Linux-Old/C2/Desktop-Customization-14.04/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:15, 29 October 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Visual Cue Narration
00.01 नमस्कार। उबन्टु लिनक्स OS में 'Desktop Customization' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
  • 'Launcher' के बारे में
  • 'लॉन्चर' में एप्लीकेशन्स को कैसे हटाते और जोड़ते हैं।
  • विविध 'डेस्कटॉप्स' प्रयोग करना
  • 'इंटरनेट कनेक्टिविटी'
  • 'Sound settings'
  • 'टाइम और डेट' सेटिंग्स
  • और अन्य यूज़र एकाउंट्स पर कैसे स्विच करते हैं।
00.27 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर हरी हूँ 'उबन्टु लिनक्स OS' 14.10
00.34 अब 'लॉन्चर' के साथ शुरू करते है।
00.36 'लॉन्चर' 'उबन्टु लिनक्स डेस्कटॉप' में बायीं तरफ वाला डिफ़ॉल्ट पैनल है, जो कुछ डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन्स रखता है।
00.44 'लॉन्चर' अक्सर उपयोग हुई एप्लीकेशन्स को आसानी से एक्सेस करता है।
00.49 अतः, हम 'लॉन्चर' पर इसके 'डेस्कटॉप शॉर्टकट' पर क्लिक करके एक प्रोग्राम को लॉन्च कर सकते हैं।
00.56 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'लॉन्चर' के पास कुछ एप्लीकेशन्स हैं।
01.00 अब हम अपनी आवश्यकता के आधार पर 'लॉन्चर' को 'कस्टमाइज़' करना सीखते हैं।
01.06 मेरे नियमित कार्य के लिए, मुझे कुछ एप्लीकेशन्स की ज़रुरत है जैसे 'टर्मिनल, लिबरेऑफिस राइटर, जीएडिट और अन्य।
01.15 अब 'लॉन्चर' पर ये एप्लीकेशन्स जोड़ते हैं।
01.19 वह करने से पहले, मैं उन एप्लीकेशन्स को हटाऊंगी जो मैं नहीं चाहती।
01.25 मानिये, मैं 'VLC' एप्लीकेशन को हटाना चाहती हूँ।
01.30 अतः 'VLC' एप्लीकेशन आइकन पर राइट-क्लिक करें और 'Unlock from Launcher' चुनें।
01.37 आप देख सकते हैं कि 'VLC' एप्लीकेशन आइकन 'लॉन्चर' से हट गया है।
01.43 इसी प्रकार से, हम उन सारे शॉर्टकट्स को हटा सकते हैं जो हम अक्सर प्रयोग नहीं करते हैं।
01.49 जैसा कि आप देख सकते हैं मैंने अपने 'डेस्कटॉप' पर 'लॉन्चर' से कुछ एप्लीकेशन्स हटा दी हैं।
01.55 अब, मैं 'लॉन्चर' पर 'टर्मिनल' शॉर्टकट जोडूँगी।
02.00 'Dash Home' पर क्लिक करें।
02.02 'search bar' में टाइप करें 'terminal'
02.05 इसे खोलने के लिए 'Terminal' आइकन पर क्लिक करें।
02.09 आप 'लॉन्चर' पर 'टर्मिनल' आइकन देख सकते हैं।
02.13 'लॉन्चर' पर 'टर्मिनल' आइकन को फिक्स करने के लिए, पहले इस पर राइट क्लिक करें।
02.18 फिर 'Lock to Launcher' पर क्लिक करें।
02.21 'लॉन्चर' पर एप्लीकेशन शॉर्टकट्स को फिक्स करने का अन्य तरीका ड्रॅगिंग और ड्रॉपिंग है। मैं अभी इसे दिखाउंगी।
02.30 'डैश होम' खोलें और 'सर्च बार' में टाइप करें 'libreOffice'
02.37 'LibreOffice' आइकन को 'लॉन्चर' पर ड्रैग करें।
02.42 जब हम ऐसा करते हैं तो 'Drop to Add application' के साथ हेल्प टेक्स्ट दिख सकता है। कोई चिंता नहीं अगर कोई हेल्प टेक्स्ट नहीं दिखता।
02.51 अब, 'लॉन्चर' पर 'लिबरेऑफिस' आइकन को ड्रॉप करें।
02.55 आप देख सकते हैं कि शॉर्टकट अब लॉन्चर पर जुड़ गया है।
03.00 इस प्रकार से हम 'लॉन्चर' पर शॉर्टकट्स जोड़ सकते हैं।
03.04 'उबन्टु लिनक्स OS' में अगली महत्वपूर्ण विशेषता है 'multiple desktop' या 'Workspace Switcher'
03.12 कभी-कभी हम विविध एप्लीकेशन्स पर कार्य कर सकते हैं।
03.17 और हमें एक एप्लीकेशन से अन्य पर जाने में परेशानी हो सकती है।
03.22 इसे ज़्यादा उपयुक्त बनाने के लिए, हम 'Workspace Switcher' प्रयोग कर सकते हैं।
03.27 अब 'लॉन्चर' पर वापस आते हैं।
03.30 'लॉन्चर' पर, 'Workspace Switcher' आइकन को ढूँढें। इस पर क्लिक करें।
03.36 यह 4 'डेस्कटॉप्स' के साथ 4 क्वाड्रैंट्स दिखाता है।
03.40 डिफ़ॉल्ट रूप से, ऊपरी बाँया डेस्कटॉप चयनित है।
03.44 यह वो डेस्कटॉप है जिसमें इस समय हम काम कर रहे हैं।
03.48 अब, दूसरे 'डेस्कटॉप' पर क्लिक करके इसको चुनते हैं।
03.53 यहाँ मैं 'लॉन्चर' में 'टर्मिनल' आइकन पर क्लिक करके इसे खोलूंगी।
03.59 अब, दोबारा 'Workspace Switcher' पर क्लिक करें।
04.02 आप दूसरे 'Workspace Switcher' पर 'टर्मिनल' और पहले पर हमारा 'डेस्कटॉप' देख सकते हैं।
04.09 इस प्रकार से, आप 'विविध डेस्कटॉप्स' पर कार्य कर सकते हैं।
04.12 अब पहले 'डेस्कटॉप' पर वापस आते हैं।
04.15 'Trash', 'लॉन्चर' पर एक अन्य महत्वपूर्ण आइकन है।
04.19 'Trash' सारी डिलीट की हुई फाइल्स और फ़ोल्डर्स को रखता है।
04.23 फाइल को अनजाने में डिलीट करने की स्थिति में, हम इसको 'ट्रैश' से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
04.28 इसको दिखाने के लिए, मैं 'DIW' फाइल को डिलीट करुँगी, जो मेरे 'डेस्कटॉप' पर है।
04.33 फाइल पर राइट क्लिक करें और 'Move to Trash' विकल्प पर क्लिक करें।
04.38 इसे दोबारा प्राप्त करने के लिए, 'लॉन्चर' में 'ट्रैश आइकन' पर बस क्लिक करें।
04.43 'ट्रैश' फोल्डर खुलता है।
04.46 फाइल चुनें, इस पर राइट क्लिक करें और 'Restore' पर क्लिक करें
04.50 'ट्रैश' विंडो बंद करें और 'डेस्कटॉप' पर वापस आएं।
04.54 हम देख सकते हैं कि फाइल जो हमने पहले डिलीट की थी अब दोबारा मिल गयी है।
04.59 आपके सिस्टम से फाइल को स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए, पहले इसे चुनें और फिर 'Shift+Delete' दबाएं।
05.07 एक डायलॉग बॉक्स जो पूछ रहा है 'Are you sure want to permanently delete DIW' दिखेगा। 'Delete' पर क्लिक करें।
05.15 एक बार फिर 'ट्रैश' आइकन पर क्लिक करें।
05.18 हमें 'ट्रैश' फोल्डर में फाइल नहीं मिल सकती, क्योंकि यह हमारे सिस्टम से स्थायी रूप से डिलीट हो गयी है।
05.24 अब, हम 'डेस्कटॉप' के ऊपरी दायें कोने पर उपलब्ध कुछ एप्लीकेशन्स देखेंगे।
05.31 पहला वाला 'इंटरनेट कनेक्टिविटी' है।
05.34 कनेक्शन स्थापित होता है यदि आप किसी 'Lan' या 'Wifi नेटवर्क' से जुड़े होते हैं।
05.39 आप यहाँ ये देख सकते हैं।
05.42 आप वो 'नेटवर्क' चुन सकते हैं जिस पर आपको एक्सेस करना है।
05.46 नेटवर्क को 'Enable/ Disable' करने के लिए, 'Enable Networking' विकल्प को चेक/अनचेक करें।
05.52 हम 'Edit Connections' विकल्प प्रयोग करके नेटवर्क्स को एडिट भी कर सकते हैं।
05.57 अगला विकल्प 'Sound' है। इस पर क्लिक करें।
06.00 आप यहाँ एक स्लाइडर देख सकते हैं। अपनी पसंद के अनुसार यह ऑडियो लेवल को बढ़ाने या घटाने में मदद करता है।
06.07 हम 'Sound Settings' पर क्लिक करके अपने सिस्टम के साउंड लेवल को और भी समायोजित कर सकते हैं।
06.14 इस विंडो में सेटिंग्स को अपने आप जाँचें।
06.17 अगला आइकन 'Time और Date' है।
06.20 अगर हम इस आइकन पर क्लिक करते हैं तो कैलेंडर खुलता है। हम यहाँ वर्तमान की तारीख़, महीना और साल देख सकते हैं।
06.29 अपनी पसंद के अनुसार एरो बटन हमें अन्य महीनों और सालों पर जाने की अनुमति देता है।
06.35 'Time & Date Settings' पर क्लिक करके हम तारीख़ और समय को एडिट कर सकते हैं। इस विकल्प को अपने आप जाँचें।
06.44 आगे, 'wheel' आइकन पर क्लिक करें।
06.47 यहाँ हम 'Log Out' और 'Shut Down' विकल्पों के साथ कुछ शॉर्टकट विकल्पों को देख सकते हैं।
06.53 हम अपने सिस्टम में उपलब्ध सारे 'User accounts' को भी देख सकते हैं।
06.59 हम उस विशेष यूज़र पर क्लिक करके अपनी पसंद के यूज़र अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं।
07.05 इसे सारांशित करते हैं।
07.07 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा
  • 'लॉन्चर' के बारे में
  • 'लॉन्चर' में एप्लीकेशन्स को कैसे जोड़ते और हटाते हैं।
  • 'विविध डेस्कटॉप्स' प्रयोग करना
  • 'इंटरनेट कनेक्टिविटी'
  • 'Sound settings'
  • ' टाइम और डेट' सेटिंग्स'
  • अन्य 'यूज़र अकाउंट्स' पर स्विच करना।
07.26 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
07.32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07.39 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
07.42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07.53 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratik kamble, Shruti arya