Java/C2/Getting-started-Eclipse/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:03, 23 June 2014 by Pratik kamble (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Eclipse( इक्लिप्स) के साथ शुरूआत के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत हैं ।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखने जा रहे हैं
00:08 Eclipse में कैसे प्रोजेक्ट तैयार करें और क्लास जोड़ें।
00:12 Java प्रोग्राम कैसे लिखें और
00:14 Eclipse में Java प्रोग्राम कैसे रन करें ।
00:18 इस ट्यूटोरियल के लिए हम उपयोग कर रहे हैं :
  • उबंटू 11.10
  • Eclipse 3.7
00:25 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास..
00:28 आपके सिस्टम पर Eclipse संस्थापित होना चाहिए ।
00:30 यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ ।
00:39 Eclipse एक Integrated Development Environment है ।
00:42 यह एक टूल है, जिस पर आसानी से लिख सकते हैं, debug कर सकते हैं, और Java प्रोग्राम रन कर सकते हैं ।
00:50 अब Eclipse खोलें।
00:55 Alt F2 दबाएं और डायलॉग बॉक्स में eclipse टाइप करें और एंटर दबाएं ।
01:08 हमें एक Workspace Launcher डायलॉग बॉक्स मिलता हैं।
01:11 वर्कस्पेस एक लोकेशन(स्थान) है, जहां आपके प्रोजेक्ट से संबंधित सभी डेटा और आपके Eclipse से संबंधित फाइल्स संग्रहित होती हैं।
01:19 यहाँ एक स्थान पहले से ही है, जो डिफ़ॉल्ट लोकेशन है।
01:24 ब्राउज़ सुविधा का उपयोग करके, एक अलग डाइरेक्टरी भी चुनी जा सकती है।
01:27 अभी के लिए डिफ़ॉल्ट डाइरेक्टरी के साथ आगे बढ़ते हैं ।
01:30, आगे बढ़ने के लिए OK पर क्लिक करें ।
01:39 आपके पास Welcome to Eclipse पेज है।
01:46 Workbench पर क्लिक करें, जो पेज के ऊपरी दाएँ कोने में है।
01:52 और यहाँ हमारे पास Eclipse IDE है । अब एक प्रोजेक्ट जोड़ें ।
01:57 File , 'New' पर जाएँ Project चुनें ।
02:05 प्रोजेक्ट्स की सूची में से, Java Project चुनें ।
02:10 ध्यान दें, कि हमारे अधिकतर ट्यूटोरियल के लिए हम java project का उपयोग करेंगे । Next पर क्लिक करें ।
02:19 प्रोजेक्ट नेम में EclipseDemo टाइप करें ।
02:30 एक ऑप्शन पर ध्यान दें जो है use default location
02:34 यदि यह ऑप्शन चुनित है, तो सभी 'EclipseDemo' प्रोजेक्ट डेटा, डिफ़ॉल्ट वर्कस्पेस में संचित होता है ।
02:41 यदि यह अचयनित है, तो ब्राउज़ सुविधा का उपयोग कर, एक अलग लोकेशन को भी चुना जा सकता है ।
02:47 अभी के लिए हम डिफ़ॉल्ट लोकेशन(स्थान) का उपयोग करेंगे ।
02:52 Wizard के ठीक नीचे दाएँ कोने में स्थित Finish पर क्लिक करें ।
03:00 Open Associated Perspective डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
03:04 पर्स्पेक्टिव Eclipse में चीजों को व्यवस्थित रखता है।
03:09 डायलॉग बॉक्स पर्स्पेक्टिव का सुझाव दे रहा है जो 'Java development के लिए अनुकूल है ।
03:20 remember my decision चुनें और Yes पर क्लिक करें ।
03:2 यहाँ हमारे पास प्रोजेक्ट के साथ Eclipse IDE है । अब प्रोजेक्ट में एक क्लास जोड़ें ।
03:37 प्रोजेक्ट पर राइट क्लिक करें, new पर क्लिक करें और class चुनें ।
03:46 क्लास नेम में, DemoClass लिखें ।
03:55 ध्यान दें कि मोडिफाइयर्स में, हमारे पास दो ऑप्शन्स हैं public और default
03:59 अभी के लिए इसे पब्लिक रखें ।
04:01 अन्य ऑप्शन्स की अगले ट्यूटोरियल में चर्चा की जाएगी ।
04:06 और मेथड स्टब्स की सूची में, ऑप्शन public static void main चुनें।
04:15 अन्य ऑप्शन्स की अगले ट्यूटोरियल्स में चर्चा की जाएगी ।
04:19 Wizard के ठीक नीचे दाएँ कोने में स्थित Finish पर क्लिक करें ।
04:30 और यहाँ हमारे पास क्लास फ़ाइल है ।
04:35 ध्यान दें वहाँ कई विभाग हैं. इन्हें portlets कहते हैं ।
04:41 हमारे पास Package Explorer portlet है जो File Browser की तरह कार्य करता है।
04:46 हमारे पास Editor portlet है जिसमें हम कोड लिखेंगे ।
04:50 और आऊटलाइन portlet जो हमें प्रोजेक्ट का पदानुक्रम देता है
04:56 प्रत्येक portlet का आकार बदला जा सकता है ।
05:10 minimize बटन का उपयोग करके उन्हें minimize किया जा सकता है ।
05:26 restore बटन का उपयोग करके भी उन्हें पुनः संचित किया जा सकता है ।
05:37 अब अन्य portlets को मिनिमाइज करें और एडिटर पर ध्यान केंद्रित करें ।
05:49 जैसा कि हम देख सकते हैं, वहाँ पहले से ही कुछ कोड है, Eclipse ने हमारे लिए तैयार किया है।
05:54 क्लास बनाते समय हमारे द्वारा चुने गये ऑप्शन्स के आधार पर यहाँ कोड तैयार हो गया है।
06:00 अब यहाँ एक प्रिंट स्टेटमेंट जोड़ें ।
06:08 टाइप करें System.out.println (“Hello Eclipse”).
06:26 स्टेटमेंट के अंत में एक सेमीकॉलन जोड़ें ।
06:31 File पर क्लिक करके सेव करें और Save' चुनें ।
06:37 वैकल्पिक रूप से, आप शॉर्टकट Control S का भी उपयोग कर सकते हैं ।
06:42 इस प्रोग्राम को रन करने के लिए editor' पर दायाँ-क्लिक करें run as पर जाएँ और java application चुनें ।
06:56 हम देखते हैं कि यदि कुछ प्रिंट होता है, तो Output कन्सोल आउटपुट दर्शाता है ।
07:04 यदि हमारे कोड में समस्या थी, तो समस्याओं को Problemsportlet पर दिखाया गया होता ।
07:10 यहाँ हैं कि आप Eclipse में Java प्रोग्राम कैसे लिखें और रन करें ।
07:18 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं ।
07:20 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा कि Eclipse में प्रोजेक्ट कैसे तैयार करें और क्लास कैसे जोड़ें । कैसे एक Java सोर्स कोड लिखें और Eclipse में Java प्रोग्राम कैसे रन करें ।
07:33 इस ट्यूटोरियल के लिए नियत कार्य के रूप में, Display नामक एक प्रोजेक्ट तैयार करें ।
07:38 औरDisplay प्रोजेक्ट में Welcome नामक क्लास जोड़ें ।
07:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारें में अधिक जानने के लिए निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
07:50 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:53 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:59 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती हैं।
08:02 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालो को प्रमाण-पत्र भी देती हैं।
08:05 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken -tutorial.org. को लिखें ।
08:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:17 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:23 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08:27 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।

धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble