PERL/C2/Overview-and-Installation-of-PERL/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:49, 17 February 2015 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search


Time Narration
00:01 'पर्ल ओवरव्यू (PERL Overview)' और 'पर्ल के संस्थापन (Installation of Perl)' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, मैं
00:10 * 'उबन्टु लिनक्स' और 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर 'पर्ल' के लिए 'संस्थापन की स्टेप्स' के साथ 'पर्ल ओवरव्यू' सविस्तार सिखाऊँगी।
00:20 इस ट्यूटोरियल के लिए,
0:21 आपको 'इंटरनेट' से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
00:25 आपके पास 'उबन्टु लिनक्स' और 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' अवश्य होने चाहिए।
00:30 प्रदर्शन उद्देश्य के लिए, मैं 'उबन्टु लिनक्स 12.04' और 'विंडोज़ 7' ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करुँगी।
00:39 'उबन्टु लिनक्स' संस्थापन के लिए, आपके सिस्टम पर 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' संस्थापित होना चाहिए।
00:47 आपके पास प्रशासनिक (administrative) अधिकार होने चाहिए।
00:50 और आपको 'उबन्टु' में 'टर्मिनल' और 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' का उपयोग करने का भी ज्ञान होना चाहिए।
00:57 यदि नहीं, तो कृपया स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर उपलब्ध 'लिनक्स सीरीज़' देखें।
01:03 अब मैं आपको 'पर्ल' भाषा पर 'ओवरव्यू' यानी संक्षिप्त विवरण देती हूँ।
01:07 'पर्ल', 'प्रैक्टिकल एक्सट्रैक्शन' और 'रिपोर्टिंग लैंग्वेज' का संक्षिप्त रूप है।
01:14 यह जनरल-पर्पस यानी सामान्य प्रयोजन वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
01:18 यह मूलतः 'टेक्स्ट मनिप्यूलैशन' के लिए बनायी गयी थी।
01:23 अब, यह, 'वेब डेवलपमेंट', 'नेटवर्क प्रोग्रामिंग', 'GUI डेवलपमेंट' आदि के लिए प्रयोग किया जाता है।
01:31 यह समझने में सरल और बहुत ही आसान है।
01:35 यह जटिल 'डेटा स्ट्रक्टर्स' जैसे 'C' या 'JAVA' नहीं रखता है।
01:41 यह 'पैटर्न मैचिंग' के लिए अच्छी तरह से जाना जाता है।
01:45 और सबसे महत्वपूर्ण बात, 'पर्ल' एक ओपन सोर्स लैंग्वेज यानी भाषा है।
01:49 'पर्ल' 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 पर पहले से लोड किया हुआ आता है।
01:56 संस्थापन के लिए किसी विशेष प्रक्रिया का अनुकरण नहीं करना होता है।
02:01 अब 'उबन्टु 12.04' पर 'पर्ल' का संस्थापित वर्जन जाँचते हैं।
02:07 कीबोर्ड पर 'ctrl + alt + t ' कीज़ एकसाथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
02:15 फिर, टाइप करें 'perl हाइफन v'
02:18 और फिर 'एंटर दबाएं।
02:21 टर्मिनल पर यहाँ प्रदर्शित की तरह आपको आउटपुट प्राप्त होगा।
02:26 यह आउटपुट हमें 'पर्ल' का मौजूदा संस्थापित वर्जन दिखाता है।
02:31 मेरी स्थिति में, यह 'PERL 5.14.2' है।
02:36 अब 'उबन्टु 12.04' पर उपलब्ध डिफ़ॉल्ट 'पर्ल पैकेजेस' को जाँचते हैं।
02:43 अब 'launcher bar' पर जाते हैं और 'Dash Home' पर क्लिक करते हैं।
02:48 'सर्च बार' में, टाइप करें 'Synaptic'
02:51 'Synaptic Package Manager' आइकन दिखेगा।
02:55 इस पर क्लिक करें।
02:57 'ऑथेंटिकेशन यानि सत्यापन' उद्देश्य के लिए, आपसे आपके 'एडमिन' 'पासवर्ड' के लिए पूछा जायेगा।
03:03 अपना 'एडमिन पासवर्ड' प्रविष्ट करें और 'Authenticate' पर क्लिक करें।
03:08 तुरंत ही, 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' पैकेज सूची लोड करेगा।
03:13 यह आपके इंटरनेट और सिस्टम की स्पीड के आधार पर कुछ समय ले सकता है।
03:18 एक बार जब लोड हो जाये, तो 'Quick Filter' में टाइप करें 'perl'
03:22 आप पैकेजेस की एक सूची देखेंगे।
03:25 'पर्ल पैकेज' से पहले हरे रंग का चेक बॉक्स दिखाता है कि यह पहले से ही संस्थापित है।
03:33 जबकि स्टार के निशान के साथ वाले चेक बॉक्सेस, दिखाते हैं कि आपको इन पैकेजेस की भी ज़रुरत हो सकती है।
03:41 ये आपको एक 'पर्ल' स्क्रिप्ट का डॉक्यूमेंटेशन यानी प्रलेखीकरण या डिबग यानी दोषमुक्त करने के लिए मदद करता है।
03:47 भविष्य में 'पर्ल' को प्रयोग करने के लिए आवश्यक पैकेजेस को संस्थापित करें।
03:54 अब 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर 'पर्ल' के संस्थापन के लिए स्टेप्स को देखते हैं।
04:00 'रेकॉर्डिंग' के समय 'विंडोज़' में 'पर्ल ट्यूटोरियल्स' वर्जन '5.14.2' उपलब्ध था।
04:08 अब, 'पर्ल' का एक नया वर्जन उपलब्ध है।
04:12 नया 'पर्ल' वर्जन '5.16.3' प्रयोग करके मैं संस्थापन प्रदर्शित करूँगी।
04:19 नए वर्जन पर भी ट्यूटोरियल्स में दर्शायी सारी 'पर्ल कमांड्स' अच्छी तरह से कार्य करेंगी।
04:26 विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर ब्राउज़र खोलें,
04:30 और 'एड्रेस बार' में, दिखाए गए की तरह 'URL' टाइप करें
04:35 आप 'पर्ल' के डाउनलोड पेज पर ले जाये जायेंगे।
04:39 अपने 'सिस्टम के विवरण' के अनुसार 'download version' चुनें।
04:44 मेरी स्थिति में, यह 'पर्ल' का '32 bit' वर्जन होगा।
04:49 अपनी पसंद की लोकेशन में अपने कंप्यूटर पर 'Perl msi फाइल' सेव करें।
04:56 मैंने अपने सिस्टम पर यह पहले ही सेव कर ली है।
05:00 जहाँ आपने 'PERL msi' फाइल डाउनलोड की है उस 'फोल्डर' को खोलें और इस पर डबल-क्लिक करें।
05:07 फिर 'pop-up' विंडो में 'Run' पर क्लिक करें।
05:11 'Next in the setup wizard' विंडो पर क्लिक करें।
05:15 'License Aggrement when prompted' को स्वीकार करें और फिर 'Next' पर क्लिक करें।
05:21 अब, 'Custom Setup' विंडो दिखेगी।
05:25 यह विंडो 'पर्ल' की सारी संस्थापित हुई विशेषताओं को सूचीबद्ध करती है।
05:31 ये हैं;
05:32 'Perl,'
05:33 'PPM utilty,' 'Perl Modules' को 'विंडोज़' पर डाउनलोड और संस्थापित करने में प्रयोग होता है।
05:39 'डॉक्यूमेंटेशन' जो 'Perl Modules' के लिए डॉक्यूमेंटेशन प्रदान करता है।
05:44 और 'पर्ल' के एक्साम्पल्स यानी उदाहरण
05:47 ये सारी 'डिफ़ॉल्ट विशेषतायें रखें और 'Next' पर क्लिक करें।
05:52 'environmental variable' और 'file extension' की सेटिंग के लिए एक पॉप-अप विंडो दिखेगी।
05:59 दर्शाये गए की तरह चेक बॉक्स को चयनित रहने दें।
06:03 'Next' पर और फिर 'Install' पर क्लिक करें।
06:07 यह 'पर्ल' का संस्थापन शुरू करेगा।
06:11 आपके 'इंटरनेट' की स्पीड के आधार पर यह कुछ समय ले सकता है।
06:16 एक बार हो जाये, तो 'Display Release Note checkbox' को अचयनित करें और फिर 'Finish' पर क्लिक करें।
06:23 यह 'विंडोज़' पर 'पर्ल' का संस्थापन पूरा करता है।
06:27 अब संस्थापन को सत्यापित करते हैं।
06:32 'Start' 'मेन्यू' पर जाएँ और 'कमांड प्रॉम्प्ट' खोलने के लिए टाइप करें 'cmd'
06:39 'कमांड प्रॉम्प्ट' पर, टाइप करें 'perl स्पेस हाइफन v'
06:44 और 'एंटर' दबाएं।
06:46 आप 'पर्ल' का संस्थापित वर्जन देखेंगे।
06:50 अगर यह वर्जन नहीं दिखाता, तो एक बार फिर संस्थापन की उपरोक्त स्टेप्स दोहराएं।
06:57 अब एक सरल 'Hello Perl' प्रोग्राम निष्पादित करते हैं।
07:02 प्लेयर के नीचे, कोड फाइल लिंक में यह फाइल इस ट्यूटोरियल के साथ आपको प्रदान की गयी है।
07:11 कृपया डाउनलोड करें और इस फाइल को प्रयोग करें।
07:14 मैंने अपने सिस्टम पर वो फाइल 'users\Amol' डिरेक्टरी में सेव कर ली है।
07:21 अतः, वहाँ जाते हैं।
07:23 फिर टाइप करें 'perl sampleProgram.pl'
07:28 और एंटर दबाएं।
07:30 दर्शाये गए की तरह 'कमांड प्रॉम्प्ट' पर 'Hello Perl' प्रिंट किया जायेगा।
07:35 इसको सारांशित करते हैं।
07:37 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
07:40 पर्ल का 'Overview' और
07:43 'उबन्टु लिनक्स 12.04' और 'विंडोज़ 7' के लिए 'पर्ल' संस्थापन के निर्देश।
07:50 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
07:54 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:58 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08:06 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
08:10 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:15 अधिक जानकारी के लिए, कृपया
08:18 contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रॉजेक्ट का हिस्सा है।
08:29 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
08:38 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
08:50 आशा करती हूँ अपने इस 'पर्ल' ट्यूटोरियल का आनंद लिया होगा।
08:53 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ।
08:56 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya