Moodle-Learning-Management-System/C2/Plugins-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 09:56, 17 November 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Installing plugins in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम इनके बारे में सीखेंगे: Plugins और Moodle में plugin कैसे संस्थापित करें।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूं: Ubuntu Linux OS 16.04
00:23 XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP
00:31 Moodle 3.3
00:33 Firefox web browser और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन।
00:40 आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
00:44 हालांकि, इंटरनेट एक्सप्लोरर से बचा जाना चाहिए, क्योंकि यह कुछ प्रदर्शन असंगतियों का कारण बनता है।
00:52 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों की Moodle' वेबसाइट में कुछ courses और users होने चाहिए।
00:59 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर प्रासंगिक Moodle ट्यूटोरियल देखें।
01:06 plugins क्या है?

Plugins ऐड-ऑन टूल हैं, जो एक मौजूदा सॉफ़्टवेयर में विशेष सुविधाएँ जोड़ते हैं।

01:15 Moodle में शिक्षकों के साथ-साथ साइट एडमिस्ट्रेटर के लिए कई उपयोगी plugins हैं।
01:22 ये plugins डाइरेक्टरी में उपलब्ध हैं।
01:26 browser खोलें और टाइप करें https://moodle.org/plugins
01:36 पेज में Purpose और Plugin Type के आधार पर फ़िल्टर हैं।
01:41 यहां कस्टम सर्च के लिए एक search बॉक्स भी है।
01:46 शीर्ष दाईं ओर कुछ संख्याएं प्रदर्शित हैं। नीचे दिया टेक्स्ट इंगित करता है कि वे क्या हैं।
01:53 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि attendance plugin कैसे संस्थापित करें।
01:59 search बॉक्स में attendance टाइप करें और Search बटन पर क्लिक करें।
02:05 हम देखते हैं कि इस कीवर्ड के कई plugins , या तो उनके शीर्षक या विवरण में हैं।
02:13 Attendance plugin पर क्लिक करें।
विवरण है “A plugin that allows an attendance log to be kept.
02:22 यह सत्यापित करने के लिए कि आपने उसी plugin पर क्लिक किया है जिसका मैंने उल्लेख किया है, नए पेज पर शीर्षक की जाँच करें।
02:30 इसे शीर्षक के रूप में Activities colon Attendance दर्शाना चाहिए।
02:36 यह plugin शिक्षक को Moodle में attendance log रखने की अनुमति देता है।
02:42 किसी भी नए plugin को संस्थापित करने से पहले, सुनिश्चित करें कि यह आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे Moodle वर्जन के लिए उपलब्ध है।
02:50 सत्यापित करने के लिए, समर्थित वर्जन्स को देखने के लिए Versions लिंक पर क्लिक करें।
02:56 यह देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें कि यह हमारे Moodle 3.3 वर्जन के लिए उपलब्ध है।
03:03 Description लिंक पर वापस जाएं।
03:06 यह समझने के लिए विवरण पढ़ें कि क्या plugin आपके उद्देश्य को पूरा करता है।
03:12 यह plugin और उपयोग के निर्देशों का उपयोग करने के लिए किसी और चीज का भी उल्लेख करता है, यदि कोई हो।
03:20 हम देख सकते हैं कि इसे कई वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके कई प्रशंसक हैं।
03:27 यह प्रमाणित करता है कि plugin उपयोगी और उपयोग में आसान है।
03:33 आप नीचे भी स्क्रॉल करना चाह सकते हैं और वे प्रश्न देख सकते हैं जो अन्य लोगों ने इस plugin से संबंधित पूछे हैं।
03:40 जब आप आश्वस्त हों कि आप plugin संस्थापित करना चाहते हैं, तो Versions लिंक पर वापस जाएं।
03:46 Download बटन पर क्लिक करें।
03:49 फ़ाइल को अपने लोकल सिस्टम पर सेव करें। मैंने पहले ही इसे अपने सिस्टम में सेव कर लिया है।
03:55 एक नया टैब खोलें और अपनी 'Moodle' वेबसाइट पर site administrator के रूप में लॉगिन करें।
04:02 सुनिश्चित करें कि XAMPP service चल रही है।
04:06 अब हम admin dashboard में हैं।
04:09 बाईं ओर पर Site Administration पर क्लिक करें।
04:13 अतः Plugins टैब और फिर Install plugins पर क्लिक करें।
04:20 यहां plugin को संस्थापित करने के 2 तरीके हैं- Moodle plugins directory और zip अपलोड के माध्यम से।
04:29 हम केवल दूसरी विधि को कवर करेंगे।
04:33 पहली विधि के लिए हमें moodle.org पर एक एकाउंट बनाना होगा, इसलिए हम इसे छोड़ रहे हैं।
04:41 Zip package के आगे Choose a file बटन पर क्लिक करें।
04:46 यदि यह पहले से चयनित नहीं है, तो बाईं ओर Upload a file लिंक पर क्लिक करें।
04:52 Browse बटन पर क्लिक करें और उस स्थान को ब्राउज़ करें, जहाँ आपने plugin फ़ाइल को सेव किया है।
04:59 उस zip फ़ाइल का चयन करें, जिसे हमने पहले डाउनलोड किया था।
05:03 इसके बाद इस विंडो में नीचे Upload this file बटन पर क्लिक करें।
05:08 नीचे Install plugin from the ZIP file बटन पर क्लिक करें।
05:14 आप इस पेज में एक एरर का सामना कर सकते हैं।
05:18 एरर दर्शाती है Validating mod_attendance ... Error
05:24 Cancel लिंक पर क्लिक करें।
05:27 यह हमारे लिए इस डाइरेक्टरी पर write permission देने के लिए एक संकेतक है।
05:33 Control + Alt + T कीज दबाकर terminal टर्मिनल खोलें।
05:39 टाइप करें sudo space chmod space 777 space slash opt slash lampp slash htdocs slash moodle slash mod slash
05:56 प्रॉम्प्ट होने पर administrative password प्रविष्ट करें और एंटर दबाएं।
06:02 ब्राउज़र पर वापस जाएं और प्रक्रिया को दोहराएं।
06:09 इस बार हमें सत्यापन सफलता का संदेश मिला। Continue बटन पर क्लिक करें।
06:17 कृपया ध्यान दें कि यह अतिरिक्त कदम केवल तभी आवश्यक है जब आपको उपरोक्त एरर स्क्रीन मिलती है।
06:25 अब, plugin Moodle के इस वर्जन के लिए डाउनलोडेड और मान्य है।
06:31 आगे, हमें Plugins check शीर्षक के साथ एक पेज मिलेगा।
06:36 यहाँ हरे रंग में status जानकारी पर ध्यान दें, जो To be installed दर्शाती है।
06:43 Upgrade Moodle database now बटन पर क्लिक करें।
06:47 इस कदम में कुछ समय लग सकता है। कृपया browser विंडो को रिफ्रेश या बंद न करें।
06:53 जब आप सफलता संदेश देखते हैं, तो Continue बटन पर क्लिक करें।
06:58 अब हम New settings पेज पर हैं।
07:02 यदि आप उनमें से किसी को भी बदलना चाहते हैं, तो यह देखने के लिए सभी settings देखते हैं। मैं कोई बदलाव नहीं करना चाहती हूं।
07:10 चेक करने के बाद, पेज के नीचे Save Changes बटन पर क्लिक करें।
07:16 आपको कुछ चेतावनी संदेश दिखाई दे सकते हैं जिन्हें आप इस समय अनदेखा कर सकते हैं।
07:21 यह देखने के लिए कि क्या plugin सफलतापूर्वक संस्थापित है, बाएं पैनल में Site Administration पर क्लिक करें।
07:29 फिर Plugins टैब और उसके बाद Plugins overview पर क्लिक करें।
07:36 यह आपको सभी plugins की सूची दिखाएगा।
07:40 जिन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से संस्थापित किया गया था और जिन्हें आपने संस्थापित किया था।
07:46 मेरी साइट पर, यह दिखाता है कि ये कई plugins संस्थापित हैं।
07:51 अतिरिक्त संस्थापित किए गए plugins को देखने के लिए, टेबल के ऊपर Additional plugins लिंक पर क्लिक करें।
07:59 यहाँ Settings पर जाने और इस पेज से plugin को असंस्थापित करने के लिए लिंक हैं।
08:05 Teachers और administrators अब उनके कोर्स के लिए attendance बना सकते हैं।
08:11 बाएं पैनल में Site administration पर फिर से क्लिक करें।
08:16 फिर Courses और Manage Courses and categories पर क्लिक करें।
08:21 बाईं ओर Course category में 1st year Maths पर क्लिक करें।
08:26 दाएं Calculus course पर क्लिक करें।
08:30 Calculus course' विवरण सेक्शन पर नीचे स्क्रोल करें और Calculus course को देखने के लिए View टैब पर क्लिक करें।
08:40 शीर्ष दाईं ओर पर gear icon पर क्लिक करें और फिर Turn editing on पर क्लिक करें।
08:47 टॉपिक से पहले क्षेत्र के निचली दाईं ओर पर Add an activity or resource पर क्लिक करें।
08:54 Attendance बनाने के लिए Attendance गतिविधि पर डबल क्लिक करें।
09:00 यहां दिखाए गए अनुसार नाम और विवरण दर्ज करें।
09:04 Grade सेक्शन का विस्तार करें।
09:07 यह ड्रॉपडाउन उपस्थिति के लिए उपयोग किए जाने वाले ग्रेडिंग के प्रकार को तय करता है।
09:12 यदि आप कोर्स ग्रेड में योगदान करना चाहते हैं, तो अधिकतम प्वाइंट निर्धारित करें।

डिफ़ॉल्ट 100 है।

09:21 मैं Grade को None चुनूंगी।
09:24 अन्य विकल्पों को डिफ़ॉल्ट होने दें।
09:27 नीचे स्क्रोल करें और Save and display बटन पर क्लिक करें।
09:31 अब हम एक नए पेज पर हैं।
09:34 Status set बार पर क्लिक करें।
09:38 यहां attendance के लिए 4 डिफॉल्ट स्थितियां हैं:

Present , Late , Excused , Absent

09:47 अपनी आवश्यकता के आधार पर, आप इन्हें डिलीट कर सकते हैं या अधिक जोड़ सकते हैं।
09:53 यदि आप उन्हें कुछ और कहते हैं तो आप स्थिति नामों को भी संशोधित कर सकते हैं।
09:59 मैं Excused स्थिति को हटा दूंगी, क्योंकि मैं अपनी कक्षा में इसका उपयोग नहीं करती।
10:07 एक पुष्टिकरण संदेश बॉक्स प्रदर्शित होता है। Continue बटन पर क्लिक करें।
10:13 अब Add session टैब पर क्लिक करें।
10:16 पहले सत्र की तिथि चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं। मैं इसे 4 जून 2019 रखूंगी।
10:24 सत्र का प्रारंभ और समाप्ति समय चुनें।
10:27 ध्यान दें, कि समय फील्ड 24-घंटे की घड़ी का उपयोग करते हैं। अतः दोपहर 3:15 से शाम 4:05 तक कक्षा 15:15 से 16:05 होनी चाहिए।
10:43 सत्र के लिए संक्षिप्त Description टाइप करें।
10:46 यदि आप विवरण फ़ील्ड को खाली छोड़ते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से विवरण “Regular class session” होगा।
10:54 इसका विस्तार करने के लिए Multiple sessions सेक्शन पर क्लिक करें।
10:59 यदि आपकी कक्षा नियमित अंतराल पर होती है, तो आप एक ही समय में कई सत्र बना सकते हैं।
11:06 Repeat the session above as follows चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
11:11 यदि आपकी कक्षा सप्ताह के कुछ दिनों में होती है, तो सप्ताह के दिनों का चयन करें। अपनी कक्षा के लिए, मैं सोमवार का चयन करूँगी।
11:20 अब Repeat every ड्रॉप डाउन ऑप्शन चुनें। यदि कक्षा हर हफ्ते होती है, तो 1 चुनें।
11:28 यदि कक्षा पहले सत्र की तारीख से 2 सप्ताह होती है, तो 2 और इसी तरह चुनें।
11:35 मैं इसे 1 रहने दूंगी।
11:38 इसका मतलब है कि मेरी कक्षा हर सोमवार को दोपहर 3:15 बजे 50 मिनट के लिए होती है।
11:45 Repeat until अंतिम सत्र की तारीख है।
11:49 मैं इसे 30th March 2020 रखूंगी।
11:54 अब इसके विस्तार के लिए Student recording पर क्लिक करें।
12:00 यदि आप चाहते हैं कि छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करें, तो इस सेक्शन में फ़ील्ड भरें।
12:07 मैं इस सेक्शन को छोड़ दूंगी।
12:09 नीचे स्क्रॉल करें और पेज के नीचे Add बटन पर क्लिक करें।
12:15 एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित होता है 43 sessions were successfully generated.
12:22 यदि आप मेरी तारीखों के अलावा अन्य तारीखों का चयन करते हैं, तो आप एक अलग संख्या में सत्र देख सकते हैं।
12:28 प्रत्येक सत्र के आगे आइकन देखें।
12:32 वे शिक्षक को attendance लेने देते हैं, सत्र को संपादित या सत्र को डिलीट करते हैं।
12:39 उस सप्ताह के Take attendance आइकन पर क्लिक करें जिसमें आप attendanceलेना चाहते हैं।
12:46 आप इस कोर्स में नामांकित सभी छात्रों की सूची देख सकते हैं और आप उनकी attendance को चिह्नित कर सकते हैं।
12:53 P, L और A वह स्थिति है, जो हमने पहले settings में चुनी थी।
12:59 सभी यूजर्स की उपस्थिति के लिए 'P' के ठीक नीचे स्थित रेडियो बटन को चेक करें और केवल 'A' को अनुपस्थित चिह्नित करें।
13:10 जब आपने उपस्थिति को चिह्नित कर लिया है, तो पृष्ठ के निचले भाग में Save attendance बटन पर क्लिक करें।
13:18 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में।
13:24 इस ट्यूटोरियल में हमने इनके बारे में सीखा:

Plugins और Moodle में plugin कैसे संस्थापित करें।

13:32 यहां आपके लिए एक नियतकार्य है:
13:35 Projectes TAC Dept' द्वारा बनाए plugin Font family के लिए सर्च करें।
13:42 इसकी डिफॉल्ट सेटिंग्स के साथ plugin को संस्थापित करें।
13:46 Plugins overview सेक्शन से सत्यापित करें कि plugin संस्थापित है।
13:52 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
14:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
14:10 कृपया अपने समयबद्ध प्रश्न इस फोरम में पोस्ट करें।
14:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
14:27 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।

हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh