Inkscape/C3/Create-a-3-fold-brochure/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:42, 13 August 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' प्रयोग करके 'Create a 3-fold brochure' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00:08 * 'गाइडलाइन्स' प्रयोग करना और उन्हें सेट करना
00:10 * 3-फोल्ड ब्रोशर के लिए सेटिंग करना
00:12 * 3-फोल्ड ब्रोशर डिज़ाइन करना
00:15 हम 'layers' प्रयोग करने का महत्व भी सीखेंगे।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:21 * 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:24 * 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:28 यह सैंपल '3-फोल्ड ब्रोशर' है। जैसे ही हम इसे खोलते हैं, हम 3 फोल्ड्स देख सकते हैं।
00:34 अतः सब मिलाकर 6 भाग हैं।
00:37 भाग 1, 5 और 6 भाग की तरफ़ है।
00:42 भाग 2, 3 और 4 ब्रोशर के भीतर की तरफ हैं।
00:46 अब सीखते हैं कि इस तरह का ब्रोशर कैसे बनाते हैं।
00:51 'Inkscape' खोलें।
00:53 'File' पर क्लिक करें और 'Document Properties' पर जाएँ।
00:56 अब पहले कुछ बुनियादी सेटिंग करते हैं।
01:00 * 'Default units' को 'mm' में बदलें
01:03 * 'Page Size' को 'A4' में बदलें
01:05 * 'Orientation' को 'Landscape' में बदलें
01:07 * 'Custom Size Units' को 'mm' में बदलें।
01:11 हमें 'कैनवास' को 3 फोल्ड्स में विभाजित करना है।
01:14 उसके लिए, देखें कि 'कैनवास' की विड्थ 297 हो।
01:18 अतः हमें 297 को 3 भागों में विभाजित करना है, जो तीन सेक्शंस में से प्रत्येक के लिए 99 है।
01:27 अब 'Document Properties' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:30 'कैनवास' पर बायीं तरफ से 'गाइडलाइन' पर क्लिक करें और खींचे।
01:35 इस 'गाइडलाइन' पर डबल क्लिक करें।
01:37 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:41 'X' की वैल्यू को 99 करें और 'OK' पर क्लिक करें।
01:45 'कैनवास' पर बायीं तरफ से एक अन्य 'गाइडलाइन' पर क्लिक करें और खींचे।
01:50 डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
01:53 यहाँ 'X' की वैल्यू को 198 करें।
01:56 अब हमारा 'कैनवास' तीन बराबर सेक्शंस में विभाजित हो गया है।
02:01 ये गाइडलाइन्स दिखाती हैं कि प्रत्येक फोल्ड कहाँ शुरू और कहाँ ख़त्म होगा।
02:06 इस फाइल को दो बार सेव करें:
02:08 * एक ब्रोशर की भीतरी साइड के लिए
02:11 * और दूसरा बाहरी साइड के लिए।
02:13 'File' पर जाएँ और 'Save as' पर क्लिक करें।
02:16 मैं अपने 'डेक्टॉप' पर 'Brochure-OUT.svg' के नाम से फाइल सेव करुँगी।
02:22 एक बार फिर 'File' पर जाएँ और 'Save as' पर क्लिक करें।
02:26 इस समय, मैं नाम दूंगी 'Brochure-IN.svg' और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
02:33 अतः, अब हमारे पास 2 फाइल्स हैं, एक भीतरी सेक्शन के लिए और एक बाहरी सेक्शन के लिए।
02:39 अब 'Brochure-IN.svg' से शुरू करते हैं।
02:43 जब हम यह ब्रोशर तैयार करते हैं तब भिन्न एलिमेंट्स के लिए भिन्न 'layers' का प्रयोग वांछित है।
02:50 इस ट्यूटोरियल के अंत में, हम ऐसा करने के लाभ देखते हैं।
02:54 सबसे पहले हम इस ब्रोशर के भीतरी सेक्शंस को डिज़ाइन करते हैं जोकि 2, 3 और 4 हैं।
03:00 'bezier tool' प्रयोग करके, 'कैनवास' के मध्य में एक ग्राफ़िक उदाहरण बनाते हैं। इसको नीले से रंग करते हैं।
03:09 'stroke' हटायें।
03:14 एक नयी 'layer' बनाते हैं और अपनी वरीयता के आधार पर नाम देते हैं।
03:19 150X150 पीक्सेल्स का एक वृत्त बनाएं।
03:26 इसे हरा रंग दें।
03:28 वृत्त की प्रतिलिपि बनाएं और दिखाए गए की तरह भिन्न आकृतियों के 5 और वृत्त बनाएं।
03:36 दर्शाये गए की तरह उन्हें ग्राफ़िक उदाहरण के चारों तरफ स्थित करें।
03:40 इन वृत्तों के अंदर, हम कुछ इमेजेस स्थित करेंगे।
03:44 मैंने इमेजेस को पहले ही वृर्त्ताकार आकृति में एडिट कर लिया है और उन्हें 'Documents' फोल्डर में सेव कर लिया है।
03:50 आपकी सहूलियत के लिए, ये इमेजेस आपको 'Code files' लिंक में दी गयी हैं।
03:56 ट्यूटोरियल को रोकें, लिंक पर क्लिक करें और इन इमेजेज को अपनी वरीयता की लोकेशन पर सेव करें।
04:02 इसके बाद, ट्यूटोरियल को दोबारा चलायें।
04:04 'File' पर जाएँ, 'Import' पर और फिर 'Image1' पर क्लिक करें।
04:09 इसे पहले वृत्त के ऊपर रखें।
04:12 उसी प्रकार से, 5 अन्य इमेजेस के लिए भी स्टेप्स दोहराएं।
04:17 'Align and Distribute' विकल्प प्रयोग करके उन्हें अलाइन करें।
04:20 अब, आपका 'कैनवास' इस तरह दिखना चाहिए।
04:25 आगे एक नयी लेयर बनाते हैं।
04:28 'bezier tool' चुनें और एक एरो बनाएं।
04:34 इसे ग्रे रंग दें।
04:38 'stroke' हटायें।
04:41 'Filters menu' पर जाएँ। 'Shadows and Glows' चुनें और फिर 'Drop Shadow' पर क्लिक करें।
04:47 इफ़ेक्ट को देखने के लिए, 'Preview' बॉक्स पर क्लिक करें।
04:50 अब 'Apply' पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
04:55 इसे दिखाए गए की तरह ओवरलैप करते हुए पहले वृत्त के ऊपर रखें।
05:01 2 अधिक एरो बनाने के लिए इस एरो की प्रतिलिपि बनाएं।
05:05 दिखाए गए की तरह उन्हें क्रमशः दूसरे और तीसरे वृर्त्तों के ऊपर रखें।
05:10 अब सारे ग्राफ़िक एलिमेंट्स हो गए हैं।
05:13 अब हम सम्बंधित टेक्स्ट्स को प्रविष्ट करेंगे।
05:15 नयी लेयर पर, पहले एरो पर टाइप करें 'Introduction'
05:20 दूसरे एरो पर टाइप करें 'Features'
05:24 तीसरे एरो पर टाइप करें 'Usage'
05:28 अब हमें इनमें से प्रत्येक सेक्शन्स के नीचे टेक्स्ट प्रविष्ट करना है।
05:33 'LibreOffice Writer' फाइल जो मैंने पहले ही सेव की है मैं उससे टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करुँगी।
05:40 * आपके लिए यह फाइल आपके सेव किये हुए फोल्डर में उपलब्ध है।
05:43 * कृपया इसे स्थित करें और इस से टेक्स्ट कॉपी करें।
05:47 * दिखाए गए की तरह इसे नयी लेयर पर पेस्ट करें।
05:50 फॉण्ट साइज़ को 15 करें और उन्हें 'Text and Font' विकल्प प्रयोग करके अलाइन करें।
05:55 'ellipse' टूल प्रयोग करके, हल्के हरे रंग का बुलेट बनाएं।
05:59 इसे पहले वाक्य के दायीं तरह स्थित करें।
06:02 सारे वाक्यों के लिए वही प्रक्रिया दोहराएं।
06:05 अब ब्रोशर का भीतरी भाग तैयार है।
06:08 अपनी 'SVG' फाइल को सेव करने के लिए 'CTRL + S' दबाएं।
06:12 अब आप 'लेयर्स' को छुपा या दिखा सकते हैं जैसा आप फाइनल ब्रोशर में चाहते हैं।
06:18 अब उसी फाइल को 'PDF' में सेव करें।
06:21 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
06:24 फाइल एक्सटेंशन को 'PDF' में बदलें।
06:29 'Save' पर क्लिक करें।
06:31 एक नया डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06:34 * प्रिंटिंग के लिए, रेज़ोल्यूशन 300 होना चाहिए।
06:37 * वेब के लिए, यह 72 हो सकता है।
06:40 अब मैं इसे 300 रखती हूँ।
06:42 'Ok' पर क्लिक करें।
06:44 अब एरोज़ की ओपेसिटी बदलते हैं।
06:47 'arrows layer' पर जाएँ और लेयर की ओपेसिटी को 70 करें।
06:52 मैंने ink-blots के साथ एक नयी 'लेयर' भी जोड़ ली है।
06:58 फाइल को 'SVG' और 'PDF' फॉर्मेट्स में सेव करें।
07:04 भिन्नता समझने के लिए 2 pdfs की तुलना करें।
07:08 आगे ब्रोशर का बाहरी भाग बनाते हैं।
07:12 'File' पर जाएँ, 'Open' पर क्लिक करें।
07:14 'Brochure-OUT.svg' चुनें।
07:18 अब हम पहले, चौथे और पांचवें सेक्शन डिज़ाइन करते हैं।
07:22 एक बार फिर, भिन्न एलिमेंट्स के लिए भिन्न 'लेयर्स' प्रयोग करना याद रखें।
07:28 दिखाए गए की तरह, 'Bezier tool' प्रयोग करके ऊपरी बायीं तरफ ग्राफ़िक उदाहरण बनाएं।
07:33 इसे नीला रंग दें। 'stroke' को हटायें।
07:36 'Spoken Tutorial' लोगो इम्पोर्ट करें जो आपके सेव किये हुए फोल्डर में है।
07:40 साइज़ कम करें और इसे पहले सेक्शन के ऊपरी बाएं कोने पर रखें।
07:46 'Spoken Tutorial' टाइप करें और इसे लोगो के दायीं तरफ अलाइन करें।
07:51 फॉण्ट साइज़ को 25 में बदलें।
07:54 टेक्स्ट के नीचे एक वृत्त बनाएं और इसमें पीला रंग भरें।
07:58 'Inkscape लोगो' इम्पोर्ट करें।
08:00 इसे पीले वृत्त के ऊपर रखें।
08:03 लोगो के नीचे टाइप करें 'Inkscape'. फॉण्ट साइज़ को 45 में बदलें।
08:09 मैंने 'Spoken Tutorial project' के बारे में विवरण जोड़ लिया है और सम्बंधित लोगोज़ प्रविष्ट कर लिए हैं।
08:15 कृपया इसी तरह करें।
08:17 मैंने निम्न प्रयोग करके सारे एलिमेंट्स को अलाइन किया है
08:19 * 'टेक्स्ट और फॉण्ट'
08:21 * और 'अलाइन और डिस्ट्रिब्यूट' विकल्प
08:24 अब ब्रोशर की बाहरी साइड तैयार है।
08:28 'File' पर जाएँ।
08:29 'Save As' पर क्लिक करें।
08:31 फॉर्मेट को 'SVG' में बदलें और 'Save' पर क्लिक करें।
08:37 उसी प्रक्रिया को दोहराएं।
08:39 एक्सटेंशन को 'PDF' में बदलें।
08:41 'Save' पर क्लिक करें।
08:43 यह हमारा सम्पूर्र्ण ब्रोशर है।
08:46 अगर आपने भिन्न एलिमेंट्स के लिए 'लेयर्स' उपयोग किया है तो आप रंगों और ओपेसिटी को आसानी से बदल सकते हैं।
08:54 ये दो अन्य कलर स्कीम्स हैं जो मैंने उसी ब्रोशर में बनाई हैं।
09:00 इसे सारांशित करते हैं।
09:02 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
09:04 * 'गाइडलाइन्स' प्रयोग करना और उन्हें सेट करना
09:07 * 3-फोल्ड ब्रोशर के लिए सेटिंग करना
09:09 * 3-फोल्ड ब्रोशर डिज़ाइन करना।
09:11 हमने निम्न भी सीखा
09:12 * 'लेयर्स' प्रयोग करने के महत्व
09:14 * और उसी ब्रोशर को अनेक कलर स्कीम्स में प्राप्त करना।
09:18 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
09:20 * स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के लिए 3-फोल्ड ब्रोशर बनाएं।
09:24 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
09:29 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
09:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
09:42 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
09:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
09:50 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
09:54 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:57 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya