Thunderbird/C2/Address-Book/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:30, 7 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 मोज़िला थंडरबर्ड में एड्रेस बुक पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि, एड्रेस बुक से सम्पर्कों को कैसे देखें, जोड़ें, सुधारें और डिलीट करें।
00.14 हम यह भी सीखेंगे कि कैसे:
00.16 एक नया एड्रेस बुक बनाएँ।
00.18 मौजूद एड्रेस बुक को डिलीट करें।
00.20 अन्य मेल अकाउंट्स से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करें।
00.24 यहाँ हम उबंटू 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड 13.0.1 इस्तेमाल कर रहे हैं ।
00.32 एड्रेस बुक क्या है?
00.34 एड्रेस बुक उसी प्रकार से काम करती है जैसा कि आपके मोबाईल फोन में Contacts सुविधा।
00.39 आप एड्रेस बुक का इस्तेमाल सम्पर्कों को बनाने और देखरेख के लिए कर सकते हैं।
00.45 थंडरबर्ड में दो प्रकार की एड्रेस बुक्स होती हैं:
00.48 पर्सनल एड्रेस बुक आपको नये सम्पर्क बनाने की अनुमति देती है।
00.53 कलेक्टेड एड्रेस बुक स्वतः ही बाहर जाने वाले या भेजे गये मेल्स से ई-मेल एड्रेस प्राप्त करती है।
00.59 लॉन्चर में Thunderbird आइकन पर क्लिक करें।
01.02 थंडरबर्ड विंडो खुलती है।
01.05 अब, पर्सनल एड्रेस बुक में सम्पर्कों को जोड़ना सीखते हैं।
01.10 मेन मेन्यू से Tools और Address Book पर क्लिक करें।
01.14 एड्रेस बुक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.17 बाएँ पैनल में, आप दोनों पर्सनल और कलेक्टेड एड्रेस बुक्स देख सकते हैं।
01.23 डिफ़ॉल्ट रूप से बाएँ पैनल में पर्सनल एड्रेस बुक चुनित है।
01.28 दायाँ पैनल दो भागों में विभाजित है।
01.31 ऊपरी आधा भाग सम्पर्कों को दर्शाता है।
01.34 निचला आधा भाग ऊपर चुनित सम्पर्क की पूरी जानकारी दर्शाता है।
01.40 चलिए एक नया अकाउंट बनाते हैं।
01.44 टूलबार में, New Contact पर क्लिक करें।
01.47 New Contact डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.50 Contact टैब पर क्लिक करें।
01.53 First के लिए, AMyNewContact प्रविष्ट करें।
01.57 ई-मेल के लिए USERONE at GMAIL dot COM प्रविष्ट करें।
02.02 ध्यान दें, कि Display Name फील्ड, स्वतः ही First Name के साथ अपडेट हो गया है।
02.10 Private टैब पर क्लिक करें। इस टैब का इस्तेमाल सम्पर्क का पूरा डाक पता रखने के लिए करें।
02.18 आप ज़रुरी जानकरियाँ और यहाँ तक कि सम्पर्क के फोटो को रखने के लिए Work, Other और Photo टैब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
02.26 OK पर क्लिक करें।
02.29 सम्पर्क जुड़ गया है और दायें पैनल में प्रदर्शित होता है।
02.34 उसी प्रकार से, दो और सम्पर्क VMyNewContact और ZMyNewContact जोड़ते हैं।
02.48 मानते हैं कि हम सम्पर्कों को नाम के आधार पर क्रमबद्ध करना चाहते हैं।
02.52 मुख्य मेन्यू में, View, Sort by और Name पर क्लिक करें।
02.58 ध्यान दें, कि सम्पर्क डिफ़ॉल्ट रूप से आरोही क्रम में क्रमबद्ध हैं।
03.04 आरोही क्रम में क्रमबद्ध करने के लिए, मुख्य मेन्यू से View, Sort by और Ascending पर क्लिक करें।
03.13 वैकल्पिक रूप से, Address Book डायलॉग बॉक्स में, दायें पैनल पर केवल Name पर क्लिक करें।
03.19 नाम अब अवरोही क्रम में क्रमबद्ध हो गये हैं।
03.24 अब, एक सम्पर्क को खोजें।
03.27 हम सम्पर्क को नाम या ई-मेल के द्वारा खोज सकते हैं।
03.33 चलिए नाम AMyNewContact से खोजते हैं।
03.37 Address Book डायलॉग बॉक्स पर जाएँ।
03.40 Search फील्ड में, MyNewContact प्रविष्ट करें।
03.45 Search field पर ध्यान दें।
03.47 Magnifying glass आइकन के बजाय, एक छोटा क्रॉस आइकन प्रदर्शित होता है।
03.54 ऊपर दायें पैनल पर केवल सम्पर्क AMyNewContact प्रदर्शित होता है।
04.01 अब, Search फील्ड में, क्रॉस आइकन पर क्लिक करें।
04.05 सभी सम्पर्क अब ऊपर दायें पैनल में प्रदर्शित होते हैं।
04.09 ट्यूटोरियल रोकें और यह नियत-कार्य करें।
04.13 ई-मेल्स को सब्जेक्ट के द्वारा खोजें।
04.16 मानिए कि ZMyContact का सम्पर्क पता बदल गया है।
04.21 क्या हम इस सूचना को बदल सकते हैं ? हाँ, हम कर सकते हैं!
04.26 दायें पैनल से, ZMyNewContact चुनें।
04.30 अब, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें और Properties चुनें।
04.36 Edit Contact For ZMyNewContact डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04.42 नाम को MMyNewContact में बदलते हैं।
04..46 अब, Display Name फील्ड को MMyNewContac में बदलते हैं।
04.53 हम Work Title और Department भी जोड़ेंगे।
04.57 Work टैब पर क्लिक करें।
04.59 Title में Manager प्रविष्ट करें और Department में HR प्रविष्ट करें। OK पर क्लिक करें।
05.06 नीचे दायें पैनल में सम्पर्क विवरण देखें। यह अपडेट हो गया है।
05.13 अब, थंडरबर्ड में हम अवांछित सम्पर्कों को कैसे डिलीट कर सकते हैं ?
05.18 पहले, सम्पर्क चुनें।
05.20 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए, दायाँ क्लिक करें और Delete पर क्लिक करें।
05.25 एक पुष्टिकरण डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.30 सम्पर्क डिलीट हो गया है, और सम्पर्क सूची में अब नहीं दिख रहा है।
05.37 थंडरबर्ड आपको खुद की एड्रेस बुक बनाने की भी अनुमति देता है।
05.41 यह दो डिफॉल्ट बुक्स Personal Address Book और Collected Addresses के अलावा है।
05.50 चलिए एक नया एड्रेस बुक बनाते हैं।
05.53 याद रहे, आप Address Book डायलॉग बॉक्स को खुला रखें।
05.58 मुख्य मेन्यू से, File पर जाएँ, New पर क्लिक करें और Address Book चुनें।
06.04 New Address Book डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.08 Address Book Name फील्ड में Office Contacts टाइप करें। OK पर क्लिक करें।
06.16 जो हमने एड्रेस बुक बनाई, वह बाएँ पैनल में प्रदर्शित है।
06.20 आप इस एड्रेस बुक को डिफ़ॉल्ट एड्रेस बुक्स की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
06.28 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
06.31 एक नया एड्रेस बुक बनाएँ और उसमें सम्पर्क जोड़ें।
06.36 अगला, एड्रेस बुक को डिलीट करना सीखते हैं।
06.41 ख़याल रहे, जब आप एक एड्रेस बुक डिलीट करते हैं, तो उससे जुड़े सभी सम्पर्क भी डिलीट हो जाते हैं।
06.50 बाएँ पैनल से एड्रेस बुक Office Contacts को डिलीट करने के लिए चुनें।
06.56 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए दायाँ क्लिक करें और Delete चुनें।
07.01 डिलीट करने के लिए आपसे पुष्टि करनी हेतु एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। OK पर क्लिक करें।
07.10 एड्रेस बुक डिलीट हो गयी है।
07.14 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत-कार्य को करें।
07.17 Additional Office Contacts नामक एक नया एड्रेस बुक बनाएँ।
07.22 Address Book टूलबार में edit ऑप्शन का उपयोग करें।
07.27 इस एड्रेस बुक को डिलीट करें।
07.30 Address Book डायलॉग बॉक्स के मुख्य मेन्यू से, Edit और Search Addresses चुनें।
07.37 सम्पर्कों को खोजने के लिए Advanced Search ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
07.43 थंडरबर्ड हमें अन्य मेल अकाउंट्स से भी सम्पर्कों को इम्पोर्ट करने की अनुमति देता है।
07.48 इस प्रकार से, हम बिना सम्पर्क जानकरी खोये सम्पर्कों को अपडेट कर सकते हैं।
07.55 अपने जी-मेल अकाउंट से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करते हैं।
07.59 सबसे पहले हम जी-मेल अकाउंट खोलते हैं।
08.02 एक नया ब्राउज़र खोलें और युआरएल www.gmail.com टाइप करें। Enter दबाएँ।
08.12 Gmail होम पेज प्रदर्शित होता है।
08.15 Username के लिए STUSERONE at gmail dot com प्रविष्ट करें। अपना पासवर्ड प्रविष्ट करें।
08.24 Sign In पर क्लिक करें। Gmail विंडो प्रदर्शित होती है।
08.29 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्य के लिए हमने जी-मेल में चार सम्पर्क बनाएँ हैं।
08.35 जी-मेल विंडो के ऊपर बायीं तरफ, Gmail और Contacts पर क्लिक करें।
08.41 Contacts टैब प्रदर्शित होता है।
08.44 More पर क्लिक करें और Export चुनें।
08.48 Export contacts डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08.51 Which contacts do you want to export फील्ड में? All contacts चुनें।
08.58 Which export format फील्ड में?Outlook CSV format चुनें। Export पर क्लिक करें।
09.06 Opening contacts.csv डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09.11 Save File चुनें। OK पर क्लिक करें।
09.15 Downloads डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09.18 यह डिफ़ॉल्ट फोल्डर है जिसमें डॉक्युमेंट सेव हुआ है।
09.23 फाइल डिफ़ॉल्ट Downloads फोल्डर में contacts.csv के रूप में सेव हो गयी है ।
09.30 Downloads डायलॉग बॉक्स बंद करें।
09.34 मुख्य मेन्यू से, Tools पर क्लिक करें और Import चुनें।
09.39 Import डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09.42 Address Books चुनें। Next पर क्लिक करें।
09.47 Select type of file list से, Text file पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करें।
09.54 Downloads फोल्डर के लिए ब्राउज़ करें।
09.57 Select which types of files are shown बटन पर क्लिक करें और All Files चुनें।
10.04 contacts.csv चुनें। Open पर क्लिक करें।
10.10 Import Address Book डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
10.14 सुनिश्चित कर लें, कि First record contains field names बॉक्स चेक हो।
10.20 इस ट्यूटोरियल में, हम केवल First Name, Last Name और Primary Email फील्ड को देखेंगे और मिलायेंगे।
10.28 और बायीं तरफ से अन्य सभी फील्ड्स को अनचेक करेंगे।
10.33 बायीं तरफ का First Name पहले से ही दायीं तरफ के First Name के सीध में है।
10.39 आप बाएँ कॉलम के Mozilla Thunderbird Address Book के फील्ड्स को दायें कॉलम के जी-मेल Record data to import column से मिलाने के लिए Move up
10.47 और Move down बटन्स का इस्तेमाल करेंगे।
10.52 बायीं तरफ के Last Name फील्ड को चुनें और Move Down बटन पर क्लिक करें।
10.58 ध्यान दें, कि Address Book फील्ड्स कॉलम का Last Name और Record data to import कॉलम का Last Name अब सीध में है।
11.07 अब, Primary Email चुनें, और Move Down बटन पर तब तक क्लिक करें, जब तक वह E-mail Address के सीध में न आ जाय। OK पर क्लिक करें।
11.17 एक सूचना, एड्रेस बुक इम्पोर्ट हो गयी है, प्रदर्शित होती है। Finish पर क्लिक करें।
11.24 जी-मेल एड्रेस बुक थंडरबर्ड में इम्पोर्ट हो चुका है
11.28 Address Book डायलॉग बॉक्स के बाएँ पैनल में, एक नया फोल्डर contacts जुड़ गया है।
11.36 contacts पर क्लिक करें।
11.38 ई-मेल एड्रेस के साथ प्रथम नाम प्रदर्शित होते हैं।
11.43 हमने जी-मेल एड्रेस बुक को थंडरबर्ड में इम्पोर्ट कर लिया है!
11.48 डायलॉग बॉक्स में ऊपर बाएँ कोने में लाल क्रॉस पर क्लिक करके Address Book बंद करें।
11.55 अंततः, थंडरबर्ड से लॉगआउट करें। मुख्य मेन्यू में, File और Quit पर क्लिक करें।
12.02 इसी के साथ हम थंडरबर्ड पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
12.06 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे, एड्रेस बुक में सम्पर्कों को जोड़ें, देखें, अपडेट करें और डिलीट करें। हमने यह भी सीखा कि कैसे:
12.17 एक नयी एड्रेस बुक बनाएँ।
12.19 एक मौजूदा एड्रेस बुक डिलीट करें।
12.21 अन्य मेल अकाउंट्स से सम्पर्कों को इम्पोर्ट करें।
12.25 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
12.27 एक नयी एड्रेस बुक बनाएँ।
12.29 सम्पर्कों को जोड़ें और देखें।
12.32 अपनी खुद की ई-मेल आईडी से सम्पर्कों को थंडरबर्ड में इम्पोर्ट करें।
12.38 जब एड्रेस बुक इम्पोर्ट कर रहे हों तो सभी फील्ड्स को चुनें और मिलाएँ।
12.43 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12.46 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12.50 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
12.54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
12.56 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
12.59 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
13.03 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
13.10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13.14 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
13.22 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
13.32 आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble