GChemPaint/C2/Formation-of-Bonds/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:12, 27 August 2014 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Title of the tutorial: Formation-of-Bonds

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Video tutorial, Add bonds to the existing bond, Orient bonds, Add Stereochemical bonds and Inverse wedge hashes GChemPaint tools- Add a bond or change the multiplicity of an existing one, Add a wedge bond, Add a hash bond, Add a squiggle bond and Add a fore bond.

Time Narration
00:00 नमस्कार
00:02 GChemPaint में Formation of Bonds के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00:10 * मौजूदा बांड्स में बांड्स जोड़ना
00:13 * बांड्स की स्थिति निर्धारित करना
00:15 * स्टीरियो केमिकल (Stereochemical) बांड्स जोड़ना और
00:18 * इनवर्स वैज हैशेस (Inverse wedge hashes)
00:21 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ, उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:27 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:33 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको परिचित होना चाहिए,
00:37 GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर के साथ।
00:40 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:46 मैंने इथेन स्ट्रक्चर के साथ, एक नयी GChemPaint एप्लीकेशन खोली है।
00:51 अब सैचुरेटेड हाइड्रोकार्बन्स को अनसैचुरेटेड हाइड्रोकार्बन्स में बदलना सीखें।
00:58 इथेन स्ट्रक्चर को कॉपी करें और डिस्प्ले एरिया पर दो बार पेस्ट करें।
01:05 Select one or more objects टूल पर क्लिक करें।
01:08 इथेन स्ट्रक्चर को सेलेक्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
01:11 CTRL +C दबायें, स्ट्रक्चर को कॉपी करने के लिए,
01:14 और CTRL + V दबाएं, स्ट्रक्चर्स को पेस्ट करने के लिए।
01:19 देखें कि स्ट्रक्चर्स एक दूसरे पर ओवरलैप करते हैं।
01:23 अब दूसरे ओवरलैपिंग स्ट्रक्चर को एक ओर रखते हैं।
01:27 कर्सर को स्ट्रक्चर के ऊपर रखें और इसे माउस से ड्रैग करें।
01:33 स्ट्रक्चर्स में कार्बन परमाणुओं के बीच सिंगल बांड को देखें।
01:40 सबसे पहले सिंगल बांड को डबल बांड में बदलें।
01:44 Add a bond or change the multiplicity of an existing one टूल पर क्लिक करें।
01:51 दूसरे इथेन स्ट्रक्चर के मौजूदा बांड पर क्लिक करें।
01:55 देखें कि सिंगल बांड डबल बांड में बदल गया है।
02:00 हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या 6 से घट कर 4 हो गयी है।
02:06 नया स्ट्रक्चर ईथीन (Ethene) है।
02:09 आगे, सिंगल बांड को ट्रिपल बांड में बदलें।
02:14 तीसरे एथेन स्ट्रक्चर के मौजूदा सिंगल बांड पर दो बार क्लिक करें।
02:20 देखें कि सिंगल बांड ट्रिपल बांड में बदल गया है।
02:25 हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या 6 से घट कर 2 हो गयी है।
02:30 नया स्ट्रक्चर इथाइन (Ethyne) है।
02:34 अब स्ट्रक्चर्स के नाम लिखें।
02:37 Add or modify a text टूल पर क्लिक करें।
02:41 स्ट्रक्चर्स के नीचे क्लिक करें।
02:43 स्ट्रक्चर्स के नाम इथेन (Ethane), ईथीन (Ethene) और इथाइन (Ethyne) एंटर करें।
02:53 आगे, टेट्राहेड्रल ज्यामिति (Tetrahedral geometry) के बारे में सीखते हैं।
02:57 स्ट्रक्चर्स को एक ओर स्थनांतरित करते हैं।
03:00 CTRL+A दबाकर सारे ऑब्जेक्ट्स सेलेक्ट करें।
03:03 Select one or more objects टूल पर क्लिक करें और स्ट्रक्चर्स को खींचें।
03:10 यहाँ टेट्राहेड्रल (Tetrahedral) मीथेन स्ट्रक्चर के लिए स्लाइड है।
03:14 सारी बांड लेंग्थस (lengths) 1.09 ऐंग्स्ट्रॉम हैं।
03:19 टेट्राहेड्रल मीथेन स्ट्रक्चर में, सारे बांड एंगल्स 109.5 डिग्रीज हैं।
03:31 अब, टेट्राहेड्रल इथेन स्ट्रक्चर बनाते हैं।
03:35 Add a bond or change the multiplicity of existing one टूल पर क्लिक करें।
03:41 डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
03:43 बांड की स्थिति क्षैतिज दिशा में निर्धारित करें।
03:47 बांड के प्रत्येक किनारे पर तीन बांड्स बनायें।
03:51 बांड्स की स्थिति टेट्राहेड्रल ज्यामिति की फॉर्म में निर्धारित करें।
03:55 प्रत्येक किनारे पर क्लिक करें। फिर तीन बांड्स की स्थिति भिन्न दिशाओं में निर्धारित करें।
04:02 इसी तरह दूसरे किनारे पर बनायें।
04:07 अब सिरों पर हाइड्रोजन परमाणु जोड़ें।
04:10 सिरों पर हाइड्रोजन परमाणु जोड़ने के लिए, कैपिटल H दबाएं।
04:16 सबमेन्यू खुलता है, जिसमे से हम H सेलेक्ट करेंगे।
04:21 देखें कि, टूल बॉक्स में हाइड्रोजन परमाणु प्रदर्शित होता है।
04:26 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
04:29 हाइड्रोजन परमाणु जोड़ने के लिए, सारी स्थितियों पर क्लिक करें।
04:37 अब, इथेन स्ट्रक्चर में स्टीरियो केमिकल बांड्स जोड़ें।
04:42 स्टीरियो केमिकल बांड्स, टूल बॉक्स में उपलब्ध हैं
04:46 * Add a wedge bond,
04:48 * Add a hash bond,
04:50 * Add a squiggle bond
04:53 * और Add a fore bond.
04:55 इथेन को स्टीरियो केमिकल स्ट्रक्चर में बदलने के लिए, Add a wedge bond का उपयोग करें।
05:03 Add a wedge bond पर क्लिक करें।
05:05 फिर सारे बांड्स पर क्लिक करें।
05:10 बदलाव देखें।
05:13 Add a hash bond पर क्लिक करें
05:15 और फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
05:19 अब मैं 'इन्वर्ट वैज हैशेस' (Invert wedge hashes) के बारे में बताउंगी।
05:25 एडिट मेन्यू पर जाएँ, प्रेफ़रेन्सेस पर जाये और इस पर क्लिक करें।
05:31 GChemPaint प्रेफ़रेन्सेस विंडो खुलती है।
05:34 'इन्वर्ट वैज हैशेस' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
05:38 यदि सेट है, तो वैज हैशेस बांड्स, निम्न कन्वेंशन का अनुसरण करेंगे।
05:43 संकीर्ण सिरा बांड के शुरू में और चौड़ा सिरा दूसरे सिरे पर है।
05:50 यह बांड को सही ढंग से देखने में मदद करता है।
05:55 GChemPaint में डिफ़ॉल्ट कन्वेंशन, इनवर्स है, क्योंकि यह यथार्थ नियमों के अत्यधिक अनुरूप है।
06:05 हैश बांड में बदलाव देखें।
06:09 विंडो को बंद करने के लिए क्लोज बटन पर क्लिक करें।
06:13 इथेन स्ट्रक्चर में बांड्स को 'ऐड अ हैश बांड' से बदलें।
06:18 'ऐड अ हैश बांड' पर क्लिक करें।
06:21 सारे बांड्स पर क्लिक करें।
06:27 अब फाइल सेव करें।
06:30 टूलबार पर Save the current file आईकन पर क्लिक करें।
06:34 Save as डायलॉग वॉक्स खुलता है।
06:37 फाइल का नाम 'फार्मेशन ऑफ़ बांड' (Formation of bond) एंटर करें।
06:41 सेव बटन पर क्लिक करें।
06:44 इसको सारांशित करते हैं।
06:46 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा,
06:49 * मौजूदा बांड्स में बांड्स जोड़ना
06:52 * बांड्स की स्थिति निर्धारित करना
06:54 * स्टीरियो केमिकल बांड्स जोड़ना
06:56 * और इनवर्स वैज हैशेस
07:00 एक नियत कार्य की तरह,
07:01 * प्रोपेन को प्रोपाइन में बदलें
07:04 * प्रोपेन और ब्यूटेन के स्ट्रक्चर्स बनायें।
07:07 * स्टीरियो केमिकल बांड्स प्रदर्शित करें।
07:11 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
07:16 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें। http://spoken-tutorial.org /What_a_Spoken_Tutorial
07:19 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:23 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:33 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:36 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
07:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:47 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:54 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है
  http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08:00 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya