Blender/C2/Hardware-requirement-to-install-Blender/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:32, 8 February 2013 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time' Narration
00.03 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम ब्लेंडर 2.59 के लिए हार्डवेयर विशिष्टताओं और आवश्यकताओं पर ध्यान देंगे।


00.20 पहले, हम देखेंगे कि ब्लेंडर की ऑफिसल वेबसाइट, हार्डवेयर आवश्यकताओं के बारे में क्या कहती है।
00.28 अपना इंटरनेट ब्राउजर खोलें।
00.30 मैं फायरफॉक्स 3.09 का उपयोग कर रहा हूँ।
00.34 एड्रैस बार में, www.blender.org टाइप करें और Enter की दबाएँ।
00.44 यह आपको ब्लेंडर की ऑफिसल वेबसाइट पर ले जायेगा।
00.47 प्रदर्शन की आसानी के लिए, पहले सिस्टम रिक्वायरमेंट पेज पहले से ही लोड किया है।
00.53 ब्लेंडर फ्री और ओपन सोर्स है।
00.56 ब्लेंडर 2.59 लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है।


01.02 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहा हूँ।
01.07 ब्लेंडर के विभिन्न भाग कंप्यूटर हार्डवेयर के अलग-अलग खंडों पर निर्भर हैं।
01.13 तेज CPU और अधिक RAM प्रतिपादन की गति को बढ़ाने के लिए मदद कर सकते हैं।
01.18 जब ब्लेंडर इंटरफेस, व्यूपोर्ट्स और रियल-टाइम इंजन ग्राफिक्स कार्ड की गति से प्रभावित होता है।
01.26 तेज और बड़ा हार्ड ड्राइव भी कार्य की गति बढ़ा सकता है, जब बड़ी विडियो फाइल्स के साथ कार्य कर रहे हों।
01.32 जैसा कि आप देख सकते हैं कि ब्लेंडर संस्था उपयोग के तीन भागों के लिए हार्डवेयर विशिष्टताएँ दिखाती है।
01.40 न्यूमत्तम, अच्छा और उत्पादन स्तर।
01.44 ब्लेंडर को चलाने के लिए आवश्यक न्यूनत्तम हार्डवेयर विशिष्टताएँ हैं-
01.48 1 GHZ Single Core CPU
1.53 512 MB RAM
01.56 16 bit कलर के साथ 1024 x 768 px Display
02.03 3 बटन माउस
02.05 64 MB RAM वाला ओपन GL Graphics Card
02.12 अच्छे स्तर के लिए–
02.15 2 GHZ Dual Core CPU
02.20 2 GB RAM
02.22 24 bit कलर के साथ 1920 x 1200 px Display
02.28 3 Button Mouse
02.30 256 या 512 MB RAM वाला ओपन GL Graphics Card
02.40 उत्पादन स्तर के लिए हार्डवेयर विशिष्टताएँ होंगी–
02.43 64 bits, Multi Core CPU
02.47 8-16 GB RAM
02.50 24 bit कलर के साथ दुगुना 1920 x 1200 px Display
02.57 3 Button Mouse + tablet
03.00 1 GB RAM, ATI FireGL या Nvidia Quadro के साथ ओपन GL ग्राफिक्स कार्ड ।
03.10 सुनिश्चित करने के लिए, कि आप किसी एक निर्दिष्ट स्तर से जुड़ते हैं, आपको अपने सिस्टम कंफिगर को चेक करने की आवश्यकता है।
03.17 अपनी ब्राउजर विंडो को मिनिमाइज करें।
03.20 Control Panel पर जाएँ। यहाँ System आइकन पर डबल-क्लिक करें।
03.26 अतः यहाँ आप अपनी मशीन की वर्तमान विशिष्टताएँ देख सकते हैं और ब्लेंडर संस्था द्वारा प्रस्तावितों के साथ तुलना कर सकते हैं।
03.36 अधिकतर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स 32-bit या 64-bit भी होते हैं। मैं 32-bit विंडोज का उपयोग कर रहा हूँ।
03.45 शब्द 32-bit और 64-bit CPU की जानकारी को संचलन के तरीके को प्रस्तुत करते हैं।
03.52 विंडोज का 64-bit वर्जन 32-bit सिस्टम से ज्यादा प्रभावशाली बड़ी मात्रा में RAM को संचलन करता है।
04.00 और यदि आप ब्लेंडर के लिए नये कंप्यूटर में निवेश करने की सोच रहे हैं,
04.04 www. Blender Guru .com/ The Ultimate Guide to buying a computer for Blender पर इस लेख को देखना एक अच्छा विचार होगा।
04.21 यह मार्गदर्शिका आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, CPU, RAM, Graphics card, Case, और hard drive के बारे में पूर्ण विवरण देती है।
05.04 ब्लेंडर के लिए हार्डवेयर आवश्यकताओँ पर इस टूयटोरियल को समाप्त करता हूँ।
05.08 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
05.17 इस पर अधिक जानकारी इन वेबसाइट्स पर उबलब्ध है। oscar.iitb.ac.in, और spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
05.33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट,
05.35 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है ।
05.39 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
05.44 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस ई-मेल एड्रेस पर सम्पर्क करें contact@spoken-tutorial.org
05.51 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
05.53 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई. आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav, PoojaMoolya, Pratik kamble, Ranjana