PHP-and-MySQL/C2/If-Statement/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:57, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:0 पीएचपी(php)पर बुनियादी स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है। यहाँ हम 'IF' statement(स्टेट्मेन्ट) पर चर्चा करेंगे।
0:05 अगर आपके पास लिखित कोड है तो आपको 'IF' statement(स्टेट्मेन्ट) कि जानकारी होगी ।
0:08 यह पीएचपी(php) में ज्यादा अलग नहीं है। मैं अभी शीघ्र ही एक निष्पादित करूँगा और आपको दिखाऊँगा।
0:14 तो चलिए शुरू करते हैं।
0:16 ठीक है, यहाँ 'IF' statement(स्टेट्मेन्ट) के बारे में संक्षिप्त है। यह कुछ शर्त आरक्षित करता है।
0:20 यदि शर्त सही है, तो यह कोड के एक पाथ को निष्पादित करता है।
0:23 यदि यह गलत है, यह कोड के अन्य पाथ को निष्पादित करेगा।
0:27 उदाहरणस्वरूप यह संरचना है।
0:32 if-कोष्ठकों के अंदर शर्त यह जानने के लिए है कि 1 1 के बराबर है।
0:37 ध्यान दें मैं यहाँ डबल इक्वल टू चिन्ह का उपयोग कर रहा हूँ। यह कम्पेरिज़न ऑपरेटर है।
0:42 दूसरे ट्यूटोरियल में हम ऑपरेटर्स के बारे में सीखेंगे।
0:46 यह 'is equal to' जैसा पढ़ा जाता है हालाँकि यह 'equals' की तरह समान नहीं है।
0:55 जब हम वेरिएबल्स का उपयोग कर रहे होते हैं, जब हम तुलना करना चाहते हैं, डबल इक्वल टू का उपयोग करते हैं।
0:58 यदि आप सही पाथ के लिए जा रहे हैं, आप दो कर्ली कोष्ठकों का उपयोग कर सकते हैं।
1:02 हम यहाँ एक ओपन करने जा रहे हैं।
1:04 हमारा कोड कोष्ठकों के बीच में चला जायेगा।
1:07 यदि यह सही नहीं है, हम अन्य मान लेंगे।
1:11 समान संरचना- अतः दो कर्ली कोष्ठक।
1:14 उदाहरणस्वरूप, यदि 1 1 के बराबर है हम एको सही मानेंगे।
1:23 यदि 1 1 के बराबर नहीं है, तो जो हमें प्राप्त होना चाहिए वह है गलत (फ़ाल्स) जब हम अपनी फाइल चलाते हैं।
1:26 क्योंकि 1 1 के बराबर है, तो जो हमें प्राप्त होता है वह है सही (True) , जब हम अपनी फाइल चलाते हैं।
1:35 चलिए इसे बदलते हैं, यदि 1 2 के बराबर है जो यह नहीं करता, तब हमें गलत प्राप्त होगा।
1:41 अतः हमने पहले से ही एक साधारण प्रोग्राम बनाया होगा यह बताने के लिए यदि एक संख्या दूसरी संख्या के समान है।
1:46 यह प्रोग्राम के लिए एक अत्यंत नासमझ एप्लीकेशन है।
1:49 इसलिए मैं कुछ और अधिक जोड़ूँगा। मैं पासवर्ड ऐक्सेस के लिए एक छोटा प्रोग्राम बनाऊँगा।
1:56 हम यहाँ वेरिएबल में पासवर्ड स्टोर करने जा रहे हैं।
2:00 मान लीजिए पासवर्ड abc है।
2:05 मैं उक्ति के द्वारा मेरे IF function (फलन) में वेरिएबल को मिलाने जा रहा हूँ।
2:11 यदि पासवर्ड दोहरे बराबर 'def' याद रखें ।
2:14 और मैं मानूँगा कि ऐक्सेस स्वीकृत हो गया है।
2:20 माफ कीजिए, मैंने एक गलती कर दी है। 'def' पासवर्ड है जिसे हम यूजर के लिए पूछना चाहते हैं। 'abc' पासवर्ड है जिसे मैं सिस्टम में डाल रहा हूँ।
2:32 इसलिए यदि यह 'def' के बराबर नहीं है,मैं मानूँगा कि ऐक्सेस अस्वीकार हो गया है।
2:38 पासवर्ड जो मैंने दिया है वह 'abc' है।
2:42 हम 'def' की पासवर्ड से तुलना करने जा रहे हैं, जो संचित पासवर्ड है।
2:46 यदि यह 'def' के बराबर है, हम मानेंगे कि ऐक्सेस स्वीकृत हो गया अथवा ऐक्सेस अस्वीकृत हो गया है।
2:54 चलिए कोशिश करते हैं।
2:58 ऐक्सेस अस्वीकृत, क्योंकि पासवर्ड मैच नहीं हुये।
3:00 इस आधार पर आप यहाँ देख सकते हैं कि मैंने वेरिएबल को मिलाया है।
3:06 इसे 'def' में बदलो और हमें ऐक्सेस स्वीकृति प्राप्त होगी।
3:13 क्योंकि मेरे पास एक लाइन कोड यहाँ है और अन्य एक लाइन कोड यहाँ है।
3:20 मुझे इन कर्ली कोष्ठकों से छुटकारा मिल सकता है।
3:24 मेरे लिए वह काफी उत्तम दिखता है।
3:27 कृपया ध्यान दें, कि यहाँ कर्ली कोष्ठक जोड़ने का कोई मतलब नहीं यदि आपके पास साधारण IF statements(स्टेट्मेन्ट) के लिए कोड की केवल एक लाइन है। इन जैसे।
3:34 यदि यहाँ लाइन के बाद लाइन होगी ,तो आपको कर्ली कोष्ठकों की आवश्यकता होगी ।
3:39 उदाहरणस्वरूप, चलिए नये वेरिएबल को यहाँ सेट करते हैं।
3:44 ऐक्सेस बराबर स्वीकृत।(Access equals 'Allowed')
3:50 वह कोड की केवल मूलतः अन्य लाइन है।
3:55 लेकिन जब मैं इसे चलाने कि कोशिश करता हूँ और चलाता हूँ, हमें एक एरर मिलती है।
4:00 यह कहता है an unexpected T_else on line 8 ।
4:07 चलिए लाइन 8 खोजते हैं, यह यहाँ है। इसके पहले की लाइन समस्या का कारण है।
4:11 यही वजह है कि हमें कोड की दो या दो से अधिक लाइनों के लिए अपने कर्ली कोष्ठकों को वापस जोड़ने की जरूरत होती है।
4:20 हम इसे रिफ्रेश करते हैं और ऐक्सेस स्वीकृत है।
4:23 अब, मैंने एक नया वेरिएबल सेट किया है, ऐक्सेस स्वीकर होगा।
4:26 यह पूर्ण मदद नहीं होगी।
4:29 लेकिन मैं केवल आपको एक उदाहरण दे रहा था ।
4:31 आप देख सकते हैं कि यह अभी तक एक सिंगल लाइन है और यह दोहरी लाइनें हैं। और आप उन्हें मिश्रित नहीं कर सकते।
4:37 ठीक है, मैंने एक वेरिएबल बनाया। मैंने इसे एक IF statement (स्टेट्मेन्ट) में निगमित किया। उम्मीद है यह उपयोगी था।
4:42 अब मैं इस ट्यूटोरिटल को समाप्त करती हूँ।
4:45 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Pratibha