BOSS-Linux/C2/Working-with-Regular-Files/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:19, 7 January 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search



Visual Cue Narration
0:00 लिनक्स में working with regular files पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:07 फाइल्स और डाइरेक्टरिस मिलकर लिनक्स फाइल सिस्टम को बनाती हैं।
0:13 पिछले ट्यूटोरियल में हम देख चुके हैं कि डाइरेक्टरी में कैसे कार्य करें। आप इस वेबसाइट पर ट्यूटोरियल पा सकते हैं।
0:25 इस ट्यूटोरियल में हम देखेंगे कि regular files को कैसे संभालें।
0:31 हम पहले से ही अन्य ट्यूटोरियल में देख चुके हैं कि हम cat कमांड का उपयोग करके फाइल कैसे बना सकते हैं। विवरण के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
0:46 देखते हैं कि फाइल को एक जगह से दूसरी जगह कैसे कॉपी करें। इसके लिए हमारे पास cp कमांड है।
0:55 देखते हैं कि कमांड का उपयोग कैसे करें।
1:00 सिंगल फाइल कॉपी करने के लिए हम टाइप करेंगे- cp space एक या अधिक [OPTION]... space SOURCE फाइल का नाम space गंतव्य फाइल का नाम।
1:15 उसी समय कई फाइल्स को कॉपी करने के लिए हम लिखेंगे- cp space एक या अधिक [OPTION]... SOURCE फाइल्स का नाम जो हम कॉपी करना चाहते हैं और गंतव्य DIRECTORY का नाम जिसमें यह फाइल्स कॉपी होंगी ।
1:34 चलिए एक उदाहरण देखते हैं, पहले हम टर्मिनल खोलते हैं।
1:42 हमारे पास पहले से ही होम डाइरेक्टरी में test1 नामक फाइल है।
1:49 देखने के लिए कि test1 में क्या है, हम $ cat test1 करेंगे और एंटर दबायेंगे।
2:00 test1 में दिखाये गए कन्टेंट को हम देख सकते हैं, अब यदि हम इसे test2 नामक अन्य फाइल में कॉपी करना चाहते हैं। हमें $ cp test1 test2 लिखना होगा और एंटर दबाना होगा।
2:22 अब फाइल कॉपी हो गई है।
2:25 यदि test2 मौजूद नहीं है तो यह पहले बनानी होगी और फिर test1 का कन्टेंट इसमें कॉपी करना होगा।
2:35 यदि यह पहले से ही मौजूद है तो यह अपने आप अधिलेखित हो जायेगा। कॉपी की गई फाइल को देखने के लिए $ cat test2 टाइप करें और एंटर दबायें।
2:52 आप फाइल्स को भिन्न डाइरेक्टरिस से और भिन्न में भी कॉपी कर सकते हैं। उदाहरणस्वरूप, $ cp /home/anirban/arc/demo1(जो कि फाइल का नाम है जिसे हम कॉपी करना चाहते हैं) /home/anirban/demo2 टाइप करें और एंटर दबायें।
3:32 यह क्या करेगा कि यह फाइल demo1 को सोर्स डाइरेक्टरी /home/anirban/arc/ से गंतव्य डाइरेक्टरी /home/anirban में कॉपी करेगा, यह demo2 नाम से फाइल कॉपी करेगा।
3:51 यह देखने के लिए कि demo2 यहाँ है, ls space /home/anirban टाइप करें और एंटर दबायें।
4:07 आप देखेंगे कि demo2 यहाँ है।
4:12 आगे बढ़ने से पहले स्क्रीन साफ करें ।
4:17 यदि आप गंतव्य डाइरेक्टरी में फाइल का वही नाम रखना चाहते हैं, आप फाइल के नाम का भी उल्लेख नहीं कर सकते। उदाहरणस्वरूप-
4:27 $ cp /home/anirban/arc/demo1 /home/anirban/ टाइप करें और एंटर दबायें।
4:55 यह फिर से demo1 फाइल को /home/anirban/arc/ डाइरेक्टरी से /home/anirban डाइरेक्टरी में अच्छी तरह से demo1 फाइल नाम के साथ कॉपी करेगा।
5:11 demo1 को देखने से पहले ls/home/anirban टाइप करें और एंटर दबायें
5:25 और आप देख सकते हैं कि demo1 फाइल यहाँ है।
5:30 फिर से आगे बढ़ने से पहले स्क्रीन साफ करें।
5:37 एक और उदाहरण, तब हमें गंतव्य फाइल का नाम देने की आवश्यकता नहीं होती, जब हम कई फाइल कॉपी करना चाहते हैं।
5:44 हम मानते हैं कि हमारे पास हमारी होम डाइरेक्टरी में test1 test2 test3 नामक तीन फाइल्स हैं।
5:53 अब हम $ cp test1 test2 test3 /home/anirban/testdir टाइप करेंगे। और एंटर दबायेंगे।
6:16 यह बिना इनके नाम बदले सभी तीनों फाइल्स test1,test2 और test3 को /home/anirban/testdir डाइरेक्टरी में सेव करेगा।
6:30 आप देखेंगे कि यह फाइल्स वास्तव में कॉपी की गई हैं। हम ls /home/anirban/testdir टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
6:52 जैसा कि आप देख सकते हैं test1,test2 और test3 डाइरेक्टरी में मौजूद हैं।
6:58 यहाँ cp में कई विकल्प हैं। यहाँ हम उनमें से केवल अति महत्वपूर्ण ही देखेंगे।
7:07 पहले स्लाइड्स पर वापस जायेंगे।
7:12 विकल्पों में केपिटल R एक महत्वपूर्ण है।यह एक पूर्ण डाइरेक्टरी संरचना की पुनरावर्ती कॉपी का कारण बनता है।
7:23 एक उदाहरण देखते हैं।
7:27 testdir डाइरेक्टरी के सभी कन्टेंट को testनामक डाइरेक्टरी में कॉपी करने का प्रयास करें।
7:36 उसके लिए हमें cp testdir/ test टाइप करना होगा और एंटर दबाना होगा।
7:51 जैसा कि आप आउटपुट मैसेज से देख सकते हैं।
7:54 साधारणतः हम कुछ कन्टेंट के साथ डाइरेक्टरी को cp कमांड से कॉपी नहीं कर सकते।
8:02 लेकिन -R ऑप्शन का उपयोग करके, हम यह कर सकते हैं।
8:07 अब हम cp -R testdir/ test टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
8:25 फाइल्स अब कॉपी हो चुकी है, यह देखने के लिए कि टेक्स्ट डाइरेक्टरी वास्तव में मौजूद है,ls टाइप करें और एंटर दबायें।
8:37 जैसा कि आप देख सकते हैं test डाइरेक्टरी मौजूद है। स्क्रीन को साफ करें।
8:45 test के अंदर कन्टेंट देखने के लिए ls test टाइप करें और एंटर दबायें।
8:57 आप test डाइरेक्टरी का कंटेंट्स देख सकते हैं।
9:01 अब हम वापस स्लाइड्स पर चलते हैं।
9:05 हमने देखा, यदि फाइल अन्य फाइल में कॉपी होती है जो कि पहले से ही मौजूद है, तो मौजूदा फाइल अधिलेखित होती है।
9:14 अब क्या, यदि हम एक महत्वपूर्ण फाइल को अनजाने में अधिलेखित करते हैं।
9:19 ऐसा कुछ होने से रोकने के लिए हमारे पास केपिटल -b ऑप्शन है।
9:25 यह प्रत्येक मौजूद फाइल का बैकअप बनाता है।
9:32 हम -i(interactive) ऑप्शन का उपयोग भी कर सकते हैं। यह हमें हमेशा किसी भी गंतव्य फाइल को अधिलेखित करने से पहले चेतावनी देता है।
9:43 अब देखें कि mv कमांड कैसे कार्य करती है।
9:47 इसका उपयोग फाइल्स के स्थानांतरण के लिए किया जाता है। अब देखते हैं कि यह कैसे उपयोगी है?
9:53 इसके दो मुख्य उपयोग हैं।
9:57 इसका उपयोग फाइल या डाइरेक्टरी को फिर से नाम देने के लिए किया जाता है।
10:00 यह फाइल्स के समूह को विविध डाइरेक्टरी में स्थानांतरित भी करती है।
10:05 mv , cp के समान है, जो हम पहले ही देख चुके हैं। अतः जल्दी से देखते हैं कि mv का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
10:17 हम टर्मिनल खोलते हैं और $ mv test1 test2 टाइप करते हैं और एंटर दबाते हैं।
10:32 यह test1 नामक फाइल को नया नाम देगा, जो फाइल test2 नाम से होम डाइरेक्टरी में पहले से ही मौजूद है।
10:40 यदि test2 पहले से ही मौजूद है तो यह अपने-आप अधिलेखित हो जायेगी।
10:49 यदि हम फाइल के अधिलेखित होने से पहले चेतावनी चाहते हैं।
10:54 हम mv कमांड के साथ -i ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
10:59 मानते हैं कि हमारे पास anirban नामक दूसरी फाइल है। इस फाइल का भी हम test2 के रूप में नवीनीकरण करना चाहते हैं।
11:08 हम mv -i anirban test2 टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
11:21 जैसा कि आप देख सकते हैं चेतावनी दी जा रही है कि क्या test2 अधिलेखित होनी चाहिए या नहीं।
11:30 यदि हम y दबाते हैं और फिर एंटर दबाते हैं, तो फाइल वास्तव में अधिलेखित हो जायेगी।
11:37 हम विविध फाइल्स के साथ cp के जैसे mv का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इस केस में गंतव्य डाइरेक्टरी होना चाहिए।
11:47 आगे बढ़ने से पहले, स्क्रीन को साफ करें।
11:52 मान लीजिए कि हमारे पास हमारी होम डाइरेक्टरी में abc.txt, pop.txt और push.txt नामक तीन फाइल्स हैं।
12:03 उनकी मौजूदगी को देखने के लिए ls टाइप करें और एंटर दबायें।
12:09 फाइल्स pop.txt,push.txt और abc.txt यहाँ हैं, स्क्रीन को साफ करें।
12:24 अब हम इन तीन फाइल्स को testdir नामक डाइरेक्टरी में स्थानांतरित करना चाहते हैं।
12:32 हमें क्या करने कि जरूरत है कि mv abc.txt pop.txt push.txt और फिर गंतव्य फोल्डर का नाम टाइप करें, जो कि testdir है और एंटर दबायें।
12:58 उनको देखने के लिए ls testdir टाइप करें और एंटर दबायें।
13:06 आप फाइल्स abc, pop और push.txt देख सकते हैं।


13:14 अब mv में कुछ ऑप्शन्स देखते हैं, पहले स्लाइड्स पर वापस चलते हैं।
13:22 mv कमांड में -b या –backup ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह प्रत्येक फाइल्स के अधिलेखित होने से पहले इन्हें गंतव्य में बैकअप करेगा।
13:34 -i ऑप्शन जिसे हमने पहले ही देखा, किसी भी गंतव्य फाइल के अधिलेखित होने से हमें पहले चेतावनी देता है।
13:44 अगली कमांड जो हम देखेंगे, वह rm कमांड है। इस कमांड का उपयोग फाइल्स को डिलीट करने के लिए किया जाता है।
13:52 टर्मिनल पर वापस जायें और ls testdir टाइप करें।
14:00 हम faq.txt नामक मौजूद फाइल को देख सकते हैं। मान लीजिए कि हम इसे डिलीट करना चाहते हैं।
14:09 इसके लिए, हम $ rm testdir/faq.txt टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
14:23 यह कमांड faq.txt फाइल को /testdir डाइरेक्टरी से हटा देगी।
14:32 यह देखने के लिए कि फाइल वास्तव में हट गई है या नहीं। फिर से ls testdir टाइप करें और एंटर दबायें।
14:47 हम अब फाइल faq.txt नहीं देख सकते।
14:51 हम rm कमांड को विविध फाइल्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
14:57 testdir डाइरेक्टरी में दो फाइल्स हैं abc2 और abc1 .
15:03 मानिये कि हम abc1 और abc2 फाइल्स को हटाना चाहते हैं ।
15:09 इसके लिए हम rm testdir/abc1 testdir/abc2 टाइप करेंगे और एन्टर दबायेंगे ।
15:31 यह abc1 और abc2 फाइल्स को testdir डाइरेक्टरी से हटा देगा ।
15:39 यह फाइल्स हटी हैं या नहीं देखने के लिए फिर से ls testdir टाइप करें । abc1 और abc2 फाइल्स नहीं हैं ।
15:53 आगे बढ़ने से पहले स्क्रीन को साफ करें।
15:58 अब स्लाइड्स पर वापस जाते हैं ।
16:02 चलिए सारांशित करते हैं हमने अभी जो कहा ।
16:04 वो यह कि एक फाइल को डिलीट करने के लिए हम rm लिखते हैं और फिर फाइल का नाम ।
16:11 विविध फाइल्स को डिलीट करने के लिए हम rm लिखते हैं और उन विविध फाइल्स का नाम जो हम डिलीट करना चाहते हैं ।
16:19 अब rm कमांड के कुछ ऑप्शंस को देखते हैं ।
16:24 कभी-कभी फाइल सुरक्षित होती हैं जो rm का उपयोग करके भी डिलीट नहीं होती हैं। इस केस में हमारे पास -f ऑप्शन है, जिसका उपयोग फाइल को डिलीट करने के लिए किया जा सकता है।
16:41 अन्य सामान्य ऑप्शन है -r ऑप्शन । चलिए देखते हैं कि यह ऑप्शन कहाँ उपयोगी है ।
16:52 टर्मिनल पर वापस जाते हैं ।
16:57 डाइरेक्टरी डिलीट करने के लिए सामान्यतः rm कमांड का उपयोग नहीं करते हैं , उसके लिए हमारे पास rmdir कमांड है ।
17:05 लेकिन rmdir कमांड साधरणतः डाइरेक्टरी डिलीट करती है, उसके बाद ही वह रिक्त होती है ।
17:12 यदि हमें एक डाइरेक्टरी डिलीट करनी है जिसमें कई फाइल्स और उप डाइरेक्टरी मौजूद है तो हम क्या करें ।
17:19 rm कमांड से इसके करने की कोशिश करते हैं ।
17:23 rm और डाइरेक्टरी जो हम डिलीट करना चाहते हैं जो है testdir टाइप करते हैं और एन्टर दबायें।
17:31 आउटपुट मेसेज से हम देख सकते हैं कि हम testdir को डिलीट करने के लिए rm डाइरेक्टरी का उपयोग नहीं कर सकते ।
17:39 लेकिन यदि हम -r और -f ऑप्शन जोड़ते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं ।
17:47 rm -rf testdir प्रेस करें और फिर एन्टर दबायें।
18:00 अब testdir डाइरेक्टरी सफलतापूर्वक डिलीट हो चुकी है ।
18:06 अगली कमांड के अध्ययन के लिए स्लाइड्स पर वापस जाएँ।
18:11 cmp कमांड ।
18:13 कभी-कभी हमें यह जाँचने की आवश्यकता होती है कि क्या दो फाइल्स समान हैं। यदि वे समान हैं तो हम उनमें से एक डिलीट कर सकते हैं।
18:22 और हम देखना चाहते हैं कि क्या पिछले वर्जन से फाइल बदल गई है।
18:28 इनके और कई अन्य उद्देश्यों के लिए, हम cmp कमांड का उपयोग कर सकते हैं।
18:33 यह दो फाइल्स की बाइट-दर-बाइट तुलना करती है।
18:38 file1 और file2 की तुलना करने के लिए, हमें cmp file1 file2 लिखना होगा।
18:47 यदि दो फाइल्स में पूर्ण रूप से समान कंटेंट है तो कोई भी मैसेज नहीं दिखाया जायेगा।
18:55 केवल प्रोम्प्ट मुद्रित होगा।
18:58 यदि उनके कंटेंट्स में भिन्नता है तो टर्मिनल पर पहले बेमेल का स्थान मुद्रित होगा।
19:10 देखते हैं, cmp कैसे कार्य करता है। हमारे पास हमारी होम डाइरेक्टरी में sample1 और sample2 नामक दो फाइल्स हैं।
19:19 देखते हैं, उनमें क्या है?
19:22 cat sampe1 टाइप करें और एंटर दबायें। इसमें “This is a Linux file to test the cmp command” टेक्स्ट है।
19:34 अन्य फाइल sample2 में टेक्स्ट होगा और इसको देखने के लिए हम cat sample2 टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
19:44 इसमें “This is a Unix file to test the cmp command.” टेक्स्ट होगा।
19:50 अब हम cmp कमांड को इन दो फाइल्स पर लागू करेंगे।
19:55 हम cmp sample1 sample2 लिखेंगे और एंटर दबायेंगे।
20:08 जैसा कि हम देख सकते हैं कि sample1 और sample2 दो फाइल्स में पहला अंतर बताया गया है।
20:16 अगली कमांड पर जाने से पहले स्क्रीन को साफ कर दें।
20:22 अगली कमांड, जो हम देखेंगे वह है wc कमांड।
20:26 इस कमांड का उपयोग फाइल में लाइन्स ,शब्द और अक्षरों की संख्या की गणना के लिए किया जाता है।
20:34 हमारे पास हमारी होम डाइरेक्टरी में sample3 नामक फाइल है।
20:39 इसके कंटेंट को देखने के लिए, हम cat sample3 टाइप करेंगे और एंटर दबायेंगे।
20:50 sample3 का कंटेंट यह है।
20:54 अब इस फाइल पर wc कमांड का उपयोग करते हैं ।
20:59 इसके लिए हम wc sample3 लिखेंगे और एन्टर दबायेंगे।
21:10 कमांड दर्शाती है कि उस फाइल में 6 लाइन्स, 67 शब्द, और 385 अक्षर हैं।
21:22 ये कुछ कमांड्स थी जिन्होंने हमें फाइल्स के साथ कार्य करने में मदद की।
21:27 यहाँ कई सारी कमांड्स हैं। इसके अलावा प्रत्येक कमांड जो हमने देखी, उसमें कई अन्य ऑप्शन्स हैं।
21:36 मैं आपको man कमांड का उपयोग करके, उनके बारे में अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।
21:44 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं ।
21:48 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है ।
22:02 अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है ।
22:18 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ , धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Shruti arya