Scilab/C2/Vector-Operations/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:21, 4 September 2014 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.01 वेक्टर ऑपरेशन के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.07 इस स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति पर, आप निम्नलिखित कार्य करने में सक्षम होंगे,
00.11 एक वेक्टर को परिभाषित करने में।
00.13 एक वेक्टर की लम्बाई की गणना करने में।
00.15 वेक्टर्स पर मैथमेटिकल ऑपरेशंस, जैसे-एडिशन, सब्ट्रैक्शन और मल्टीप्लीकेशन करना।
00.23 एक मेट्रिक्स को परिभाषित करने में।
00.25 मेट्रिक्स के आकार की गणना करना।
00.28 मेट्राइसिस पर मैथमेटिकल ऑपरेशंस, जैसे-एडिशन, सब्ट्रैक्शन और मल्टीप्लीकेशन का प्रदर्शन करना।
00.36 इसकी पूर्व आवश्यकतायें यह है कि आपके सिस्टम पर Scilab इंस्टॉल होना चाहिए।
00.41 आपको Getting started with Scilab पर स्पोकन ट्यूटोरियल को सुना हुआ होना चाहिए।
00.46 आपको Vectors and Matrices की मूलभूत जानकारी होनी चाहिए।
00.50 मैं प्रदर्शन के लिए Windows 7 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा Scilab 5.2.2 का प्रयोग कर रहा हूँ।
00.58 Scilab लांच करने के लिए अपने डेस्कटॉप पर Scilab शॉर्टकट पर क्लिक करें।
01.03 यह Scilab console विंडो को खोलेगा।
01.06 ध्यान दें कि कर्सर command prompt पर हो।
01.10 मैं सुझाव देता हूँ कि आप इस वीडियो को समय के नियमित अंतरालों पर रोक-रोककर साथ-साथ Scilab में इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करें।
01.19 अब वेक्टर को परिभाषित करने के साथ शुरू करें।
01.22 यह दो तरह से किया जा सकता है:
01.24 स्पेस का प्रयोग करके, जैसे p is equal to स्क्वायर ब्रैकेट खोलें 1 स्पेस 2 स्पेस 3 स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें और एंटर दबाएँ।
01.37 या कॉमा का प्रयोग करके, जैसे q is equal to स्क्वायर ब्रैकेट खोलें 2 कॉमा 3 कॉमा 4 स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें और एंटर दबाएँ।
01.53 हम वेक्टर p की लम्बाई ज्ञात कर सकते हैं, कमांड length of p का प्रयोग करके, और एंटर दबाएँ।
02.03 हम वेक्टर्स पर विभिन्न मैथमेटिकल ऑपरेशंस का प्रदर्शन कर सकते हैं जैसे कि
02.08 दो वेक्टर्स का एडिशन
02.11 दो वेक्टर्स का सब्ट्रैक्शन तथा अन्य।
02.14 एक वेक्टर का ट्रांसपोज, apostrophe (जिसे सिंगल-कोट के नाम से भी जाना जाता है) का प्रयोग करके प्राप्त किया जा सकता है।
02.21 p ट्रांसपोज यहाँ प्रदर्शित किया गया है
02.27 हम p-transpose times q की गणना कर सकते हैं:
02.34 कमांड p times q-transpose का परिणाम एक स्केलर प्राप्त होता है:
02.43 कृपया अब ट्यूटोरियल रोक दें तथा वीडियो के साथ दी गई प्रश्नावली संख्या1को हल करने का प्रयास करें
02.50 अब हम देखेंगे कि मेट्रिक्स को कैसे परिभाषित किया जाता है।
02.56 एक मेट्रिक्स की एक रो के एलिमेंट्स को एक वेक्टर के लिए दिखाए गए के समान ही स्पेस या कॉमा का प्रयोग करके परिभाषित किया जा सकता है
03.04 उदाहरण के लिए, टाइप करके एक 2 by 3 matrix P को परिभाषित करते हैं, p is equal to स्क्वायर ब्रैकेट खोलें 1 स्पेस 2 स्पेस 3 सेमीकोलन,
03.20 4 स्पेस 5 स्पेस 6 स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें और एंटर दबाएँ।
03.27 ध्यान दें कि मेट्रिक्स की अगली रो को परिभाषित करने के लिए सेमीकोलन का प्रयोग किया गया है।
03.32 याद रखें कि Scilab केस सेंसिटिव है।
03.34 यहाँ मेट्रिक्स को परिभाषित करने के लिए प्रयुक्त वैरिएबल P का upper case में प्रयोग किया गया है।
03.40 जो स्मॉल p से भिन्न है जो एक वेक्टर था।
03.44 क्या आप जांच करना चाहेंगे कि इस बिंदु पर स्मॉल p क्या है?
03.48 अब हम देखेंगे कि “size” कमांड का प्रयोग करके एक मेट्रिक्स का आकार कैसे ज्ञात किया जाता है।
03.53 इसके लिए टाइप करें स्क्वायर ब्रैकेट खोलें रो कॉमा कॉलम स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें is equal to size of capital p, जो मेट्रिक्स है और एंटर दबाएँ।
04.10 आपको निम्नलिखित आउटपुट प्राप्त होता है।
04.17 ध्यान दें कि length कमांड, मेट्रिक्स में एलिमेंट्स की कुल संख्या प्रदान करेगा जैसा कि आप देखते हैं।
04.27 ट्रांसपोज कमांड मेट्राइसिस के लिए काम करता है जैसा कि यहाँ दिखाया गया है :
04.34 p ट्रांसपोज, मेट्रिक्स p का ट्रांसपोज प्रदान करता है।
04.41 अब एक 2 by 3 मेट्रिक्स Q को परिभाषित करते हैं:
04.45 कैपिटल q is equal to ओपन स्क्वायर ब्रैके1 स्पेस 5 स्पेस 3 सेमीकोलन अगली रो (row) में एंटर करने के लिए,
04.56 2 स्पेस4 स्पेस 8 क्लोज स्क्वायर ब्रैकेट और एंटर दबाएँ।
05.03 अबP को एक बार और दोहराते हैं:
05.08 हम P और Q को शामिल करते हुए बिलकुल वैसे ही गणना कर सकते हैं, जैसे हम गणित में करते हैं।
05.14 उदाहरण के लिए, हम गणना करते हैं E is equal to 2 times p plus 3 times q और एंटर दबाएँ:
05.29 आप जाँच कर सकते हैं कि ये गणनायें सही हैं या नहीं।


05.33 कृपया अब ट्यूटोरियल रोक दें तथा वीडियो के साथ दी गई प्रश्नावली संख्या 2 को हल करने का प्रयास करें
05.44 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा
05.47 कॉमा या स्पेस का प्रयोग करके वेक्टर को परिभाषित करना।
05.50 length() फंक्शन का प्रयोग करके वेक्टर की लम्बाई की गणना करना।
05.54 apostrophe का प्रयोग करके वेक्टर या मेट्रिक्स का ट्रांसपोज ज्ञात करना।
05.59 कॉलमों को अलग-अलग करने के लिए स्पेस या कॉमा का प्रयोग करके तथा रोज़ (rows) को अलग-अलग करने के लिए सेमीकोलन का प्रयोग करके एक मेट्रिक्स को परिभाषित करना।
06.07 size() फंक्शन का प्रयोग करके मेट्रिक्स का आकार ज्ञात करना।
06.11 यह स्पोकन ट्यूटोरियल फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर इन साइंस एंड इंजीनियरिंग एजुकेशन (FOSSEE) द्वारा बनाया गया है।
06.18 FOSSEE प्रोजेक्ट पर अधिक जानकारी fossee.in या scilab.in से प्राप्त की जा सकती है
06.28 भारत सरकार के एमएचआरडी, आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित।
06.33 अधिक जानकारी के लिए spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen intro पर जाएँ।
06.43 मैं अनुराधा अमृतकर आपसे विदा लेती हूँ।
06.46 हमारे साथ जुड़ने के लिये धन्यवाद। अलविदा

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya