Inkscape/C2/Fill-color-and-stroke/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:31, 12 June 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Inkscape का उपयोग करके 'Fill color and stroke' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

ऑब्जेक्ट्स में रंग को भरना ऑब्जेक्ट्स को आउटलाइन देना विभिन्न प्रकार के gradients और स्ट्रॉक पेंट औऱ स्टाइल

00:20 इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं उपयोग कर रहा हूँ ऊबंटु लिनक्स 12.04 OS
  • Inkscape वर्जन 0.48.4
00:29 Inkscape खोलें। इसके लिए, डैश होम पर जाएँ और टाइप करें Inkscape
00:35 आप लोगो पर क्लिक करके Inkscape खोल सकते हैं।
00:40 Assignment.svg फाइल खोलें, जिसे हमने पहले बनाया था। मैंने इसे अपने डॉक्यूमेंट फोल्डर में सेव किया है।
00:50 ये तीन आकृतियाँ हैं जिन्हें हमने पिछले नियत कार्य में बनाया था।
00:54 याद करें कि हमने इंटरफैस के तल पर color palette का उपयोग करके रंग को बदलना सीखा था।
01:01 अब हम सीखेंगे कि  Fill and Stroke. का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के रंगो को कैसे भरें।
01:08 Object मैन्यू पर जाएँ, और ड्रॉप डाउन सूची से  Fill and Stroke पर क्लिक करें।
01:13 ध्यान दें कि  Fill and Stroke डायलॉग बॉक्स इंटरफैस के दाईं ओर खुला है।
01:20 यहाँ इस डायलॉग बॉक्स में 3 टैब्स हैंः  Fill, Stroke paint  और  Stroke style
01:27 अब, हम कैनवास क्षेत्र में आयत पर क्लिक करेंगे। देखें कि  Fill and stroke  डायलॉग बॉक्स में ऑप्शन्स और आइकन इनेबल होते हैं।
01:38 पहले हम Fill टैब के बारे में सीखेंगे।
01:41 देखें कि यहाँ Fill टेब के नीचे 6 आइकन्स हैं। सीखते हैं कि ये आइकन्स क्या करते हैं।
01:48 पहले आइकन को  No paint कहते हैं। यद दर्शाता है कि ऑब्जेक्ट्स किसी भी रंग से नहीं भरा जायेगा।
01:56 आइकन पर क्लिक करें औऱ आयत में बदलाव को देखें। आयत का रंग हट गया है।
02:03 अगला आइकन  Flat color है। यह ऑब्जेक्ट्स में सॉलिड रंग भरने में मदद करता है।
02:11 Flat color आइकन पर क्लिक करें और आयत की आकृति में रंग के बदलाव को देखें।
02:17 Flat color के नीचे, देखें कि यहाँ 5 सब-टैब्स हैं।
02:21 डिफॉल्ट रूप से RGB टेब चयनित है।
02:25 RGB टेब के अंदर, यहाँ 4 स्लाइडर्स हैं।
02:29 पहले के 3 स्लाइडर्स लाल, हरे और नीले रंगों की गहनता को दर्शाते हैं।
02:36 हम इन स्लाइडर्स को दाईं या बाईं दिशा में ले जाकर रंग बदलाव कर सकते हैं। आयत में रंग के बदलाव को देखें जैसे मैंने किया।
02:46 चौथा स्लाइडर Alpha स्लाइडर है। इसके साथ, हम अपारदर्शिता से पारदर्शिता में रंग के opacity स्तर को घटा या बढा सकते हैं।
02:57 जैसे ही मैं इन 4 स्लाइडर्स को मूव करती हूँ, देखें कि इस बॉक्स में दिखाये गए रंग की RGBA वैल्यू स्वतः ही बदलती है।
03:06 मैं स्लाइडर्स को फिर से मूव करती हूँ, ताकि आप इस बदवाल को देख सकें।
03:12 हम स्लाइडर्स के दाईं ओर पर बॉक्स में प्रत्येक रंग की वैल्यू को बदलकर रंग को स्वतः बदल सकते हैं।
03:20 मैं लाल रंग की वैल्यू 100, हरे को 50 और नीले रंग की वैल्यू को 150 बदलती हूँ। देखें कि आयत का रंग अब बैंगनी में बदल गया है।
03:32 मैं Alpha के स्तर को 255 करती हूँ, क्योंकि मैं opacity (अपारदर्शिता) के स्तर को कम नहीं करना चाहती।
03:40 अगला टैब HSL है और यह क्रमशः Hue, Saturation और Lightness के लिए है।
03:49 हम बुनियादी रंग के लिए Hue का उपयोग कर सकते हैं। मैं हरे रंग के बुनियादी स्तर को प्राप्त करने के लिए स्लाइडर को बाईं ओर ले जाती हूँ।
03:59 हम Saturation स्लाइडर का उपयोग करके बुनियादी रंग की परिपूर्णता को व्यवस्थित कर सकते हैं।
04:04 स्लाइडर को दाईं और बाईं ओर ले जाकर सैचुरेशन स्तर में बदलाव को देखें।
04:12 Lightness स्लाइडर बुनियादी रंग की चमक को व्यवस्थित करता है।
04:16 इस ऑप्शन के साथ हम, बुनियादी रंग की छाया को पूर्ण सफेद से पूर्ण काले या बीच में किसी भी छाया में बदल सकते हैं।
04:26 पहले की तरह, Alpha स्लाइडर का उपयोग अपारदर्शी से पारदर्शी करने के लिए opacity स्तर को घटाने या बढाने के लिए किया जाता है।
04:35 अगला टैब CMYK है, जो क्रमशः Cyan, Magenta, Yellow और Black को दर्शाता है।
04:44 इन स्लाइडर्स को मूव करके, हम बुनियादी रंग की तीव्रता या गहनता को घटा या बढा सकते हैं।
04:52 यह कलर मिक्सिंग ऑप्शन उपयोगी है, जब डिजाइन प्रोजेक्ट्स वाणिज्यिक प्रेस पर प्रिंट किये जाते हैं।
05:00 अगला Wheel टैब है। यह HSL कलर मिक्सर का एक वैकल्पिक रिप्रेजेंटेशन है।
05:07 हम कलर रिंग पर क्लिक करके बुनियादी hue को चुन सकते हैं, जो मानक कलर वील पर आधारित है।
05:14 तो मैं पीले रंग के बुनियादी स्तर को चुनने के लिए पीली रंग की छाया पर क्लिक करूँगी।
05:19 रंग के सर्कल के भीतर, यहाँ इसके अंदर एक छोटे से वृत्त के साथ एक त्रिकोण है। इस पर क्लिक करें और इसे त्रिकोण के अंदर ड्रैग करें और आयत में रंग के बदलाव को देखें।
05:31 'CMS' टैब केवल रंग प्रबंधित परिवेश में काम कर रहे लोगों के लिए है जो वास्तविक रूप से रूची रखेंगे।
05:38 अभी के लिए, हम इस टैब को छोड देंगे।
05:43 फिर, सीखते हैं कि ' Linear gradient कैसे बनाते हैं।
05:47 कैनवास पर जाएँ और वृत्त पर क्लिक करें।
05:50 अब  Fill and Stroke डायलॉग बॉक्स पर वापस आएँ और  Linear gradient आइकन पर क्लिक करें।
05:57 वृत्त में gradient के भरने पर ध्यान दें।
06:00 gradient यादृच्छिक संख्याओं की श्रृंखला के साथ नाम देगा।
06:05 मेरे इंटरफैस में संख्या linearGradient3794 है। आपके पास यह अलग हो सकता है।
06:14 हम Edit बटन पर क्लिक करके gradient को बदल सकते हैं जो  linear gradient  नंबर बटन के दाईं तरफ नीचे की ओर है।
06:21 Gradient editor डायलॉग बॉक्स खोलेगा।
06:26 इस बॉक्स में सबसे ऊपर कुछ यादृच्छिक संख्याओं के बाद stop बटन है और इसमें ड्रॉप डाउन मैन्यू है।
06:34 यदि आप इस ड्रॉप डाउन के एरो पर क्लिक करते हैं, आप दो stop ऑप्शन्स देखेंगे।
06:39 पहला पूर्ण बुनियादी रंग दर्शाता है। दूसरा half checker board है, जो दर्शाता है कि यह पारदर्शी है।
06:48 दूसरे ऑप्शन्स को चुनें, जो कि पारदर्शी stop ऑप्शन है।
06:53 नीचे Stop Color पर जाएँ। स्लाइडर को मूव करके RGB वैल्यू को बदलें जिस रंग को आप चाहते हैं।
07:00 gradient पूरी तरह से दिखने के लिए Alpha वैल्यू के रूप में 255 रखें। Gradient editor डायलॉग बॉक्स बंद करें।
07:09 अब हम  gradient एंगल को बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए इंटरफैस के बाईं ओर पर टूल बॉक्स से Node टूल पर क्लिक करें। यह Selector टूल के नीचे दाईं ओर है।
07:21 यह वृत्त पर एक लाइन को प्रदर्शित करेगा। यह लाइन gradient को रिप्रेजेंट करती है।
07:26 इस लाइन के दोनों सिरों पर, 1 square हैंडल और 1 circular हैंडल पर ध्यान दें जिसे arc हैंडल कहते हैं।
07:34 ये इस समय वृत्त के arc हैंडल के साथ ओवरलैप होते हैं।
07:38 हमें हैंडल्स को थोड़ा मूव करना होगा, ताकि हम gradient line arc हैंडल्स अच्छे से देख सकें।
07:46 जहाँ gradient शुरू और खत्म होते हैं, वहाँ पोजिशन बदलने के लिए circular arc handle' या square arc handle पर क्लिक करें और ड्रेग करें।
07:55 जैसा दिखाया गया है उस तरह से हम circular arc हैंडल को मूव करके gradient की दिशा को भी बदल सकते हैं।
08:02 अब सीखते हैं कि Radial gradient का उपयोग कैसे करें। आइकन पर क्लिक करें और वृत्त में gradient के बदलाव को देखें।
08:11 Radial gradient वृत्तीय आकार में बनता है।
08:15 ध्यान दें 1 square arc handle और 2 circular arc handles.
08:20 gradient's को शुरूवाती बिंदु से मूव करने के लिए मध्य square arc handle पर क्लिक करें। में इसे नीचे बायीं ओर मूव करूँगा।
08:27 gradient में बदलाव करने किए किसी भी circular arc handles पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
08:33 gradient के आकार की ऊँचाई और चौडा़ई में बदलाव को देखें।
08:41 हम टूल बॉक्स में भी Gradient tool पा सकते हैं।
08:46 इस पर क्लिक करें और अपने वृत्त पर वापस आएँ।
08:50 ध्यान दें कि कर्सर अब केपिटल I के साथ प्लस चिन्ह में बदल गया है।
08:56 अब, वृत्त के अंदर कहीं भी क्लिक करें और ड्रैग करें। gradient में बदलाव को देखें।
09:04 अब , वृत्त के बाहर कहीं भी क्लिक करें और ड्रैग करें।
09:08 gradient में बदलाव को देखें।
09:11 आगे हम सीखेंगे कि आकृतियों पर विभिन्न पैटर्न्स को ओवरले कैसे करें।
09:16 Tool box पर जाएँ, Selector टूल पर क्लिक करें और फिर स्टार आकृति पर क्लिक करें।
09:22 Fill and stroke डायलॉग बॉक्स में, Pattern आइकन पर क्लिक करें। ध्यान दें कि, स्टार का रंग स्ट्रिप पैटर्न में बदल गया है।
09:31 यहाँ Pattern fill में ड्रॉप डाउन मैन्यू है, उपलब्ध पैटर्न्स को देखने के लिए एरोज पर क्लिक करें।
09:37 Checkerboard पर क्लिक करें और स्टार आकृति में बदलाव देखें। आप यहाँ दिखाए गए किसी भी उपलब्ध पैटर्न्स का उपयोग कर सकते हैं।
09:49 हम Swatch के बारे में अन्य ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
09:53 Unset paint, नामक आखरी आइकन का उपयोग चयनित ऑब्जेक्ट्स को काले रंग में अनसेट करने के लिए किया जाता है।
10:00 आइकन पर क्लिक करें और स्टार में रंग के बदलाव को देखें। यह काले में बदल गया है।
10:06 अब, सीखते हैं कि एक ऑब्जेक्ट्स को स्ट्रॉक या आउटलाइन कैसे दें। ऐसा करने के लिए, हमें Stroke paint टैब का उपयोग करना होगा।
10:14 अब Stroke paint टैब पर क्लिक करें और आयत पर क्लिक करें।
10:19 Stroke paint टैब में आइकन्स Fill टैब की तरह समान हैं।
10:23 वे समान तरीके से कार्य करते हैं।
10:27 पहले आइकन के साथ, जो कि No paint, है हम आकृति के आउटलाइन को हटाते हैं।
10:31 फिर हम Flat color आइकन पर क्लिक करते हैं। हम आयताकार आकृति के आसपास एक काले रंग की आउटलाइन देखते हैं।
10:38 हम Stroke style टैब का उपयोग करके, आउटलाइन को मोटाई को घटा या बढा सकते हैं।
10:49 width पैरामीटर 10 रखें। हम अपनी आवश्यकतानुसार यूनिट्स को प्रसेंटेज, प्वॉइंट्स में भी बदल सकते हैं।
10:58 मैं यूनिट Pixels रखूँगी।
11:01 वापस Stroke paint टैब पर जाएँ। हम RGB टैब में स्लाइडर को मूव करके स्ट्रॉक के रंग को बदल सकते हैं।
11:09 आउटलाइन में रंग के बदलाव को देखें, जैसे मैंने किया है।
11:14 खुद से अन्य Flat color ऑप्शन्स देखें, जैसे HSL, CMYK, Wheel और CMS
11:21 अब, मैं Linear gradient पर क्लिक करती हूँ। यह आयताकार आकृति को gradient आउटलाइन देता है।
11:27 gradients जिन्हें हमने पहले उपयोग किया, यहाँ ड्रॉप डाउन सूची में दिखाई देंगे। हम उनमें से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
11:36 मैं मेरे आयत को लाल और नीला gradient आउटलाइन देती हूँ।
11:42 समान तरीके से, हम शेष स्ट्रॉक आइकन्स का उपयोग कर सकते हैं और अपने ऑब्जेक्ट्स को कुछ दिलचस्प पैटर्न्स और gradient आउटलाइन्स दे सकते हैं।
11:51 फिर हम Stroke style. के बारे में सीखेंगे। इस पर क्लिक करें।
11:55 हम पहले ही सीख चुके हैं कि स्ट्रॉक की चौडाई को कैसे बदलें।
11:59 अब, 3 Joint आइकन देखते हैं, Miter join, Round join और Bevel join. डिफॉल्ट रूप से स्ट्रॉक Miter join. में है।
12:12 मैं अच्छी तरह से देखने के लिए आयत के किसी एक कोने पर जूम-इन करती हूँ।
12:17 अब, स्ट्रॉक को गोल किनारा देने के लिए Round join, पर क्लिक करें। स्ट्रॉक के किनारे में बदलावों को देखें।
12:26 अब बेवल किनारा बनाने के लिए Bevel join ऑप्शन पर क्लिक करें।
12:31 Dashes ड्रॉप डाउन मैन्यू में विभिन्न डैश पैटर्न्स उपलब्ध हैं। इनका उपयोग करके, हम स्ट्रॉक को भिन्न डैश पैटर्न्स दे सकते हैं और भिन्न चौडाई भी दे सकते हैं।
12:43 अगला Cap ऑप्शन्स है। यह बुनियादी तौर पर लाइन स्ट्रॉक्स पर कार्य करता है।
12:48 Tool box. पर जाएँ, Freehand टूल पर क्लिक करें। अतः Freehand टूल की मदद से एक लाइन ड्रॉ करें।
12:55 अब, लाइन के अंत में जूम-इन करें।
12:58 डिफॉल्ट रूप से, Butt cap चयनित है और यह अंत में सीधा किनारा देता है।
13:04 अब मैं गोल किनारा देने के लिए Round cap, पर क्लिक करती हूँ।
13:09 अगला Square cap है, जो कि लाइन के अंत में सीधा और विस्तारित किनारा देता है।
13:18 Dashes टैब के नीचे ये 3 Markers हैं, जो पाथ के मध्य में मार्कर्स रखते हैं।
13:24 उपलब्ध सूची देखने के लिए मार्कर के प्रत्येक ड्रॉप डाउन मैन्यू पर क्लिक करें।
13:30 Start Markers में, मैं Torso. चुनती हूँ।
13:34 Mid markers. के रूप में हम Curvein चुनेंगे।
13:37 End Marker के लिए हम Legs. चुनेंगे।
13:43 कैनवास पर बने कार्टून की आकृति को देखें।
13:49 अंततः, Fill and stroke डायलॉग बॉक्स के तल में 2 स्लाइडर्स Blur और Opacity पर ध्यान दें।
13:57 पहले आयत को फिर से चुनें।
14:01 Blur स्लाइडर का उपयोग ऑब्जेक्ट्स को ब्लर इफैक्ट देने के लिए किया जाता है। मैं स्लाइडर पर क्लिक करूँगी और इसे दाईं ओर ले जाऊँगी।
14:09 देखें कि आयत ब्लर हो रहा है, जैसे ही मैं स्लाइडर को अधिक से अधिक दाईं ओर ले जाती हूँ।
14:19 Opacity स्लाइडर का उपयोग आकृति को स्पष्टता देने के लिए किया जाता है। स्लाइडर को दाईं ओर मूव करें और आकृति में बदलावों में देखें।
14:32 Let us summarize.In this tutorial we learnt to संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
14:37 Fill and Stroke ऑप्शन्स का उपयोग करके ऑब्जेक्ट्स में रंग भरना
  • आकृतियों को स्ट्रॉक्स और आउटलाइन देना।
  • विभिन्न प्रकार के Gradients और
  • स्ट्रॉक पेंट और स्ट्रॉक स्टाइल्स
14:49 यहाँ आपके लिए नियत कार्य है।
14:52 1. 5 पिक्सल चौडाई के नीले स्ट्रॉक के साथ लाल और पीले रंग का Linear gradient भरा हुआ, एक पंचभुज बनाएँ।
15:02 2. Wavy पैटर्न के साथ एक दीर्घवृत्त बनाएँ और opacity को 70% करें।
15:09 3. Start Markers Arrow1Lstart और End Markers Tail के साथ 10 चौडाई वाली एक लाइन बनाएँ।
15:19 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
15:23 निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध वीडियो को देखें, यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नही है आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
15:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
15:42 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें Spoken – Tutorial.org पर संपर्क करें। स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
16:01 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org\NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
16:11 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। यह स्क्रिप लता द्वारा अनुवादित है आई आई टी बॉम्बे की ओर से मैं ......... आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya