Inkscape/C3/Create-an-A4-Poster/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:57, 21 July 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' प्रयोग करके 'Create an A4 Poster' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00:10 * 'डॉक्युमेंट की विशेषतायें' बदलना
00:12 * 'A4 पोस्टर' डिज़ाइन करना और
00:14 * पोस्टर को 'pdf' में सेव करना।
00:17 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:19 * 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:22 * 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:26 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:28 'File' पर जाएँ। 'New' पर क्लिक करें।
00:32 ये डिफ़ॉल्ट 'कैनवास' साइज हैं जो उपलब्ध हैं।
00:37 मेरा 'कैनवास' डिफ़ॉल्ट रूप से 'A4 साइज़' में हैं
00:41 अतः मैं इसे ऐसा ही छोड़ दूँगी।
00:44 अगर यह आपकी मशीन पर ऐसा नहीं है तो 'A4 size' चुनें।
00:49 अब कुछ सेटिंग्स बदलते हैं।
00:51 'File' पर जाएँ, 'Document properties' पर क्लिक करें।
00:54 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है जहाँ हमें अनेक टैब्स और विकल्प मिल सकते हैं।
00:59 अब एक-एक करके उनको सीखते हैं।
01:03 पहली टैब 'Page' में, 'Default units' ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें।
01:08 जैसे ही मैं एक-एक करके क्लिक करती हूँ, देखें कि 'रूलर' के यूनिट बदलते हैं।
01:13 अब मैं यूनिट को 'pixels' में रखती हूँ।
01:16 'Background' विकल्प बैकग्राउंड की पारदर्शिता और रंग को बदलने में मदद करता है।
01:21 जब हम इस पर क्लिक करते हैं तो एक नया डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:24 'RGB स्लाइडर्स' को बायीं और दायीं तरफ मूव करें।
01:29 'कैनवास' पर बैकग्राउंड रंग को देखने के लिए 'alpha स्लाइडर' को दायीं तरफ मूव करें।
01:35 अब चुनी हुई RGB वैल्यूज़ के लिए पारदर्शिता बदलती है।
01:40 देखें कि जैसे ही मैं मूव करती हूँ 'Document properties' विंडो में बैकग्राउंड विकल्प पर रंग बदलता है।
01:47 'alpha स्लाइडर' को वापस सबसे बायीं तरफ लाती हूँ और डायलॉग बॉक्स को बंद करती हूँ।
01:52 'Page size' में हम अनेक विकल्पों को ढूँढते हैं।
01:55 इन विकल्पों का प्रयोग करके हम 'कैनवास' के साइज़ में भी बदलाव कर सकते हैं।
02:00 जैसे ही मैं क्लिक करती हूँ 'कैनवास' के साइज़ में बदलाव देखें।
02:04 पेज का साइज़ 'A4' रखें।
02:08 'Orientation' को 'Portrait' या 'Landscape' में बदला जा सकता है।
02:12 दोनों विकल्पों पर क्लिक करें और 'कैनवास' पर बदलाव को देखें।
02:17 हम 'Width' और 'Height' पैरामीटर्स प्रयोग करके 'कैनवास' की चौड़ाई और ऊँचाई बदल सकते हैं।
02:23 'Units' ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें। यहाँ हम अपनी आवश्यकता के अनुसार यूनिट्स बदल सकते हैं।
02:31 अब यूनिट्स को 'pixels' में बदलते हैं।
02:34 'Resize page to content' विकल्प पर क्लिक करें।
02:37 अनेक उपलब्ध विकल्प खुलते हैं।
02:41 हम यहाँ सभी साइड्स के लिए मार्जिन्स सेट कर सकते हैं।
02:45 मार्जिन्स सेट करने के बाद किसी को भी 'Resize page to drawing or selection' बटन पर क्लिक करने की ज़रुरत है।
02:51 अगला 'Border' विकल्प है। हम यहाँ 3 चेक-बॉक्स विकल्पों को देख सकते हैं।
02:57 इन विकल्पों को देखने के लिए, पहले मैं इस तरह से एक दीर्घवृत्त बनाती हूँ।
03:03 पहला विकल्प पेज के बॉर्डर को प्रत्यक्ष बनाता है, जोकि 'कैनवास' का बॉर्डर है।
03:08 इस विकल्प को अनक्लिक करें और देखें कि बॉर्डर्स अदृश्य हो जाते हैं।
03:13 फिर दोबारा, विकल्प पर क्लिक करें और देखें कि बॉर्डर्स फिर से दिखते हैं।
03:18 दूसरा विकल्प ड्राइंग के ऊपरी हिस्से पर बॉर्डर सेट करता है, ताकि यह स्पष्ट रूप से दिखे।
03:25 एक बार फिर इस विकल्प पर क्लिक और अनक्लिक करें और देखें की 'कैनवास' पर क्या होता है।
03:31 तीसरा विकल्प दायीं तरफ और नीचे कैनवास की परछाई दिखाता है।
03:36 ध्यान दें, दायीं तरफ के और नीचे के बॉर्डर बाकि दो तरफ के बॉर्डर्स से मोटे हैं।
03:42 तीसरे विकल्प को अनक्लिक करें और देखें कि यह परछाई अदृश्य हो जाती है।
03:47 हम अपनी आवश्यकता और वरीयता के आधार पर ये सभी विकल्प प्रयोग कर सकते हैं।
03:52 'Border color' विकल्प हमें बॉर्डर के रंग को निश्चित करने देता है।
03:57 अब बॉर्डर के डिफ़ॉल्ट रंग को ऐसे ही छोड़ देते हैं।
04:01 आगे 'Guides' टैब पर क्लिक करते हैं।
04:03 'Guides', 'कैनवास' पर टेक्स्ट और ग्राफ़िक ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करने में आपकी मदद करता है।
04:08 आप यहाँ रूलर गाइड्स बना सकते हैं।
04:12 उर्ध्वाधर रूलर पर क्लिक करें और गाइडलाइन को खींचें।
04:15 अब पहले विकल्प 'Show Guides' को क्लिक और अनक्लिक करें
04:19 और देखें कि गाइडलाइन 'कैनवास' पर दिखते हैं और ग़ायब होते हैं।
04:25 'Guide color' गाइडलाइन का रंग है।
04:28 'Highlight color' गाइडलाइन का रंग है जब यह एक नियत स्थिति में खींचा जाता है।
04:33 यहाँ 'guide' और 'highlight' के डिफ़ॉल्ट रंग दिखाए गए हैं।
04:37 आप अपनी वरीयता के आधार पर इसे बदल सकते हैं।
04:41 मैं डिफ़ॉल्ट रंगों को ऐसे ही छोड़ दूंगी जैसे ये हैं।
04:44 'Snap guides while dragging' विकल्प खींचने के दौरान ऑब्जेक्ट्स या बॉन्डिंग बॉक्स को निकटतम गाइडलाइन पर स्नैप करने के लिए मदद करता है।
04:52 आगे, 'Grids' टैब पर क्लिक करें।
04:54 यह विकल्प प्रयोग करके, हम ग्रिड प्राप्त कर सकते हैं जो 'कैनवास' पर आर्टवर्क यानी चित्रकला के पीछे दिखता है।
05:00 'Grids' 'कैनवास' पर ऑब्जेक्ट्स को स्थित करने के लिए मदद करता है लेकिन ये प्रिंट नहीं होते हैं।
05:07 ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें।
05:09 'Rectangular grid' और 'Axonometric grid' दो तरह के उपलब्ध 'ग्रिड्स' हैं।
05:16 'Rectangular grid' चुनें और 'New' बटन पर क्लिक करें।
05:20 तुरंत ही, 'कैनवास' बैकग्राउंड पर 'ग्रिड' बनाया जाता है।
05:25 उपलब्ध विकल्पों को प्रयोग करके, हम अपनी आवश्यकता के अनुसार 'ग्रिड' की विशेषताओं को सेट कर सकते हैं।
05:31 हम निचले भाग में 'Remove' बटन पर क्लिक करके 'ग्रिड' हटा सकते हैं।
05:36 उसी तरह से, आप 'Axonometric grid' के लिए भी विकल्पों का प्रयास कर सकते हैं।
05:41 अगली 3 टैब्स के विकल्पों को इस श्रेणी में अग्रिम ट्यूटोरियल्स में बताया जायेगा।
05:47 अब पोस्टर बनाना शुरू करते हैं।
05:50 अतः, पहले मैं 'दीर्घवृत्त' और गाइडलाइन्स' को मिटाती हूँ।
05:53 हमारे पोस्टर के लिए, पहले हम बैकग्राउंड को डिज़ाइन करेंगे।
05:58 'Rectangle tool' पर क्लिक करें।
06:00 एक बड़ा आयत बनाएं जो पूरे 'कैनवास' को कवर करता है।
06:06 इसको हल्के नीले ग्रेडिएंट से रंग करें।
06:08 आगे 'कैनवास' पर 'Bezier tool' प्रयोग करके,
06:16 * ऊपर एक हैडर क्षेत्र बनाएं और * नीचे एक फुटर क्षेत्र बनाएं
06:23 हम इस पर नीला रंग करेंगे।
06:25 अब हम 'Spoken Tutorial logo' इम्पोर्ट करते हैं।
06:28 * यह लोगो आपके लिए 'Code Files' लिंक पर दिया गया है।
06:32 * अतः, सबसे पहले, ट्यूटोरियल को रोकें, 'Code Files' पर क्लिक करें और ज़िप फाइल डाउनलोड करें।
06:39 * अब फोल्डर को अनज़िप करें और अपनी मशीन पर वरीयता प्राप्त लोकेशन में इसे सेव करें।
06:45 अब अपने 'Inkscape' डॉक्युमेंट पर वापस आते हैं।
06:47 'File menu' पर जाएँ। 'Import' पर क्लिक करें।
06:51 उस फोल्डर पर जाएँ जहाँ 'लोगो' सेव किया गया है।
06:54 'Spoken Tutorial logo' चुनें और 'Open' पर क्लिक करें।
06:59 एक नया डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'OK' पर क्लिक करें।
07:03 अब अपने 'कैनवास' पर लोगो इम्पोर्ट किया जाता है।
07:06 इसको 100×100 पीक्सेल्स रीसाइज़ करें।
07:09 इसे हैडर क्षेत्र के ऊपरी बाएं कोने पर स्थित करें।
07:14 अब 'Spoken Tutorial' टेक्स्ट टाइप करें।
07:18 इसे 'Bold' करें।
07:20 टेक्स्ट के फॉण्ट साइज़ को 48 करें।
07:24 इसे 'लोगो' के दायीं तरफ स्थित करें।
07:27 इसके बाद, 'partner with us...help bridge the digital divide' टेक्स्ट टाइप करें।
07:35 फॉण्ट साइज़ को 20 करें।
07:39 आगे कुछ टेक्स्ट जोड़ते हैं।
07:42 मैंने अपनी मशीन पर 'LibreOffice Writer' डॉक्युमेंट में सैंपल टेक्स्ट पहले ही सेव कर लिया है।
07:47 यह सैंपल टेक्स्ट आपको 'Code Files' में दिया गया है।
07:51 इसे अपने सेव किये हुए फोल्डर में स्थित करें।
07:54 अब, मैं इसे कॉपी करुँगी और अपने पोस्टर पर ख़ाली स्थान में इस टेक्स्ट को पेस्ट करुँगी।
08:00 फॉण्ट साइज़ बदल कर 28 करें।
08:04 लाइन स्पेसिंग सेट करें।
08:06 बुलेट्स बनाएं और प्रत्येक वाक्य से पहले स्थित करें।
08:10 हम उसके नीचे 2 इमेजेस जोड़ेंगे।
08:13 पहले की तरह, एक-एक करके उन्हें इम्पोर्ट करें।
08:17 मैंने उन्हें इमेजेस फोल्डर में सेव किया है।
08:20 ये इमेजेस आपको 'Code Files' में दी गयी हैं
08:24 इन्हें अपने सेव किये हुए फोल्डर में स्थित करें।
08:27 इमेजेस चुनें और उन्हें रीसाइज़ करें।
08:30 उन्हें 'पोस्टर' के नीचले क्षेत्र पर लाएं।
08:33 अब हम कांटेक्ट विवरण फुटर क्षेत्र में लिखते हैं।
08:37 एक बार फिर, 'LibreOffice Writer' डॉक्युमेंट से टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करें।
08:42 फॉण्ट साइज़ को 18 करें।
08:45 अब, हमारा पोस्टर तैयार है।
08:47 आगे सीखते हैं कि इसे 'pdf' फॉर्मेट में कैसे सेव करते हैं।
08:51 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
08:55 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:58 वो फोल्डर चुनें जिसमें आप इसे सेव करना चाहते हैं।
09:00 मैं 'Desktop' चुनूँगी।
09:02 डायलॉग बॉक्स के नीचे दायीं तरफ ड्राप-डाउन सूची पर क्लिक करके फॉर्मेट को 'pdf' में बदलें।
09:09 यहाँ, 'Name' क्षेत्र में टाइप करें 'Spoken-Tutorial-Poster.pdf'
09:16 फिर 'Save' बटन पर क्लिक करें।
09:18 हमारा पोस्टर 'Desktop' में सेव होता है।
09:21 अब अपने 'Desktop' पर जाते हैं और अपने पोस्टर को देखते हैं।
09:25 अतः हमारे पास पोस्टर 'pdf' फॉर्मेट में है।
09:28 इसको सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
09:32 * 'डॉक्युमेंट की विशेषतायें' बदलना।
09:34 * 'A4 पोस्टर' को डिज़ाइन करना
09:36 * पोस्टर को 'pdf' में सेव करना।
09:38 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
09:40 * 'Spoken Tutorial Project' के लिए एक 'A4 पोस्टर' बनाएं।
09:44 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
09:48 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
09:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती हैं।
10:01 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
10:04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के, NMEICT द्वारा समर्थित है।
10:10 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10:14 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
10:16 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya