Firefox/C2/Tabbed-Browsing-Blocking-Pop-ups/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:33, 11 July 2014 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 मोज़िला फायरफॉक्स के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में हम इनके बारे में सीखेंगे- टैब्ड ब्राउज़िंग , ऑफलाइन कंटेंट को सेव करना, पॉप-अप अवरूद्ध करना (पॉप-अप ब्लोकिंग) ।
00:13 इस ट्यूटोरियल में हम उबंटु 10.04 पर फायरफॉक्स वर्जन 7.0 का उपयोग करेंगे।
00:21 मोज़िला फायरफॉक्स आपको एक ही ब्राउज़र विंडो में भिन्न टैब्स में विभिन्न वेब पेजस को लोड करने की अनुमति देता है।
00:29 टैब्ड ब्राउज़िंग का सबसे बड़ा फायदा है कि यह कई ब्राउज़र विंडोज को प्रदर्शित करने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है।
00:36 और इसलिए यह आपके डेस्कटॉप को अनावश्यक चीजों से मुक्त रखने में मदद करता है।
00:40 प्रत्येक टैब, ब्राउज़र के संपूर्ण दिखने वाले क्षेत्र को कवर कर लेता है जब प्रदर्शित होता है।
00:45 यह खुले ब्राउज़र विंडो का लगातार आकार बदलने और खिसकाने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है।
00:52 टैब्ड ब्राउज़िंग, टाइल्ड विंडो ब्राउज़िंग से कम मैमरी और ऑपरेटिंग सिस्टम संसाधनों का उपयोग करता है ।
01:00 हाँ लेकिन उपयोगकर्ता द्वारा कई टैब्स न खुलें हों ।
01:05 मानिए कि आप एक विशेष वेबपेज पर हैं।
01:08 यहाँ लिंक है - “Firefox for Desktop”.
01:11 आप इस लिंक को एक नये टैब में खोल सकते हैं।
01:14 यह करने के लिए लिंक पर राइट क्लिक करें।
01:17 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में, ‘Open link in new tab’ पर क्लिक करें।
01:21 आप देखते हैं कि उसी ब्राउज़र विंडो में मौजूदा टैब की दायीं ओर एक नया टैब खुलता है।
01:28 अतः अपने विंडो को बंद किए बिना या हटाये बिना, आप उसी विंडो में अन्य नया वेबपेज खोल सकते हैं।
01;34 आप File और New Tab पर क्लिक करके नया टैब भी खोल सकते हैं।
01:40 इसके लिए शार्टकट कीज़ हैं CTRL+T.
01:44 ध्यान दें कि जब आप नया टैब खोलते हैं तो नया टैब तुरंत सक्रिय हो जाता है।
01:50 अब URL bar (यूआरएल बार) पर जाएँ और ‘www.google.com’ टाइप करें।
01:56 अब आपके पास प्रत्येक भिन्न वेबपेज के साथ तीन टैब्स होंगे।
02:01 आप दायें टैब की दायीं ओर के ‘+’ बटन पर क्लिक करके एक नया टैब भी खोल सकते हैं।
02:08 हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार भी टैब्स को व्यवस्थित कर सकते हैं।
02:11 टैब पर क्लिक करें और माउस बटन को छोड़े बिना, इसे आवश्यक स्थान पर ले जाएँ।
02:17 अब माउस बटन को छोड़ दें।
02:20 टैब अब इच्छित स्थान पर है।
02:23 चलिए कुछ बुनियादी ऑपरेशन्स देखते हैं जिनकी मोज़िला फायरफॉक्स हमें करने की अनुमति देता है।
02:29 चलिए सर्च एंजिन “google” में बदलते हैं।
02:32 सर्च बार में, ‘email wikipedia’ टाइप करें, सर्च बार की दायीं ओर magnifying glass (मैग्निफाइंग ग्लास) पर क्लिक करें।
02:40 संबंधित विकिपिड़िया पेज पहला खोज परिणाम है।
02:44 लिंक पर क्लिक करके इस पेज को खोलें।
02:48 अब File पर क्लिक करें और फिर “Save Page As” पर क्लिक करें।
02:52 ‘search.html’ नाम से डेस्कटॉप पर फाइल सेव करें।
02:59 अब File और New Tab पर क्लिक करके ब्राउज़र विंडो में नया टैब खोलें।
03:05 अब इस नये टैब विंडो में अपना सेव किया हुआ पेज खोलें।
03:10 File और Open File पर क्लिक करें।
03:12 ब्राउज करें और सेव की हुई फाइल को खोलें।
03:17 URL bar में आप देखते हैं कि पता एक इंटरनेट पता नहीं है, किन्तु आपके कंप्यूटर पर एक लोकल लोकेशन है।
03:25 अब आप इस पेज को पढ़ सकते हैं, यहाँ तक कि जब आप ऑफलाइन हों।
03:29 Pop-ups विंडोज हैं जो आपकी अनुमति के बिना अपने आप दिखाई देते हैं।
03:34 फायरफॉक्स Preferences विंडो में Content tab (कंटेंट टैब) के माध्यम से हमें pop-ups और pop-unders दोनों को नियंत्रण करने की अनुमति प्रदान करता है।
03:42 विंडोज में, यह ऑप्शन विंडो में होगा।
03:46 डिफॉल्ट रूप से, Pop-up ब्लोकिंग शुरू होती है।
03:50 Edit और Preferences पर क्लिक करें।
03:52 विंडोज उपयोगकर्ता कृपया Tools और Options पर क्लिक करें।
03:56 ‘Content’ टैब में, डिफॉल्ट रूप से पहला ऑप्शन ‘Block pop-up windows’ चुना हुआ है।
04:02 यदि नहीं है तो कृपया इस ऑप्शन का चुनाव करें ।
04:05 इस डायलॉग बॉक्स के विविध ऑप्शन्स के बारे में अन्य ट्यूटोरियल में चर्चा करेंगे।
04:11 Close बटन पर क्लिक करें।
04:13 अब हम ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गए हैं।
04:16 यहाँ हमने जो सीखा उसका त्वरित सांराश है।
04:19 टैब्ड ब्राउज़िंग, ऑफलाइन कंटेंट को सेव करना, पॉप-अप अवरूद्ध करना (पॉप-अप ब्लोकिंग) ।
04:25 यह नियत-कार्य करने की कोशिश करें।
04:29 एक नया टैब खोलें।
04:30 सर्च एंजिन को ‘google’ में बदलें।
04:33 ‘The history of email’ के लिए सर्च करें।
04:36 पहले परिणाम को सेव करें और एक ऑफलाइन डॉक्युमेंट के रूप में देखने के लिए इसे नये टैब में सेव करें।
04:43 सर्च एंजिन को ‘bing’ में बदलें।
04:46 फिर से, ‘The history of email’ के लिए सर्च करें।
04:49 ‘History of Email & Ray Tomlinson’ लिंक को सेव करें और एक ऑफलाइन डॉक्युमेंट के रूप में देखने के लिए इसे नये टैब में सेव करें।
04:58 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
05:02 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
05:04 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05:09 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
05:14 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
05:18 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
05:25 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
05:29 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है।
05:37 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
05:48 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ, हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, PoojaMoolya, Pratibha, Pratik kamble