LibreOffice-Impress-on-BOSS-Linux/C3/Slide-Master-Slide-Design/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:42, 2 February 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00.00 लिबर ऑफिस इम्प्रेस पर Slide master और slide design के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में हम यह सीखेंगे कि स्लाइड्स के लिए बैकग्राउंड्स, लेआउट कैसे लागू करें ।
00.15 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में GNU/लिनक्स और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4. का उपयोग कर रहे हैं।
00.24 बैकग्राउंड स्लाइड पर लागू किये गये सभी रंगों और प्रभावों को उद्घृत करता है, जो विषय-वस्तु के पीछे मौजूद हैं।
00.32 लिबर ऑफिस इन्प्रेस में कई बैकग्राउंड ऑप्शन्स हैं जो बेहतर प्रस्तुतियाँ बनाने में आपकी मदद करते हैं।
00.38 आप भी अपने खुद़ के कस्टम बैकग्राउंड्स बना सकते हैं।
00.42 Sample-Impress.odp प्रस्तुति खोलें।
00.48 अपनी प्रस्तुति के लिए कस्टम बैकग्राउंड बनाएँ ।
00.52 हम इस बैकग्राउंड को प्रस्तुति की सभी स्लाइड्स में भी लागू करेंगे।
00.57 हम इस बैकग्राउंड को बनाने के लिए Slide Master ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे।
01.02 मास्टर स्लाइड पर किया गया कोई भी परिवर्तन प्रस्तुति के सभी स्लाइड्स के लिए लागू होता है।
01.08 Main मेन्यू से, View पर क्लिक करें, Master चुनें और Slide Master पर क्लिक करें।
01.15 Master Slide प्रदर्शित होती है।
1.17 ध्यान दें, कि Master View टूलबार भी दिखाई देंता है। आप इसका उपयोग Master Pages तैयार, डिलीट और नाम परिवर्तन करने के लिए कर सकते हैं।
01.27 ध्यान दें कि, वे दोनों स्लाइड्स अब दिखाई दे रही हैं।
01.31 यहाँ दो Master Pages हैं, जिनका इस प्रस्तुति में उपयोग किया गया है।
01.37 Tasks पैन में, Master Pages पर क्लिक करें।
01.41 फील्ड इस प्रस्तुति में इस्तेमाल किये मास्टर स्लाइड्स प्रदर्शित करता है।
01.48 Master slide टेंप्लेट जैसी है।
01.51 आप यहाँ फॉर्मेटिंग प्रिफरेंसेस सेट कर सकते हैं, जो बाद में प्रस्तुति में सभी स्लाइड्स पर लागू किये जाते हैं।
01.58 पहले, Slides पैन से, Slide 1 चुनें ।
02.03 इस प्रस्तुति पर सफेद बैकग्राउंड लागू करें।
02.07 Main मेन्यू से, Format पर क्लिक करें और Page पर क्लिक करें।
02.12 Page Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.15 Background टैब पर क्लिक करें।
02.18 Fill ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, Bitmap ऑप्शन चुनें।
02.24 ऑप्शन की सूची से, Blank चुनें और OK क्लिक करें।
02.29 स्लाइड में अब सफेद बैकग्राउंड है।
02.32 ध्यान दें, कि मौजूदा टेक्स्ट कलर बैकग्राउंड के सामने बहुत अच्छी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है।
02.38 हमेशा ऐसा रंग चुनें, जो उसके बैकग्राउंड के सामने साफ़ दिखाई दे।
02.43 टेक्स्ट का रंग काले में बदलें। यह सफेद बैकग्राउंड के सामने टेक्स्ट को स्पष्ट रूप से दिखाई देने लायक बनायेगा ।
02.52 पहले टेक्स्ट चुनें ।
02.55 Main मेन्यू से, Format पर क्लिक करें और Character चुनें ।
02.59 Character डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03.02 Character डायलॉग बॉक्स से, Font Effects टैब पर क्लिक करें ।
03.08 Font Color ड्रॉप-डाउन से, Black चुनें ।
03.12 OK पर क्लिक करें ।
03.15 अब टेक्स्ट काले रंग में है ।
03.18 अब, रंग को स्लाइड पर लागू करें।
03.21 Context मेन्यू के लिए स्लाइड पर राइट क्लिक करें और Slide और Page Setup पर क्लिक करें ।
03.27 Fill ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, Color ऑप्शन चुनें, Blue 8 चुनें और OK पर क्लिक करें ।
03.36 ध्यान दें, कि जो हमने हल्का नीला रंग चुना है, वह स्लाइड पर लागू हो गया है।
03.42 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें । एक नयी मास्टर स्लाइड तैयार करें और बैकग्राउंड के रूप में लाल-रंग लागू करें।
03.52 अब सीखते हैं कि इस प्रस्तुति में अन्य डिजाइन एलिमेन्ट्स कैसे जोड़ें ।
03.57 उदाहरणस्वरूप, आप अपनी प्रस्तुति में एक लोगो जोड़ सकते हैं।
04.01 अपनी स्क्रीन के नीचे Basic Shapes टूलबार को देखें ।
04.06 आप इसका उपयोग विभिन्न बुनियादी आकार बनाने के लिए कर सकते हैं जैसे, वृत्त, समचतुर्भुज(स्क्वायर), आयत, त्रिकोण और अंडाकार वृत्त ।
04.16 स्लाइड के टाइटल क्षेत्र में एक आयत बनाएँ ।
04.21 Basic Shapes टूलबार से, Rectangle पर क्लिक करें ।
04.25 अब टाइटल क्षेत्र में, स्लाइड के ऊपर के बाएँ कोने पर कर्सर ले जाएँ ।
04.31 आप capital I के साथ plus sign देखेंगे ।
04.36 बायाँ-माउस बटन पकड़कर रखें और एक छोटा आयत बनाने के लिए ड्रैग करें।
04.41 अब माउस बटन छोड़ें।
04.44 आपने आयत बना लिया है।
04.47 आयत में आठ हैंडल्स पर ध्यान दें।
04.50 हैंण्डल्स या कंट्रोल प्वॉइन्ट्स, छोटे नीले स्क्वायर हैं, जो चुनित ऑब्जेक्ट के स्लाइड्स पर दिखाई दे रहे हैं।
04.58 हम आयत के आकार को समायोजित करने के लिए इन कन्ट्रोल प्वॉइन्टस का उपयोग कर सकते हैं।
05.03 जैसे ही आप कंट्रोल पॉइन्ट पर अपना कर्सर घुमाते हैं, कर्सर एक डबल-साइडेड ऐरो में परिवर्तित होता है।
05.10 यह दिशा इंगित करता है ,जिसमें कंट्रोल पॉइन्ट मूल आकार में हेरफेर करने के लिए स्थानांतरित किया जा सकता है।
05.17 इस आयत का विस्तार करें, ताकि वह टाइटल एरिया को पूरी तरह से ढ़क ले।
05.25 हम इन आकारों को भी फॉर्मैट कर सकते हैं!
05.28 Context मेन्यू देखने के लिए आयत पर राइट क्लिक करें ।
05.32 यहाँ आप आयत को बदलने के लिए विभिन्न ऑप्शन्स को चुन सकते हैं।
05.37 Area पर क्लिक करें । Area डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.43 Fill फील्ड में, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, Color चुनें ।
05.48 Magenta 4 चुनें और OK पर क्लिक करें ।
05.52 आयत का रंग बदल गया है ।
05.56 आयत ने अब टेक्स्ट को कवर कर दिया है ।
05.59 टेक्स्ट को दर्शनीय बनाने के लिए, पहले, आयत चुनें ।
06.03 Context मेन्यू खोलने के लिए अब राइट क्लिक करें ।
06.07 Arrange और फिर Send to back पर क्लिक करें ।
06.11 टेक्स्ट पुनः दिखाई दे रहा है ।
06.15 यहाँ आयत टेक्स्ट के पीछे चला गया है ।
06.18 Tasks पैन में, मास्टर पेज के preview पर क्लिक करें ।
06.23 राइट क्लिक करें और Apply to All Slides चुनें ।
06.27 Close Master View बटन पर क्लिक करके Master View बंद करें ।
06.32 अब मास्टर में किए हुए फॉर्मेटिंग परिवर्तनों को प्रस्तुति के सभी स्लाइड्स में लागू कर दिया है ।
06.39 ध्यान दें, कि आयत भी सभी पेजेस में प्रदर्शित होता है।
06.45 अब स्लाइड की लेआउट को बदलना सीखते हैं।
06.49 लेआउट्स क्या हैं ? लेआउट स्लाइड टेम्पलेट्स हैं ,जो प्लेसहोल्डर के साथ कन्टेंट की स्थिति के लिए पहले से ही फॉर्मेटेड हैं।
06.58 स्लाइट लेआउट देखने के लिए, दाएँ पैनल से, Layouts पर क्लिक करें ।
07.04 Impress में मौजूद लेआउट्स प्रदर्शित होते हैं ।
07.07 लेआउट थंबनेल्स देखें। यह आपको लेआउट लागू करने के बाद स्लाइट कैसे दिखाई देगी है, इसकी जानकारी देता है ।
7.16 यहाँ टाइटल और टू-कॉलम फॉर्मेट के साथ लेआउट्स हैं, लेआउट जहाँ आप टेक्स्ट तीन कॉलम्स में रख सकते हैं आदि।
7.24 यहाँ रिक्त-लेआउट भी हैं । आप अपने स्लाइड में एक रिक्त -लेआउट दे सकते हैं और फिर अपने खुद के लेआउट बना सकते हैं।
07.32 स्लाइड में लेआउट लागू करें ।
07.35 Potential Alternatives स्लाइड चुनें और पूरा टेक्स्ट डिलीट करें ।
07.43 अब, दायीँ ओर के लेआउट पैन से, title 2 content over content चुनें ।
07.51 अब स्लाइड में तीन टेक्स्ट बॉक्सेस और टाइटल एरिया हैं ।
07.56 ध्यान दें, कि जो आयत हमने मास्टर पेज का उपयोग करके प्रविष्ट किया था, अब भी दिख रहा है।
08.02 यह आयत केवल मास्टर स्लाइड का उपयोग करके संपादित किया जा सकता है।
08.07 मास्टर स्लाइड में सेटिंग्स किसी भी फोर्मेटिंग परिवर्तन या स्लाइड्स पर लागू लेआउट में ओवरराइड करता है।
08.15 अब इन बॉक्सेस में कन्टेंट प्रविष्ट करें ।
08.19 पहले टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें : Strategy 1 PRO: Low cost CON: slow action
08.28 दूसरे टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें : Strategy 2 CON: High cost PRO: Fast Action
08.40 तीसरे टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें : Due to lack of funds, Strategy 1 is better.
08.48 आप इसी तरह लेआउट के प्रकार चुन सकते हैं, जो आपकी प्रस्तुति के लिए सबसे अनुकूल है ।
08.54 यहाँ यह ट्यूटोरियल समाप्त होता है । इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा कि स्लाइड के लिए बैकग्राउंड, लेआउट्स कैसे लागू करें।
09.03 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
09.05 एक नयी मास्टर स्लाइड बनाएँ ।
09.08 नया बैकग्राउंड बनाएँ ।
09.11 कन्टेंट-दर-कन्टेंट टाइटल के लिए लेआउट बदलें।
09.15 जाँचें, क्या होता है? जब आप मास्टर स्लाइड पर लेआउट लागू करते हैं।
09.20 नयी स्लाइड प्रविष्ट करें और रिक्त-लेआउट लागू करें ।
09.25 टेक्स्ट बॉक्सेस का इस्तेमाल करें और इनमें कॉलम्स जोड़ें ।
09.29 इन टेक्स्ट बॉक्सेस को फोर्मैट करें ।
09.32 इन बॉक्सेस में टेक्स्ट प्रविष्ट करें ।
09.36 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
09.42 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09.47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती हैं। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09.56 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10.02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10.14 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10.25 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
10.30 हमसे जुडने के लिए धन्यवाद !

Contributors and Content Editors

Shruti arya