BOSS-Linux/C2/Synaptic-Package-Manager/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:25, 6 February 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Synaptic Package Manager' को कैसे प्रयोग करें के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे,
00:10 'Synaptic Package Manager' प्रयोग करके 'BOSS लिनक्स 3.4.2' में एप्लीकेशन्स संस्थापित करना।
00:18 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ
00:20 'BOSS Linux 3.4.2' जीनोम (gnome) एन्वाइरन्मेन्ट डेस्कटॉप के साथ।
00:26 आपको 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करने के लिए प्रशासनिक अधिकार की ज़रुरत पड़ेगी।
00:32 आपके पास कार्यकारी/वर्किंग इंटरनेट कनैक्शन भी होना चाहिए।
00:36 अतः, पहले 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' खोलते हैं।
00:41 अब मैं विंडो मिनिमाइज़ करती हूँ। आप यहाँ 'BOSS' डेस्कटॉप देख सकते हैं।
00:48 अब, 'Application', 'System Tools', 'Administration' पर जाएँ
00:56 और फिर 'Synaptic Package Manager' पर क्लिक करें।
01:00 अब, एक ऑथेन्टकैशन डायलॉग बॉक्स दिखता है जो एडमिन 'पासवर्ड' पूछता है।
01:06 अब एडमिन पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएं।
01:11 जब हम पहली बार 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करते हैं तो एक 'introduction' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
01:19 यह डायलॉग बॉक्स जानकारी रखता है कि 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' कैसे प्रयोग करते हैं।
01:25 अगर आप प्रॉक्सी नेटवर्क के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं तो एक एप्लीकेशन या पैकेज के संस्थापन के लिए 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' में प्रॉक्सी को कॉन्फ़िगर करें।
01:36 नहीं तो आप इन प्रॉक्सी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग को छोड़ सकते हैं।
01:41 ऐसा करने के लिए, 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' विंडो खोलते हैं।
01:47 अब 'Setting' पर जाते हैं और 'Preferences' पर क्लिक करते हैं।
01:54 'Preferences' विंडो पर अनेक टैब्स हैं।
01:58 प्रॉक्सी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के लिए 'Network' टैब पर क्लिक करें।
02:03 'Proxy Server' में दो विकल्प हैं - 'Direct Connection to the internet' और
02:09 'Manual Proxy Configuration'
02:12 जैसा आप यहाँ देख सकते हैं मैं 'Manual Proxy Configuration' उपयोग कर रही हूँ।
02:17 आप अपनी वरीयता का विकल्प चुन सकते हैं और 'Authentication' बटन पर क्लिक करें।
02:23 स्क्रीन पर 'HTTP Authentication' विंडो दिखती है।
02:28 अगर आवश्यक हो तो यूज़रनेम और पासवर्ड प्रविष्ट करें और 'OK' पर क्लिक करें।
02:33 बदलावों को लागू करने के लिए 'Apply' पर क्लिक करें।
02:37 फिर, विंडो बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
02:42 इस टूल का प्रयोग सीखने के लिए, उदाहरणस्वरुप अब मैं vlc प्लेयर संस्थापित करुँगी।
02:49 अगर आप 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' पहली बार प्रयोग कर रहे हैं तो आपको पैकेजेस दोबारा लोड करने की ज़रुरत है।
02:57 ऐसा करने के लिए, टूल बार पर 'Reload' बटन पर क्लिक करें।
03:02 यह कुछ सेकण्ड्स ले सकता है।
03:06 यहाँ हम देख सकते हैं कि पैकेजेस को इंटरनेट से स्थानांतरित किया जा रहा है और वह अपडेट किये जा रहे हैं।
03:14 एक बार जब लोडिंग पूरी हो जाती है, तो quick सर्च बॉक्स पर जाएँ जो टूल बार में है और टाइप करें 'vlc'
03:23 यहाँ हम देख सकते हैं कि सारे पैकेजेस सूचीबद्ध हुए हैं।
03:28 पैकेजेस के आगे वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
03:33 अब प्रदर्शित मेन्यू बार से 'Mark for installation' विकल्प चुनें।
03:39 एक डायलॉग बॉक्स दिखता है जो पैकेजेस के संग्रह की सूची दिखा रहा है।
03:45 सारी निर्भरताओं को स्वतः चुनने के लिए 'Mark' बटन पर क्लिक करें।
03:51 टूल बार पर जाएँ और 'Apply' बटन पर क्लिक करें।
03:56 विंडो दिखती है जो संस्थापित किये जाने वाले पैकेजेस के विवरण को दिखा रही है।
04:02 संस्थापन शुरू करने के लिए 'Apply' बटन पर क्लिक करें।
04:07 संस्थापन का समय संस्थापित किये जाने वाले पैकेजेस की संख्या और साइज़ पर निर्भर करता है।
04:16 जैसे ही संस्थापन पूरा हो जाता है 'Downloading Package File' विंडो बंद हो जाएगी।
04:25 हम देख सकते हैं कि अब 'vlc' संस्थापित हो गया है।
04:29 'Synaptic Package Manager' विंडो बंद करें।
04:33 अब, जाँचते हैं कि हमारी मशीन पर vlc प्लेयर सफलतापूर्वक संस्थापित हुआ है या नहीं।
04:40 अब मैं स्क्रीन को मिनिमाइज़ करती हूँ, इसके लिए, 'Applications, Sound & Video' पर जाते हैं।
04:49 यहाँ हम देख सकते हैं कि 'vlc media player' सूचीबद्ध हुआ है।
04:54 इसका मतलब है 'vlc' सफलतापूर्वक संस्थापित किया गया है।
04:59 उसी प्रकार, 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करके हम अन्य एप्लीकेशन्स संस्थापित कर सकते हैं।
05:06 इसको सारांशित करते हैं।
05:08 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-
05:10 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' में प्रॉक्सी कॉन्फ़िगर करना।
05:14 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करके एक एप्लीकेशन या पैकेज को संस्थापित करना।
05:20 दर्शाये लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
05:24 आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम टेस्टों और कार्यशालाओं का संचालन करती है। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
05:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT के द्वारा वित्तीय रूप से समर्थित है।
05:44 इस ट्यूटोरियल की स्क्रिप्ट का योगदान स्पोकन ट्यूटोरियल टीम के द्वारा दिया गया है।
05:50 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya