LibreOffice-Suite-Calc/C3/Using-Charts-and-Graphs/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:11, 14 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time Naration
0:00 स्प्रैडशीट्स में चार्ट्स प्रविष्ट करने पर लिबर ऑफिस कैल्क के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
0:11 चार्ट्स को बनाना, संपादन करना और फॉर्मेट करना।
0:14 चार्ट्स का फिर से आकर बदलना और स्थानांतरण करना।
0:18 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 और लिबरऑफिस सूट वर्ज़न 3.3.4 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
0:27 अतः लिबरऑफिस कैल्क में विभिन्न प्रदर्शन ऑप्शन्स के बारे में सीखना शुरू करते हैं।
0:32 पाठकों को सूचना व्यक्त करने के लिए चार्ट्स सशक्त तरीके हो सकते हैं।
0:37 लिबर ऑफिस कैल्क आपके डेटा के लिए विभिन्न प्रकार के चार्ट्स फार्मेट्स प्रदान करता है।
0:43 कैल्क का इस्तेमाल करके, आप चार्ट्स को काफी हद तक कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।
0:48 अपनी 'personal finance tracker.ods' शीट खोलते हैं।
0:53 और शीट में दर्ज सभी चीज़ों पर खर्च की गयी राशि को भरें।
0:59 हम सेल जो “E3” से निर्दिष्ट है उस पर क्लिक करेंगे और राशि “6500” टाइप करेंगे।
1:06 अब कॉलम में नीचे जाएँगे, हम “E4”,”E5”,”E6” और “E7” से निर्दिष्ट सेल्स में राशि “1000”,”625”,”310” और “2700” क्रमशः टाइप करेंगे।
1:26 अब शीट में दर्ज सभी चीज़ों के लिए पायी गयी राशि भरेंगे।
1:31 अतः “F3” से निर्दिष्ट सेल पर क्लिक करें और राशि “500” टाइप करें।
1:37 अब इस कॉलम में नीचे जाएँ, हम “E4”,”E5”,”E6” और “E7” से निर्दिष्ट सेल्स में राशि “1000”,”625”,”310” और “2700” क्रमशः टाइप करेंगे।
1:54 सीखते हैं कि इस टेबल के लिए चार्ट कैसे बनाएँ।
1:58 एक चार्ट बनाने के लिए, सबसे पहले हमें चार्ट में सम्मिलित किये जाने वाले डेटा को चुनना होगा।
2:04 अतः सेल “SN” पर क्लिक करें और माउस बटन बिना छोड़ें, कर्सर को आखिरी सेल तक ड्रैग करें, जिसमें “700” है।
2:14 अब मेन्यूबार में “Insert” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Chart” ऑप्शन पर क्लिक करें।
2:21 आप देखते हैं कि डेट के साथ डिफ़ॉल्ट चार्ट वर्कशीट में सम्मिलित हो गया है।
2:27 साथ ही "Chart Wizard" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
2:32 "Chart Wizard" प्रदर्शित करता है कि डिफ़ॉल्ट चार्ट चुनित है।
2:36 यह डिफ़ॉल्ट चार्ट चार्ट-विज़ार्ड में आप के द्वारा किये गये बदलावों को दर्शाने के लिए अपडेट करता है।
2:42 "Chart Wizard" डायलॉग बॉक्स में तीन मुख्य भाग होते हैं, चार्ट को बनाने में सम्मिलित निर्देश, चार्ट के प्रकारों का चुनाव और चार्ट के प्रत्येक प्रकार के लिए ऑप्शन्स।
2:55 “3D Look” ऑप्शन को चेक करके, चार्ट प्रदर्शन को तीन डायमेंशन में भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
3:03 चलिए इन ऑप्शन्स की कोशिश करते हैं।
3:05 हम “Choose a chart type” फील्ड के अंदर “Bar” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3:11 ध्यान दें, कि नमूना चार्ट टेबल के डेटा को “Bar” प्रारूप में प्रदर्शित करता है।
3:19 उसी प्रकार से आप अन्य ऑप्शन्स, जैसे “Pie”, “Area”, “Bubble” पर क्लिक कर सकते हैं।
3:28 और “Choose a chart type field” के अंदर भी कई अन्य ऑप्शन्स पर क्लिक कर सकते हैं और अपेक्षित चार्ट प्राप्त कर सकते हैं।
3:35 “Steps” ऑप्शन के अंदर, हमारे पास “Data Range” नामक एक और ऑप्शन है।
3:40 इस ऑप्शन का उपयोग करके, आपको चार्ट में जितना डेटा प्रदर्शित करना है उसकी सीमा खुद से बदल सकते हैं।
3:48 डेटा को बनाने का डिफ़ॉल्ट ऑप्शन “Data series in columns” है।
3:54 हम तरीका बदल सकते हैं, “Data series in rows” का उपयोग करने के बजाय हम डेटा को प्लॉट करना चाहते हैं।
4:02 यह लाभदायक है यदि आप अपने डेटा को दर्शाने के लिए चार्ट की स्टाइल जैसे कि “Column” का इस्तेमाल करते हैं।
4:10 अंततः, आप चुन सकते हैं कि “First row as label” इस्तेमाल करना है या “First column as label”,
4:28 या चार्ट के अक्ष पर लेबल्स के लिए दोनों।
4:34 फिर data series in column में फिर से क्लिक करें।
4:38 अब, अपने नमूने चाट में, यदि हम शीर्षक “Received” के अंदर का डेटा हटाना चाहते हैं, हम यह सबसे पहले “Data range” फील्ड पर क्लिक करके कर सकते हैं।
4:49 और फिर रैंज “$A$1 is to $F$7” to “$A$1 is to $D$7” का सम्पादन करके कर सकते हैं।
5:03 शीर्षक “Received” के अंदर के डेटा पर ध्यान दें, यह चार्ट में अब नहीं प्रदर्शित है।
5:11 अगला, देखते हैं कि “Data Series” क्या करता है।
5:15 ध्यान दें, यहाँ 5 रोस हैं, जो हमारी स्प्रैडशीट में डेटा की सभी रोस को प्रदर्शित कर रही हैं।
5:21 “Add” और “Remove” बटन्स हमें चार्ट में डेटा जोड़ने और हटाने की अनुमति देगा।
5:29 “Up” और “Down” बटन्स का इस्तेमाल करके हम डेटा को फिर से क्रम-बद्ध भी कर सकते हैं।
5:34 अतः डेटा और उसको चार्ट में प्रदर्शित करने के तरीके को चुनने के बाद, डायलॉग बॉक्स में “Finish” बटन पर क्लिक करें।
5:43 आप देखते हैं, कि चार्ट स्प्रैडशीट में प्रविष्ट हो गया है।
5:47 स्प्रैडशीट में चार्ट्स प्रविष्ट करना सीखने के बाद,
5:51 हम अब सीखेंगे, कि लिबरऑफिस कैल्क में चार्ट फ़ॉर्मेट कैसे करें।
5:56 “Format” मेन्यू में फॉर्मेटिंग और
6:00 चार्ट्स के दिखावट को ठीक करने के कई ऑप्शन्स होते हैं।
6:04 स्प्रैडशीट में हमने, जो चार्ट प्रविष्ट किया है, उसे फ़ॉर्मेट करें।
6:08 अतः, चार्ट पर डबल-क्लिक करें, जिससे कि यह स्लेटी हाशिये से बंद हो जाय।
6:13 यह प्रदर्शित करता है कि यह “Edit” मोड में है।
6:18 अब मुख्य मेन्यू में “Format” ऑप्शन पर क्लिक करें।
6:22 आप देखते हैं कि ड्रॉप-डाउन मेन्यू में कई सरे फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स हैं जैसे “Format Selection”, “Position and Size”, “Arrangement”, “Chart Wall” , “Chart Area” और कई सारे।
6:37 यह चार्ट के स्थापन, पृष्ठभूमि और चार्ट के शीर्षक व्यवस्थित और फ़ॉर्मेट करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
6:44 हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले फ़ॉर्मेटिंग ऑप्शन्स के बारे में एक-एक करके सीखेंगे।
6:49 “Format Selection” ऑप्शन, शीर्षक “Chart Area” के साथ एक डायलॉग बॉक्स खोलता है।
6:56 ध्यान दें,कि यहाँ पर तीन टैब्स हैं- “Borders”, “Area” और “Transparency”.
7:03 डिफ़ॉल्ट रूप से “Borders” टैब चुनित है।
7:07 चार्ट के बार्डर का स्टाइल और कलर बदलते हैं।
7:11 यह करने के लिए, “Style” फील्ड पर क्लिक करें और “Continuous” चुनें।
7:16 फिर उसी प्रकार से “Color” फील्ड में “Green” पर क्लिक करें।
7:21 अब “OK” बटन पर क्लिक करें।
7:26 ध्यान दें, कि चार्ट के बार्डर की स्टाइल और रंग तदनुसार बदलते हैं।
7:31 “Title” ऑप्शन चार्ट के शीर्षक और उसके अक्षों को फ़ॉर्मेट करता है।
7:36 “Axis” ऑप्शन, जो चार्ट बनाती हैं, उन लाइन्स को फ़ॉर्मेट करता है।
7:41 साथ ही दोनों X और Y अक्षों पर दिख रहे टेक्स्ट के फॉन्ट को भी।
7:46 इन सब ऑप्शन्स का बाद में खुद से अन्वेषण करें, यह जानने के लिए कि यह सब क्या करते हैं।
7:53 कैल्क चार्ट क्षेत्र की पृष्ठभूमि को बदलने के लिए भी ऑप्शन प्रदान करता है।
7:58 चार्ट क्षेत्र, मुख्य शीर्षक और की सहित चार्ट ग्राफिक के आस-पास का क्षेत्र है।
8:05 चार्ट क्षेत्र को फ़ॉर्मेट करने के लिए, “Format” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Chart Wall” चुनें।
8:12 आप देखते हैं कि “Chart Wall” शीर्षक के साथ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
8:17 “Style” फील्ड “Continuous” दर्शाता है क्योंकि यह हमारा अंतिम चुनाव था।
8:22 “Color” फील्ड में, “Red” पर क्लिक करें।
8:26 हम साइज़ को भी “0.20”cm में बदल देंगे।
8:31 अब “OK” बटन पर क्लिक करें।
8:35 आप देखते हैं कि चार्ट क्षेत्र का स्टाइल और रंग बदलता है।
8:41 आगे, हम सीखेंगे कि चार्ट में एलीमेंट्स का आकार फिर से कैसे बदलें और स्थानांतरित कैसे करें।
8:46 एक चार्ट का आकार फिर से बदलने के लिए, नमूने चार्ट पर क्लिक करें।
8:51 आप देखते हैं, कि चार्ट के किनारे हरे हैंडल्स दिखते हैं।
8:54 चार्ट का आकार बढ़ाने या घटाने के लिए, चार्ट के चार कोनों में एक मार्कर पर क्लिक और ड्रैग करें।
9:03 चार्ट को स्थानांतरित करने के लिए, पहले चार्ट पर क्लिक करें।
9:07 अब कर्सर को चार्ट के ऊपर कहीं भी घुमाएँ।
9:11 कर्सर हाथ में बदल जाता है।
9:14 चार्ट पर क्लिक करें और इच्छित स्थान पर ले जाएँ। अब, माउस का बटन छोड़ें।
9:20 आपने चार्ट स्थानांतरित कर लिया।
9:24 अगला, हम सीखेंगे कि “Position and Size” डायलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करके चार्ट्स का आकर कैसे बदलें।
9:30 फिर से, चार्ट पर क्लिक करें।
9:33 अब चार्ट पर दायाँ-क्लिक करें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू से “Position and Size” चुनें।
9:40 “Position and Size” डायलॉग प्रदर्शित होता है।
9:44 इसमें कई सारे फील्ड्स होते हैं जो चार्ट के 'X' और 'Y' स्थानों को और साथ ही लम्बाई और चौड़ाई को निर्धारित कर सकते हैं।
9:52 अपने चार्ट के लिए 'X' निर्देशांक को “1.00” और 'Y' निर्देशांक को “0.83” निर्धारित करें।
10:02 “OK” बटन पर क्लिक करें।
10:04 हम देखते हैं, कि चार्ट निर्धारित वैल्यूस अनुसार चार्ट क्षेत्र के अंदर ही अपना स्थापन करता है।
10:12 इसी के साथ हम इस स्पोकन ट्यूटोरियल के समाप्ति की ओर आ गये हैं।
10:16 संक्षेप में, हमने सीखा कि कैसे: चार्ट्स बनाएँ, उनका सम्पादन और फ़ॉर्मेटिंग करें।
10:21 हमने यह भी सीखा कि कैसे स्प्रैडशीट के अंदर चार्ट्स का आकार बदलें और स्थानांतरित करें।
10:27 व्यापक नियत-कार्य।
10:29 अपनी स्प्रैडशीट “practice.ods” खोलें।
10:34 डेटा के लिए "Pie chart" प्रविष्ट करें।
10:37 चार्ट का आकार बदलें और शीट के दायें कोने में स्थानांतरित करें।
10:42 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
10:46 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:50 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
10:56 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
11:00 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
11:04 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
11:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11:15 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
11:23 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें।
11:26 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
11:34 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj