PHP-and-MySQL/C2/Loops-Foreach-Statement/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:43, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 FOREACH लूप(loop)के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:02 यह आखरी लूप(loop) है जिसे मैं कवर करने जा रहा हूँ।
0:04 इस लूप(loop) का बुनियादी मूल सिद्धांत यह है कि यह अरै(array) के मानों के माध्यम से लूप(loop) करेगा।
0:10 या एक अरै(array)के एलीमेंट्स को।
0:13 मुझे याद है कि मैंने अपने पिछले ट्यूटोरियल्स में कहा था कि एक अरै(array)के एलीमेंट्स को id tags भी कहते हैं।
0:21 एक अरै(array) के एलीमेंट्स को id tags(टैग्स) नहीं बोलते।
0:24 जब आप एक अरै(array) के मान को echo (एको) कर रहे हैं।
0:29 यह यहाँ पर id (आईडी)हैं- जैसे numerical id(संख्यात्मक आईडी),keys(कीज़) या tags(टैग्स)।
0:35 अतः मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूँ।
0:37 तथापि वापस अपने FOREACH लूप(loop) पर चलते हैं। अब हम शुरू करने के लिए एक अरै(array) बनाएँगे ।
0:42 मैं इस नंबर्स(numbers) को बोलने जा रहा हूँ और यह एक अरै(array) है। हमें अब इसे बनाना है।
0:47 मैं आपको यह अपने पहले के ट्यूटोरियल्स में दिखा चुका हूँ और हमारे पास संख्याएँ हैं 1 2 3 4 5 6 7 8 9 और 10.
0:58 अतः FOREACH इस तरह से है।
1:03 अतः हमारे पास FOREACH है और फिर यहाँ पर हमारी कंडीशन है। अच्छा तो मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहना है।
1:13 अतः,चलिए मैं अरै(array) को नाम देता हूँ अर्थात नम्बर्स।
1:21 और फिर हम कहते हैं as और फिर हम कहते हैं value.अच्छा तो हम इसे कोई भी नाम दे सकते हैं।
1:27 हम इसे कुछ भी कह सकते हैं किन्तु मैं वेल्यू टाइप करूँगा ।
1:32 और फिर कर्ली(curly) कोष्ठकों के भीतर प्रमुख कमांड echo value(एको वेल्यू)होगा।
1:40 और अंत में हम एक लाइन ब्रेक जोड़ देंगे और चलिए इस पर एक नज़र डालते हैं।
1:46 अतः हमारे लूप(loop) से यह सामने आया। यह लूप(loop) के जरिये एको(echo) करने के लिए बहुत ही सरल तरीका है। आप एक अरै(array) के माध्यम से एको(echo) करने की लिए अन्य लूपों(loops) का उपयोग कर सकते हैं। आप को इसे खुद लिखना पड़ेगा, जबकि संभवतः यह करने के लिए यह सबसे सरल तरीका है।
2:00 अतः जब तक आपको यह स्मरण है, आप अपनी अरै(array) के माध्यम से एको(echo) कर सकते हैं, अपने अरै(array) के हर एक भाग पर ऑपरेशन कर सकते हैं और फिर सम्भवतः इसे एक नई अरै(array) में संचय कर सकते हैं।
2:07 यद्यपि मैं आपको दर्शाने जा रहा हूँ कि कैसे एक सरल तरीके से हेरफेर करें।
2:12 अब मैं क्या करूँगा कि- मैं 2 गुणे का पहाड़ा करने जा रहा हूँ।
2:17 अतः मैं इसे निकाल देता हूँ और मैं निम्न कहूँगा ।
2:23 अतः मुझे यहाँ अरै(array) की संख्या times 2 is चाहिए और फिर इसके बाहर नई वेल्यू होगी । अतः हम अरै(array) के प्रत्येक एलीमेंट को गुणा करने जा रहे हैं- अरै(array) की प्रत्येक संख्या को 2 से।
2:39 चलिए नम्बर्स(numbers) बोल कर शुरु करते हैं।
2:44 माफ़ कीजिये, हम वेल्यू कहने जा रहे हैं क्योंकि हमने प्रत्येक FOREACH एलीमेंट वेल्यू(value) नामक इस वेरिएबल में रखा है।
2:54 अतः इनमें से प्रत्येक की वेल्यू (value) लूप के जरिये बारी में हैं।
2:58 अतः, value times 2 is, और फिर इसके बाद हम कुछ कोष्ठक डालेंगे। इसके अन्दर हम लिखेंगे value times 2.
3:08 याद रखिये यह एक गणितीय ऑपरेटर है- एक अरिथ्मेटिकल ऑपरेटर जिसे मैंने आपको पहले दिखाया था।
3:13 यह एक गणितीय ऑपरेटर है किन्तु सही नाम अरिथ्मेटिक है।
3:18 अच्छा। यह दो से गुणा करने जा रहा है।
3:22 अब इसको मज़ेदार बनाने के लिए मैं क्या करूंगी कि इसे गुणज(multiple)के रूप में बनाता हूँ।
3:28 एक नए वेरिएबल के रूप में।
3:30 और यहाँ multiple.
3:33 2 के बराबर होने जा रहा है। अतः अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मैंने मूलतः इसे बदल दिया है।
3:38 मैं इसको अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल सकता हूँ।
3:41 चलिए इसे लोड(load) करें और रिफ्रेश करें।
3:44 ओह! हम ब्रेक(break) भूल गये।
3:46 अतः,चलिए यहाँ अंत में बस इसे जोड़ देते हैं।
3:49 हम इसे नहीं पढ़ सकते हैं।
3:52 माफ़ कीजिये,1 times 2 is 2.
3:54 2 times 2 is 4 इसी तरह से पूरा 10 times 2 is 20 तक।
4:00 हम जानते हैं कि यह सारे सही हैं।
4:02 हम इसे बदल सकते हैं, चलिए कहते हैं कि हमें 10 गुणे का पहाड़ा चाहिए।
4:08 रिफ्रेश करें, 1 times 2 is... Oh! नहीं, हम इस 2 को गुणज(multiple) में बदलना भूल गये।
4:18 अब यह हमारी संख्या दर्शाएगा।
4:21 रिफ्रेश करें।
4:22 अतः 1 times 10 is 10, 2 times 2 is, 2 times 10 is 20, 10 times 10 is a hundred.
4:28 अतः जब तक हम गुणज(multiple) का मान बदलते हैं - चलिए 12 गुणे का पहाड़ा बोलते हैं।
4:32 हमारे 2 मान बदलने जा रहे हैं।
4:36 हमें यह मिला है।
4:37 अतः इस FOREACH लूप(loop) और अरै(array) से मैंने वास्तव में एक मूलभूत, मल्टिपल प्रोग्राम बनाया जिससे कि आप अपने पसंद की संख्या के किसी भी सेट के लिए टाइम्स टेबल(times table) देख सकते हैं।
4:49 तो यह FOREACH लूप(loop) है। मैं रवि कुमार आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से आपसे विदा लेता हूँ ।
4:52 देखने के लिए धन्यवाद ।