LibreOffice-Suite-Draw/C3/Import-and-Export-Images/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:59, 27 October 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 लिबरे ऑफिस ड्रा में 'Import and Export Images' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, आप ड्रा पेज में इमेजेस को इम्पोर्ट करना और अनेक फाइल फॉर्मेट्स में ड्रा फाइल को सेव करना सीखेंगे।
00:16 हम ड्रा में वेक्टर और बिटमैप या रेस्टर इमेजेस दोनों को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
00:23 यहाँ हम 'उबन्टु लिनक्स वर्शन 10.04' और 'लिबरे ऑफिस सूट वर्शन 3.3.4' उपयोग कर रहे हैं।
00:32 अब 'RouteMap' फाइल खोलते हैं।
00:35 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्य के लिए, 'WaterCycle' ड्राइंग की JPEG फाइल पहले ही 'डेस्कटॉप' पर बनाई और सेव की गयी है।
00:46 अब अपनी ड्रा फाइल में इस इमेज को इम्पोर्ट करते हैं।
00:49 अब इस इमेज को बंद करते हैं।
00:52 पहले, उस पेज को चुनें जहाँ आप पिक्चर इम्पोर्ट करना चाहते हैं।
00:57 अब एक नया पेज प्रविष्ट करते हैं और इसे चुनते हैं।
01:01 वेक्टर या बिटमैप इमेजेस को इम्पोर्ट करने के लिए, 'Insert' टैब पर क्लिक करें और 'Picture' चुनें।
01:08 फिर 'From File' पर क्लिक करें।
01:10 'Insert picture' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:14 अब 'Water Cycle.jpeg' चुनते हैं।
01:17 यदि हम 'Open' पर क्लिक करते हैं तो इमेज वास्तविक रूप से हमारी ड्रा फाइल में सन्निहित होगी।
01:24 यदि यहाँ हम 'Link' बॉक्स पर टिक करते हैं तो इमेज पाथ से लिंक हो जाएगी।
01:29 अब 'Open' पर क्लिक करते हैं।
01:32 एक मैसेज आता है जो दिखा रहा है कि इमेज केवल लिंक की तरह संचित की जाएगी।
01:37 'Keep Link' पर क्लिक करें।
01:40 पिक्चर ड्रा फाइल में लिंक की तरह प्रविष्ट होती है।
01:44 लिंक्स आसानी से भी हटाये जा सकते हैं।
01:48 मेन मेन्यू पर जाएँ, 'Edit' चुनें और फिर 'Link' पर क्लिक करें।
01:53 'Edit Links' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:57 यह डायलॉग बॉक्स ड्रा फाइल में सारे लिंक्स को सूचीबद्ध करता है।
02:02 'WaterCycle' पिक्चर के लिए लिंक पर क्लिक करें।
02:06 'Break Link' पर क्लिक करें।
02:09 ड्रा पुष्टि के लिए एक मैसेज दिखायेगा। 'Yes' पर क्लिक करें।
02:14 लिंक हट गया है। अब 'Close' बटन पर क्लिक करें।
02:20 लेकिन आप देखेंगे कि पिक्चर अभी भी फाइल में उपस्थित है।
02:25 जब आप एक लिंक तोड़ते हैं तो पिक्चर स्वतः ही ड्रा फाइल में सन्निहित हो जाती है।
02:31 अब इस पिक्चर को मिटाते हैं। पिक्चर चुनें और 'Delete' बटन पर क्लिक करें।
02:39 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
02:42 दो ड्रा फाइल्स बनाएं।
02:44 एक फाइल में इमेज प्रविष्ट करें और इसे सेव करें।
02:48 एक अन्य फाइल में इमेज सन्निहित करें और इसे सेव करें।
02:52 दोनों फाइल के साइज़ की तुलना करें।
02:55 फाइल में जिसमें आपने इमेज को लिंक किया है, इमेज के साइज़ को बदलें।
03:00 जाँचें यदि बदलाव मूल फाइल में दिखते हैं।
03:05 आगे, अब 'WaterCycle' डायग्राम को ड्रा इमेज की तरह इस फाइल में सीधे इम्पोर्ट करते हैं।
03:13 मेन मेन्यू से, 'Insert' पर क्लिक करें और 'File' चुनें।
03:18 'Insert File' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:21 सूची से, ड्रा फाइल 'WaterCycle.odg' चुनें।
03:28 'Open' पर क्लिक करें।
03:30 'Insert slides/objects' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
03:34 फाइल पाथ के आगे प्लस साइन पर क्लिक करें।
03:38 आप स्लाइड्स की एक सूची देखेंगे।
03:41 अब 'WaterCycle' डायग्राम के साथ पहली स्लाइड चुनें।
03:46 आप उस पेज को या ऑब्जेक्ट को भी लिंक की तरह प्रविष्ट कर सकते हैं।
03:51 यह करने के लिए, केवल 'Link' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
03:55 'OK' पर क्लिक करें।
03:57 सत्यापन के लिए डायलॉग बॉक्स दिखता है, यह पूछते हुए कि क्या ऑब्जेक्ट्स, नए फॉर्मेट के लिए फिट होने चाहिए।
04:05 'Yes' पर क्लिक करें।
04:07 नए पेज पर फाइल में स्लाइड प्रविष्ट होती है।
04:12 आगे हम ड्रा से इमेजेस को एक्सपोर्ट करना सीखेंगे।
04:17 ड्रा में फाइल एक्सपोर्ट करने का मतलब है
  • एक ड्रा फाइल को या
  • ड्रा फाइल के एक पेज को या
  • ड्रा फाइल में एक ऑब्जेक्ट को
  • भिन्न फाइल फॉर्मेट में बदलना
04:29 उदाहरणस्वरूप, ड्रा फाइल को PDF, HTML, JPEG या बिटमैप फाइल में बदला जा सकता है।
04:39 फाइल फॉर्मेट्स PDF, Flash और HTML हमेशा पूर्ण ड्रा फाइल को एक्सपोर्ट करते हैं।
04:47 अब 'RouteMap' फाइल को मिनिमाइज़ करते हैं।
04:51 क्या आपको यह आश्चर्य होता है कि हमने ड्रा 'WaterCycle' डायग्राम को JPEG फॉर्मेट में कैसे बदला?
04:58 अब मैं आपको दिखाती हूँ की यह कैसे हुआ था।
05:01 'WaterCycle' फाइल खोलते हैं।
05:05 फिर, 'pages' पैनल से, 'WaterCycle' डायग्राम के साथ पेज चुनें।
05:11 मेन मेन्यू से, 'File' पर क्लिक करें और 'Export' चुनें।
05:16 'Export' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:18 'Filename' क्षेत्र में 'WaterCycleDiagram' नाम प्रविष्ट करें।
05:24 'Places' पैनल से, 'Desktop' को ब्राउज़ करें और चुनें।
05:29 'File type' क्षेत्र में, हम JPEG विकल्प चुनेंगे। लेकिन आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फॉर्मेट में ड्रा फाइल को सेव कर सकते हैं।
05:38 'Selection' चेक बॉक्स पर टिक करें।
05:42 'Save' पर क्लिक करें।
05:43 'JPEG Options' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:47 अब इस डायलॉग बॉक्स में चुने गए डिफ़ॉल्ट विकल्पों को रखते हैं।
05:53 'OK' पर क्लिक करें।
05:55 'Desktop' पर 'WaterCycle' डायग्राम के साथ ड्रा पेज JPEG की तरह सेव होता है।
06:02 यहाँ ड्रा फाइल से केवल एक ही पेज JPEG फाइल में बदला गया है।
06:08 अगर आप PDF, Flash या HTML फॉर्मेट्स में सेव करना चाहते हैं तो ड्रा पेज में सारे पेज एक्सपोर्ट किये जायेंगे।
06:18 हम ड्रा में रेस्टर इमेजेस भी एडिट कर सकते हैं।
06:22 रेस्टर इमेजेस 'Format' मेन्यू प्रयोग करके फॉर्मेट की जा सकती हैं।
06:26 आप 'Picture' टूलबार प्रयोग करके इन पिक्चर्स को एडिट कर सकते हैं।
06:31 यह हमें लिबरेऑफिस ड्रा के इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:37 इस ट्यूटोरियल में आपने इमेजेस को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना और भिन्न फाइल फॉर्मेट्स में ड्रा ऑब्जेक्ट्स को सेव करना सीखा।
06:47 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
06:50 चयनित ऑब्जेक्ट्स को अलग-अलग या समूह में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
06:56 'WaterCycle' ड्रा फाइल के केवल बादलों और पहाड़ों को JPEG फॉर्मेट में बदलें।
07:05 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
07:09 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:12 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:20 स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:23 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:28 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
07:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:40 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:48 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
08:01 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya