LibreOffice-Suite-Draw/C2/Introduction/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:51, 10 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.01 लिबरऑफिस ड्रा के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम लिबरऑफिस ड्रा और लिबरऑफिस ड्रा के कार्यक्षत्र ।
00.13 और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के बारे में सीखेंगे।
00.15 साथ ही हम सीखेंगे कि कैसे: ड्रा फाइल बनाएँ, सेव करें, बंद करें और खोलें, टूलबार्स सक्षम कैसे करें, ड्रा पेज सेटअप कैसे करें,
00.25 और बुनियादी आकार कैसे प्रविष्ट करें।
00.28 यदि आपके पास लिबर ऑफिस ड्रा सूट संस्थापित नहीं है, सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके ड्रा संस्थापित कर सकते हैं।
00.35 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर उबंटू लिनक्स ट्यूटोरियल्स देखें।
00.43 और इस वेबसाइट पर दिये गए निर्देशों के अनुसार लिबरऑफिस ड्रा सूट डाऊनलोड करें।
00.48 विस्तृत निर्देश लिबरऑफिस ड्रा सूट के पहले ट्यूटोरियल में उपलब्ध हैं।
00.54 संस्थापित करते समय याद रखें, 'Draw ' संस्थापित करने के लिए 'Complete' आप्शन का उपयोग करें।
00.59 लिबरऑफिस ड्रा एक वेक्टर-बेस ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है।
01.03 यह आपको वेक्टर ग्राफिक्स की एक विस्तृत श्रृंखला बनाने की अनुमति देता है ।
01.08 यहाँ ग्राफिक्स के दो प्रमुख प्रकार हैं - वेक्टर आधारित ग्राफिक्स और बिटमैप्स ।
01.13 वेक्टर ग्राफिक्स लिबरऑफिस ड्रा का उपयोग करके बनाये और संपादित किये जाते हैं।
01.18 अन्य बिटमैप या रेस्टर इमेज है।
01.21 प्रसिद्ध बिटमैप फॉर्मेट्स BMP, JPG, JPEG और PNG हैं।
01.30 इमेज़ फॉर्मेट्स की तुलना द्वारा दो प्रकारों के बीच का अंतर समझते हैं।
01.35 बायीं ओर का चित्र एक वेक्टर-ग्राफिक है।
01.38 दायीं ओर का चित्र एक बिटमैप है।
01.41 ध्यान दें, कि क्या होता है, जब चित्र बढ़ते हैं।
01.45 वेक्टर ग्राफिक साफ है; बिटमैप इमेज़ धुँधली हो जाती है।
01.51 वेक्टर आधारित ग्राफिक्स सॉफ्टवेअर गणितीय सूत्रों के रूप में रेखाओं और वक्ररेखाओं का उपयोग करके इमेज़ेस को संचित करता है।
01.58 इसलिए, जब इमेज़ेस को फिरसे आकार दिया जाता है, चित्र की गुणवत्ता अप्रभावित हो जाती है।
02.04 बिटमैप पिक्सल या एक ग्रिड या एक वर्ग में रंग के बहुत छोटे डॉट्स की एक श्रृंखला का उपयोग करता है।
02.11 जैसे ही हम चित्र विस्तारित करते हैं क्या आप छोटे स्क्वायर देख सकते हो?
02.15 ये ग्रीड्स हैं।
02.17 छोटे डॉट्स प्रत्येक ग्रिड में रंग भरते हैं।
02.20 आप एक अन्य अंतर देख सकते हो – बिटमैप्स आकार में आयताकार हैं।
02.26 हालांकि, वेक्टर ग्राफिक्स किसी भी आकार में हो सकते हैं ।
02.30 अब जब कि हमें वेक्टर ग्राफिक्स के बारे में पता है, तो यह सीखते हैं कि ड्रा का उपयोग करके उन्हें कैसे बनाएँ।
02.36 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उंबटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 और लिबर ऑफिस सूट 3.3.4 वर्ज़न का उपयोग कर रहे हैं।
02.46 नई ड्रा फाइल खोलने के लिए स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने के Applications आप्शन पर क्लिक करें।
02.54 और फिर Office पर क्लिक करें और फिर LibreOffice पर ।
02.59 लिबर ऑफिस के विभिन्न घटकों के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03.03 Drawing पर क्लिक करें ।
03.05 यह खाली ड्रा फाइल खोलेगा ।
03.09 अपने ड्रा फाइल को नाम दें और उसे सेव करें।
03.12 मुख्य मेन्यू में File पर क्लिक करें और “Save as” आप्शन चुनें।
03.18 “Save as” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
03.21 File Name फील्ड में “WaterCycle” नाम टाइप करें।
03.26 नाम देना यह एक अच्छा अभ्यास है जो ड्राइंग से संबंधित है।
03.31 ड्रा फ़ाइल्स के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ाइल प्रकार dot odg फॉर्मेट (odg.) है।
03.37 ब्राउज़ फ़ोल्डर्स फील्ड का उपयोग करके इस फाइल को डेस्कटॉप पर सेव करें।
03.42 Save पर क्लिक करें।
03.44 “WaterCycle” नाम से फाइल सेव हो गई है।
03.47 फ़ाइल नाम और एक्सटेंशन के साथ ड्रा फाइल टाइटल बार में प्रदर्शित होती है।
03.53 हम सीखेंगे कि इस स्लाइड में दिखाये गये जल-चक्र का चित्र कैसे बनाएँ ।
03.59 हमें इस चित्र को चरणों में को पूरा करना होगा।
04.02 प्रत्येक बुनियादी स्तर के ट्यूटोरियल प्रदर्शन करेंगे, कि आप इस तस्वीर के विभिन्न तत्वों को कैसे बना सकते हैं।
04.09 ड्रा ट्यूटोरियल के बुनियादी स्तर के अंत में, आप भी अपने आप से समान चित्र बनाने में सक्षम हो जायेंगे।
04.17 पहले हम खुद को ड्रा कार्यक्षेत्र(Draw workspace) या ड्रा विंडो(Draw window) के साथ परिचित कराते हैं।
04.23 मुख्य मेन्यू सारे आप्शन सूचीबद्ध करता है जिसका हम ड्रा में उपयोग कर सकते हैं।
04.27 बाएँ ओर के पेजेस पैनल, ड्रा फाइल में सारे पेजेस को प्रदर्शित करते हैं।
04.32 जिस जगह हम ग्राफिक्स बनाते हैं उसे पेज कहते हैं ।
04.37 प्रत्येक पेज में तीन परतें हैं।
04.39 वे लेआऊट, कंट्रोल्स और डायमेशन्स लाइन्स हैं।
04.44 लेआउट लेयर डिफ़ॉल्ट रूप से प्रदर्शित होती है।
04.47 यह वह जगह है जहाँ हम हमारे सबसे अधिक ग्राफिक्स बनाते हैं ।
04.51 हम सिर्फ़ लेआऊट लेयर के साथ काम करेंगे ।
04.54 अब लिबरऑफिस ड्रा में मौजूद विभिन्न टूलबार्स का पता लगाते हैं।
04.59 ड्रा में मौजूद टूलबार्स को देखने के लिए, मुख्य मेन्यू में जाएँ और View और फिर Toolbars पर क्लिक करें।
05.07 आप सभी मौजूद टूल्स की सूची देखेंगे।
05.11 यहाँ कुछ टूलबार्स के बाईं ओर चेक मार्क है।
05.15 इसका मतलब यह है कि टूलबार सक्षम है और ड्रा विंडो में दिखाई देता है।
05.20 आप्शन “Standard” एक चेक है।
05.23 आप विंडो में Standard toolbar देख सकते हैं।
05.27 अब इस पर क्लिक करके “Standard” टूलबार को अनचेक करें।
05.32 आप देखेंगे कि Standard toolbar अब दिखाई नहीं दे रहा है।
05.36 उसे पुनः प्रदर्शित करते हैं।
05.39 इसी तरह, आप अन्य टूलबार्स को सक्षम और निष्क्रिय भी कर सकते हैं ।
05.44 इससे पहले, कि हम जल-चक्र चित्र के लिए बेसिक आकार बनाएँ, पेज को लैंडस्केप व्यू में सेट करें।
05.51 ऐसा करने के लिए, पेज पर राइट क्लिक करें और Page आप्शन चुनें।
05.56 विभिन्न सब-आप्शन (उप विकल्प) प्रदर्शित होते हैं।
05.59 Page Setup आप्शन पर क्लिक करें ।
06.02 Page Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.06 पेज़ फॉर्मेट के नीचे, हम Format फील्ड देख सकते हैं।
06.10 यहाँ हम A4 चुनेंगे जैसे कि यह सबसे साधारण पेपर का साइज है जो मुद्रण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
06.17 जब आप फॉर्मेट चुनेंगे, Width और Height फील्ड्स स्वतः से डिफ़ॉल्ट वेल्यूस के साथ भर रहे हैं।
06.25 Orientation आप्शन के नीचे, Landscape चुनें।
06.29 Paper format फील्ड की दायीं ओर करने के लिए, आप ड्रा पेज के एक छोटे प्रिव्यू को देखेंगे।
06.36 OK पर क्लिक करें।
06.38 सूर्य बना कर शुरूवात करते हैं।
06.41 drawing टूलबार में “Basic Shapes” के आगे छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
06.47 Circle पर क्लिक करें।
06.49 अब कर्सर को पेज पर लाएँ >> बायाँ माउस बटन पकड़कर रखें और खींचें।
06.56 पेज पर एक वृत्त बन गया है।
06.59 अब, सूर्य के आगे एक बादल बनाते हैं।
07.03 ऐसा करने के लिए, drawing टूलबार पर जाएँ और “Symbol Shapes” चुनें ।
07.08 “Basic Shapes” के आगे small black triangle पर क्लिक करें और “Cloud” चुनें ।
07.14 ड्रा पेज पर, सूर्य के आगे कर्सर रखें।
07.18 बायाँ माउस बटन पकड़कर रखें और खींचें।
07.21 आपने बादल बना दिया है !
07.23 अब पहाड़ बनाते हैं।
07.25 हमें फिर से “Basic shapes” चुनेंगे और “Isosceles triangle” पर क्लिक करेंगे।
07.30 हम ड्रा पेज में त्रिकोण प्रविष्ट करेंगे, जैसे हमने पहले किया था।
07.35 अब, हमने तीन आकृतियाँ प्रविष्ट की हैं ।
07.38 हर बार अपनी फाइल सेव करना याद रखें, जब आप बदलाव करते हैं ।
07.42 यह करने के लिए CTRL+S कीज़ एकसाथ दबाएँ ।
07.48 स्वतः से बदलाव सेव करने के लिए आप टाइम इन्टरवल भी सेट करते हैं ।
07.53 ऐसा करने के लिए : मुख्य मेन्यू में जाएँ और “Tools” चुनें।
07.57 “Tools” के नीचे “Options” पर क्लिक करें ।
08.00 “Options” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
08.03 “Load/Save” के आगे plus चिन्ह पर क्लिक करें, आगे “General” पर क्लिक करें >> दाहिने ओर के check boxes से..
08.11 ” Save Auto recovery information every “ बॉक्स को चेक करें और “2” टाइप करें।
08.17 इसका मतलब है कि फाइल अपने से हर दो मिनट में एक बार सेव होगी ।
08.22 OK पर क्लिक करें।
08.24 ” File” >> “Close” पर क्लिक करके फाइल को बंद करें।
08.29 मौजूदा ड्रा फाइल खोलने के लिए ऊपर के मेन्यू बार के “File” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Open” आप्शन पर क्लिक करें।
08.38 स्क्रिन पर एक डायलॉग बॉक्स दिखता है।
08.41 यहाँ फ़ोल्डर देखें, जहाँ आपने अपना डॉक्युमेंट सेव किया है।
08.46 जिस फाइल को खोलना है उसे चुनें और “Open” पर क्लिक करें ।
08.51 यहाँ आप के लिए एक नियत-कार्य है।
08.53 नई ड्रा फाइल बनाएँ और “MyWaterCycle” के रूप में उसे सेव करें ।
08.57 पेज ओरिएन्टेशन को Portrait सेट करें।
09.00 बादल, स्टार और सर्कल प्रविष्ट करें ।
09.04 अब पेज ओरीएनटेशन को Landscape में बदलें ।
09.07 देखें कैसे आकृति का स्थान बदलता है।
09.11 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
09.16 इस ट्यूटोरियल में, हमने निम्न के बारे में सीखा-
09.19 लिबरऑफिस ड्रा,
09.21 लिबरऑफिस ड्रा कार्यक्षेत्र और
09.23 और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू
09.25 साथ ही हमने सीखा :
09.27 ड्रा फाइल बनाना, सेव करना, बंद करना और खोलना
09.31 टूलबार्स सक्षम करना ।
09.33 ड्रा पेज सेटअप करना और
09.35 बुनियादी आकार प्रविष्ट करना।
09.38 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09.42 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09.45 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
09.49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम -
09.52 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
09.55 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
09.59 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10.05 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10.09 यह आईसीटी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
10.17 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10.28 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद !

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Sakinashaikh