KTouch/S1/Customizing-Ktouch/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:48, 26 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 के-टच को कस्टमाइज (अपनी इच्छा के अनुसार बनाना) करने पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.04 इस ट्यूटोरियल में, आप सीखेंगे कि कैसे:
00.08 एक लेक्चर बनाएँ।

के-टच को कस्टमाइज करें। खुद का कीबोर्ड बनाएँ।

00.13 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर के-टच 1.7.1 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00.21 चलिए के-टच खोलते हैं।
00.25 ध्यान दें, कि Level 3 दर्शा रहा है।
00.28 ऐसा इसलिए क्योंकि, जब हमने के-टच बंद किया था तब हम लेवल 3 में थे।
00.32 हम अब सीखेंगे, कि एक नया लेक्चर कैसे बनाएँ।
00.36 यहाँ हम अक्षरों का एक नया समूह बनाएँगे जोकि टीचर्स लाइन में प्रदर्शित हो सकता है।
00.42 मुख्य मेन्यू से, File चुनें, और Edit Lecture पर क्लिक करें।
00.48 Open Lecture File डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
00.52 अब, Create New लेक्चर ऑप्शन चुनें और OK पर क्लिक करें।
00.57 KTouch Lecture Editor डायलॉग प्रदर्शित होता है।
01.01 टाइटल फील्ड में, A default lecture चुनें और मिटायें और टाइप करें My New Training Lecture.
01.12 Level Editor, लेक्चर का लेवल प्रदर्शित करता है।
01.15 Level Editor बॉक्स के अंदर क्लिक करें।
01.18 अब, Data of Level 1 के अंदर, इस लेवल फील्ड में New Characters में एम्पर्संड, स्टार, और डॉलर चिह्नों को प्रविष्ट करें।
01.29 हमने इन्हें केवल एक बार प्रविष्ट किया।
01.32 ध्यान दें, कि यह चिह्न लेवल एडिटर बॉक्स की पहली लाइन में प्रदर्शित हो रहे हैं।
01.38 लेवल डेटा फील्ड में, दर्शाए जा रहे टेक्स्ट को पहले चुनें और मिटायें।
01.44 एम्पर्संड, स्टार और डॉलर चिह्नों को पाँच बार प्रविष्ट करें।
01.49 अब लेवल एडिटर बॉक्स के अंदर, प्लस चिह्न पर क्लिक करें। क्या हुआ?
01.57 लेवल एडिटर बॉक्स में वर्णमाला से सम्मिलित एक दूसरी लाइन प्रदर्शित होती है।
02.02 लेवल एडिटर बॉक्स में दूसरी लाइन को चुनें।
02.06 लेवल फील्ड का डेटा अब 2 प्रदर्शित कर रहा है।
02.09 यह हमारे टाइपिंग पाठ का दूसरा लेवल होगा।
02.13 New Characters in this Level फील्ड में, fj प्रविष्ट करें।
02.20 Level Data फील्ड में, fj पाँच बार प्रविष्ट करें।
02.24 अपने टाइपिंग पाठ में आप को जितने की आवश्यकता है उतने लेवल्स बना सकते हैं।
02.29 उसी प्रकार से अपने टाइपिंग पाठ में आप जितने चाहे, उतने लेवल्स बना सकते हैं।
02.35 Save आइकन पर क्लिक करें।
02.37 Save Training Lecture – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.41 नेम फील्ड में, New Training Lecture प्रविष्ट करें।
02.45 अब फाइल के लिए एक फॉर्मेट चुनें।
02.49 Filter ड्रॉप डाउन सूची में, triangle पर क्लिक करें।
02.52 फाइल के फॉर्मेट के लिए KTouch Lecture Files कोष्ठकों के अंदर star.ktouch.xml चुनें।
03.03 यहाँ फाइल सेव करने के डेस्कटॉप पर ब्राउज़ करें। Save पर क्लिक करें।
03.08 KTouch Lecture Editor डायलॉग बॉक्स, अब New Training Lecture नाम प्रदर्शित करता है।
03.15 हमने दो लेवल्स के साथ एक नया ट्रेनिंग लेक्चर बना लिया है!
03.19 KTouch Lecture Editor डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03.24 अब जो लेक्चर हमने बनाया उसे खोलें।
03.28 मुख्य मेन्यू से, फाइल चुनें और फिर Open Lecture पर क्लिक करें।
03.34 Select Training Lecture File डायलॉग प्रदर्शित होता है।
03.38 डेस्कटॉप पर ब्राउज़ करें और New Training Lecture.ktouch.xml चुनें।
03.46 ध्यान दें कि &, *, और $ चिह्न टीचर्स लाइन में प्रदर्शित हो रहे हैं। चलिए टाइपिंग शुरू करते हैं।
03.54 हमने अपना खुद का लेक्चर बनाया और उसे एक टाइपिंग पाठ की तरह इस्तेमाल किया।
03.59 के-टच टाइपिंग पाठों में वापस जाने के लिए, मुख्य मेन्यू से, File चुनें, Open Lecture पर क्लिक करें। निम्न फोल्डर पाठ को ब्राउज़ करें।
04.10 Root->usr->share->kde4->apps->Ktouch और english.ktouch.xml चुनें।
04.26 हम के-टच को अपनी प्राथमिकता के अनुसार बना सकते हैं।
04.30 उदाहरणस्वरुप, जब आप एक अक्षर टाइप करते हैं जो टीचर्स लाइन में नहीं प्रदर्शित है, स्टुडेंट्स लाइन लाल-रंग में बदल जाती है।
04.37 आप अलग प्रदर्शन के लिए रंगों को अपनी इच्छा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
04.41 अब कलर सेटिंग्स बदलें।
04.44 मुख्य मेन्यू से, Settings चुनें, और Configure – KTouch पर क्लिक करें।
04.50 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04.53 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स में, Color Settings पर क्लिक करें।
04.58 Color Settings विवरण प्रदर्शित होता है।
05.02 Use custom colour for typing line बॉक्स को चेक करें।
05.05 टीचर्स लाइन फील्ड में, टेक्स्ट फील्ड के आगे कलर बॉक्स पर क्लिक करें।
05.12 Select-Color डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.15 Select-Color डायलॉग बॉक्स में, green पर क्लिक करें। OK पर क्लिक करें।
05.21 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। Apply पर क्लिक करें। OK पर क्लिक करें।
05.29 टीचर्स लाइन में अक्षर हरे-रंग में बदल गये हैं।
05.33 अब हम अपना खुद का कीबोर्ड बनाएँगे।
05.37 एक नया कीबोर्ड बनाने के लिए, हमें मौजूदा कीबोर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
05.42 इसमें बदलाव करें, और इसे दूसरे नाम से सेव करें।
05.46 मुख्य मेन्यू से, File चुनें और Edit Keyboard Layout पर क्लिक करें।
05.52 Open Keyboard File डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.56 Open Keyboard File डायलॉग बॉक्स में, Open a default keyboard चुनें।
06.02 अब, इस फील्ड के आगे वाले बटन पर क्लिक करें।
06.06 कीबोर्ड्स की सूची प्रदर्शित होती है। en.keyboard.xml चुनें। OK पर क्लिक करें।
06.15 KTouch Keyboard Editor डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.19 कीबोर्ड टाइटल फील्ड में, Training Keyboard प्रविष्ट करें।
06.25 हमें कीबोर्ड के लिए एक भाषा चुनने की आवश्यकता है।
06.29 Language id ड्रॉप डाउन सूची में से en चुनें।
06.35 मौजूदा कीबोर्ड में फॉन्ट्स बदलें।
06.39 Set Keyboard Font पर क्लिक करें।
06.42 Select Font – KTouch डायलॉग बॉक्स विंडो प्रदर्शित होती है।
06.48 Select Font – Ktouch डायलॉग बॉक्स में, Font के लिए Ubuntu, Font Style के लिए italics, और Size के लिए 11 चुनें।
06.58 अब OK पर क्लिक करें।
07.00 कीबोर्ड सेव करने के लिए, Save Keyboard As पर क्लिक करें।
07.04 Save Keyboard – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07.08 निम्न फोल्डर पाथ को ब्राउज़ करें।
07.10 Root->usr->share->kde4->apps->Ktouch और english.ktouch.xml चुनें।


07.26 नेम फील्ड में, Practice.keyboard.xml प्रविष्ट करें। Save पर क्लिक करें।
07.33 फाइल ‘<name>.keyboard.xml’ फ़ॉर्मेट में सेव हो गयी है। Close पर क्लिक करें।
07.42 क्या आप नया कीबोर्ड तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं? नहीं।
07.46 आपको यह kde-edu मेल आईडी पर मेल करना होगा। यह फिर के-टच के अगले वर्ज़न में सम्मिलित होगा।
07.57 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
08.01 इस ट्यूटोरियल में हमने प्रशिक्षण करने और कलर सेटिंग्स में परिवर्तन करने के लिए एक लेक्चर बनाना सीखा।
08.08 हमने एक मौजूदा कीबोर्ड लेआउट को खोलना, उसको बदलना, और खुद का कीबोर्ड बनाना भी सीखा।
08.15 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
08.18 अपना खुद का कीबोर्ड बनाएँ।
08.20 कीबोर्ड में रंगों और फॉन्ट लेवल में बदलाव करें। परिणाम जाँचे।
08.28 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
08.31 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
08.34 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
08.38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
08.41 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08.44 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08.48 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08.54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08.59 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09.07 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro लिंक पर उपलब्ध है।
09.17 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble