Linux-Old/C2/Synaptic-Package-Manager/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:54, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर की उपयोगिता पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर(Synaptic Package Manager )उपयोगित उबंटू में एप्लीकेशन कैसे संस्थापित करें।
0:17 इस ट्यूटोरियल को समझाने के लिए मैं ग्नुम एन्वाइरन्मेन्ट डेस्कटॉप(gnome environment desktop) के साथ उबंटू 10.04 का इस्तेमाल कर रही हूँ।
0:24 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करने के लिए आपके पास एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स होना चाहिए।
0:29 इंटरनेट संपर्क अच्छे से काम करना चाहिए। तो पहले सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलें।
0:36 उसके लिए कृपया पहले सिस्टम फिर एडमिनिस्ट्रेशन पर जाएँ और फिर सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पर क्लिक करें।
0:47 यहाँ एक ऑथेन्टकैशन डाइलॉग बाक्स दिखाई देगा जो पासवर्ड पूछेगा।
0:55 अब पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबायें।
1:06 जब हम पहली बार सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करते हैं एक परियच डायलॉग बाक्स दिखाई देता है।
1:13 इस डायलॉग बाक्स में सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर के उपयोग करने से संबधित जानकारी होती है।
1:20 अब हम सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर में एक एप्लीकेशन या पैकेज संस्थापित करने के लिए रिपोजिटरी और प्रोक्सी कन्फिगर करते हैं।
1:29 यह करने के लिए सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर विंडो पर जाते है ।
1:36 कृपया सेटिंग पर जाएँ और प्रेफरन्सस पर क्लिक करें।
1:44 प्रेफरन्स विंडो पर कई टैब हैं जो स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। प्रोक्सी सेटिंग कन्फिगर करने के लिए नेटवर्क पर क्लिक करें।
1:55 यहाँ प्रोक्सी सर्वर में दो ऑप्शन हैं- डाइरेक्ट कनेक्शन और मैन्यूअल कनेक्शन । मैं मैन्यूअल प्रोक्सी कन्फिगरेशन का उपयोग कर रही हूँ जैसा यहाँ दिखाया है। आप अपना अधिमान्य ऑप्शन चुन सकते हैं। ऑथेन्टकैशन बटन पर क्लिक करें। HTTP ऑथेन्टकैशन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देता है।
2:21 कृपया यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें यदि आवश्यकता हो तो और ओके पर क्लिक करें। अब परिवर्तन को लागू करने के लिए एप्लाई (Apply) पर क्लिक करें। विंडो को बंद करने के लिए ओके पर क्लिक करें।
2:38 अब फिर से सेटिंग पर जाएँ और रिपाज़िटरिस पर क्लिक करें।
2:46 स्क्रीन पर सॉफ्टवेयर सोर्सेस विंडो दिखता है।
2:51 उबंटू सॉफ्टवेयर डाउनलोड़ करने के लिए कई सोर्सेस हैं। डाउनलोड़ फ्रोम(“Download From” ) ड्रोप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और रिपाज़िटरिस की सूची को देखने के लिए माउस बटन को पकड़ कर रखें।
3:05 “Other..” ग्लोब पर सर्वरस की सूची दिखाता है।
3:12 इस विंडो को बंद करने के लिए कैन्सल पर क्लिक करें। मैं “Server for India” का उपयोग कर रही हूँ जैसा यहाँ दिख रहा है। साफ्टवेयर सोर्सेस विंडो को बंद करने के लिए क्लोज(“Close” )पर क्लिक करें।
3:26 इस टूल का उपयोग कैसे किया जाय यह सीखने के लिए, उदाहरण के रूप में मैं अभी vlc प्लेअर (player) संस्थापित करूँगी।
3:34 यदि आप सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग पहली बार कर रहे हैं, तो आपको पैकेजस को रिलोड़ करने की आवश्यकता है। ऐसा करने के लिए टूल बार पर रिलोड़ बटन पर क्लिक करें। यह कुछ सैकण्ड ले सकता है। यहाँ हम देख सकते हैं कि पैकेजस इंटरनेट के माध्यम से हस्तांतरित किये जा सकते हैं और अपडेटेड हो सकते हैं।
3:59 जब रिलोड़िंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, तो क्वीक सर्च बाक्स पर जाएँ जो कि टूल बार पर है और “vlc” टाइप करें।
4:14 यहाँ हम देख सकते हैं कि सभी vlc पैकेजस सूचीबद्ध हैं।
4:19 “vlc package” (वाएलसी पैकेज) को चुनने के लिए कृपया चेक बाक्स पर क्लिक करें और मेन्यू बार पर प्रदर्शित “Mark for installation” ऑप्शन को चुनें।
4:34 एक डायलॉग बाक्स रिपाजिटरी पैकेज की पूरी सूची दिखा रहा है। स्वतः ही सभी निर्भर पैकेज को मार्क करने के लिए मार्क बटन पर क्लिक करें।
4:46 टूल बार पर जाएँ और एप्लाई (“apply”) बटन पर क्लिक करें।
4:52 समरी विंडो संस्थापित करने के लिए पैकेजस का ब्योरा दिखा रहा है। संस्थापन शुरू करने के लिए एप्लाई(“Apply”) बटन पर क्लिक करें।
5:05 संस्थापन की प्रक्रिया कुछ समय लेगी जो कि संस्थापित होने वाले पैकेजस की संख्या और साइज़ पर निर्भर करता है। पहले कि तरह यह कुछ समय लेगा ।
5:25 डाउनलोड़िंग पैकेज फाइल (“Downloading Package File”) विंडो बंद हो जायेगी जैसे ही संस्थापन पूर्ण हो जायेगा।
5:43 अब हम देख सकते हैं कि वे बदलाव लागू हो रहे हैं।
6:00 हमने देखा कि vlc अब संस्थापित हो गया है। सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर विंडो को बंद करें।
6:09 अब सत्यापित करते हैं यदि vlc player सफलतापूर्वक संस्थापित हुआ है।
6:15 यह करने के लिए एप्लीकेशन -> साउंड और विडियो पर जाएँ। यहाँ हम देख सकते हैं कि vlc media player( वीएलसी मीडिया प्लेअर) सूचीबद्ध है, अर्थात vlc सफलतापूर्वक संस्थापित हो गया है। उसी तरह हम सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके अन्य एप्लीकेशन्स संस्थापित कर सकते हैं।
6:36 मैं सार प्रस्तुत करती हूँ- इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर में प्रोक्सी और रिपोजिटरी कन्फिगर करते हैं। कैसे सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके एप्लीकेशन या पैकेज संस्थापित करते हैं।
6:51 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है। अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
7:19 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है, आय.आय.टी मुम्बई की ओर से मैं सकीना अब आप से विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha, Pravin1389