Scilab/C2/Installing/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:58, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Click here for the review


विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर साइलैब संस्थापन के इस स्पोकन ट्यूटोरियल याने मौखिक ट्यूटोरियल में आप सबका स्वागत है ।

मैं विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर साइलैब 5.2 वरज़न याने के संस्करण की संस्थापना करुँगी ।

यह प्रक्रिया साइलैब के सभी वरज़न्स और विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के दूसरे वरज़न्स के लिए अनुकूल है ।

scilab.org वेबसाइट से आप साइलैब को डाउनलोड कर सकते है ।

products (प्रोडक्टस्) में जाकर डाउनलोड को चुनिए और क्लिक कीजिये , नीचे स्क्रोल कीजिये और विन्डोज़ अनुभाग में से साइलैब 5.2.2 को चुनकर क्लिक कीजिये ।

यह exe फाइल को डाउनलोड करने के लिए एक संवाद बक्सा खोलेगा । सेव फाइल पर क्लिक कीजिये , यह exe फाइल को डाउनलोड करना शुरू करेगा। यह प्रक्रिया कुछ मिनट लेगी । मैं इसे मिनीमाइज़ करती हूँ । मैं ब्राउज़र को मिनीमाइज़ करती हूँ ।

साइलैब को डाउनलोड करने के लिए सीधी लिंक दी गयी है ।

संस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सुनिश्चित करे की आपका कंप्यूटर इन्टरनेट से जुड़ा है ।

संस्थापन की प्रक्रिया के समय इंटेल मैथ कर्नल लाइब्रेरी को डाउनलोड तथा स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है ।

मैं इसे मिनीमाइज़ करती हूँ ।

संस्थापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए जो सेटअप फाइल डाउनलोड की है उसपर डबल क्लिक करे ।

रन पर क्लिक करे और अंग्रेज़ी के रूप में सेटअप भाषा को चुनिए । ओके (Ok) क्लिक करे। यह सेटअप विज़ार्ड शुरू करेगा । नेक्स्ट पर क्लिक करे। लाइसन्स अग्रीमन्ट को स्वीकार कीजिये और नेक्स्ट पर क्लिक करे । आपके कंप्यूटर पर साइलैब संस्थापन के लिए एक गंतव्य फोल्डर को चुने । नेक्स्ट पर क्लिक करे ।

फूल इन्स्टलैशन याने फूल प्रतिष्ठान को चुने ,नेक्स्ट क्लिक करे, नेक्स्ट, नेक्स्ट, संस्थापन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए इंस्टाल पर क्लिक करे । इन्टरनेट से जुड़ने के लिए ok पर क्लिक करे। यह इंटेल मैथ कर्नल लाइब्रेरी को डाउनलोड करना शुरू करेगा । यह प्रक्रिया कुछ मिनट लेगी । इंटेल मैथ कर्नल लाइब्रेरी डाउनलोड हो चुकी है और साइलैब की संस्थापना शुरू हो गयी है । यह भी कुछ मिनट लेगा ।

संस्थापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फिनिश ( finish) पर क्लिक करे । यह साइलैब 5.2 को आपके कंप्यूटर पर आरंभ करेगा । मैं इसे बंद करती हूँ ।

हमारे पास साइलैब पर अन्य स्पोकन ट्यूटोरियल है । यह नीचे सूचीबद्ध है । भारत में साइलैब प्रयास को scilab.in वेबसाइट के माध्यम से समन्वित किया है ।

यहाँ कुछ रोचक परियोजनाएँ चल रही है । पाठ्यपुस्तक याने टेक्स्टबुक परियोजना जोकि साइलैब के प्रयोग से मानक पाठ्यपुस्तक में से उदाहरणों को कोड देता है । लिंक्स परियोजना उपयोगकर्ताओं को ज्ञात साइलैब आलेखों को जोड़ने तथा क्रमबद्ध करने की आज्ञा देता है ।

हम साइलैब कार्यशालाओं को आयोजित करने में भी मदद करते है । हमारे पास दो मेलिंग सूची है एक घोषणा के लिए और एक चर्चा के लिए ।

हम अपनी सभी गतिविधियों में आपको भागीदार होने के लिए आमंत्रित करते है ।

चलिए स्पोकन ट्यूटोरियल पर वापस चलते है ।

मौखिक भाग विभिन्न भारतीय भाषओं में उपलब्ध होगा ।

यह spoken tutorial.org पर उपलब्ध है ।

साईलैब प्रशिक्षण में यह ट्यूटोरियल शून्य स्तर का एक भाग बनाता है ।

यह ट्यूटोरियल बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है ।

हम इस मार्ग के माध्यम से कई FOSS सिस्टम्स को समाविष्ट करना चाहेंगे ।

इन पर आपकी प्रतिक्रिया का हम स्वागत करते है ।

हम सॉफ्टवेयर के लिए रूपरेखा लेखन में भी आपकी भागीदारी का स्वागत करते है । मूल स्क्रिप्ट या आलेख लिखने के लिए, स्क्रिप्ट को विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने के लिए , भारतीय भाषाओं में स्क्रिप्ट का उपयोग कर ऑडियो डब करने के लिए, ऊपर दिए सभी चीजों पर पुनरीक्षण और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आपका स्वागत है ।

हम इन स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाओं का संचालन करने के लिए आपका स्वागत करते है ।

हम आपको इन स्पोकन ट्यूटोरियल के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए भी आमंत्रित करते है ।

हम ऐसे विशेषज्ञों की भी तलाश मैं है जो की ऑडियो ,विडियो तथा स्वचलित अनुवाद के लिए प्रौद्योगिकी समर्थन दे सकते है ।

हमारे पास इन सभी गतिविधियों के लिए निधिकरण है ।

स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे समर्थित किया है राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने ICT के माध्यम से ।

अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.

इस ट्यूटोरियल में जुड़े रहने क लिए धन्यवाद ,नमस्कार।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya