लिए एक माध्यम की ज़रुरत होती है। माध्यम वायु, जल या धातु की कोई भी सतह हो सकता है।
01:22 इस ट्यूटोरियल में ध्वनि तरंगों के चारित्रिक लक्षणों यानि कैरेक्टरिस्टिक्स को दिखाने के लिए हम विभिन्न परिक्षण करेंगे।
01:30 अब ध्वनि तरंगों की आवृत्ति दिखाने के लिए एक परिक्षण हैं।
01:35 इस परिक्षण में ग्राउंड(GND) 'Piezo buzzer (PIEZO)' से जोड़ा गया है।

'Piezo buzzer (PIEZO)', 'SQR1' से जोड़ा गया है।

01:44 'Microphone (MIC)', 'A1' से जोड़ा गया है। यहाँ 'Piezo buzzer(PIEZO)' ध्वनि का स्रोत है।

यह सर्किट डायग्राम है।

01:55 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
01:59 'प्लॉट विंडो' पर 'Setting Square waves' में आवृत्ति को '3500Hz' सेट करें।
02:07 'SQR1' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।'SQR1' की आवृत्ति '3500Hz' सेट की गयी है। एक अंकीकृत यानि डिजिटाइज़्ड ध्वनि तरंग बनती है।
02:20 वेव फॉर्म को बदलने के लिए 'frequency' स्लाइडर को खिसकाएँ।
02:27 'SQ1' पर क्लिक करें और 'CH2' तक खींचें। 'SQ1' का इनपुट डेटा 'CH2' को निर्दिष्ट किया जाता है। एक स्क्वायर वेव बनती है।
02:40 'compressions' और 'rear-fractions' शुरू करने के लिए 'mSec/div' स्लाइडर को खिसकाएँ।
02:48 'CH2' पर क्लिक करें और 'FIT' तक खींचें। दायीं तरफ 'SQ1' की वोल्टेज और आवृत्ति दिखती है।
02:59 'ध्वनि तरंगों' को शुरू करने के लिए 'frequency' स्लाइडर खिसकाएँ।
03:04 'Piezo buzzer' से उत्पन्न हुई ध्वनि तरंग काले रंग में दिखती है।
03:10 जब 'Piezo buzzer' को 'MIC' से क्रमशः पास और दूर ले जाया जाता है तो तरंग का 'आयाम' बदलता है।
03:19 अब हम 'Piezo buzzer' का फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) रेस्पोंस दिखायेंगे।
03:24 'प्लॉट विंडो' पर 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें। 'Select Experiment' सूची खुलती है। सूची से 'Frequency Response' पर क्लिक करें।
03:39 दो नयी विंडोज़ 'Audio Frequency response Curve' और 'Schematic' खुलती हैं। 'Schematic' विंडो परिक्षण का सर्किट डायग्राम दिखाती है।
03:52 'Audio Frequency response Curve' विंडो पर, 'START' बटन पर क्लिक करें।
03:59 'Piezo buzzer' का 'Frequency response' शुरू होता है।'Frequency response' '3700Hz' पर अधिकतम 'आयाम' रखता है।
04:11 उसी विंडो पर 'Grace' बटन पर क्लिक करें। 'Grace' विंडो 'Frequency response Curve' दिखाते हुए खुलती है।
04:22 अब हम ध्वनि के स्रोत की गति मापेंगे।
04:27 'प्लॉट विंडो' पर 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें।

'Select Experiment' सूची खुलती है। सूची से 'Velocity of Sound' पर क्लिक करें।

04:41 दो नयी विन्डोज़ 'EYES Junior: Velocity of Sound' और 'Schematic' खुलती हैं। 'Schematic' विंडो परिक्षण का सर्किट डायग्राम दिखाती है।
04:55 'EYES Junior: Velocity of Sound' विंडो पर, 'Measure Phase' बटन पर क्लिक करें।
05:02 हम 'MIC' और 'Piezo buzzer' के बीच दूरी बदलकर भिन्न-भिन्न 'Phase' वैल्यूज़ प्राप्त कर सकते हैं।
05:11 भिन्न-भिन्न 'Phase' वैल्यूज़ प्राप्त करने के लिए 'Measure Phase' बटन पर क्लिक करें।
05:16 अनेक 'Phase' वैल्यूज़ से, ध्वनि की गति की गणना करने के लिए हम '178deg' और '106deg' उपयोग करेंगे।
05:28 हम ये वैल्यूज़ प्राप्त कर सकते हैं जब 'Piezo' 'MIC' के पास और '2cm' दूर रखा जाता है।
05:37 एकदम सही परिणाम प्राप्त करने के लिए निश्चित कर लें कि 'MIC' और 'Piezo buzzer' समान एक्सिस पर रखे जाते हैं।
05:45 'ध्वनि की गति' की वैल्यू की गणना करने के लिए हमारे पास फॉर्मूला प्रदर्शित है।

परिक्षण से प्राप्त ध्वनि की गति 350m/sec है।

05:59 एक नियत कार्य में ध्वनि की वेवलेंथ यानि तरंगदैर्ध्य की गणना करें। फॉर्मूला: 'λ= v/f'(Lambda = v upon f)
06:09 अब हम निम्न दिखायेंगे:
  • 'Interference'
  • 'Beats'
  • 'Xmgrace plot' और
  • ध्वनि के दो स्रोतों का 'Fourier Transform'
06:20 परीक्षणों में 'Grace' प्लॉट्स दिखाने के लिए
06:23 निश्चित कर लें कि आपने अपने सिस्टम पर निम्न संस्थापित कर लिया हो:
  • 'python-imaging-tk'
  • 'grace'
  • 'scipy' और
  • 'python-pygrace'
06:34 इस परिक्षण में हम ध्वनि के स्रोत के रूप में दो 'Piezo buzzers' उपयोग करते हैं।
06:41 इस परिक्षण में 'Piezo 1', 'SQR1' और ग्राउंड '(GND)' से जोड़ा गया है। 'Piezo 2', 'SQR2' और ग्राउंड '(GND)' से जोड़ा गया है। यह सर्किट डायग्राम है।
06:56 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
07:00 'प्लॉट विंडो' पर आवृत्ति को '3500Hz' सेट करें।
07:06 'SQR1' और 'SQR2' चेक-बॉक्सेस पर क्लिक करें। 'SQR1'और 'SQR2' की आवृत्ति '3500Hz' पर सेट की गयी है।
07:20 एक अंकीकृत (डिजिटाइज़्ड) ध्वनि तरंग बनती है।
07:24 वेवफॉर्म को बदलने के लिए 'frequency' स्लाइडर को खिसकाएँ।
07:29 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें और 'Interference of Sound' चुनें।'EYES: Interference of Sound' विंडो खुलती है।
07:39 विंडो में नीचे 'NS' जो 'number of samples' है, की वैल्यू बदलकर '1000' करें।
07:48 'SQR1' और 'SQR2' चेक-बॉक्सेस पर क्लिक करें।'START' बटन पर क्लिक करें।'Interference' पैटर्न दिखता है।
08:00 अब 'Xmgrace' बटन पर क्लिक करें। 'Grace' पैटर्न के साथ एक नयी विंडो खुलती है।
08:08 अब हम 'Beats' पैटर्न दिखायेंगे।
08:11 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें और 'Interference of Sound' चुनें।

'EYES: Interference of Sound' विंडो खुलती है।

08:20 विंडो में नीचे 'SQR1' और 'SQR2' चेक-बॉक्सेस पर क्लिक करें।
08:28 'START' बटन पर क्लिक करें। 'Beats' पैटर्न दिखता है।
08:33 अब 'Xmgrace' बटन पर क्लिक करें। 'Grace' पैटर्न के साथ एक नयी विंडो खुलती है।
08:42 'FFT' पर क्लिक करें। 'Fourier Transform' के साथ एक नयी 'विंडो' खुलती है।
08:49 'Fourier Transform' के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया इस वेबपेज पर जाएँ।

'https://en.wikipedia.org/wiki/Fourier_transform'.

08:55 अब एक कम आवृत्ति की ध्वनि तरंग दिखाने के लिए एक परिक्षण करते हैं।यह सर्किट डायग्राम है।
09:03 'EXPERIMENTS' बटन पर क्लिक करें और 'Interference of Sound' चुनें।'EYES: Interference of Sound' विंडो खुलती है।
09:13 विंडो में नीचे 'SQR1' की वैल्यू को '100' करें और बॉक्स को चेक करें।
09:21 'START' बटन पर क्लिक करें, एक कम 'आयाम' का तरंग दिखता है।
09:29 'Fourier Transform' का एक 'Grace' प्लॉट प्राप्त करने के लिए 'FFT' पर क्लिक करें।
09:34 इसे सारांशित करते हैं।
09:36 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न दिखाया:
  • एक ध्वनि तरंग कैसे बनाते हैं
  • ध्वनि तरंग का 'Frequency response' (आवृत्ति रेस्पोंस)
  • ध्वनि तरंगों की गति की गणना कैसे करते हैं
  • ध्वनि तरंगों का 'Interference' और 'Beat'
  • ध्वनि स्रोत का बलपूर्वक दोलन ('Forced oscillations')
09:56 और दिखाया:
  • 'Xmgrace plots'
  • 'Fourier Transforms' और
  • अपने परीक्षणों के लिए 'Circuit diagrams'
10:04 एक नियत कार्य में-
  • एक 'sound burst' बनाएं

हिंट: एक घंटी या एक ताली ध्वनि स्रोत की तरह उपयोग की जा सकती है। यह सर्किट डायग्राम है।

10:15 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:24 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
10:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT के द्वारा निधिबद्ध है।
10:40 आई आई बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya