Scilab/C2/Why-Scilab/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:35, 3 September 2014 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time


Narration


Time


Narration


00.01 Why Scilab के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में आप Scilab पैकेज की कुछ क्षमताओं तथा Scilab में शिफ्ट करने के लाभों के बारे में जानेंगें।
00.16 Scilab मुफ्त एवं ओपेन सोर्स, उपयोगकर्ता अनुकूल न्यूमेरिकल एवं कम्प्यूटेशनल पैकेज है।
00.23 इंजीनियरिंग एवं विज्ञान की विभिन्न स्ट्रीम में प्रयोग किया जाता है।
00.28 यह Windows, Linux तथा Mac OS/X नामक विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों के लिए उपलब्ध है


00.35 Scilab को Scientific के “Sci” तथा Laboratory के “Lab” को जोड़कर उच्चारित किया जाता है
00.43 क्योंकि Scilab एक मुफ्त एवं ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है, अतः यूजर
00.48 सोर्स कोड को देख एवं संशोधित कर सकते हैं।
00.51 सोर्स कोड का पुनर्वितरण एवं सुधार कर सकते हैं।
00.55 किसी भी उद्देश्य के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं।
00.59 यह निजी उद्योगों, उद्यमियों, रक्षा संगठनों
01.05 अनुसंधान संगठनों, शैक्षिक संस्थानों एवं व्यक्तिगत उपयोगकर्ता के लिए यह स्पष्ट रूप से लाभप्रद है।
01.12 एक संस्थान के रूप में, FOSS टूल्स को अपनाने के द्वारा कॉमर्शियल पैकेजों की चोरी को पूर्णतया रोका जाता है।
01.20 Scilab के प्रयोग करके अकादमिक स्तर पर सीखी गई स्किल्स बाद में उद्योग में उपयोगी होती हैं क्योंकि उपयोग निशुल्क है।
01.29 विभिन्न टूलबॉक्सेस, जो मुफ्त भी हैं, के साथ-साथ Scilab, निम्नलिखित operations संपादित कर सकता है जैसे
01.36 मैट्रिक्स ऑपरेशन
01.38 कंट्रोल सिस्टम
01.40 इमेज एवं वीडियो प्रोसेसिंग
01.43 (सीरियल टूलबॉक्स) का प्रयोग करके हार्डवेयर का वास्तविक-समय नियंत्रण
01.48 (HART टूलबॉक्स) का प्रयोग करके Data Acquisition Systems/Cards की इंटरफेसिंग
01.54 (Xcos-Block Diagram Simulator) की सहायता से सिमुलेशन
01.59 प्लॉटिंग
02.01 हार्डवेयर इन लूप यानी (एचआईएल) सिमुलेशन
02.06 हार्डवेयर इन लूप, लूप में वास्तविक अवयव जोड़ने के द्वारा शुद्ध वास्तविक-समय अनुकरण से भिन्न होता है।
02.14 'Single Board Heater System device' के साथ संयोजन में Scilab को कंट्रोल सिस्टम से संबंधित प्रयोग करने के लिए HIL सेटअप के रूप में प्रयोग किया गया है।
02.26 Scilab के लिए रचनाक्रम बहुत आसान है।
02.29 बहुत सी आंकिक समस्याओं को, पारंपरिक भाषाओं जैसे Fortran, C, या C++ का प्रयोग करके प्राप्त किये गए समान समाधानों की तुलना में कम कोड लाइनों में व्यक्त किया जा सकता है।
02.42 कई प्रसिद्ध प्रोप्राइटरी पैकेजों की तरह Scilab में अंकीय गणनाओं के लिए अत्याधुनिक लाइब्रेरी जैसे- LAPACK का प्रयोग किया जाता है।
02.52 यहाँ एक बहुत बड़ा उपयोगकर्ता समुदाय है जो निम्नलिखित रूपों में काफी योगदान करने के द्वारा Scilab का प्रयोग एवं समर्थन करता है
03.00 मेलिंग सूचियाँ,
03.02 Usenet ग्रुप जैसे (इंटरनेट डिस्कशन फोरम), एवं वेबसाइटें।
03.07 scilab, इसके टूलबॉक्सेज तथा मेलिंग लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, scilab.org या scilab.in वेबसाईट पर जाएँ
03.18 कुछ संगठन, जो Scilab का बहुत सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहे हैं, निम्नलिखित हैं
03.23 सीएनईएस जो (फ्रेंच स्पेस सैटेलाईट एजेन्सी) है,
03.28 EQUALIS
03.31 टेकपैशनटेक (Techpassiontech) एवं
03.33 अनुसंधान एवं शिक्षण उद्देश्यों के लिए आईआईटी बॉम्बे
03.37 आईआईटी बॉम्बे में एनएमईआईसीटी परियोजनाओं द्वारा Scilab के प्रचार-प्रसार के लिए की गई कुछ गतिविधियाँ निम्नलिखित हैं
03.45 लैब माइग्रेशन यानी ( Scilab की सभी computational लेबोरेटरीज को स्थानान्तरित करना)
03.51 वर्चुअल लैब्स यानी ( Single Board Heater System के लिए दूरस्थ अभिगम:)
03.56 इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के एमएचआरडी, आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन द्वारा वित्तपोषित FOSSEE प्रोजेक्ट वर्तमान में Python एवं Scilab पर ध्यान दे रहा है।
04.07 इस समय हमारे पास Scilab के कई स्पोकन ट्यूटोरियल हैं।
04.12 भारत में Scilab प्रयास, scilab.in वेबसाइट द्वारा समन्वित हैं।
04.18 यहाँ कुछ आकर्षक प्रोजेक्ट दिए गए हैं, जिनमें से एक टेक्स्टबुक कंपेनियन प्रोजेक्ट है, that codes worked out examples of standard textbooks using Scilab
04.28 यह लिंक प्रोजेक्ट उपयोगकर्ताओं को ज्ञात Scilab दस्तावेजों को जोड़ने तथा उन्हें रैंक देने की अनुमति प्रदान करता है।
04.34 हम Scilab वर्कशॉप को व्यवस्थित करने में भी मदद करते हैं।
04.38 हमारे पास दो मेलिंग सूचियाँ हैं, जिनमें से एक घोषणा करने के लिए तथा दूसरी विचार-विमर्श करने के लिए है।
04.43 हम अपनी सभी गतिविधियों में आपकी भागीदारी आमंत्रित करते हैं।
04.47 स्पोकन ट्यूटोरियल पर वापस चलते हैं
04.50 स्पोकन पार्ट विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगें।
04.56 ये spoken-tutorial.org वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
05.01 इन ट्यूटोरियल्स ने Scilab में Level 0 प्रशिक्षण के एक भाग का निर्माण किया है।
05.06 ये ट्यूटोरियल्स बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं।
05.10 हम इस तरीके से अनेक FOSS सिस्टम्स को कवर करना चाहते हैं।
05.14 हम इन पर आपके फीडबैक का स्वागत करते हैं।
05.17 हम आपकी सहभागिता का भी स्वागत करते हैं।
05.19 इस सॉफ्टवेयर के लिए रूपरेखा लिखने पर।
05.22 मूल स्क्रिप्ट्स को लिखना
05.24 स्पोकन ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करना।
05.27 स्क्रिप्ट का विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करना।
05.31 स्क्रिप्ट में प्रयुक्त ऑडियो को भारतीय भाषाओं में डब करना।
05.35 समीक्षा करना तथा उपरोक्त सभी पर अपना फीडबैक देना।
05.39 हम इन स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके वर्कशॉप का आयोजन करने के लिए आपका स्वागत करते हैं।
05.44 हम स्पोकन ट्यूटोरियल पर प्रभावी अध्ययनों का आयोजन करने के लिए भी आपको आमंत्रित करते हैं।
05.49 हम ऐसे विशेषज्ञों की तलाश भी कर रहे हैं, जो ऑडियो, वीडियो, ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन, आदि में तकनीकी सहायता प्रदान कर सकें।
05.57 हमारे पास इन सभी गतिविधियों के लिए पूंजी उपलब्ध है
06.00 यह स्पोकन ट्यूटोरियल फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर इन साइंस एंड इंजीनियरिंग एजुकेशन (FOSSEE) द्वारा बनाया गया है।
06.08 FOSSEE प्रोजेक्ट पर अधिक जानकारी fossee.in या scilab.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
06.16 भारत सरकार के एमएचआरडी, आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन द्वारा समर्थित।
06.22 अधिक जानकारी के लिए, http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर जाएँ
06.31 आईआईटी बॉम्बे से मैं अनुराधा अमृतकर आपसे विदा लेती हूँ।
06.34 हमारे साथ जुड़ने के लिये धन्यवाद, अलविदा।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya