Inkscape/C3/Create-an-A4-Poster/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:20, 21 July 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.01 'Inkscape' प्रयोग करके 'Create an A4 Poster' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00.10 * 'डॉक्युमेंट की विशेषतायें' बदलना
00.12 * 'A4 पोस्टर' डिज़ाइन करना और
00.14 * पोस्टर को 'pdf' में सेव करना।
00.17 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00.19 * 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00.22 * 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00.26 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00.28 'File' पर जाएँ। 'New' पर क्लिक करें।
00.32 ये डिफ़ॉल्ट 'कैनवास' साइज हैं जो उपलब्ध हैं।
00.37 मेरा 'कैनवास' डिफ़ॉल्ट रूप से 'A4 साइज़' में हैं
00.41 अतः मैं इसे ऐसा ही छोड़ दूँगी।
00.44 अगर यह आपकी मशीन पर ऐसा नहीं है तो 'A4 size' चुनें।
00.49 अब कुछ सेटिंग्स बदलते हैं।
00.51 'File' पर जाएँ, 'Document properties' पर क्लिक करें।
00.54 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है जहाँ हमें अनेक टैब्स और विकल्प मिल सकते हैं।
00.59 अब एक-एक करके उनको सीखते हैं।
1.03 पहली टैब 'Page' में, 'Default units' ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें।
1.08 जैसे ही मैं एक-एक करके क्लिक करती हूँ, देखें कि 'रूलर' के यूनिट बदलते हैं।
1.13 अब मैं यूनिट को 'pixels' में रखती हूँ।
1.16 'Background' विकल्प बैकग्राउंड की पारदर्शिता और रंग को बदलने में मदद करता है।
1.21 जब हम इस पर क्लिक करते हैं तो एक नया डायलॉग बॉक्स खुलता है।
1.24 'RGB स्लाइडर्स' को बायीं और दायीं तरफ मूव करें।
1.29 'कैनवास' पर बैकग्राउंड रंग को दिखाने के लिए 'alpha स्लाइडर' को दायीं तरफ मूव करें।
1.35 अब चुनी हुई RGB वैल्यूज़ के लिए पारदर्शिता बदलती है।
1.40 देखें कि जैसे ही मैं मूव करती हूँ 'Document properties' विंडो में बैकग्राउंड विकल्प पर रंग बदलता है।
1.47 'alpha स्लाइडर' को वापस सबसे बायीं तरफ लाती हूँ और डायलॉग बॉक्स को बंद करती हूँ।
1.52 'Page size' में हम अनेक विकल्पों को ढूँढते हैं।
1.55 इन विकल्पों का प्रयोग करके हम 'कैनवास' के साइज़ में भी बदलाव कर सकते हैं।
2.00 जैसे ही मैं क्लिक करती हूँ 'कैनवास' के साइज़ में बदलाव देखें।
2.04 पेज का साइज़ 'A4' रखें।
2.08 'Orientation' को 'Portrait' या 'Landscape' में बदला जा सकता है।
2.12 दोनों विकल्पों पर क्लिक करें और 'कैनवास' पर बदलाव को देखें।
2.17 हम 'Width' और 'Height' पैरामीटर्स प्रयोग करके 'कैनवास' की चौड़ाई और ऊँचाई बदल सकते हैं।
2.23 'Units' ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें। यहाँ हम अपनी आवश्यकता के अनुसार यूनिट्स बदल सकते हैं।
2.31 अब यूनिट्स को 'pixels' में बदलते हैं।
2.34 'Resize page to content' विकल्प पर क्लिक करें।
2.37 अनेक उपलब्ध विकल्प खुलते हैं।
2.41 हम यहाँ सभी साइड्स के लिए मार्जिन्स सेट कर सकते हैं।
2.45 मार्जिन्स सेट करने के बाद किसी को भी 'Resize page to drawing or selection' बटन पर क्लिक करने की ज़रुरत है।
2.51 अगला 'Border' विकल्प है। हम यहाँ 3 चेक-बॉक्स विकल्पों को देख सकते हैं।
2.57 इन विकल्पों को देखने के लिए, पहले मैं इस तरह से एक दीर्घवृत्त बनाती हूँ।
3.03 पहला विकल्प पेज के बॉर्डर को प्रत्यक्ष बनाता है, जोकि 'कैनवास' का बॉर्डर है।
3.08 इस विकल्प को अनक्लिक करें और देखें कि बॉर्डर्स अदृश्य हो जाते हैं।
3.13 फिर दोबारा, विकल्प पर क्लिक करें और देखें कि बॉर्डर्स फिर से दिखते हैं।
3.18 दूसरा विकल्प ड्राइंग के ऊपरी हिस्से पर बॉर्डर सेट करता है, ताकि यह स्पष्ट रूप से दिखे।


3.25 एक बार फिर इस विकल्प को क्लिक और अनक्लिक करें और देखें की 'कैनवास' पर क्या होता है।
3.31 तीसरा विकल्प दायीं तरफ और नीचे कैनवास की परछाई दिखाता है।
3.36 ध्यान दें, दायीं तरफ के और नीचे के बॉर्डर बाकि दो तरफ के बॉर्डर्स से मोटे हैं।
3.42 तीसरे विकल्प को अनक्लिक करें और देखें कि यह परछाई अदृश्य हो जाती है।
3.47 हम अपनी आवश्यकता और वरीयता के आधार पर ये सभी विकल्प प्रयोग कर सकते हैं।
3.52 'Border color' विकल्प हमें बॉर्डर के रंग को निश्चित करने देता है।
3.57 अब बॉर्डर के डिफ़ॉल्ट रंग को ऐसे ही छोड़ देते हैं।
4.01 आगे 'Guides' टैब पर क्लिक करते हैं।
4.03 'Guides', 'कैनवास' पर टेक्स्ट और ग्राफ़िक ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करने में आपकी मदद करता है।
4.08 आप यहाँ रूलर गाइड्स बना सकते हैं।
4.12 उर्ध्वाधर रूलर पर क्लिक करें और गाइडलाइन को खींचें।
4.15 अब पहले विकल्प 'Show Guides' को क्लिक और अनक्लिक करें
4.19 और देखें कि गाइडलाइन 'कैनवास' पर दिखते हैं और ग़ायब होते हैं।
4.25 'Guide color' गाइडलाइन का रंग है।
4.28 'Highlight color' गाइडलाइन का रंग है जब यह एक नियत स्थिति में खींचा जाता है।
4.33 यहाँ 'guide' और 'highlight' के डिफ़ॉल्ट रंग दिखाए गए हैं।
4.37 आप अपनी वरीयता के आधार पर इसे बदल सकते हैं।
4.41 मैं डिफ़ॉल्ट रंगों को ऐसे ही छोड़ दूंगी जैसे ये हैं।
4.44 'Snap guides while dragging' विकल्प खींचने के दौरान ऑब्जेक्ट्स या बॉन्डिंग बॉक्स को निकटतम गाइडलाइन पर स्नैप करने के लिए मदद करता है।
4.52 आगे, 'Grids' टैब पर क्लिक करें।
4.54 यह विकल्प प्रयोग करके, हम ग्रिड प्राप्त कर सकते हैं जो 'कैनवास' पर आर्टवर्क यानी चित्रकला के पीछे दिखता है।
5.00 'Grids' 'कैनवास' पर ऑब्जेक्ट्स को स्थित करने के लिए मदद करता है लेकिन ये प्रिंट नहीं होते हैं।
5.07 ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें।
5.09 'Rectangular grid' और 'Axonometric grid' दो तरह के उपलब्ध 'ग्रिड्स' हैं।
5.16 'Rectangular grid' चुनें और 'New' बटन पर क्लिक करें।
5.20 तुरंत ही, 'कैनवास' बैकग्राउंड पर 'ग्रिड' बनाया जाता है।
5.25 उपलब्ध विकल्पों को प्रयोग करके, हम अपनी आवश्यकता के अनुसार 'ग्रिड' की विशेषताओं को सेट कर सकते हैं।
5.31 हम निचले भाग में 'Remove' बटन पर क्लिक करके 'ग्रिड' हटा सकते हैं।
5.36 उसी तरह से, आप 'Axonometric grid' के लिए भी विकल्पों का प्रयास कर सकते हैं।
5.41 अगली 3 टैब्स के विकल्पों को इस श्रेणी में अग्रिम ट्यूटोरियल्स में बताया जायेगा।
5.47 अब पोस्टर बनाना शुरू करते हैं।
5.50 अतः, पहले मैं 'दीर्घवृत्त' और गाइडलाइन्स' को मिटाती हूँ।
5.53 हमारे पोस्टर के लिए, पहले हम बैकग्राउंड को डिज़ाइन करेंगे।
5.58 'Rectangle tool' पर क्लिक करें।
6.00 एक बड़ा आयत बनाएं जो पूरे 'कैनवास' को कवर करता है।
6.06 इसको हल्के नीले ग्रेडिएंट से रंग करें।
6.08 आगे 'कैनवास' पर 'Bezier tool' प्रयोग करके,
6.16 * ऊपर एक हैडर क्षेत्र बनाएं और * नीचे एक फुटर क्षेत्र बनाएं
6.23 हम इस पर नीला रंग करेंगे।
6.25 अब हम 'Spoken Tutorial logo' इम्पोर्ट करते हैं।
6.28 * यह लोगो आपके लिए 'Code Files' लिंक पर दिया गया है।
6.32 * अतः, सबसे पहले, ट्यूटोरियल को रोकें, 'Code Files' पर क्लिक करें और ज़िप फाइल डाउनलोड करें।
6.39 * अब फोल्डर को अनज़िप करें और अपनी मशीन पर वरीयता प्राप्त लोकेशन में इसे सेव करें।
6.45 अब अपने 'Inkscape' डॉक्युमेंट पर वापस आते हैं।
6.47 'File menu' पर जाएँ। 'Import' पर क्लिक करें।
6.51 उस फोल्डर पर जाएँ जहाँ 'लोगो' सेव किया गया है।
6.54 'Spoken Tutorial logo' चुनें और 'Open' पर क्लिक करें।
6.59 एक नया डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'OK' पर क्लिक करें।
7.03 अब अपने 'कैनवास' पर लोगो इम्पोर्ट किया जाता है।
7.06 इसको 100×100 पीक्सेल्स रीसाइज़ करें।
7.09 इसे हैडर क्षेत्र के ऊपरी बाएं कोने पर स्थित करें।
7.14 अब 'Spoken Tutorial' टेक्स्ट टाइप करें।
7.18 इसे 'Bold' करें।
7.20 टेक्स्ट के फॉण्ट साइज़ को 48 करें।
7.24 इसे 'लोगो' के दायीं तरफ स्थित करें।
7.27 इसके बाद, 'partner with us...help bridge the digital divide' टेक्स्ट टाइप करें।
7.35 फॉण्ट साइज़ को 20 करें।
7.39 आगे कुछ टेक्स्ट जोड़ते हैं।
7.42 मैंने अपनी मशीन पर 'LibreOffice Writer' डॉक्युमेंट में सैंपल टेक्स्ट पहले ही सेव कर लिया है।
7.47 यह सैंपल टेक्स्ट आपको 'Code Files' में दिया गया है।
7.51 इसे अपने सेव किये हुए फोल्डर में स्थित करें।
7.54 अब, मैं इसे कॉपी करुँगी और अपने पोस्टर पर ख़ाली स्थान में इस टेक्स्ट को पेस्ट करुँगी।
8.00 फॉण्ट साइज़ बदल कर 28 करें।
8.04 लाइन स्पेसिंग सेट करें।
8.06 बुलेट्स बनाएं और प्रत्येक वाक्य से पहले स्थित करें।
8.10 हम उसके नीचे 2 इमेजेस जोड़ेंगे।
8.13 पहले की तरह, एक-एक करके उन्हें इम्पोर्ट करें।
8.17 मैंने उन्हें इमेजेस फोल्डर में सेव किया है।
8.20 ये इमेजेस आपको 'Code Files' में दी गयी हैं
8.24 इन्हें अपने सेव किये हुए फोल्डर में स्थित करें।
8.27 इमेजेस चुनें और उन्हें रीसाइज़ करें।
8.30 उन्हें 'पोस्टर' के नीचले क्षेत्र पर लाएं।
8.33 अब हम कांटेक्ट विवरण फुटर क्षेत्र में लिखते हैं।
8.37 एक बार फिर, 'LibreOffice Writer' डॉक्युमेंट से टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करें।
8.42 फॉण्ट साइज़ को 18 करें।
8.45 अब, हमारा पोस्टर तैयार है।
8.47 आगे सीखते हैं कि इसे 'pdf' फॉर्मेट में कैसे सेव करते हैं।
8.51 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
8.55 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
8.58 वो फोल्डर चुनें जिसमें आप इसे सेव करना चाहते हैं।
9.00 मैं 'Desktop' चुनूँगी।
9.02 डायलॉग बॉक्स के नीचे दायीं तरफ ड्राप-डाउन सूची पर क्लिक करके फॉर्मेट को 'pdf' में बदलें।
9.09 यहाँ, 'Name' क्षेत्र में टाइप करें 'Spoken-Tutorial-Poster.pdf'
9.16 फिर 'Save' बटन पर क्लिक करें।
9.18 हमारा पोस्टर 'Desktop' में सेव होता है।
9.21 अब अपने 'Desktop' पर जाते हैं और अपने पोस्टर को देखते हैं।
9.25 अतः हमारे पास पोस्टर 'pdf' फॉर्मेट में है।
9.28 इसको सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
9.32 * 'डॉक्युमेंट की विशेषतायें' बदलना।
9.34 * 'A4 पोस्टर' को डिज़ाइन करना
9.36 * पोस्टर को 'pdf' में सेव करना।
9.38 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
9.40 * 'Spoken Tutorial Project' के लिए एक 'A4 पोस्टर' बनाएं।
9.44 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
9.48 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
9.54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती हैं।
10.01 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
10.04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के, NMEICT द्वारा समर्थित है।
10.10 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10.14 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
10.16 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya