LibreOffice-Suite-Calc-6.3/C3/Linking-Calc-Data/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:52, 5 June 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


TIME NARRATION
00:01 Linking Calc Data पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:09 अन्य sheets को reference कैसे करें और Calc में hyperlinks कैसे डालें।
00:16 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:29 LibreOffice Calc आपको एक cell से एक sheet से दूसरी sheet में एक cell reference की अनुमति देता है।
00:36 दूसरे spreadsheet से एक cell
00:39 Personal Finance Tracker dot ods. खोलें।
00:44 यह फ़ाइल आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है।

कृपया फ़ाइल डाउनलोड करें और एक्स्ट्रैक करें।

00:55 इसकी कॉपी बनाएं और अभ्यास के लिए इसका उपयोग करें।
00:59 अब, हम Spent और Received के अंतर्गत कुल घटकों का योग ज्ञात करते हैं।
01:07 cell C8 पर क्लिक करें।
01:10 छोटे black box पर क्लिक करें जो cell के निचले दाएं कोने में दिखाई दे रहा है।
01:17 इसे cell E8 तक खींचें और माउस बटन को छोड़ दें।
01:22 अब, हम एक अलग sheet पर Cost और Spent के तहत कुल शेष राशि प्रदर्शित करेंगे।
01:30 हम इसे cell referencing का उपयोग करके करेंगे।
01:34 Sheet 3 पर जाएँ।
01:37 अब cell A1 पर क्लिक करें और इसके अंदर COMPONENT शीर्षक टाइप करें।
01:45 cell B1 पर क्लिक करें और इसके अंदर BALANCE शीर्षक टाइप करें।
01:51 अब, इस शीर्षक के अंतर्गत घटकों के नाम टाइप करते हैं।
01:57 cell A3 पर क्लिक करें और COST टाइप करें और Enter दबाएँ।
02:04 COST के नीचे, cell A4 में SPENT के रूप में अगला घटक टाइप करें।
02:11 अब, रिक्त cell B3 पर क्लिक करें।
02:16 सेल्स B3 और B4 में शीर्षक COST और SPENT के तहत कुल शेष राशि होगी।
02:25 इसकी गणना Sheet 1 में की जा चुकी है। यह referencing द्वारा किया जाएगा।
02:33 cell B3 में cell reference बनाते हैं।
02:38 Input line के आगे equal to sign named Formula पर क्लिक करें।
02:44 अब, Sheet tab में Sheet 1 पर क्लिक करें।
02:50 इस sheet में, हम cell C8 पर क्लिक करेंगे, जिसमें Cost का योग होगा।
02:57 ध्यान दें कि Input line में, $Sheet 1 dot C8 स्टेटमेंट प्रदर्शित होता है।
03:06 अब Input line के आगे Accept नाम के चेक मार्क पर क्लिक करें।
03:12 ध्यान दें कि हम Sheet 3 पर वापस पुनः निर्दिष्ट होते हैं।
03:17 और Sheet 1 में कुल योग स्वचालित रूप से Sheet 3 के cell B3 में भर जाता है।
03:25 इसी तरह, हम referencing के माध्यम से अन्य घटकों के कुल योग को प्रविष्ट कर सकते हैं।
03:35 Referencing डेटा को सारांशित करने के लिए बहुत उपयोगी है यदि वहाँ कईं sheets हैं।
03:42 अब, सीखते हैं कि Calc sheets में Hyperlinks कैसे सम्मिलित करना है।
03:48 documents के भीतर Hyperlink ऐसे शब्द या phrases हैं जिन पर क्लिक किया जा सकता है।
03:55 उन पर क्लिक करने पर, हम एक नए document या वर्तमान document के भीतर एक नए सेक्शन या एक वेबपेज पर भी जाते हैं।
04:08 इस फाइल में, हमारा मुख्य data Sheet 1' में है और बाकी कंटेंट Sheet 3 में है।
04:16 मान लीजिए कि हम Sheet 1 से Sheet 3 पर जाना चाहते हैं।
04:21 सबसे पहले, Sheet 1 टेब पर क्लिक करें।
04:25 यहाँ cell B10 पर क्लिक करें और Sheet 3. टाइप करें।
04:31 आप देखते हैं कि Sheet 3 नाम Input line पर प्रदर्शित होता है।
04:37 अब Input Line में Sheet 3 टेक्स्ट चुनें।
04:42 टेक्स्ट का चयन करने के बाद, Standard toolbar में Insert Hyperlink आइकन पर क्लिक करें।
04:50 Hyperlink डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:54 बाईं ओर, Document पर क्लिक करें।
04:58 Target in Document सेक्शन में, दाईं ओर स्थित सर्कल आइकन पर क्लिक करें।
05:05 Target in Document' सूची बॉक्स खुलता है।
05:09 एरो पर क्लिक करके Sheets का विस्तार करें और Sheet 3 चुनें।
05:15 Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
05:20 Hyperlink डायलॉग बॉक्स में, Target फिल्ड में हम Sheet 3 टेक्स्ट देखते हैं।
05:26 हम यह भी देखते हैं कि Sheet 3 का path URL फिल्ड में सम्मिलित हो जाता है।
05:33 सबसे नीचे, पहले Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
05:39 अब Sheet 3 टेक्स्ट cell में हाइलाइट हो जाता है।
05:44 cell को अचयनित करने के लिए बाहर कहीं भी क्लिक करें।
05:48 Sheet 3 शब्द पर कर्सर रखें। और Ctrl की और बायां माउस-बटन एक साथ दबाएं।
05:57 हमें Sheet 3 पर पुनर्निर्देशित किया गया है।
06:01 Sheet 1 पर वापस जाएँ।
06:04 hyperlink को हटाने के लिए, पहले Sheet 1 में cell B10 पर क्लिक करें।
06:10 cell पर राइट-क्लिक करें और कंटेक्स्ट मैन्यू से Clear Direct Formatting चुनें।
06:17 वैकल्पिक रूप से, हम Standard Toolbar' में Clear Direct Formatting पर क्लिक कर सकते हैं।
06:24 टेक्स्ट अब hyperlinked नहीं है। यह spread sheet में किसी भी सामान्य टेक्स्ट की तरह ही है।
06:32 आगे हम सीखेंगे कि बाहरी फाइल के लिए hyperlink कैसे बनाया जाता है।
06:38 इस प्रदर्शन के लिए, मैं Contact hyphen Details dot ods फाइल का उपयोग करूँगी।
06:46 वह Code Files लिंक में उपलब्ध है।
06:50 कृपया इसे उस फोल्डर में डाउनलोड करें और सेव करें जहां आपने Personal Finance Tracker dot ods सेव किया है।
06:58 Personal Finance Tracker dot ods पर वापस जाएँ।
07:03 cell B10 पर क्लिक करें और Contact Details टाइप करें।
07:08 अब Input Line में Contact Details टेक्स्ट चुनें।
07:13 टेक्स्ट का चयन करने के बाद, Standard toolbar में Insert Hyperlink आइकन पर क्लिक करें।
07:20 Hyperlink डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:24 अन्य spreadsheet या document के लिए hyperlink बनाने के लिए, Document ऑप्शन पर क्लिक करें।
07:31 Path फिल्ड के दायीं ओर folder आइकन पर क्लिक करें।
07:36 Desktop लोकेशन चुनें।

नीचे स्क्रॉल करें और नया spreadsheet Contact Details dot ods खोजें, जिसे हमने सेव किया था।

07:46 अब, “Contact Details dot ods” फाइल पर डबल-क्लिक करें।
07:51 हम देखते हैं कि फ़ाइल का Path, Path फिल्ड में सम्मिलित हो जाता है।
07:57 सबसे नीचे, पहले Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
08:03 अब Contact Details टेक्स्ट cell में हाइलाइट हो गया है।
08:08 cell को अचयनित करने के लिए बाहर कहीं भी क्लिक करें।
08:12 हम देखते हैं कि "Contact Details" टेक्स्ट नीले रंग का है।
08:18 जिसका अर्थ है कि टेक्स्ट अब hyperlink हो गया है।
08:22 Contact Details शब्द पर कर्सर रखें।

और Ctrl की और बायां माउस-बटन एक साथ दबाएं।

08:31 हम देखते हैं कि Contact Details dot ods फाइल खुलती है।
08:36 इस फ़ाइल को बंद करने के लिए ऊपरी दाएं कोने में X आइकन पर क्लिक करें।
08:41 इन परिवर्तनों को अंडो करें।
08:44 web page के लिए Hyperlinking समान है।
08:48 cell B10 पर क्लिक करें और Spoken टाइप करें।
08:52 अब Input Line में Spoken टेक्स्ट को चुनें।
08:57 टेक्स्ट का चयन करने के बाद, Standard toolbar में Insert Hyperlink आइकन पर क्लिक करें।
09:04 Hyperlink डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09:08 Hyperlink डायलॉग बॉक्स में, डिफ़ॉल्ट रूप से, बाएँ पेन में Internet सेक्शन चुना जाता है।
09:15 Hyperlink Type सेक्शन में Web' रेडियो बटन भी चयनित है।
09:12 अब URL फिल्ड में, https://spoken-tutorial.org टाइप करें।
09:31 सबसे नीचे, Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
09:37 cell को अचयनित करने के लिए बाहर कहीं भी क्लिक करें।
09:41 ध्यान दें कि Spoken टेक्स्ट hyperlinked टेक्स्ट बन जाता है।
09:47 इस प्रदर्शन के अगले भाग के लिए, आपको internet connectivity की आवश्यकता होगी।

यदि आपके पास यह नहीं है, तो इस भाग को छोड़ दें।

09:56 Ctrl की दबाकर hyperlinked टेक्स्ट पर क्लिक करें।
10:01 हमें प्रासंगिक URL पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
10:05 अत:, Calc में hyperlinks बनाने की ये विभिन्न विधियाँ हैं।
10:10 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में...
10:15 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

अन्य sheets में reference जोड़ना और Calc में hyperlinks डालना।

10:25 नियतकार्य के रूप में Spreadsheet hyphen Practice dot ods फाइल खोलें।
10:31 Sheet 1 में वेतन का sum total ज्ञात कीजिए
10:36 cell referencing का उपयोग करते हुए इसे किसी भिन्न शीट पर प्रदर्शित करने के लिए sum total का उपयोग करें।
10:42 Hyperlink आइकन का उपयोग करें और LibreOffice वेबसाइट को लिंक करें।
10:48 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

10:56 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

11:06 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित कोई प्रश्न है। कृपया इस साइट पर जाएँ।
11:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:16 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।
11:24 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh