Netbeans/C2/Introduction-to-Netbeans/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:23, 30 January 2015 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों।
00:02 Netbeans IDE के परिचय पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में मैं आपका Netbeans के साथ बुनियादी शुरूवात से परिचय कराऊँगा।
00:13 Netbeans www.netbeans.org पर उपलब्ध फ्री और ओपन सोर्स इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट इन्वायरमेंट है।
00:23 यह विभिन्न घटकों के एकीकरण के लिए अनुमति देता है।
00:27 कई स्क्रिप्टिंग लैंग्वेजेस और एडवांस्ड टेक्स्ट एडिटर्स का समर्थन करता है।
00:31 यह प्रोजेक्ट बनाने और डिजाइन बनाने के लिए GUI भी प्रदान करता है तथा डेटाबेसेस को भी समर्थन करता है।
00:39 इस ट्यूटोरियल को समझने के लिए, जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बुनियादी जानकारी जरूरी है।
00:47 इस ट्यूटोरियल में स्टैण्डर्ड प्रोग्रामिंग टर्मिनॉलोजिस का उपयोग किया गया है।
00:52 Netbeans के साथ शुरूवात के लिए,
00:55 मैं लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम उबुंटू वर्जन 11.04 और Netbeans IDE वर्जन 7.1.1
01:00 का उपयोग कर रहा हूँ।
01:05 इस ट्यूटोरियल में, हम Netbeans का संस्थापन देखेंगे।
01:11 Netbeans के इंटरफेस के साथ अच्छी तरह से परिचित होंगे और
01:16 एक सेम्पल जावा प्रोजेक्ट बनायेंगे।
01:19 पहले IDE का संस्थापन देखते हैं।
01:22 Netbeans netbeans.org. से डाउनलोड़ किया जा सकता है।
01:27 यह ऑफिसियल मुख्य साइट है।
01:31 साइट के मुख्य पेज पर Download link पर क्लिक करे।
01:36 अगले पेज पर जो लोड होता है,
01:39 अंतिम कॉलम में download link पर क्लिक करें, जिसमें सभी समर्थित टेक्नोलॉजिस का डाउनलोड़ सम्मिलित है, जो कि Glassfish Server. के साथ IDE द्वारा आवश्यक है।
01:53 Netbeans के संस्थापन को जावा डेवलपमेंट किट(JDK) के संस्थापन की भी आवश्यकता है। जिसे java.sun.com. से डाउनलोड़ किया जा सकता है।
02:05 यहाँ Get Java link पर क्लिक करें तथा Netbeans और JDK Bundle दोनों को डाउनलोड़ करने के लिए लिंक चुनें।
02:15 अगला पेज जो लोड होता है,
02;19 setup फाइल चुनें जो आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल हो।
02:24 उबुंटू पर, setup फाइल .sh (dot sh) फाइल के रूप में डाउनलोड़ होती है।
02:29 अर्थात shell स्क्रिप्ट फाइल के रूप में।
02:33 टर्मिनल पर जाकर इस फाइल को रन करें।
02:38 विंडो या डाइरेक्टरी पर जाएँ, जिसमें डाउनलोड़ की गई सेटअप फाइल है और प्रोम्प्ट पर
02:46 डाउनलोड़ फाइल के नाम के बाद sh टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:54 यह इंस्टोलर को शुरू करेगा, जो कुछ समय लेगा।
03:04 इंस्टोलर स्क्रीन पर दिखाई देता है।
03:06 अपने सिस्टम पर IDE संस्थापन के लिए आप स्क्रीन पर दिये गए निर्देशों का अनुकरण कर सकते हैं।
03:13 मैं अब इंस्टोलर से बाहर आऊँगा।
03:17 अब Netbeans विंडो पर देखें।
03:21 अपने उबुंटू ऑपरेटिंग सिस्टम पर Netbeans लॉंच या खोलने के लिए
03:25 मेन्यू आइटम applications , Programmings पर जाएँ और Netbeans IDE आइकन पर क्लिक करें।
03:34 जब आप पहले IDE लॉंच करते हैं तो यह Netbeans स्टार्ट पेज खोलता है।
03:41 IDE विंडो में शामिल हैं
03:43 मेन्यू बार में मेन्यूज
03:46 टूलबार्स और
03:48 वर्कस्पेस जैसे फाइल सिस्टम विंडो
03:52 रनटाइम विंडो और
03:53 आउटपुट विंडो
03:57 main मेन्यू आपके प्रोजेक्ट्स को बनाने, एडिट करने, कंपाइल करने, रन करने और डिबग करने के साथ ही
04:03 Netbeans का उपयोग करने के लिए आवश्यक कमांड्स प्रदान करता है।
04:10 टूल बार, जो कि मेन्यू बार के नीचे है, मेन्यू बार पर उपयोगित कई लगातार कमांड्स के लिए बटन्स प्रदान करता है।
04:18 Workspace विंडोज का संग्रह है जिसका उपयोग कुछ प्रकार के ऑपरेशन करने के लिए किया जाता है ।
04:23 जैसे वर्कस्पेस विंडो में एडिटिंग, निष्पादन, आउटपुट या डिबगिंग। जो वर्कस्पेस के नीचे उपस्थित है।
04:35 फिर एक सेम्पल जावा प्रोजेक्ट बनाते हैं।
04:40 जावा प्रोजेक्ट बनाने के लिए File मेन्यू पर जाएँ New Project पर क्लिक करें।
04:47 Categories के नीचे न्यू प्रोजेक्ट विजार्ड बॉक्स में
04:51 Projects' में java चुनें, Java Applications चुनें और Next पर क्लिक करें।
04:58 विजार्ड के name और location पेज में
05:02 KeyboardReader के रूप में अपने प्रोजेक्ट का नाम दें।
05:08 चयनित Set as Main Project चेकबॉक्स सेट करें और
05:12 Finish क्लिक करें।
05:15 प्रोजेक्ट बन गया है और IDE में खुला है।
05:20 एक बार प्रोजेक्ट बन गया, तो आप प्रोजेक्ट्स विंडो को IDE विंडोज के बायें तरफ देखने में सक्षम होंगे।
05:27 जिसमें आपके कोड पर आधारित सोर्स फाइल्स , लाइब्रेरिस सहित प्रोजेक्ट के घटकों का ट्री व्यू शामिल है।
05:36 KeyboardReader.java नामक फाइल के साथ दाईं ओर पर सोर्स एडिटर खुला है।
05:43 अब main क्लास में, एक सेम्पल जावा कोड प्रविष्ट करें।
05:49 यह कोड कीबोर्ड से इनपुट रीढ़ करता है और एक आउटुट दर्शाता है यदि इनपुट पूर्ण संख्या या फ्लोटिंग प्वॉइंट संख्या है।
05:58 अब मैं इस कोड को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर रहा हूँ, और IDE वर्कस्पेस में मौजूदा कोड पर पेस्ट कर रहा हूँ।
06:11 अगला स्टेप है, हमारे प्रोजेक्ट को रन करना।
06:14 Netbeans IDE पर किसी भी प्रोजेक्ट को रन करने के लिए यहाँ 3 विधियाँ हैं।
06:20 पहली विधि है, आप प्रोजेक्ट विंडो में प्रोजेक्ट नोड पर क्लिक कर सकते हैं औऱ contextual मेन्यू से Run चुन सकते हैं।
06:29 या आप टूलबार पर जा सकते हैं और Run Project बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
06:34 या आप अपने कीबोर्ड पर प्रोजेक्ट्स को रन करने के लिए F6 कीज भी दबा सकते हैं।
06:40 मैं प्रोजेक्ट नोड पर राइट क्लिक करता हूँ और Run विकल्प चुनता हूँ।
06:45 जब आप जावा एप्लिकेशन रन करते हैं, IDE एप्लिकेशन कोड को बनाता और कंपाइल करता है और प्रोग्राम को आउटपुट विंडो में रन करता है, जो वर्कस्पेस के नीचे दिखाई देता है।
06:57 IDE अब मुझसे कोई भी संख्या प्रविष्ट करने के लिए कहता है।
07:01 मैं एक यादृच्छिक संख्या प्रविष्ट करता हूँ औऱ एंटर दबाता हूँ।
07:06 यह कहता है, कि इनपुट पूर्ण संख्या है या फ्लोटिंग प्वॉइंट संख्या।
07:11 अब नियत कार्य,
07:15 KeyboardInputReader प्रोजेक्ट के लिए एक्स्टेंशन रूप में,
07:19 अन्य प्रोजेक्ट को परिवर्तित करें अर्थात एक टैम्परेचर कन्वर्टर एप्लिकेशन जो एक इनुपट टैम्परेचर लेकर।
07:27 सेल्सियस से Fahrenheit में और इसके विपरीत में परिवर्तित करें।
07:31 और आउटपुट विंडो में परिवर्तित टैम्परेचर प्रदर्शित करें।
07:36 मैंने पहले ही ऩियत कार्य बनाया लिया है।
07:40 नियत कार्य को रन करें।
07:47 प्रोग्राम आउटपुट विंडो में मुझसे इनपुट टैम्परेचर प्रविष्ट करने के लिए कहता है।
07:52 मैं Fahrenheit में सेम्पल टैम्परेचर -40 प्रविष्ट करता हूँ और यह मुझे सेल्सियस में परिवर्तित टैम्परेचर दिखाता है।
08:07 स्क्रीन पर प्रदर्शित लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
08:10 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:14 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
08:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:27 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:31 अधिक जानकारी के लिए Contact @spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:43 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:49 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:00 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।
09:05 हमसे जुड़ने के लिए, धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Prabhakarpandey, Sakinashaikh