Java-Business-Application/C2/Creating-a-Java-web-project/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:18, 1 December 2014 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00.00 'Creating a Java Web Project' के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे:
00.09 'Java' वेब प्रोजेक्ट बनाना
00.12 डिप्लॉयमेंट डिस्क्रिप्टर के बारे में
00.15 'web.xml' फाइल के बारे में।
00.19 यहाँ मैं उपयोग कर रहा हूँ
00.20 उबन्टु वर्जन 12.04
00.23 नेटबीन्स IDE 7.3
00.26 JDK 1.7
00.28 फायरफॉक्स वेब-ब्राउज़र 21.0
00.32 आप अपनी पसंद का कोई भी वेब-ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।
00.35 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको निम्न के साथ परिचित होना चाहिए
00.39 'नेटबीन्स IDE' उपयोग करके 'Core Java' और
00.42 'HTML'
00.44 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00.50 अब, देखें 'नेटबीन्स IDE' उपयोग करके सरल 'Java वेब प्रोजेक्ट' कैसे बनायें।
00.56 इसके लिए हम 'नेटबीन्स IDE' खोलेंगे।
01.01 IDE के ऊपर बाएं कोने पर, 'फाइल' पर क्लिक करें और 'New Project' पर क्लिक करें।
01.08 'New Project' विंडो खुलती है।
01.12 कैटेगरीज़ से, 'Java Web' चुनें और 'Projects' से 'Web Application' चुनें।
01.18 फिर 'Next' पर क्लिक करें।
01.20 अगली विंडो जो खुलती है उसपर
01.23 'Project Name' में 'MyFirstProject' टाइप करें।
01.27 प्रोजेक्ट लोकेशन और प्रोजेक्ट फोल्डर को ऐसा ही छोड़ दें।
01.31 फिर 'Next' पर क्लिक करें।
01.35 सर्वर में 'GlassFish server' सलेक्ट करें।
01.39 ध्यान दें कि, 'Context Path' में यहाँ 'MyFirstProject' है, यह हमारे 'Project' के समान ही है।
01.47 हम इसके बारे में विस्तार से सीखेंगे।
01.50 अब, 'Next' पर क्लिक करें और फिर 'Finish' पर क्लिक करें।
01.55 'Projects' टैब पर क्लिक करें,
01.58 हम देख सकते हैं कि यहाँ अनेक नोड्स हैं और 'My First Project' नामक वेब एप्लीकेशन बनाई गयी है।
02.08 अभी हम इन सभी नोड्स के बारे में संबद्ध नहीं हैं।
02.11 लेकिन मैं इस पर क्लिक करता हूँ और दिखाता हूँ कि इसमें क्या है।
02.16 अब हम 'डिप्लॉयमेंट डिस्क्रिप्टर' के बारे में सीखते हैं।
02.21 वेब एप्लीकेशन का डिप्लॉयमेंट डिस्क्रिप्टर निम्न का वर्णन करता है:
02.25 एप्लीकेशन की 'क्लासेज़, रिसोर्सेज़ और कॉन्फ़िग्रेशन और
02.31 'वेब सर्वर' वेब अनुरोधों को सर्व करने के लिए उन्हें कैसे उपयोग करता है
02.37 'वेब सर्वर' एप्लीकेशन के लिए अनुरोध स्वीकार करता है।
02.42 अनुरोध के 'URL' को मैप करने के लिए यह 'डिप्लॉयमेंट डिस्क्रिप्टर' का उपयोग करता है।
02.48 यह URL को कोड तक मैप करता है जिसे अनुरोध का संचलन करना है।
02.52 'डिप्लॉयमेंट डिस्क्रिप्टर', 'web.xml' नामक एक फाइल है।
02.57 अब वापस IDE पर आते हैं।
03.00 हम यहाँ उपलब्ध नोड्स से 'web.xml' फाइल को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं।
03.07 'IDE' के सबसे ऊपर बायीं तरफ इसको स्थित करने के लिए, 'फाइल' पर क्लिक करें, और फिर 'New File' पर क्लिक करें।
03.16 'कैटेगरीज़' से 'वेब' चुनें।
03.19 और 'File Type' से, 'Standard Deployment Descriptor(web.xml)' चुनें।
03.25 फिर 'Next' पर क्लिक करें।
03.27 और 'Finish' पर क्लिक करें।
03.30 'IDE' के बायीं तरफ 'Files' टैब पर क्लिक करें।
03.34 ध्यान दें कि 'web.xml', वेब नोड के 'WEB-INF' फोल्डर में दिखता है।
03.42 आप अब 'Source' कोड देख सकते हैं।
03.46 यहाँ हमारे पास 'xml' हेडर है।
03.50 हमारे पास 'web-app' नोड भी है।
03.53 अब, हम एप्लीकेशन रन करने की कोशिश करेंगे।
03.57 ऐसा करने के लिए, 'MyFirstProject' पर राइट क्लिक करें।
04.02 'Clean and Build' पर क्लिक करें।
04.04 यह किसी भी पहले कम्पाइल की हुई फाइल को और अन्य बने आउटपुट्स को मिटा देगा।
04.10 यह एप्लीकेशन को दोबारा कम्पाइल भी करेगा।
04.14 फिर से, 'MyFirstProject' पर राइट क्लिक करें और फिर 'Run' पर क्लिक करें।
04.20 सर्वर सही चल रहा है और इसने 'My first Project' को डिप्लॉय कर दिया है।
04.27 ब्राउज़र विंडो खुलती है और 'Hello World' दिखता है।
04.32 यह इसलिए है क्योंकि जब हम 'प्रोजेक्ट' रन करते हैं, तो 'वेब एप्लीकेशन' दिखाया हुआ पेज प्रस्तुत करती है।
04.39 अब, यहाँ URL को देखते हैं जिसने पेज प्रस्तुत किया।
04.44 यह 'localhost' कोलन '8080' स्लैश 'MyFirstProject' है।


04.49 बाई डिफ़ॉल्ट जब हम 'MyFirstProject' को रन करते हैं तो हमें 'JSP' पेज मिलता है जो कहता है 'Hello World' '
04.57 अब, हम वापस हमारे 'IDE' पर आते हैं।
05.00 हम देख सकते हैं कि 'WEB-INF' फोल्डर के अंदर यहाँ 'index' डॉट 'jsp' है।
05.07 'index.jsp' पर डबल क्लिक करें।
05.10 हम यहाँ सोर्स कोड देख सकते हैं।
05.12 यह सिर्फ 'HTML टैग्स' के साथ एक सामान्य 'JSP पेज' है।
05.17 इसका टाइटल 'JSP पेज' है और इसका शीर्षक 'Hello World' है।
05.24 जब हम वेब एप्लीकेशन रन करते हैं तो डिफ़ॉल्ट से सर्वर 'index.jsp' देता है।
05.30 याद करें कि हमने पहले भी 'ContextPath' नामक कुछ देखा था।
05.36 हमने 'ContextPath' को 'MyFirstProject' की तरह सेट किया था।
05.41 अब, अपने ब्राउज़र पर वापस आते हैं।
05.44 'URL' को 'localhost' कॉलन '8080' टाइप करें और एंटर दबाएं।
05.50 हम देखते हैं कि 'Glassfish server' का होम पेज प्रदर्शित होता है।
05.56 यहाँ 8080 डिफ़ॉल्ट कोर्स है जिस पर सर्वर मशीन पर रन करता है।
06.01 यह 'Glassfish server' इंस्टैंस इस पर रन होने वाली बहुत सी एप्लीकेशन्स रख सकता है।
06.08 एक विशेष एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए उस एप्लीकेशन का नाम URL में लिखें।
06.15 अतः, हमें उस विशिष्ट एप्लीकेशन को टाइप करना ज़रूरी है जो उस इंस्टैंस पर डिप्लॉय की गयी है।
06.21 अतः हम टाइप करेंगे 'slash MyFirstProject'
06.26 और एंटर दबाएं।
06.27 हम देखते हैं Hello World प्रदर्शित हुआ है।
06.31 इसको सारांशित करते हैं।
06.32 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
06.35 एक सरल 'Java Web project' बनाना
06.38 'वेब' प्रोजेक्ट को निष्पादित करना
06.41 और 'वेब .xml' फाइल के बारे में।
06.44 इस स्पोकन ट्यूटोरियल के बारे में अधिक जानने के लिए
06.46 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
06.50 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06.54 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
06.58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07.00 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं भी चलाती है।
07.04 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र भी देते हैं।
07.07 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org को लिखें।
07.13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07.17 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07.23 इस मिशन पर अधिक जानकारी
07.27 http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro पर उपलब्ध है।
07.34 लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम' अग्रणी सॉफ्टवेयर 'MNC' के 'कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी' कार्यक्रम के अंतर्गत योगदान दिया गया है।
07.44 इस स्पोकन ट्यूटोरियल के लिए उन्होंने इस विषय वस्तु की पुष्टि भी की है।
07.48 मैं यश वोरा आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya