GChemPaint/C2/View-Print-and-Export-structures/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:49, 21 August 2014 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Title of the tutorial: View-Print-and-Export-structures

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: View options, Zoom factor, Page setup, Portrait, Landscape, Reverse portrait, Reverse landscape, print, Export an image as SVG and PDF formats, video tutorial.


Time Narration


00:00 नमस्कार
00:02 GChemPaint में View, Print और Export स्ट्रक्चर्स के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:11 व्यू ऑप्शन्स
00:13 जूम फैक्टर
00:14 पेज सेटअप
00:15 प्रिंट प्रीव्यू
00:17 डॉक्यूमेंट प्रिंट करना
00:19 इमेज को SVG और PDF फोर्मेट्स में एक्सपोर्ट करना।
00:24 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ
00:26 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:30 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:35 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको परिचित होना चाहिए
00:40 GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर के साथ
00:43 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल के लिए, हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:48 एक नयी GChemPaint एप्लीकेशन खोलने के लिए,
00:52 Dash Home पर क्लिक करें।
00:53 प्रदर्शित सर्च बार में, टाइप करें GChemPaint
00:58 GChemPaint आईकन पर क्लिक करें।
01:01 सबसे पहले मौजूदा फाइल खोलें।
01:05 टूलबार से Open a file आईकन पर क्लिक करें।
01:09 फाइल्स और फ़ोल्डर्स वाली विंडो खुलती है।
01:12 सूचि से pentane-ethane नामक फाइल सेलेक्ट करें।
01:16 Open बटन पर क्लिक करें।
01:19 अब सबसे पहले व्यू ऑप्शन के बारे में सीखें।
01:23 View मेन्यू पर जाएँ।
01:25 View मेन्यू में दो ऑप्शन्स हैं Full Screen और Zoom
01:31 जूम ऑप्शन सेलेक्ट करें।
01:33 ज़ूम फैक्टर्स की सूचि के साथ सबमेन्यू खुलता है।
01:38 सूचि में नीचे जाएँ और Zoom to % सेलेक्ट करें।
01:43 ज़ूम फैक्टर (%) के साथ डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:47 डिफ़ॉल्ट ज़ूम फैक्टर (%) वैल्यू प्रदर्शित है।
01:51 यहाँ हम ज़ूम फैक्टर को आवशयकता के अनुसार घटा और बड़ा सकते हैं।
01:57 अप या डाउन एरो त्रिभुज पर क्लिक करें और ज़ूमिंग को देखें।
02:03 Apply पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें।
02:07 प्रयुक्त ज़ूम फैक्टर के साथ स्ट्रक्चर प्रदर्शित होता है।
02:11 आगे, देखें कि पेज का सेटअप कैसे करें।
02:15 File मेन्यू पर जाएँ, Page setup पर जाकर इस पर क्लिक करें।
02:20 पेज सेटअप विंडो खुलती है।
02:23 इस विंडो पर दो टैब्स हैं - Page और Scale
02:29 पेज टैब, फ़ील्ड्स रखता है जैसे Paper, Center और Orientation
02:36 पेपर फील्ड में, हम डिफ़ॉल्ट पेपर साइज सेट कर सकते हैं।
02:41 अब Change Paper Type बटन पर क्लिक करें।
02:44 पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:48 यहाँ तीन ऑप्शन्स हैं - Format for, Paper size और Orientation
02:55 फॉर्मेट फॉर फील्ड में अपना डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेलेक्ट करें।
03:00 मैं अपना डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेलेक्ट करुँगी।
03:03 भिन्न पेपर साइज के साथ, पेपर साइज फील्ड ड्राप डाउन सूचि रखती है।
03:09 मैं A4 सेलेक्ट करुँगी।
03:11 इस फील्ड के नीचे A4 साइज की डायमेंशन प्रदर्शित हैं।
03:17 ध्यान दें कि, प्रत्येक सेलेक्टेड पेपर साइज के लिए पेपर साइज डायमेंशन्स प्रदर्शित हैं।
03:24 ओरिएंटेशन फील्ड में हमारे पास 4 रेडियो बटन्स हैं-
03:29 Portrait,
03:30 Landscape,
03:31 Reverse portrait,
03:32 और Reverse landscape.
03:35 डिफ़ॉल्ट से Portrait सेलेक्ट है।
03:39 इसको ऐसा ही छोड़ दें और Apply पर क्लिक करें।
03:43 आगे, हमारे पास मार्जिन साइज हैं।
03:46 टॉप मार्जिन, लेफ्ट मार्जिन, राइट मार्जिन और बॉटम मार्जिन।
03:52 यहाँ, हम आवश्यकता के अनुसार मर्जिन्स रख सकते हैं।
03:56 अगली फील्ड, Unit है।
03:59 यूनिट फील्ड को inches, millimetres और points में सेट कर सकते हैं।
04:05 ध्यान दें कि, जब हम यूनिट बदलते हैं तो मार्जिन साइज अपने आप ही यूनिट को सूट करते हुए बदल जाता है।
04:14 अब center on page के बारे में सीखते हैं।
04:17 यहाँ हमारे पास दो चेक बॉक्स हैं, हॉरिज़ोंटली (horizontally) और वर्टिकली (vertically)।
04:22 हॉरिज़ोंटली चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
04:26 हम Preview बटन पर क्लिक करके अपने स्ट्रक्चर का प्रीव्यू देख सकते हैं।
04:33 यहाँ हम प्रीव्यू देख सकते हैं।
04:35 प्रीव्यू विंडो को क्लोज करें।
04:38 Orientation फील्ड में हमारे पास निम्न के लिए रेडियो बटन्स हैं
04:43 Portrait,
04:44 Landscape,
04:45 Reverse portrait और Reverse landscape
04:49 डिफ़ॉल्ट से Portrait सेलेक्ट है।
04:53 अब, लैंडस्केप रेडियो बटन पर क्लिक करें।
04:57 और फिर प्रीव्यू बटन पर क्लिक करें।
05:01 यहाँ हम लैंडस्केप ओरिएंटेशन का प्रीव्यू देख सकते हैं।
05:06 आप अपने अन्य ओरिएंटेशन ऑप्शन्स जाँच सकते हैं।
05:11 अगर आप प्रिंट बटन पर क्लिक करते हैं, तो फाइल कुछ बदलाव के साथ प्रिंट होगी।
05:17 प्रिंट करने से पहले आप अपने स्ट्रक्चर को आवश्यकतानुसार स्केल कर सकते हैं।
05:23 इसके लिए आप स्केल टैब में अनेक ऑप्शन्स उपयोग कर सकते हैं।
05:28 आप अपनी स्केल टैब को जाँचें।
05:32 अब पेज सेटअप विंडो को बंद करने के लिए क्लोज बटन पर क्लिक करें।
05:37 आगे, सीखे कि इमेज को एक्सपोर्ट कैसे करें।
05:41 File मेन्यू पर जाएँ, save as image सेलेक्ट करें।
05:44 Save as image डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:48 File Type फील्ड के पास इमेज ऑप्शन्स की सूचि है।
05:52 आप इमेज को SVG, EPS, PDF, PNG, JPEG और कुछ अन्य में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
06:04 SVG इमेज सेलेक्ट करें।
06:07 फाइल का नाम Pentane-ethane एंटर करें।
06:11 सेव बटन पर क्लिक करें।
06:13 यहाँ हम देख सकते हैं कि फाइल SVG इमेज की तरह सेव हुई है।
06:18 आगे, इमेज को PDF डॉक्यूमेंट की तरह एक्सपोर्ट करते हैं।
06:23 File मेन्यू पर जाएँ, Save as image सेलेक्ट करें।
06:27 Save as image डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:31 फाइल टाइप से, PDF डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें।
06:35 फाइल का नाम Pentane-ethane एंटर करें।
06:39 सेव बटन पर क्लिक करें।
06:41 यहाँ हम देख सकते हैं कि फाइल PDF डॉक्यूमेंट की तरह सेव हुई है।
06:46 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
06:50 इसको सारांशित करते हैं।
06:51 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा
06:54 व्यू ऑप्शन्स
06:56 ज़ूम फैक्टर
06:57 पेज सेटअप
06:58 प्रिंट प्रीव्यू
07:00 डॉक्यूमेंट प्रिंट करना और
07:03 इमेज एक्सपोर्ट करना।
07:05 एक नियत कार्य की तरह
07:06 स्ट्रक्चर्स को A5, B5 और JB5 फॉर्मेट्स में प्रिंट करें।
07:12 इमेज को EPS और PNG फॉर्मेट्स में एक्सपोर्ट करें।
07:18 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें।
07:22 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:25 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
07:32 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:35 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र भी देते हैं।
07:39 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
07:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:51 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:59 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
08:04 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya