PHP-and-MySQL/C2/XAMPP-in-Linux/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:56, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

xampp

Time Narration
00:00 लिनक्स पर xampp संस्थापन के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 xampp मुफ्त और ओपन सोर्स वेब सर्वर पैकेज है। XAMPP में यह शामिल हैं।
  • Apache HTTP सर्वर
  • MySQL डेटाबेस
  • PHP और Perl प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में लिखी लिखी गयी स्क्रिप्ट्स के लिए इन्टरप्रेटर।
00:19 पहले, इस सॉफ्टवेयर को LAMPP कहते थे। किन्तु ग़लतफ़हमी से बचने के लिए लिनक्स में इसका नाम बदलकर XAMPP कर दिया गया।
00:27 XAMPP को संस्थापित करना आसान है। XAMPP विंडोस, लिनक्स, Mac OSX और Solaris के लिए उपलब्ध है।
00:35 मैं उबंटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 इस्तेमाल कर रहा हूँ।
00:39 आपके पास एडमिन एक्सेस होना चाहिए।
00:41 पहला स्टेप है, कि लिनक्स के लिए XAMPP को डाउनलोड करें।
00:44 लिनक्स के लिए XAMPP को निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
00:48 http://www.apachefriends.org/en/xampp.html]
00:58 वेबसाइट पर चलते हैं।
00:59 विंडोज, Mac OSX और सोलारिस के लिए XAMPP डाउनलोड करने के लिए भी लिंक्स उपलब्ध हैं।
01:09 हम XAMPP for Linux लिंक को चुनेंगे।
01:13 चलिए यहाँ क्लिक करते हैं।
01:14 नीचे स्क्रोल करें और step1 Download पर क्लिक करें।
01:19 अब XAMPP Linux 1.7.7 पर क्लिक करें और इसको डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स का अनुगमन करें।
01:26 मैंने समय बचाने के लिए यह फाइल डेस्कटॉप पर पहले से ही सेव कर ली है।
01:30 अब Ctrl, Alt और T बटन्स को एक साथ दबा कर टर्मिनल खोलें।
01:37 स्क्रीन पर एक टर्मिनल विंडो दिखाई देती है।
01:40 डाइरेक्टरी को डेस्कटॉप में बदलने के लिए cd स्पेस Desktop कमांड टाइप करें और एंटर दबाइए।
01:48 डेस्कटॉप के कंटेंट को दर्शाने के लिए ls कमांड टाइप करें और एंटर दबाइए।
01:55 XAMPP संस्थापन फाइल डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।
01:58 कमांड sudo space tar space xvfz space xampp-linux-1.7.7.tar.gz space -C space /opt टाइप करें।
02:13 सूडो पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाइए।
02:16 माफ़ कीजिये मैंने गलत पासवर्ड टाइप किया इसलिए यह मुझे एरर दे रहा है "Sorry, try again"
02:23 सही सूडो पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाइए। हमने सफलतापूर्वक डाउनलोड की हुई आर्काइव को एक्सट्रैक्ट कर लिया।
02:33 अब, डाइरेक्टरी को opt. में बदलने के लिए कमांड टाइप करें cd space /opt और एंटर दबाइए।
02:43 डाइरेक्टरी opt. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
02:50 अब /opt/lampp डायरेक्टरी में XAMPP संस्थापित हो चुका है।
02:57 कमांड cd space lampp टाइप करें।
03:02 डाइरेक्टरी lampp. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:09 अगला स्टेप XAMPP को शुरू करना है।
03:13 कमांड sudo space /opt/lampp/lampp space start टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:27 सूडो पासवर्ड डालिए और एंटर दबाइए।
03:32 लिनक्स के लिए XAMPP सफलतापूर्वक शुरू हो गया।
03:36 अब अपने XAMPP संस्थापन को जाँचते हैं।
03:40 यह करने के लिए मैं फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में जाऊँगा।
03:43 एड्रेस बार में URL http://localhost टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:55 आप अपने वेब ब्राउज़र में URL http://localhost/xampp splash.php देखेंगे।
04:07 यह दर्शाता है कि Apache सर्वर कार्य कर रहा है। अब मैं html में अपना होमपेज बनाऊँगा।
04:15 यह वेब ब्राउज़र पर प्रदर्शित होगा।
04:18 टर्मिनल पर जाएँ। डायरेक्टरी को /opt/lampp/htdocs में बदलने के लिए cd space /opt/lampp/htdocs टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:36 यह हमारी वेब डायरेक्टरी का पाथ है।
04:39 डायरेक्टरी myhomepage बनाने के लिए कमांड sudo space mkdir space myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:51 डायरेक्टरी htdocs. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:58 डायरेक्टरी को myhomepage में बदलने के लिए कमांड cd space myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
05:08 अब मैं html में अपना होमपेज बनाऊँगा।
05:12 gedit टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल करके index.html बनाने के लिए कमांड sudo space gedit space index.html टाइप करें और एंटर दबाइए।
05:32 HTML सीखने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध ट्यूटोरियल्स देखें।
05:37 समय बचाने के लिए, मैं HTML कोड को यहाँ कॉपी पेस्ट करूँगा।
05:43 title टैग के बीच में लिखा हुआ टेक्स्ट, ब्राउज़र के टाइटल बार में दिखेगा।
05:49 body टैग के बीच में लिखा हुआ टेक्स्ट, ब्राउज़र में दिखेगा।
05:54 फाइल को सेव करने के लिए "Save" बटन पर क्लिक करें। gedit विंडो को बंद करें।
05:59 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में वापस चलते हैं।
06:02 URL http://localhost/myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
06:13 आप देख सकते हैं कि welcome सूचना ब्राउज़र में दिखाई दे रही है।
06:20 अतः इस तरह से हम XAMPP को संस्थापित, शुरू और जाँच सकते हैं।
06:26 वापस स्लाइड पर चलते हैं। मैं अब स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में बात करूँगा।
06:31 http://spoken- tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial पर उपलब्ध विडियो को देखें।
06:42 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:46 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।
06:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं भी चलती है।
06:57 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:01 अधिक जानकारी के लिए, sptutemail@gmail.com पर सम्पर्क करें।
07:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा समर्थित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।

07:11 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:17 अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
07:27 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
07:30 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
07:32 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble