LibreOffice-Suite-Draw/C2/Insert-text-in-drawings/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:57, 21 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.01 लिबरऑफिस में ड्राइंग्स में टेक्स्ट प्रविष्ट करने, पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि,
00.10 ड्राइंग्स में टेक्स्ट के साथ कार्य कैसे करें।
00.12 ड्राइंग्स में टेक्स्ट कैसे फॉर्मेट करें और..
00.15 टेक्स्ट बॉक्सेस के साथ कार्य कैसे करें।
00.17 हम यह भी सीखेंगे-
00.19 indents, space सेट करना और text अलाइन करना।
00.22 लाइन्स और ऐरोज़ में टेक्स्ट जोड़ना।
00.26 Callouts में टेक्स्ट रखना।
00.29 टेक्स्ट दो तरीकों से जोड़ा जा सकता है।
00.31 यह बनाए हुए ऑब्जेक्ट में सीधे प्रविष्ट किया जा सकता है।
00.35 लाइन्स और ऐरोज़ पर सहित ।
00.37 यह टेक्स्ट बॉक्स में प्रविष्ट किया जा सकता है, एक स्वतंत्र ड्रा ऑब्जेक्ट के रूप में।
00.42 हम उंबटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबरऑफिस सूट वर्जन 3.3.4
00.44 का उपयोग कर रहे हैं।
00.52 ड्रा फाइल “Water Cycle” को खोलें और इसमें कुछ टेक्स्ट जोड़ें।
00.57 हम सूर्य के आगे दो सफेद बादलों में “Cloud Formation” टेक्स्ट जोड़ेंगे।
01.04 सफेद बादल समूह को चुनें।
01.06 समूह को प्रविष्ट करने के क्रम में इस पर डबल-क्लिक करें।
01.10 ऊपर के बादल को चुनें।
01.13 अब Drawing टूलबार से Text टूल चुनें।
01.17 क्या आप देखते हैं कि कर्सर एक छोटी वर्टिकल ब्लिंकिंग लाइन में परिवर्तित होता है।
01.23 यह टेक्स्ट कर्सर है।
01.25 अब टेक्स्ट “Cloud Formation” टाइप करें।
01.29 अब पेज पर कहीं भी क्लिक करें।
01.33 अन्य सफेद बादल के लिए भी समान टेक्स्ट प्रविष्ट करें।
01.37 समूह से बाहर आने के लिए, पेज पर कहीं भी डबल-क्लिक करें।
01.42 अब इसी तरह से सूर्य को नाम दें।
01.45 ऑब्जेक्ट्स में टेक्स्ट प्रविष्ट करना इससे आसान नहीं हो सकता है।
01.50 अगला, ग्रै बादल समूह को चुनें।
01.53 पहले के अनुसार, समूह प्रविष्ट करने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
01.57 प्रत्येक बादल में “Rain Cloud” टाइप करें।
02.02 ग्रै बादल में टेक्स्ट काले रंग में होने के काऱण, यह दिखाई नहीं देता है।
02.07 अतः टेक्स्ट के रंग को सफेद में बदलें।
02.11 टेक्स्ट चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Character”चुनें।
02.17 Character” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.20 Font Effects” टैब पर क्लिक करें।
02.23 Font color” फील्ड में, नीचे स्क्रोल करें और “White” चुनें।
02.28 OK पर क्लिक करें।
02.30 फॉन्ट का रंग सफेद में बदलता है।
02.33 इसी तरह से, दूसरे बादल के टेक्स्ट का रंग बदलें।
02.38 टेक्स्ट चुनें और दायाँ-क्लिक करें और फिर “Character चुनें।
02.43 “Font color” में, “White” चुनें।
02.46 समूह से बाहर आने के लिए पेज पर कहीं भी डबल-क्लिक करें।
02.50 इसी तरह, त्रिकोण में Mountain शब्द टाइप करें, जो पहाड़ को चित्रित करता है।
02.58 आप अक्षर के लिए ......
02.59 टेक्स्ट को फॉर्मेट कर सकते हैं, जो कि फॉन्ट शैली बदलता है और फॉन्ट को विशेष प्रभाव देता है।
03.05 आप पैराग्राफ के लिए भी टेक्स्ट को फॉर्मेट कर सकते हैं, जैसा कि टेक्स्ट पंक्तिबद्ध करना, इंडैट्स सेट करना या स्पेस देना और टैब पॉजिशन्स सेट करना।
03.13 आप इस डायलॉग बॉक्सेस को या तो.....
03.16 Context मेन्यू से या .....
03.18 'Main मेन्यू से ऐक्सेस कर सकते हैं।
03.21 Main मेन्यू से Character 'डायलॉग बॉक्स ऐक्सेस करने के लिए, Format चुनें और Character चुनें।
03.28 Main मेन्यू से Paragraph डायलॉग बॉक्स ऐक्सेस करने के लिए, Format चुनें और Paragraph चुनें।
03.36 आयत में एक मोटी काली लाइन बनाएँ, यह दिखाने के लिए कि भू-जल कहाँ जमा होता है।
03.43 Drawing टूलबार से, “Line” चुनें।
03.46 कर्सर को पेज पर ले जाएँ, बायाँ-माउस बटन दबाएँ और बायें से दायीं ओर ड्रैग करें।
03.54 एक क्षैतिज लाइन बनाएँ, जो आयत को दो समान भागों में बाँटेगी।
04.01 तल दो भागों में बंट जाता है।
04.04 अब लाइन को चौड़ी करें।
04.07 लाइन चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ- क्लिक करें।
04.11 “Line”पर क्लिक करें। “Line” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04.16 Style” फील्ड में, ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
04.20 “Ultrafine 2 dots 3 dashes” चुनें।
04.24 Width फील्ड में, वेल्यू प्वांइट 70 प्रविष्ट करें।
04.29 OK पर क्लिक करें।
04.31 हमने लाइन को चौड़ा कर दिया है।
04.34 आयत में टेक्स्ट Ground water table प्रविष्ट करें।
04.39 पहले, Text टूल चुनें।
04.42 Drawing टूलबार पर capital T” ऑप्शन है।
04.46 ड्रा पेज पर जाएँ।
04.49 अब कर्सर इसके नीचे छोटे capital I के साथ एक Plus sign में परिवर्तित हो जाता है।
04.55 आयत के अंदर क्लिक करें।
04.57 ध्यान दें कि एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देता है।
05.01 यहाँ, “Ground water table”टाइप करें।
05.05 टेक्स्ट बॉक्स के केंद्र में टेक्स्ट को पंक्तिबद्ध करने के लिए कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स के अंदर रखें।
05.12 सबसे ऊपर Standard टूलबार में “Centered” आइकन पर क्लिक करें।
05.19 इसी तरह से, ।
05.22 त्रिकोण में “Rain water flows from land into rivers and sea” टेक्स्ट जोड़ें ।
05.30 नियत-कार्य के लिए इस ट्यूटोरियल को रोक दें।
05.33 एक समचतुर्भुज बनाएँ।
05.35 टेक्स्ट “This is a square
05.38 A square has four equal sides and four equal angles. Each angle in a square is ninety degrees
05.46 The square is a quadrilateral” प्रविष्ट करें
05.50 Text डायलॉग बॉक्स में ऑप्शन्स को उपयोग करके इस टेक्स्ट को फॉर्मेट करें।
05.54 टेक्स्ट में font, size, style और alignment ऑप्शन्स को लागू करें।
06.00 अब आकृति में ऐरोज़ व्यवस्थित करें।
06.03 ये ऐरोज़ जमीन, वनस्पति और बादलों के जल भाग से जल का वाष्पीकरण दर्शाते हैं।
06.12 सबसे बायें ऐरो को चुनें।
06.14 अब, क्लिक करें और पहाड़ की ओर ड्रैग करें।
06.18 बीच का ऐरो चुनें।
06.21 अब क्लिक करें और पेड़ों की ओर ड्रैग करें।
06.25 तीसरा ऐरो बादलों के जल से जल का वाष्पीकरण दर्शाता है।
06.31 लाइन बनाने के लिए Curve ऑप्शन का उपयोग करें, जो पहाड़ों पर जल नीचे की ओर जाना दर्शाती है।
06.37 Drawing टूलबार से Curve पर क्लिक करें, और Freeform Line चुनें।
06.43 ड्रा पेज पर पहाड़ के आगे कर्सर रखें।
06.47 बायाँ-माउस बटन दबाएँ और नीचे ड्रैग करें।
06.51 आपने एक वक्र लाइन बना ली है।
06.53 अब इन प्रत्येक ऐरोज़ में विवरण जोड़ें।
06.58 दायीं ओर पर पहले ऐरो को चुनें और आसानी से “Evaporation from rivers and seas” टाइप करें।
07.06 पेज पर कहीं भी क्लिक करें।
07.08 टेक्स्ट लाइन पर दिखाई देता है।
07.12 ध्यान दें कि टेक्स्ट ठीक लाइन पर रखा गया है और इसलिए यह स्पष्ट नहीं है।
07.18 टेक्स्ट को लाइन के ऊपर लाने के लिए, लाइन पर क्लिक करें।
07.22 टेक्स्ट क्षैतिज अवस्था में स्थित है।
07.25 कर्सर को टेक्स्ट के अंत में रखें और “Enter” की को दबाएँ।
07.30 पेज पर क्लिक करें।
07.32 टेक्स्ट पंक्तिबद्ध हो जाता है।
07.35 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू से ऑप्शन्स का उपयोग करके लाइन्स पर टेक्स्ट टाइप और ऐरोज़ भी फॉर्मेट किये जा सकते हैं।
07.41 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू का उपयोग करके फॉन्ट का आकार फॉर्मेट करें।
07.45 टेक्स्ट पर क्लिक करें।
07.47 “Evaporation from rivers and seas”.
07.50 टेक्स्ट अब क्षैतिज अवस्था में है।
07.53 टेक्स्ट चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को देखने के लिए दायाँ-क्लिक करें।
07.58 Size चुनें और 22 पर क्लिक करें।
08.02 फॉन्ट का आकार बदल गया है।
08.05 अब, अन्य सभी ऐरोज़ के लिए निम्न टेक्स्ट टाइप करें।
08.09 Evaporation from soil
08.12 Evaporation from vegetation
08.17 Run off water from the mountains
08.22 अब ग्रै बादलों से वर्षा गिरना दर्शाएँ।
08.26 वर्षा दर्शाने के लिए, डॉटेड ऐरोज़ बनाएँ, जो बादल से नीचे की ओर इंगित हों।
08.32 Drawing टूलबार से Line Ends with Arrow” चुनें।
08.37 फिर बायीं ओर पर पहले ग्रै बादल पर कर्सर रखें।
08.42 बायें-माउस बटन को दबाएँ और इसे नीचे ड्रैग करें।
08.46 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और Line'पर क्लिक करें।
08.50 Line” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08.53 Style” ड्राप-डाउन सूची पर क्लिक करें और..
08.56 2 dots 1 dash' चुनें।
08.58 OK पर क्लिक करें।
09.00 हमने डॉटेड ऐरो बना लिया है।
09.02 इस बादल के लिए दो और ऐरोज़ को कॉपी और पेस्ट करें।
09.06 अब अन्य दो बादल के लिए दो ऐरोज़ कॉपी और पेस्ट करें।
09.12 अब डॉटेड ऐरोज़ पर टेक्स्ट “Rain” जोड़ें।
09.21 Water ऑब्जेक्ट के ठीक ऊपर टेक्स्ट बॉक्स में “Evaporation to form the clouds” टेक्स्ट टाइप करें।
09.28 Drawing टूलबार से, Text टूल चुनें और दिखाए गए अनुसार टेक्स्ट बॉक्स बनाएँ।
09.35 इसमें “Evaporation to form the clouds” टाइप करें।
09.41 Drawing ' टूलबार से, "Text Tool" चुनें।
09.44 और ग्रै बादलों के बगल में टेक्स्ट बॉक्स बनाएँ।
09.48 इसमें “Condensation to form rain” टाइप करें।
09.53 टेक्स्ट बॉक्स के बॉर्डर पर पहला क्लिक करके टेक्स्ट बॉक्स को स्थानांतरित करें।
09.57 अब, इसे इच्छित स्थान पर ड्रैग और ड्राप करें।
10.02 पिछले स्टेप्स का अनुकरण करें, टेक्स्ट बॉक्स का उपयोग करके टाइटल “WaterCycle Diagram” दें।
10.07 और टेक्स्ट को बोल्ड में फॉर्मेट करें।


10.16 हमने जल-चक्र आकृति का चित्र बना लिया है।
10.20 अब,Callouts के बारे में सीखते हैं।
10.22 Callouts' क्या हैं?
10.24 वे विशेष टेक्स्ट बॉक्सेस होते हैं, जो ड्रा पेज में.....
10.29 एक ऑब्जेक्ट या स्थान के लिए आपका ध्यान खींचते हैं।
10.33 अधिकांश कॉमिक बुक्स, उदाहरणस्वरूप...
10.36 Callouts में टेक्स्ट रखते हैं।
10.39 ड्रा फाइल में एक नया पेज जोड़ें।
10.42 'Main मेन्यू से, Insert चुनें और Slide पर क्लिक करें।
10.47 एक नया पेज प्रविष्ट हो गया है।
10.50 Callout ड्रा करने के लिए,Drawing टूलबार पर जाएँ।
10.54 Callout आइकन के बगल में छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
10.59 कई Callouts प्रदर्शित होते हैं।
11.01 Rectangular Callout पर क्लिक करें।
11.04 कर्सर को पेज पर ले जाएँ, बायें-माउस बटन को दबाएँ और ड्रैग करें।
11.10 आपने एक Callout बना लिया है।
11.12 आप Callout में टेक्स्ट प्रविष्ट कर सकते हैं, जैसे आपने अन्य ऑब्जेक्ट के लिए किया।
11.18 डबल-क्लिक करें और Callout' के अंदर “This is an example” टेक्स्ट टाइप करें।
11.25 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
11.30 इस ट्यूटोरियल में, आपने सीखा कि कैसे-
11.33 ड्राइंग्स में टेक्स्ट के साथ कार्य करें।
11.35 ड्राइंग्स में टेक्स्ट फॉर्मेट करें।
11.38 टेक्स्ट बॉक्सेस के साथ कार्य करें।
11.40 टेक्स्ट को इंडैन्ड, स्पेसिंग और पंक्तिबद्ध करें।
11.44 लाइन्स और ऐरोज़ में टेक्स्ट जोड़ें।
11.46 Callouts में टेक्स्ट रखें।
11.50 खुद से इस नियत-कार्य को करने की कोशिश करें।
11.53 इस स्लाइड के अनुसार एक नोट बुक लेबल और एक निमंत्रण-पत्र बनाएँ।
12.00 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12.03 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12.06 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।


12.11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
12.13 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
12.17 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।


12.20 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
12.27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
12.31 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
12.39 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
12.50 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj