QGIS/C2/Downloading-GIS-Datasets/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:50, 4 December 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Downloading GIS Datasets पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगेः
00:09 GIS के बारे में
00:11 Natural Earth Data वेबसाइट से vector dataset डाउनलोड़ करना
00:16 QGIS में vector data देखना
00:20 Bhuvan वेबसाइट से raster dataset डाउनलोड़ करना और
00:25 QGIS में raster data देखना
00:29 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ,
00:33 Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04
00:38 QGIS वर्जन 2.18
00:42 Mozilla Firefox ब्राउज़र वर्जन 54.0 और
00:47 एक कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन
00:50 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, GIS के बारे में ज्ञान वांछित है, लेकिन अनिवार्य नहीं।
00:58 GIS के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया निम्न लिंक पर जाएं।
01:03 इस ट्यूटोरियल के लिए आवश्यक सभी datasets, Code files लिंक में उपलब्ध हैं।
01:10 GIS के बारे में,

GIS अर्थात Geographic Information System.

01:17 यह geospatial data को कैप्चर करने, भंडारण करने, जाँच करने, विश्लेषण करने और प्रदर्शित करने के लिए एक प्रणाली है।
01:26 Spatial Data दो प्रकार का होता है Vector Data और Raster Data.
01:33 अब इंटरनेट से vector dataset डाउनलोड़ करें।
01:37 किसी भी वेब ब्राउज़र को खोलें।
01:40 address bar में टाइप करें, www.naturalearthdata.com एंटर दबाएं।
01:49 Natural Earth data वेबसाइट खुलती है।
01:53 Downloads लिंक पर क्लिक करें।
01:56 Downloads पेज खुलता है। पेज को नीचे स्क्रोल करें।
02:02 आप dataset के तीन भिन्न scales देख सकते हैं, Large, Medium और Small.
02:12 प्रदर्शन के लिए dataset डाउनलोड़ करें।
02:16 Large scale data में, Cultural बटन पर क्लिक करें।
02:21 एक वेबपेज खुलता है।

पेज को नीचे स्क्रोल करें।

02:27 यहां, हम विभिन्न उपलब्ध datasets देख सकते हैं।
02:32 अब country administration boundary फाइल्स को डाउनलोड़ करें।
02:37 हैडिंग Admin zero hyphen Countries में, Download countries बटन पर क्लिक करें।
02:45 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, जो आपको फाइल को सेव करने के लिए प्रेरित करता है। 'Save file ऑप्शन चुनें।
02:53 OK बटन पर क्लिक करें।
02:56 डाउनलोड़ की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
02:59 मेरे सिस्टम पर zip file Downloads फोल्डर में डाउनलोड़ हो गई है।
03:05 zip file के कंटेंट को एक्स्ट्रैक्ट करें। राइट-क्लिक करें और Extract Here ऑप्शन चुनें।
03:14 एक्स्ट्रैक्ट किए गए फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
03:18 यहां हम भिन्न फाइल एक्स्टेंशन के साथ कई फाइल्स देखते हैं।
03:23 यह dataset का vector type है।
03:26 Vector data के बार में,
03:29 असतत विशेषताएं जैसे कुएं, सड़क और उपयोगी भूमि का प्रकार Vector Data है।
03:36 Vector data प्वाइंट, लाइन या पॉलीगन फॉर्मेट का हो सकता है।
03:41 QGIS खोलें और एक डाउनलोड़ की गई फाइल देखें।
03:47 यहां मैंने पहले से ही QGIS इंटरफेस खोला है।
03:52 menu bar में Layer menu पर क्लिक करें।
03:56 menu ऑप्शन से, Add Layer चुनें।
04:00 sub-menu से, Add Vector Layer ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:05 Add Vector Layer डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:09 Source type में File, Encoding में System चुनें।
04:16 Source हैडिंग में, Browse बटन पर क्लिक करें।
04:20 Natural Earth data वेबसाइट से डाउनलोड़ किए गए admin countries फोल्डर पर जाएं।
04:27 फोल्डर के कंटेंट से, .shp एक्स्टेंशन के साथ फाइल चुनें।
Open  बटन पर क्लिक करें।
04:37 Add vector layer डायलॉग बॉक्स में, Open बटन पर क्लिक करें। canvas पर विश्व का मानचित्र खुलता है।
04:46 मानचित्र को सेव करें।
04:48 menu bar में Project पर क्लिक करें।
04:52 नीचे स्क्रोल करें, Save बटन पर क्लिक करें।
04:57 डायलॉग बॉक्स में, फाइल को Map hyphen 1 नाम दें।
05:03 मैं इसे Desktop पर सेव करूँगा।
05:06 Save बटन पर क्लिक करें।
05:09 मानचित्र Desktop पर Map hyphen 1 dot qgs के रूप में सेव हो जाएगा।
05:16 Raster Data के बारे में
05:19 अवलोकनों के मध्य स्थानिक रूप से मौजूद सतत विशेषताएं Raster Data है।
05:26 Raster data रोज़ और कॉलम्स फॉर्मेट में सेल्स का बना होता है।
05:32 अब Bhuvan वेबसाइट से raster dataset डाउनलोड़ करें।


05:37 Bhuvan Platform ISRO द्वारा बनाया गया था।
05:41 यह वेबसाइट भारतीय रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट द्वारा संग्रहीत विभिन्न डेटा को होस्ट करती है।
05:48 Bhuvan वेबसाइट से raster dataset डाउनलोड़ करने के लिए लिंक यहां है।
05:54 किसी भी वेब ब्राउज़र में Bhuvan वेबसाइट का लिंक खोलें।
05:59 Open Data Archive पेज खुलता है।
06:03 Select Category के नीचे बाएं पैनल पर, Satellite/Sensor ऑप्शन चुनें।
06:10 Select Subcategory ड्रापडाउन में, Resourcesat-1: LISS-III ऑप्शन चुनें।
06:18 नीचे स्क्रोल करें, Select Area में, Bounding Box चुनें।
06:25 यहां, हमें लोकेशन का लेटिट्यूड और लोंगिट्यूड प्रविष्ट करना होगा।
06:31 Mumbai क्षेत्र के लिए data डाउनलोड़ करें।
06:35 विशिष्ट क्षेत्र के लेटिट्यूड और लोंगिट्यूड को खोजने के लिए google maps का उपयोग करें।
06:41 Mumbai क्षेत्र के लिए, निम्न data प्रविष्ट करें।
06:45 Minimum Longitude 72.75
06:50 Maximum Longitude 73
06:54 Minimum Latitude 19
06:58 Maximum Latitude 19.25
07:02 Select बटन पर क्लिक करें।
07:05 Mumbai के ऊपर tile चिन्हांकित होगा।
07:09 पेज के निचले भाग पर Next बटन पर क्लिक करें। उपलब्ध Tiles की सूची खुलती है।
07:17 Date of Pass column में देखकर सबसे हाल का चित्र चुनें।
07:23 24 December 15 उपलब्ध datasets में सबसे नवीन है।
07:30 Selection for backlog में इस रो पर चेक बॉक्स पर क्लिक करें, इस रो पर Download बटन पर क्लिक करें।
07:39 Bhuvan आपको लॉगिन करने के लिए प्रेरित करेगा। OK बटन पर क्लिक करें।
07:45 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:48 यदि आप पहली बार Bhuvan का उपयोग कर रहे हैं, तो नया account बनाने के लिए पेज के निचले भाग पर New User लिंक पर क्लिक करें।
07:57 Account and Profile Information पेज खुलता है।
08:02 दिखाई गए अनुसार उपयुक्त विवरण भरें। Submit बटन पर क्लिक करें।
08:09 आप Login Id' और Password के साथ Bhuvan टीम की ओर से एक ईमेल प्राप्त करेंगे।
08:15 मैंने पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही पूर्ण की है। अतः मैं Click here to login' लिंक पर क्लिक करूँगी।
08:24 मैं Username और Password प्रविष्ट करूँगी और Login बटन पर क्लिक करूँगी।
08:31 फिर से, 24Dec15 row के लिए tiles panel में, Download बटन पर क्लिक करें।
08:38 zip file डाउनलोड़ होनी शुरू होती है।
08:43 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, जो आपको फाइल को सेव करने के लिए प्रेरित करता है।
08:48 Save File ऑप्शन चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
08:53 zip file Downloads फोल्डर में सेव होगी।
08:57 zip file के कंटेंट को एक्स्ट्रैक्ट करें।
09:01 एक्स्ट्रैक्ट किए गए फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
09:05 इस फोल्डर में Mumbai क्षेत्र के लिए raster dataset है।
09:10 अब फाइल को QGIS में खोलें। नई विंडो खोलें।
09:17 tool bar के ऊपरी बाएं कोने में New icon पर क्लिक करें।
09:22 menu bar में Layer पर क्लिक करें।
09:25 menu ऑप्शन से, Add Layer चुनें।
09:29 sub-menu से Add Raster Layer option पर क्लिक करें।
09:34 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:37 हमारे द्वारा Bhuvan वेबसाइट से डाउनलोड़ किए गए फोल्डर पर जाएं।
09:42 24December15 hyphen BAND2 dot tif चुनें, Open बटन पर क्लिक करें।
09:51 QGIS canvas पर, आप Mumbai क्षेत्र का raster मानचित्र देखेंगे।
09:58 संक्षेप में।
10:00 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा, GIS के बारे में
10:05 Natural Earth Data वेबसाइट से vector data डाउनलोड़ किया।
10:10 QGIS में vector dataset देखा।
10:14 Bhuvan वेबसाइट से raster data डाउनलोड़ किया।
10:18 QGIS में raster dataset देखा।
10:22 नियतकार्य के लिए,

Natural Earth Data वेबसाइट से, Rivers and Lakes के लिए Medium Scale, Physical data डाउनलोड़ करें।

10:32 GIS data डाउनलोड़ करने के लिए अन्य प्रसिद्ध वेबसाइट Openstreetmap data वेबसाइट है।
10:39 Openstreetmap data वेबसाइट को समन्वेषण करें।
10:43 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण-पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:01 यदि इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित आपके कोई प्रश्न हैं? तो कृपया इस साइट पर जाएं ।
11:08 वह मिनट और सेकेंड चुनें, जहां आप प्रश्न पूछना चाहते हैं। संक्षिप्त में अपना प्रश्न बताएं।
11:16 हमारी टीम से कोई उनका उत्तर देगा।
11:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
11:32 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh