LibreOffice-Suite-Writer/C4/Creating-newsletter/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:34, 2 December 2012 by 10.21.2.99 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबरऑफिस राइटर के, 'कई कॉलम्स में सूचना-पत्र बनाने’ पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि लिबर ऑफिस राइटर में सूचना-पत्रों को कैसे बनाएँ और कुछ कार्य जो उन पर कर सकते हैं, कैसे करें।
00:17 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:27 सूचना-पत्र एक प्रकाशन की तरह उपयोगित है, जिसे उनके ग्राहकों को समय के नियमित अन्तराल पर प्रचारित किया जाता है। उदाहरणस्वरुप- नियतकालिक पत्रिका, प्रचार-पुस्तिका और बहुत कुछ।
00:39 इसमें भागों के रूप में कई-कॉलम्स होते हैं, और इन भागों में विभिन्न लेखों पर जाना पाठक के लिए सरल बनाता है।
00:47 लिबर ऑफिस राइटर का इस्तेमाल करके कोई भी सूचना-पत्र बना सकता है जो लेखों का पढना काफी सरल और तेज़ बनाता है।
00:55 “File”, “New” और “Text Document” ऑप्शन पर क्लिक करके एक नया टेक्स्ट डॉक्युमेंट खोलते हैं।
01:03 इस डॉक्युमेंट को “Newsletter” फाइल नाम से सेव करें।
01:13 अतः हमारे पास “Newsletter” नामक नया टेक्स्ट डॉक्युमेंट है।
01:17 अब अपने डॉक्युमेंट में कॉलम्स प्रविष्ट करें।
01:20 यह करने के लिए, पहले मेन्यू बार में “Format” बटन पर क्लिक करें और फिर “Columns” पर क्लिक करें।
01:27 विभिन्न ऑप्शन्स के साथ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:31 जितने कॉलम्स आपको चाहिए वह चुनें,
01:34 इन कॉलम्स की width and spacing निर्धारित करते हैं।
01:37 साथ ही separator line (विभाजक रेखा) की विभिन्न विशेषतायें निर्धारित करते हैं।
01:42 हम कॉलम फील्ड की वैल्यू “2” बढ़ाकर सूचना-पत्र डॉक्युमेंट के लिए दो कॉलम्स चुनेंगे।
01:49 कॉलम फील्ड के बगल में पाँच आइकन्स आपको विभिन्न उपलब्ध प्रारूपों का प्रिव्यू दिखाते हैं।
01:56 अतः दूसरे प्रारूप पर क्लिक करें।
01:59 बाकी अन्य वैल्यूस, जो कॉलम्स की विशेषता परिभाषित करते हैं उन्हें डीफॉल्ट रखते हैं।
02:05 और “OK” बटन पर क्लिक करें।
02:08 आप देख सकते हैं कि टेक्स्ट क्षेत्र में 2 कॉलम्स प्रदर्शित होते हैं।
02:12 अपने पहले कॉलम में एक लेख लिखते हैं।
02:15 हम मोटे अक्षरों में फॉन्ट साइज़ 15 के साथ इसका शीर्षक “Nature” देंगे।
02:21 और इसके नीचे हम इसपर एक लेख लिखेंगे।
02:25 आप देखते हैं, कि पहले कॉलम के अंत पर पहुँचने के बाद कर्सर स्वतः ही अगले कॉलम में चला जाता है।
02:33 आप इस कॉलम में चित्र भी प्रविष्ट कर सकते हैं और उसका साइज फिर से बदल सकते हैं जिससे कि वह कॉलम में सही बैठ जाए।
02:39 अब कुछ स्पेसेस छोड़ने के बाद आप कॉलम में एक और लेख लिख सकते हैं।
02:46 अतः हम पहले मोटे अक्षरों में फॉन्ट साइज़ 15 के साथ इसे एक शीर्षक “Sports” देंगे और इसके नीचे हम इसपर एक लेख लिखेंगे।
02:56 अतः आप देखते हैं- कॉलम्स इसे पाठक के लिए कई लेखों पर जाने के लिए सरल बना देता है।
03:02 कुछ वाक्यों को मिटा देते हैं, जिससे कि हमारा लेख पहले कॉलम में ही बैठ जाए।
03:08 फिर, आगे के कॉलम्स तक पहुँचने के लिए “Insert” बटन पर क्लिक करें और फिर “Manual Break” पर क्लिक करें।
03:16 डायलॉग बॉक्स जो दिखता है उसमें, “Column break” बटन पर क्लिक करें और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें।
03:23 आप देखते हैं, कि कर्सर अगले कॉलम में स्वतः ही आ जाता है।
03:27 अतः आप इस कॉलम में एक और लेख लिखना शुरू कर सकते हैं।
03:31 सभी संरूपण(फार्मेटिंग) ऑप्शन्स जैसे-
03:33 “Align left”, “Align right”,
03:36 टेक्स्ट में “Background Color” जोड़ना,
03:38 टेक्स्ट को “Highlight” करना और कई सारी विशेषताएँ।
03:41 टेक्स्ट को आकर्षक बनाने के लिए उसमें जोड़ी जा सकती हैं।
03:45 उदाहरणस्वरूप, हम टेक्स्ट के भाग को चुनते हैं, जिसमें हम पृष्ठभूमी रंग(बैकग्राउंड कलर) लागू करना चाहते हैं।
03:51 अब टूलबार में “Background Color” आइकन पर क्लिक करें और फिर “Green 4” क्लिक करें।
03:59 हम देखते हैं, कि चुनित टेक्स्ट का पृष्ठभूमि-रंग हल्के हरे में बदल गया है।
04:05 इस प्रकार से आप टेक्स्ट के विभिन्न भागों को विभिन्न पृष्ठभूमी-रंग दे सकते हैं।
04:10 यहाँ तक कि, आप ड्राइंग टूलबार में “Text” ऑप्शन पर पहला क्लिक करके सूचना-पत्र में बैनर भी जोड़ सकते हैं।
04:18 आप डॉक्युमेंट में टेक्स्ट बॉक्स को कहीं भी रखें, जहाँ लिखित टेक्स्ट न हो।
04:24 टेक्स्ट बॉक्स के अंदर आप कोई भी टेक्स्ट लिख सकते हैं, जोकि बैनर या विज्ञापन की तरह कार्य करेगा।
04:30 अतः कुछ टेक्स्ट टाइप करते हैं जैसे “This is a newsletter”.
04:35 आप इस टेक्स्ट में इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं।
04:37 उदाहरणस्वरूप, पहले टेक्स्ट पर दायाँ क्लिक करें और फिर मेन्यू में “Text” ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:45 एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, जिसमें “Text” और “Text Animation” नामक टैब्स हैं।
04:50 “Text Animation” टैब पर क्लिक करें।
04:53 इस टैब के “Effects” फील्ड में कई सारे ऑप्शन्स हैं।
04:58 सूचना-पत्र में टेक्स्ट को जगमगाने के लिए, हम “Blink” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
05:04 और अंततः “OK” बटन पर क्लिक करें।
05:07 हम देखते हैं, कि टेक्स्ट “This is a newsletter” डॉक्युमेंट निरंतर जगमगा रहा है।
05:13 उसी प्रकार से, टेक्स्ट पर ऐसे ही विभिन्न चित्रालेख और इफेक्ट्स दिये जा सकते हैं।
05:18 अब अगले पृष्ठ पर नया लेख लिखने के लिए, आपको पहले “Insert” बटन पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
05:25 और फिर “Manual Break” ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:29 डायलॉग बॉक्स जो प्रदर्शित होता है, उसमें “Page break” बटन पर क्लिक करें।
05:34 और अंततः “OK” बटन पर क्लिक करें।
05:37 आप देखते हैं, कि कर्सर अगले पेज पर आ जाता है।
05:40 इस पेज में वही कॉलम प्रारूप है जैसा पिछले पेज में था।
05:46 अपने लेख में शब्द गिनती को रखने के लिए, पहले अपने टेक्स्ट का भाग या पूरा डॉक्युमेंट चुनें।
05:53 अब मेन्यू बार में “Tools” ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:57 अब ड्रॉपडाउन बॉक्स में “Word Count” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:02 एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, जो आपको वर्तमान चुनित और साथ ही पूरे डॉक्युमेंट की शब्द गिनती बताता है।
06:10 यह आपके पूरे डॉक्युमेंट और साथ ही चुनित टेक्स्ट के पूरे अक्षरों का जोड़ भी दर्शाता है।
06:18 वर्तनी जाँच स्वतः ही कर सकते हैं, जब डॉक्युमेंट लिख रहे हों।
06:23 टूलबार में “AutoSpellcheck” आइकन पर क्लिक करें।
06:27 अब जब लेख लिख रहे हों, यदि यहाँ कोई वर्तनी की गलती हो, तब राइटर स्वतः ही शब्द को लाल रेखा से रेखांकित करके प्रदर्शित करता है।
06:37 उदाहरणस्वरुप, जब हम शब्द “Cat” को “C -A- A -T” की तरह लिखते हैं और स्पेस-बार दबाते हैं, हम देखते हैं, कि उसके नीचे एक रेखा प्रदर्शित होती है।
06:48 किन्तु जब हम शब्द को सही करते हैं, लाल रेखा गायब हो जाती है।
06:52 अतः, हम देखते हैं, कि सभी संरूपण(फॉर्मेटिंग) ऑप्शन्स, जिनकी हमनें पिछले ट्यूटोरियल्स में चर्चा की थी, उन्हें हम सूचना-पत्र में भी लागू कर सकते हैं।
07:01 अब हम लिबर आफिस राइटर पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आते हैं।
07:06 संक्षिप्त में, हमने सीखा, कि लिबर ऑफिस राइटर में सूचना-पत्रों को कैसे बनाएँ और कुछ कार्य जो उन पर कर सकते हैं, कैसे करें।
07:17 *निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध विडियो को देखें।
07:21 *यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:24 *यदि आपके पास अच्छा बैन्डविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
07:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
07:34 *जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:38 *अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
07:44 *स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:48 *भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:56 *इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है-
08:00 *spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
08:07 *मैं रवि कुमार आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey