Digital-Divide/C2/How-to-apply-for-a-PAN-Card/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:23, 18 February 2015 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'How to apply for a PAN card' के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे -
00:09 'PAN' कार्ड के लिए आवेदन करना।
00:12 आइडेंटिटी प्रूफ यानी पहचान के प्रमाण के लिए डॉक्युमेंट्स
00:15 एप्लीकेशन की स्थिति का पता लगाना।
00:18 'Pan कार्ड' एप्लीकेशन फॉर्म को 'फॉर्म 49A' कहते हैं।
00:24 यह फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
00:28 एक बार जब आपने यह फॉर्म डाउनलोड कर लिया है तो आप उसका प्रिंट ले लें।
00:35 आगे फॉर्म को भरें।
00:38 फॉर्म को स्पष्टता से सिर्फ अंग्रेज़ी के 'ब्लॉक लेटर्स यानि बड़े अक्षरों' में भरा जाना है।
00:45 यह बेहतर होगा कि आप फॉर्म भरने के लिए काली इंक वाले पैन का प्रयोग करें।
00:49 प्रत्येक बॉक्स में, केवल एक ही कैरेक्टर यानि (अक्षर/नंबर/ पंगक्चूएशन साइन) भरें।
00.58 प्रत्येक शब्द के बाद एक बॉक्स खाली छोड़ना ज़रूरी है।
01:03 'व्यक्तिगत' आवेदकों को दो नए सफ़ेद बैकग्राउंड के साथ रंगीन फोटो की ज़रुरत होती है।
01:09 फॉर्म पर ये फोटो दिए गए स्थानों पर लगाये जाने हैं।
01:14 फोटो का साइज़ 3.5cm x 2.5cm होना चाहिए।
01:21 फोटो को स्टेपल या क्लिप से नहीं लगा होना चाहिए।
01:26 बायीं तरफ वाले फोटो पर हस्ताक्षर/अँगूठे का निशान एक सिरे से दूसरे सिरे तक होना चाहिए।
01:32 दायीं तरफ वाले फोटो पर हस्ताक्षर/अँगूठे का निशान उसके नीचे होना चाहिए।
01:39 अंगूठे का निशान नोटरी पब्लिक या किसी भी मान्यताप्राप्त अधिकारी के द्वारा आधिकारिक सील और मुहर से प्रमाणित होना चाहिए।
01:48 अब, फॉर्म भरना शुरू करते हैं।
01:51 सबसे पहले, 'Assessing officer' विवरण भरें।
01:58 'Assessing officer' विवरण इन वेबपेजेज़ से प्राप्त किया जा सकता है।
02:08 आइटम 1 सेक्शन में, आपको अपना निजी विवरण भरना है।
02:13 यहाँ, अपना टाइटल चुनें जैसे Shri, Smt आदि।
02:19 अपना सरनेम, फर्स्ट नेम और मिडिल नेम पूर्ण रूप से लिखें।
02:25 ये इनिशियल्स के बिना भरे जाने हैं।
02:29 आपके नाम के साथ कोई भी उपसर्ग जैसे M/s, Dr., Kumari, आदि नहीं होने चाहिए।
02:37 व्यक्ति, न होने की स्थिति में क्या होता है, अगर नाम दिए गए स्थान से बड़ा हो ?
02:42 उस स्थिति में, यह फर्स्ट और लास्ट नेम के लिए दिए गए स्थान में लिखना जारी रखें।
02:50 कंपनी की स्थिति में, नाम लघुरूप में नहीं होना चाहिए।
02:55 उदाहरण: 'Private Limited' पूरा लिखना चाहिए।
03:00 परिवर्तन जैसे Pvt Ltd, Private Ltd, P. Ltd आदि स्वीकार्य नहीं है।
03:10 एकल स्वामित्व (sole proprietorship) की स्थति में, मालिक के अपने नाम में PAN कार्ड का आवेदन होना चाहिए।
03:16 यह PAN कार्ड पर प्रिंट किया जायेगा।
03:19 ध्यान दें कि लास्ट नेम पूर्ण रूप में लिखना चाहिए।
03:24 अगला सेक्शन उन अन्य नामों के बारे में पूछता है, जिनसे वह व्यक्ति जाना जाता है या जाना जाता था।
03:30 यहाँ अगर आवेदक 'yes' चुनता है, तो यह भरना ज़रूरी है आइटम 1 के निर्देशों का पालन करते हुए।
03:38 आइटम 4, जेंडर फील्ड, सिर्फ 'व्यक्तिगत' आवेदक द्वारा भरा जाना चाहिए।


03:44 आइटम 5 सेक्शन डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तारीख) के लिए कहता है।
03:48 अलग-अलग वर्ग के आवेदकों से अपेक्षित तिथियाँ फॉर्म में दी गयी हैं।
03:54 उदाहरण: कंपनी को Date-of-Incorporation (निगमीकरण की तिथि) देनी चाहिए।
04:00 आगे, 'व्यक्तिगत' आवेदक को अपने पिता का नाम भरना चाहिए।
04:05 आइटम 1 में नाम भरने के लिए दिए निर्देश यहाँ लागू होते हैं।
04:10 ध्यान दें, शादीशुदा महिला को भी अपने पिता का नाम भरना चाहिए न कि पति का नाम।
04:17 आइटम 7 पते के लिए पूछता है।
04:20 घर का पता 'केवल व्यक्तियों' 'HUF, AOP, BOI' या AJP' द्वारा भरना चाहिए।
04:29 व्यक्तियों को ऑफिस का पता भी भरना चाहिए। अगर वह आय का स्रोत रखते हों जैस बिज़्निस या प्रोफ़ेशन।
04:38 Firm, LLP, Company, Local Authority या Trust की स्थिति में, पूर्ण पता भरना ज़रूरी है।
04:49 आवेदकों के द्वारा भरे गए पते में निम्न सम्मिलित होना ज़रूरी है -
04:54 नगर/शहर/जिला
04:57 प्रदेश/केंद्रशासितप्रदेश, और
05:00 पिनकोड
05:02 विदेश के पते (Foreign addresses) में देश के नाम के साथ ज़िप कोड होना ज़रूरी है।
05:07 आइटम 8 के लिए यानि 'कम्युनिकेशन के लिए पते' में
05:11 'व्यक्तियों/HUFs/AOP/BOI/AJP' घर के पते या ऑफिस के पते पर टिक करें।
05:21 अन्य आवेदकों को उनका 'ऑफिस' का पता लिखना चाहिए।
05:25 सारा पत्राचार यहाँ दिए पते पर भेजा जायेगा।
05:30 आइटम 9 में 'टेलीफोन नंबर और ईमेल Id विवरण' भरा जाना है।
05:37 टेलीफोन के विवरण में 'कंट्री कोड' यानि ISD कोड' और 'Area/STD कोड' सम्मिलित होने चाहिए।
05:46 उदाहरण: दिल्ली का टेलीफ़ोन नंबर 23557505 निम्न प्रकार भरा जाना चाहिए
05:54 9 1 जो कंट्री कोड है।
05:56 * 1 1 जो STD कोड है।
06:00 नंबर्स और ईमेल आवश्यक हैं,
06:04 एप्लीकेशन में कोई असहमति होने की स्थिति में आवेदकों से संपर्क करने के लिए
06:09 PAN कार्ड को ईमेल से भेजने के लिए
06:12 स्टेटस अपडेट को मैसेज करने के लिए।
06:16 आइटम 10 में, कैटेगरी स्टेटस चुनें जो लागू होता है।
06:21 Liability Partnership' (सीमित दायित्व साझेदारी) की स्थिति में, 'PAN' 'फर्म' का स्टेटस देगा।
06:28 आइटम 11 कम्पनियों के रजिस्ट्रार के द्वारा इशू किये गए, कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए कहता है।
06:35 अन्य आवेदक प्रदेश या केंद्र सरकार के अधिकारी द्वारा इशू किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर भर सकते हैं।
06:42 आइटम 12 -
06:43 भारतीय नागरिकों को यदि 'AADHAAR' नंबर आवंटित हुआ है तो भरना ज़रूरी है।
06:48 यह 'AADHAAR' कार्ड की एक प्रति से समर्थित होना चाहिए।
06:53 आइटम 13 में, आवेदकों को बिज़नेस या प्रोफ़ेशन कोड प्रयोग करके अपनी आमदनी का साधन दिखाना ज़रूरी है।
07:01 कोड्स फॉर्म के पेज 3 पर उपलब्ध हैं।
07:05 उदाहरण: चिकित्सा प्रोफेशन और बिज़नेस का कोड 01 है।
07:10 इंजीनियरिंग का कोड 02
07:13 आइटम 14 प्रतिनिधि निर्धारितियों (representative assessees) के निजी विवरणों के लिए पूछता है।
07:19 सिर्फ वे जिनको 'आय-कर अधनियम' के 'सेक्शन 160' में स्पष्ट किया गया है वो प्रतिनिधि निर्धारितियों (representative assessees) की तरह कार्य करते है।
07:29 उनमे से कुछ हैं-
07:31 अनिवासी का एक एजेंट
07:33 एक अवयस्क, पागल या मंद बुद्धि, court of wards यानी अवयस्क वारिस आदि के अभिभावक या मैनेजर,
07:41 प्रतिनिधि निर्धारितियाँ उनके लिए ज़रूरी हैं जो अवयस्क हैं, मानसिक रूप से मंद हैं, मृतक हैं, मंद बुद्धि या पागल हैं।
07:54 प्रतिनिधि निर्धारितियों का निजी विवरण यहाँ भरा जाना है।
08:00 आइटम 15, उन डॉक्यूमेंट्स के बारे में है जिनको Pan कार्ड एप्लीकेशन के लिए जमा किया जाना है।
08:06 PAN कार्ड एप्लीकेशन के साथ पते का प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ लगाना ज़रूरी है।
08:13 ये डॉक्युमेंट्स आवेदक के नाम में होने चाहिए।
08:18 प्रतिनिधि निर्धारितियों को भी ये डॉक्युमेंट्स लगाने ज़रूरी हैं।
08:24 Pan एप्लीकेशन फॉर्म के पेज 4 पर डॉक्युमेंट्स की सूची दी गयी है जो पता और आइडेंटिटी का प्रूफ देते हैं।
08:33 आवेदक को इस फॉर्म में सूचीबद्ध किसी एक डॉक्युमेंट को प्रस्तुत करना ज़रूरी है।
08:39 उदाहरण 'व्यक्तिगत' आवेदक और 'HUF' के लिए आइडेंटिटी प्रूफ निम्न हैं -
08:45 स्कूल छोडने का प्रमाणपत्र
08:47 राशन कार्ड
08:49 ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
08:53 पते के प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट्स निम्न हैं -
08:56 इलेक्ट्रिसिटी बिल
08:57 टेलीफोन बिल
08:59 पासपोर्ट आदि।
09:01 अब हम एप्लीकेशन से सम्बंधित कुछ सामान्य जानकारी पर विचार करेंगे।
09:06 PAN एप्लीकेशन की प्रक्रिया के लिए फीस 96.00 रुपए यानि 85.00 रुपए +12.36% सर्विस टैक्स ।
09:18 भुगतान निम्न प्रकार से किया जा सकता है -
  • डिमांड ड्राफ्ट
  • चेक
09:23 भारत के बहार रहने वालों के लिए, प्रक्रिया की फीस 962.00 रुपए है।
09:28 यानि (एप्लीकेशन फीस 85.00 रुपए + भेजने का शुल्क 771.00 + 12.36% सर्विस टैक्स)
09:40 विदेश के पते के लिए, भुगतान सिर्फ डिमांड ड्राफ्ट से ही हो सकता है जो मुंबई में देय हो।
09:48 फॉर्म के अंत वाला बॉक्स, आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान के लिए है।
09:54 अवयस्क, मृतक, पागल और मानसिक रूप से मंद के लिए प्रतिनिधित्व निर्धारिती के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दिया जाना चाहिए।
10:04 बिना हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान वाली एप्लीकेशन ख़ारिज कर दी जाएगी।
10:09 आवेदकों को इस फार्म की स्वीकृति पर एक्नॉलिज्मेंट यानी रसीद प्राप्त होगी।
10:14 इस पर एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
10:18 यह नंबर एप्लीकेशन की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
10:23 आप इसकी स्थिति का पता आय-कर विभाग की वेबसाइट या इन वेबसाइट से भी लगा सकते हैं।
10:32 इस वेबसाइट पर, 'स्टेटस ट्रैक' सर्च इस कार्य को करेगा।
10:38 इस सर्च को या तो आपके एक्नॉलिज्मेंट नंबर की या विवरण जैसे नाम और डेट ऑफ़ बर्थ की ज़रुरत होगी।
10:46 आपको PAN के स्टेटस का विवरण SMS के द्वारा भी प्राप्त हो सकता है।
10:50 SMS- NSDLPAN <space>15-डिजिट एक्नॉलिज्मेंट नंबर और इसे 57575 पर भेज दें।
11:01 डाक के पते निम्न की तरह दर्शाये गए है।
11:05 आशा करती हूँ यह जानकारी उपयोगी थी।
11:08 अब इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा-
11:13 PAN कार्ड के आवेदन के लिए प्रक्रिया
11:15 आइडेंटिटी प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट्स और
11:19 PAN कार्ड के स्टेटस का पता लगाना।
11:22 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
11:25 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:28 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पार आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
11:35 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
11:38 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:42 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
11:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11:53 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
12:01 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
12:11 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
12:13 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya