Inkscape/C2/Create-and-edit-multiple-objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:23, 12 June 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Inkscape का उपयोग करके “Create and edit multiple objects” पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे ऑब्जेक्ट्स को कॉपी और पेस्ट करना
00:13 ऑब्जेक्ट्स को डुप्लिकेट और क्लोन करना।
00:16 विभिन्न ऑब्जेक्ट्स के समूह और क्रम बनाना
00:19 मल्टिपल सेलेक्शन और इनवर्ट सेलेक्शन
00:22 Clipping और Masking
00:25 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबुंटू लिनक्स 12.04 OS
00:31 Inkscape वर्जन 0.48.4
00:35 डैश होम पर जाएँ औऱ टाइप करें Inkscape.
00:39 आप लोगो पर क्लिक करके Inkscape खोल सकते हैं।
00:42 Assignment_1.svg फाइल खोलें, जिसे हमने पहले ही बनाया है।
00:49 मैंने इसे डॉक्यूमेंट्स फॉल्डर में सेव किया है।
00:52 पहले हम सीखेंगे कि एक ऑब्जेक्ट्स को कैसे कॉपी और पेस्ट करें।
00:56 ऐसा करने के लिए, हमें पहले एक ऑब्जेक्ट्स को चुनना चाहिए। अतः पंचभुज पर क्लिक करें।
01:02 अब, इसे कॉपी करने के लिए अपने कीबोर्ड पर Ctrl + C दबाएँ।
01:07 अब ऑब्जेक्ट्स को पेस्ट करने के लिए Ctrl + V दबाएँ। आप पंचभुज की कॉपी कैनवास पर देख सकते हैं।
01:17 ऑब्जेक्ट्स की कॉपी बनाने के लिए 3 अन्य तरीके हैं।
01:21 इन सभी 3 तरीकों में, ऑब्जेक्ट्स की एक कॉपी वास्तविक ऑब्जेक्ट्स के ऊपर बनती है।
01:29 पहले तरीके को Paste Special. कहते हैं।
01:32 याद रखें कि हमने ऑब्जेक्ट्स को कॉपी करने के लिए Ctrl + C पहले ही दबाया है।
01:38 जहाँ से इसे कॉपी किया गया था, उसे सही जगह पर ऑब्जेक्ट्स को पेस्ट करने के लिए Ctrl + Alt + V कीज दबाएँ।
01:47 वास्तविक ऑब्जेक्ट को इसके दाईं ओर नीचे देखने के लिए कॉपी किए गए ऑब्जेक्ट्स को कॉपी करें।
01:54 इन दोनों ऑब्जेक्ट्स को मूव करें और एक ओर रखें।
01:57 दूसरे तरीके को Duplication कहते हैं। डुप्लिकेशन के लिए, हमें पहले ऑब्जेक्ट्स को कॉपी करने की आवश्यकता नहीं है।
02:05 पंचभुज को चुनें और अपने कीबोर्ड पर Ctrl + D दबाएँ।
02:13 अब, वास्तविक के ठीक ऊपर, एक डुप्लिकेट पंचभुज बनता है।
02:19 अब इसके नीचे, वास्तविक को देखने के लिए डुप्लिकेट ऑब्जेक्ट को मूव करें।
02:25 डुप्लिकेट ऑब्जेक्ट में बदलाव, वास्तविक ऑब्जेक्ट पर प्रभाव नहीं डालते हैं।
02:32 इसका रंग हरे में बदलकर और साइज कम करके इसे जाँचे।
02:40 तीसरा तरीका Cloning. है।
02:44 दीर्घवृत्त पर क्लिक करें और क्लोन को बनाने के लिए Alt + D दबाएँ।
02:49 पहले की तरह, क्लोन्ड ऑब्जेक्ट वास्तविक के ठीक ऊपर बनता है।
02:55 इसे दिखने योग्य बनाने के लिए एक ओर मूव करें।
02:58 कृपया ध्यान दें, कि क्लोन्ड ऑब्जेक्ट हमेशा वास्तविक ऑब्जेक्ट्स से जुड जायेगा।
03:04 वास्तविक ऑब्जेक्ट को इसके पैरेंट के रूप में भी जाना जाता है।
03:08 वास्तविक ऑब्जेक्ट में कोई भी बदलाव जैसे कि साइज, रंग आदि में, इसके क्लोन को प्रभावित करेगा।
03:16 वास्तविक ऑब्जेक्ट के रंग को गुलाबी में बदलकर, इसे रोटेट कर और इसका साइज कम करके इसे जाँचे।
03:30 देखें कि, समान बदलाव स्वतः ही क्लोन्ड ऑब्जेक्ट में होते हैं।
03:36 वास्तविक ऑब्जेक्ट से क्लोन को अलग करने के लिए, पहले क्लोन को चुनें औऱ फिर Shift + Alt + D दबाएँ।
03:44 अब, वास्तविक ऑब्जेक्ट को फिर से चुनें और इसके साइज को बदलें।
03:50 देखें कि, क्लोन्ड ऑब्जेक्ट प्रभावित नहीं होता है।
03:54 इन ऑपरेशन्स के लिए शॉर्टकट आइकन्स कमांड बार में उपलब्ध हैं, जैसे दिखाया गया है।
04:01 मल्टिपल ऑब्जेक्ट्स को चुनने के लिए Shift key को पकड कर रखें और ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें जिसे आप चुनना चाहते हैं।
04:08 मैं पहले दीर्घवृत्त को चुनूंगी। फिर में Shift key पकड कर रखूँगी औऱ अन्य दीर्घवृत्त को चुनूंगी।
04:15 ध्यान दें कि, दोनों ऑब्जेक्ट्स अब चयनित हैं।
04:19 Ctrl + G कीज को एक साथ दबाकर हम अब उन्हें समूह में कर सकते हैं।
04:24 ध्यान दें कि दीर्घवृत्त अब एक ऑब्जेक्ट के रूप में समूहित हो गए हैं।
04:28 आप उन्हें आसपास मूव कर सकते हैं और आप देखेंगे कि दोनों ऑब्जेक्ट्स एक ऑब्जेक्ट के रूप में मूव होते हैं।
04:35 समूह के साइज को बदलने की कोशिश करें और आप देखेंगे कि दोनों ऑब्जेक्ट्स का साइज अनुपास से बदलता है।
04:43 रंग को नीले में बदलें और देखें कि दोनों ऑब्जेक्ट्स समान रंग में बदलते हैं।
04:53 हम क्या करेंगे यदि हम समूह में केवल किसी एक ऑब्जेक्ट्स की प्रॉपर्टी को बदलना चाहते हैं।
05:01 समूह में से एक ऑब्जेक्ट को चुनने के लिए Ctrl बटन दबाएँ और ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें।
05:08 इस क्रिया के द्वारा, हम समूह में प्रवेश कर सकते हैं और व्यक्तिगत ऑब्जेक्ट्स को चुन सकते हैं।
05:13 समूह से बाहर आने के लिए, कैनवास पर कहीं भी खाली स्थान पर क्लिक करें।
05:18 ऑब्जेक्ट्स को अलग करने के लिए पहले समूह को चुनें और ' Ctrl + Shift + G कीज या Ctrl + U कीज दबाएँ।
05:28 अब दीर्घवृत्त अलग अलग हो गए हैं।
05:31 इन ऑपरेशन्स के लिए शॉर्टकट आइकन्स कमांड बार पर उपलब्ध हैं, जैसे दिखाया गया है।
05:36 कैनवास पर सभी ऑब्जेक्ट्स को चुनने के लिए Ctrl + A कीज दबाएँ।
05:42 सभी ऑब्जेक्ट्स को अचयनित करने के लिए, कैनवास पर कही भी खाली स्थान पर क्लिक करें।
05:48 यदि हम किसी विशिष्ट को छोडकर, सभी ऑब्जेक्ट्स को चुनना चाहते हैं, तो हम Invert Selection ऑप्शन्स का उपयोग कर सकते हैं।
05:55 हम, एरो को छोडकर सभी ऑब्जेक्ट्स को चुनना चाहते हैं।
05:59 तो, पहले एरो पर क्लिक करें। Edit menu पर जाएँ और Invert selection. पर क्लिक करें।
06:08 ध्यान दें कि सभी कैनवास में एरो को छोडकर सभी ऑब्जेक्ट्स चयनित हैं।
06:16 अब सीखते हैं कि ऑब्जेक्ट्स को कैसे क्रमबद्ध करते हैं।
06:20 बडे पंचभुज के ऊपर छोटे पंचभुज को मूव करें।
06:25 अब एक स्टार बनाएँ और इसे छोटे पंचभुज के ऊपर रखें।
06:36 छोटे पंचभुज को चुनें। Object मैन्यू पर जाएँ और Raise पर क्लिक करें।
06:42 देखें, अब छोटा पंचभुज बढ गया है और स्टार के ऊपर है।
06:47 अब star पर क्लिक करें। Object मैन्यू पर जाएँ। Lower. पर क्लिक करें।
06:53 अब स्टार नीचे की ओर मूव होता है और बडा पंचभुज इसके ऊपर दिखाई देता है।
07:00 अब बडे पंचभुज पर क्लिक करें। Object मैन्यू पर जाएँ और Raise to top. पर क्लिक करें। अब बडा पंचुभुज सबसे ऊपर दिखाई देता है।
07:11 अब फिर से Object मैन्यू पर जाएँ। Lower to bottom. पर क्लिक करें। देखें बडा पंचभुज तल में मूव होता है।
07:20 हम इन ऑप्शन्स को Tool controls bar में भी पा सकते हैं।
07:25 अब सीखते हैं कि क्लिपिंग कैसे करें।
07:28 क्लिपिंग आपके जटिल ऑब्जेक्ट्स को तेजी
07:31 औऱ आसानी से उनके पूर्ण आकार को बदलकर
07:35 आपके डिजाइन के अन्य एलिमेंट या आकार को उसके अनुरूप बनाता है।
07:39 इस प्रदर्शन के लिए मैं एक इमैज का उपयोग करूँगी। मेरे पास यहाँ नये Inkscape फाइल में एक इमैज है।
07:45 इस इमैज पर मैंं एक दीर्घवृत्त आकृति बनाऊंगी।
07:49 अब, इमैज औऱ दीर्घवृत्त को चुनें।
07:53 Object मैन्यू पर जाएँ। Clip पर क्लिक करें और फिर Set. पर क्लिक करें।
07:59 देखें कि, इमैज अब दीर्घवृत्त की आकृति से क्लिप हो गई है।
08:04 क्लिपिंग में, ऑब्जेक्ट्स की आकृति क्लिप के रूप में उपयोगित है, जो प्रदर्शित क्षेत्र को परिभाषित करता है।
08:09 हम Object मैन्यू पर वापस जाकर क्लिप को रिमूव कर सकते हैं। Clip पर क्लिक करें और फिर Release. पर क्लिक करें।
08:17 अब क्लिक रिलीज होती है।
08:19 अब Masking करना सीखते हैं।
08:22 Masking Clipping के समान है।
08:25 Masking में, एक ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता या चमक दूसरे ऑब्जेक्ट की ऑपेसिटी को निर्धारित करता है।
08:32 Masking के प्रदर्शन के लिए, मैं gradient टूल का उपयोग करके पहले दीर्घवृत्त को अर्द्ध पारदर्शी बनाऊंगी।
08:38 अब दीर्घवृत्त चुनें।
08:40 Object मैन्यू पर जाएँ। Fill and stroke. पर क्लिक करें।
08:44 Radial gradient पर क्लिक करें औऱ फिर Edit. पर क्लिक करें।
08:50 रंग को सफेद में बदलने के लिए RGB स्लाइडर को एकदम दाएँ मूव करें।
09:00 Stop ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और अन्यstop को चुनें।
09:05 रंग को काला और अल्फा वैल्यू को 255 में बदलने के लिए RGB स्लाइडर को एकदम बाईं ओर मूव करें।
09:15 बीच में एक अन्य रंग जोडने के लिए Add stop पर क्लिक करें।
09:20 Node टूल पर क्लिक करें और डायमंड हैंडल को ऊपर की और मूव करें।
09:27 अब, इमैज औऱ दीर्घवृत्त को चुनें।
09:30 Object मैन्यू पर जाएँ।
09:32 Mask पर क्लिक करें और फिर Set पर क्लिक करें।
09:36 देखें कि mask इमैज पर बन गया है।
09:40 ध्यान दें कि, इमैज masking ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता प्रॉपर्टीज लाता है, जो कि दीर्घवृत्त है।
09:47 मास्क को हटाने के लिए Object मैन्यू पर वापस जाएँ।
09:51 Mask पर क्लिक करें और फिर Release. पर क्लिक करें।
09:54 mask अब हट गया है।
09:56 संक्षेप में,
09:57 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, ऑब्जेक्ट्स को कॉपी औऱ पेस्ट करना।
10:02 डुप्लिकेट और क्लोन ऑब्जेक्ट्स
10:05 विभिन्न ऑब्जेक्ट्स को समूह में और क्रमबद्ध करना
10:08 मल्टिपल सेलेक्शन और इनवर्स सेलेक्शन
10:10 Clipping और Masking
10:12 यहाँ आपके लिए 2 नियत कार्य हैं।
10:15 भूरे रंग में एक वर्टिकल दीर्घवृत्त और काले रंग में एक वृत्त बनाएँ।
10:20 दीर्घवृत्त के ऊपर केंद्र पर वृत्त को रखें।
10:23 यह आंख के आकार की तरह दिखना चाहिए।
10:25 अब उन्हें समूह में रखें।
10:27 एक दूसरी आंख बनाने के लिए एक क्लोन बनाएँ।
10:31 दोनों आंखों को दृश्यमान करने के लिए इसे एक ओर मूव करें।
10:35 नीले रंग में एक वृत्त और लाल रंग में एक वर्ग को बनाएँ।
10:40 वर्ग का डुप्लिकेट बनाएँ और दोनों वर्गों को तिरछे विपरीत दिशा में रखें।
10:45 दोनों वर्गों को चुनें और उन्हें एक ऑब्जेक्ट में समूहित करें।
10:50 वृत्त को समूहित वर्गों के ऊपर केंद्र में रखें ।
10:54 दोनों को चुनें और एक क्लिप बनाएँ। यह धनुष की तरह दिखना चाहिए।
11:00 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
11:03 वीडियो निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है, यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नही है आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
11:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:21 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें पर संपर्क करें।
11:23 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:31 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:35 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
11:38 यह स्क्रिप लता द्वारा अनुवादित है आई आई टी बॉम्बे की ओर से मैं ......... आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya