LibreOffice-Suite-Calc/C3/Images-and-Graphics/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:29, 30 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबर ऑफिस कैल्क में इमेज प्रविष्ट करने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
00:09 डॉक्युमेंट में एक इमेज (चित्र) फाइल प्रविष्ट करना।
00:13 उदाहरणस्वरुप- jpeg, png या bmp.
00:19 यहाँ हम, उबंटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:28 स्प्रैडशीट में इमेजेस को ऐसे जोड़ सकते हैं,
  • इमेज फाइल सीधे प्रविष्ट करके, ग्राफिक्स प्रोग्राम से, क्लिपबोर्ड की मदद से या गैलरी से।
00:39 हम इन सबकी विस्तार में चर्चा करेंगे।
00:43 अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods” स्प्रैडशीट फाइल खोलते हैं।
00:48 सबसे पहले, sheet 2 चुनें।
00:51 हम इन शीट्स में इमेजेस को प्रविष्ट करेंगे।
00:54 यह एक अच्छी आदत है कि पहले सेल चुनें और फिर इमेजेस को प्रविष्ट करें।
00:59 यदि आपके कम्प्यूटर में इमेज पहले से ही संचित है, आप इसे सबसे पहले “Insert” पर क्लिक करके ...
1:06 और फिर “Picture” और “From File” से चुनकर प्रविष्ट कर सकते हैं।
1:10 अब उस इमेज को खोजें, जिसे आप प्रविष्ट करना चाहते हैं।
1:14 मैंने पहले से ही डेस्कटॉप पर “Images” नामक फोल्डर में कुछ इमेजेस का संचय किया है।
1:20 अतः, मैं “Image1” चुनूँगा।
1:24 हम “Location” फील्ड में इमेज का नाम देखेंगे।
1:28 “Open” बटन पर क्लिक करें।
1:31 ध्यान दें, कि इमेज स्प्रैडशीट पर प्रदर्शित होती है।
1:38 इसे लिंक करके एक और इमेज जोड़ते हैं।
1:42 पहले एक नया सेल चुनें।
1:45 अब, “Insert” और “Picture” पर क्लिक करें और “From File” चुनें। दूसरी इमेज चुनें।
1:55 अब “Image 2” पर क्लिक करें।
1:58 इमेज को अपने डॉक्युमेंट पर लिंक करने के लिए, “Link” ऑप्शन चेक करें और “Open” पर क्लिक करें।
2:05 डायलॉग बॉक्स जो प्रदर्शित होता है, “Keep Link” बटन पर क्लिक करें।
2:11 इमेज अब फाइल में लिंक हो गयी है।
2:15 लिंकिंग..
2:17 जब हम एक फाइल को लिंक करते हैं: सबसे पहले यह स्प्रैडशीट का आकार कम करता है, जब यह सेव होती है।
2:23 चूँकि हमारे स्प्रैडशीट में इमेज नहीं है।
2:27 दूसरा, यह उपयोगकर्ता को दोनों फाइल्स में अलग से परिवर्तन करने में सक्षम बनाता है।
2:32 इमेज फाइल में कोई भी किया गया बदलाव, स्प्रैडशीट में लिंक्ड इमेज पर प्रदर्शित होगा।
2:39 Image 2 का रंग बदलते हैं, जोकि ग्रैस्केल के लिए फाइल से लिंक्ड है।
2:46 मैं इस इमेज का सम्पादन करने के लिए इमेज सम्पादक GIMP का इस्तेमाल कर रहा हूँ।
2:50 आप अपनी मशीन पर संस्थापित कोई भी सम्पादक इस्तेमाल कर सकते हैं।
2:54 सबसे पहले "Personal-Finance-Tracker.ods" सेव करें और बंद करें।
3:01 फिर, images फोल्डर में जाएँ।
3:04 "Image 2" चुनें।
3:06 अब, दायाँ-क्लिक करें और Open with GIMP चुनें।
3:10 Image 2 GIMP में खुलती है।
3:13 अब इमेज को color से greyscale में बदलें।
3:18 अब, इमेज को सेव करें और बंद करें।
3:22 Personal-Finance-Tracker.ods खोलें।
3:26 Image 2 अब greyscale में प्रदर्शित होती है।
3:30 हालाँकि, फाइल को लिंक करने का एक बहुत बड़ा नुक्सान है कि, जब भी आप इस स्प्रैडशीट को दूसरे कम्प्यूटर या उपयोगकर्ता को भेजते हैं,
3:40 आपको दोनों भेजने पड़ेंगे, स्प्रैडशीट और साथ-साथ इमेज फाइल।
3:44 जिसका मतलब है कि, आपको हमेशा स्थान पता रखना होगा, जहाँ आप दोनों फाइल्स संचित कर रहे हैं।
3:52 इमेज को स्प्रैडशीट के दायीं तरफ खिसकाते हैं।
3:58 स्प्रैडशीट में इमेज प्रविष्ट करने का एक और तरीका है, फोल्डर से ड्रैग करके, ।
4:05 जहाँ आपने इमेज संचित की है, और उसे अपनी स्प्रैडशीट में ड्रॉप करें।
4:09 इमेज को ड्रैग और ड्रॉप करें।
4:12 अब इमेज फाइल को अपने स्प्रैडशीट में सीधा ड्रैग और ड्रॉप करें, जहाँ आप रखना चाहते हैं।
4:19 आप देखेंगे कि इमेज आपके डॉक्युमेंट में प्रविष्ट हो गयी है।
4:23 CTRL और Z दबाकर इस बदलाव को अन्डू करें।
4:29 अब इमेज को ड्रैग और ड्रॉप तरीके से लिंक करें।
4:34 यह भी काफी सरल है! केवल “Control” और “Shift” कीज़ को दबाकर पकड़े रहें।
4:40 जब स्प्रैडशीट में इमेज ड्रैग कर रहे हों।
4:44 इमेज फाइल अब डॉक्युमेंट से लिंक हो गयी है।
4:48 इस कैल्क फाइल को CTRL और S कीज़ को एक-साथ दबाकर सेव करें।
4:54 अब इस फाइल को बंद करें।
4:58 अब फोल्डर पर जाएँ, जहाँ इमेज स्थित है।
5:02 “Image 3.jpg”, इमेज को “Image4.jpg” नाम दें, जिसे हमने फाइल में प्रविष्ट किया है।
5:12 अब “Personal Finance Tracker.ods” फाइल फिर से खोलें।
5:18 आप देखते हैं कि लिंक्ड इमेज अब प्रदर्शित नहीं है।
5:22 लिंक्ड पाथ एक एरर दिखाता है।
5:25 इस लिंक को डिलीट करें।
5:28 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
5:32 कैल्क शीट में लिंक के रूप में एक इमेज प्रविष्ट करें, इसे सेव और बंद करें।
5:38 अब, फोल्डर में जाएँ, जहाँ इमेज संचित है और इमेज को डिलीट करें।
5:43 खोलें और देखें यदि इमेज अभी भी कैल्क फाइल में प्रदर्शित है।
5:49 अब इमेज को वापस इमेज फोल्डर में पेस्ट करें।
5:53 जाँचें, यदि इमेज कैल्क फाइल में प्रदर्शित है।
5:57 “Standard” टूलबार के बिलकुल नीचे एक नये टूलबार पर ध्यान दें।
6:02 यह “Picture” टूलबार है।
6:04 “Picture” टूलबार के सबसे ऊपर बायीं तरफ Filter बटन इमेज के रूप को बदलने के अनेक ऑप्शन्स प्रदान करता है।
6:13 CTRL और Z दबाकर इसे अन्डू करें।
6:18 “Graphics mode” बटन में इमेज को ग्रैस्केल, ब्लैक-एंड-व्हाइट या वॉटरमार्क में बदलने के ऑप्शन्स होते हैं।
6:26 “Picture” टूलबार में और अन्य ऑप्शन्स हैं जिन्हें हम बाद में देखेंगे।
6:32 आगे, हम सीखेंगे, कि एक क्लिपबोर्ड से इमेज कैसे प्रविष्ट करें।
6:37 क्लिपबोर्ड में संचित इमेजेस को आप एक लिबर ऑफिस स्प्रैडशीट से दूसरे में कॉपी कर सकते हैं।
6:44 एक नई स्प्रैडशीट बनाएँ और उसे “abc.ods” नाम दें।
6:50 यह हमारा टारगेट डॉक्युमेंट है।
6:53 हमारे पास हमारी “Personal-Finance-Tracker.ods” फाइल में पहले से ही एक इमेज है।
6:59 यह हमारा सोर्स डॉक्युमेंट है।
7:02 अब सोर्स फाइल से इमेज को चुनें, जिसे कॉपी करना है।
7:06 इमेज को कॉपी करने के लिए “CTRL” और “C” कीज़ को एक साथ दबाएँ।
7:11 इमेज अब क्लिपबोर्ड पर सेव हो गयी है।
7:15 अब टारगेट डॉक्युमेंट पर जाएँ, जोकि “abc.ods” है।
7:21 स्थान चुनें, जहाँ आप अपने सेव किये हुए इमेज को “abc.ods” में रखना चाहते हैं।
7:28 अब डॉक्युमेंट में इमेज प्रविष्ट करने के लिए “CTRL” और “V” कीज़ एक साथ दबाएँ।
7:35 हम देखते हैं कि इमेज हमारे टारगेट फाइल में प्रविष्ट हो गयी है।
7:42 अब हम सीखेंगे, कि कैल्क गैलरी से इमेजेस को सीधे कैसे प्रविष्ट करें।
7:48 “Gallery”में इमेज और साथ ही ध्वनियाँ होती हैं जिन्हें अपने स्प्रैडशीट में प्रविष्ट कर सकते हैं।
7:54 देखते हैं यह कैसे करें।
7:57 स्टैन्डर्ड टूलबार में “Gallery” आइकन पर क्लिक करें।
8:01 वैकल्पिक रूप से, मेन्यू बार में “Tools” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इसे खोलने के लिए “Gallery” पर क्लिक करें।
8:09 अब “Gallery” जो इमेज प्रदान करता है उनमें जाएँ और उस इमेज पर क्लिक करें जिसे आप अपने डॉक्युमेंट में प्रविष्ट करना चाहते हैं।
8:18 “Gallery” से इमेज ड्रैग करें और स्प्रैडशीट मे जहाँ आप प्रविष्ट करना चाहते हैं वहाँ ड्रॉप करें।
8:26 आप देखते हैं कि इमेज हमारे “Personal-Finance-Tracker.ods” फाइल में प्रविष्ट हो गयी है।
8:34 इसी के साथ हम लिबरऑफिस कैल्क पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत पर आ चुके हैं।
8:39 संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे- कई सरे अलग-अलग तरीकों से एक इमेज फाइल को स्प्रैडशीट में प्रविष्ट करें।
8:46 जैसे
  • एक फाइल से
  • क्लिपबोर्ड से या
  • गैलरी से
8:52 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
8:55 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
8:58 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
9:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
9:08 उनको प्रमाणपत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
9:12 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
9:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
9:23 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
9:31 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें। spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
9:41 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya