Digital-Divide/C2/First-Aid-on-Fever/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:12, 8 December 2014 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:05 गाँव की लड़की मीना डगमगाती हुई काँपती हुई और थकी हुई सी स्कूल से घर वापस आई।
00:13 वो बदन दर्द और सर दर्द भी बता रही थी।
00:17 घबराई माँ उसके पास आई और ध्यान दिया कि उसे बहुत बुखार है।
00:24 First aid on fever के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:30 यहाँ हम बुखार के लक्षण, प्राथमिक देखभाल और डॉक्टर से परामर्श के बारे में बात करेंगे।
00:37 कोई भी व्यक्ति जिसका तापमान सामान्य से ऊपर यानि 96.8 से 100.4º Farenheit से ऊपर जाता है उसे बुखार हुआ माना जाता है।
00:51 अब देखते हैं बुखार के क्या लक्षण होते हैं
00:54 तापमान बढ़ता है
00:57 पीड़ा और दर्द
01:00 डगमगाना और काँपना
01:02 अत्यधिक सरदर्द और
01:04 गला ख़राब होना।
01:06 माँ ने उसकी कँपकँपाती स्थिति को देखकर, उसको गर्म रखने के लिए एक कम्बल में लपेट दिया।
01:14 अब देखते है कि बुखार की स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं करना है।
01:19 गुनगुने पानी से गीले किये हुए कपडे से मरीज़ का बदन पोछें।
01:24 मरीज़ को पीने के लिए बहुत ज़्यादा पानी दें।
01:27 व्यक्ति को कम्बल या मोटे कपडे से न लपेटें।
01:32 अपने आप दवाइयाँ न दें।
01:35 हमेशा डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाइयाँ दें।
01:40 ताज़ी हवा बंद न करें।
01:43 वस्तुतः, ताज़ी हवा बुखार को हल्का करने में मदद करती है।
01:47 मरीज़ के निम्न लक्षण दिखने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा दें।
01:53 * अनियमित साँस लेना
01:55 * गर्दन अकड़ना
01:57 * लगातार गले में खरांश
01:59 * चकत्ते
02:02 * उलटी
02:03 * पीड़ादायी मूत्रत्याग और अतिसार
02:07 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
02:11 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें
02:14 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
02:17 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
02:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
02:27 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
02:31 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
02:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
02:42 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
02:49 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
03:07 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ।
03:11 इस ट्यूटोरियल को देखने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya