KTouch/S1/Customizing-Ktouch/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:51, 24 June 2014 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 के-टच को कस्टमाइज (अपनी इच्छा के अनुसार बनाना) करने पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में, आप सीखेंगे कि कैसे:
00:08 एक लेक्चर बनाएँ।

के-टच को कस्टमाइज करें। खुद का कीबोर्ड बनाएँ।

00:13 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर के-टच 1.7.1 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:21 चलिए के-टच खोलते हैं।
00:25 ध्यान दें, कि Level 3 दर्शा रहा है।
00:28 ऐसा इसलिए क्योंकि, जब हमने के-टच बंद किया था तब हम लेवल 3 में थे।
00:32 हम अब सीखेंगे, कि एक नया लेक्चर कैसे बनाएँ।
00:36 यहाँ हम अक्षरों का एक नया समूह बनाएँगे जोकि टीचर्स लाइन में प्रदर्शित हो सकता है।
00:42 मुख्य मेन्यू से, File चुनें, और Edit Lecture पर क्लिक करें।
00:48 Open Lecture File डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
00:52 अब, Create New लेक्चर ऑप्शन चुनें और OK पर क्लिक करें।
00:57 KTouch Lecture Editor डायलॉग प्रदर्शित होता है।
01:01 टाइटल फील्ड में, A default lecture चुनें और मिटायें और टाइप करें My New Training Lecture.
01:12 Level Editor, लेक्चर का लेवल प्रदर्शित करता है।
01:15 Level Editor बॉक्स के अंदर क्लिक करें।
01:18 अब, Data of Level 1 के अंदर, इस लेवल फील्ड में New Characters में एम्पर्संड, स्टार, और डॉलर चिह्नों को प्रविष्ट करें।
01:29 हमने इन्हें केवल एक बार प्रविष्ट किया।
01:32 ध्यान दें, कि यह चिह्न लेवल एडिटर बॉक्स की पहली लाइन में प्रदर्शित हो रहे हैं।
01:38 लेवल डेटा फील्ड में, दर्शाए जा रहे टेक्स्ट को पहले चुनें और मिटायें।
01:44 एम्पर्संड, स्टार और डॉलर चिह्नों को पाँच बार प्रविष्ट करें।
01:49 अब लेवल एडिटर बॉक्स के अंदर, प्लस चिह्न पर क्लिक करें। क्या हुआ?
01:57 लेवल एडिटर बॉक्स में वर्णमाला से सम्मिलित एक दूसरी लाइन प्रदर्शित होती है।
02:02 लेवल एडिटर बॉक्स में दूसरी लाइन को चुनें।
02:06 लेवल फील्ड का डेटा अब 2 प्रदर्शित कर रहा है।
02:09 यह हमारे टाइपिंग पाठ का दूसरा लेवल होगा।
02:13 New Characters in this Level फील्ड में, fj प्रविष्ट करें।
02:20 Level Data फील्ड में, fj पाँच बार प्रविष्ट करें।
02:24 अपने टाइपिंग पाठ में आप को जितने की आवश्यकता है उतने लेवल्स बना सकते हैं।
02:29 उसी प्रकार से अपने टाइपिंग पाठ में आप जितने चाहे, उतने लेवल्स बना सकते हैं।
02:35 Save आइकन पर क्लिक करें।
02:37 Save Training Lecture – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02:41 नेम फील्ड में, New Training Lecture प्रविष्ट करें।
02:45 अब फाइल के लिए एक फॉर्मेट चुनें।
02:49 Filter ड्रॉप डाउन सूची में, triangle पर क्लिक करें।
02:52 फाइल के फॉर्मेट के लिए KTouch Lecture Files कोष्ठकों के अंदर star.ktouch.xml चुनें।
03:03 यहाँ फाइल सेव करने के डेस्कटॉप पर ब्राउज़ करें। Save पर क्लिक करें।
03:08 KTouch Lecture Editor डायलॉग बॉक्स, अब New Training Lecture नाम प्रदर्शित करता है।
03:15 हमने दो लेवल्स के साथ एक नया ट्रेनिंग लेक्चर बना लिया है!
03:19 KTouch Lecture Editor डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:24 अब जो लेक्चर हमने बनाया उसे खोलें।
03:28 मुख्य मेन्यू से, फाइल चुनें और फिर Open Lecture पर क्लिक करें।
03:34 Select Training Lecture File डायलॉग प्रदर्शित होता है।
03:38 डेस्कटॉप पर ब्राउज़ करें और New Training Lecture.ktouch.xml चुनें।
03:46 ध्यान दें कि &, *, और $ चिह्न टीचर्स लाइन में प्रदर्शित हो रहे हैं। चलिए टाइपिंग शुरू करते हैं।
03:54 हमने अपना खुद का लेक्चर बनाया और उसे एक टाइपिंग पाठ की तरह इस्तेमाल किया।
03:59 के-टच टाइपिंग पाठों में वापस जाने के लिए, मुख्य मेन्यू से, File चुनें, Open Lecture पर क्लिक करें। निम्न फोल्डर पाठ को ब्राउज़ करें।
04:10 Root->usr->share->kde4->apps->Ktouch और english.ktouch.xml चुनें।
04:26 हम के-टच को अपनी प्राथमिकता के अनुसार बना सकते हैं।
04:30 उदाहरणस्वरुप, जब आप एक अक्षर टाइप करते हैं जो टीचर्स लाइन में नहीं प्रदर्शित है, स्टुडेंट्स लाइन लाल-रंग में बदल जाती है।
04:37 आप अलग प्रदर्शन के लिए रंगों को अपनी इच्छा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
04:41 अब कलर सेटिंग्स बदलें।
04:44 मुख्य मेन्यू से, Settings चुनें, और Configure – KTouch पर क्लिक करें।
04:50 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04:53 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स में, Color Settings पर क्लिक करें।
04:58 Color Settings विवरण प्रदर्शित होता है।
05:02 Use custom colour for typing line बॉक्स को चेक करें।
05:05 टीचर्स लाइन फील्ड में, टेक्स्ट फील्ड के आगे कलर बॉक्स पर क्लिक करें।
05:12 Select-Color डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:15 Select-Color डायलॉग बॉक्स में, green पर क्लिक करें। OK पर क्लिक करें।
05:21 Configure – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। Apply पर क्लिक करें। OK पर क्लिक करें।
05:29 टीचर्स लाइन में अक्षर हरे-रंग में बदल गये हैं।
05:33 अब हम अपना खुद का कीबोर्ड बनाएँगे।
05:37 एक नया कीबोर्ड बनाने के लिए, हमें मौजूदा कीबोर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
05:42 इसमें बदलाव करें, और इसे दूसरे नाम से सेव करें।
05:46 मुख्य मेन्यू से, File चुनें और Edit Keyboard Layout पर क्लिक करें।
05:52 Open Keyboard File डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:56 Open Keyboard File डायलॉग बॉक्स में, Open a default keyboard चुनें।
06:02 अब, इस फील्ड के आगे वाले बटन पर क्लिक करें।
06:06 कीबोर्ड्स की सूची प्रदर्शित होती है। en.keyboard.xml चुनें। OK पर क्लिक करें।
06:15 KTouch Keyboard Editor डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:19 कीबोर्ड टाइटल फील्ड में, Training Keyboard प्रविष्ट करें।
06:25 हमें कीबोर्ड के लिए एक भाषा चुनने की आवश्यकता है।
06:29 Language id ड्रॉप डाउन सूची में से en चुनें।
06:35 मौजूदा कीबोर्ड में फॉन्ट्स बदलें।
06:39 Set Keyboard Font पर क्लिक करें।
06:42 Select Font – KTouch डायलॉग बॉक्स विंडो प्रदर्शित होती है।
06:48 Select Font – Ktouch डायलॉग बॉक्स में, Font के लिए Ubuntu, Font Style के लिए italics, और Size के लिए 11 चुनें।
06:58 अब OK पर क्लिक करें।
07:00 कीबोर्ड सेव करने के लिए, Save Keyboard As पर क्लिक करें।
07:04 Save Keyboard – KTouch डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07:08 निम्न फोल्डर पाथ को ब्राउज़ करें।
07:10 Root->usr->share->kde4->apps->Ktouch और english.ktouch.xml चुनें।


07:26 नेम फील्ड में, Practice.keyboard.xml प्रविष्ट करें। Save पर क्लिक करें।
07:33 फाइल ‘<name>.keyboard.xml’ फ़ॉर्मेट में सेव हो गयी है। Close पर क्लिक करें।
07:42 क्या आप नया कीबोर्ड तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं? नहीं।
07:46 आपको यह kde-edu मेल आईडी पर मेल करना होगा। यह फिर के-टच के अगले वर्ज़न में सम्मिलित होगा।
07:57 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
08:01 इस ट्यूटोरियल में हमने प्रशिक्षण करने और कलर सेटिंग्स में परिवर्तन करने के लिए एक लेक्चर बनाना सीखा।
08:08 हमने एक मौजूदा कीबोर्ड लेआउट को खोलना, उसको बदलना, और खुद का कीबोर्ड बनाना भी सीखा।
08:15 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
08:18 अपना खुद का कीबोर्ड बनाएँ।
08:20 कीबोर्ड में रंगों और फॉन्ट लेवल में बदलाव करें। परिणाम जाँचे।
08:28 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
08:31 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
08:34 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
08:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
08:41 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:44 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:48 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:59 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:07 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro लिंक पर उपलब्ध है।
09:17 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble