Koha-Library-Management-System/C2/Place-order-for-a-book/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:09, 26 September 2018 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 How to place an order for a book पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: Book के लिए ऑर्डर
00:11 Basket (Order) बंद करना।
00:13 और shipment प्राप्त करना।
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04 और Koha version 16.05

00:30 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:36 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।
00:42 और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।
00:47 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:53 शुरू करने के लिए, Koha में Superlibrarian Bella से लॉगिन करें।
01:00 सबसे पहले हम receiving an order को इनेबल करके शुरू करेंगे।
01:06 हम इस ट्यूटोरियल में बाद में इस जानकारी का उपयोग करेंगे।
01:11 Koha Administration पर जाएँ।
01:15 Global System Preferences पर क्लिक करें।
01:19 Acquisitions preferences पेज खुलता है।
01:23 Preference सेक्शन में, AcqCreateItem के लिए, ड्रॉप-डाउन से placing an order को receiving an order में बदलें।
01:37 पेज के शीर्ष में Save all Acquisitions preferences पर क्लिक करें।
01:45 चलो आगे बढ़ें।
01:47 Koha Homepage पर जाएँ, Acquisitions पर जाएँ और plus New vendor पर क्लिक करें।
01:58 नया पेज Add vendor खुलता है।
02:02 Company details सेक्शन में, Name पर जाएँ।
02:08 और फिल्ड में Powai Book Agency टाइप करें।
02:13 कृपया ध्यान दें: हम वैसे ही कई विक्रेताओं को जोड़ सकते हैं।
02:18 Contact details जैसे विवरण भरें। मैंने यहां कुछ विवरण भर दिए हैं।
02:25 आप भी ऐसा ही कर सकते हैं।
02:28 चैकबॉक्स को चैक करना याद रखें: Primary acquisitions contact
02:34 Primary serials contact
02:37 Contact about late orders और
02:41 Contact about late issues
02:44 इन चेकबॉक्स पर क्लिक करने से विक्रेता को इन विकल्पों से संबंधित ईमेल सूचनाएं प्राप्त होंगी।
02:53 यदि आपके पास किसी विशेष फ़िल्ड के लिए कोई जानकारी नहीं है, तो इसे खाली छोड़ दें।
02:59 Ordering information सेक्शन में,List Prices are के लिए Koha डिफॉल्ट रूप से RUPEE चुनता है।
03:09 इसी तरह, Invoice prices are के लिए Koha डिफॉल्ट रूप से RUPEE चुनता है।
03:17 Tax number registered के लिए Yes चुनें।
03:23 List prices के लिए Include tax चुनें।
03:28 Invoice prices के लिए, Include tax चुनें।
03:33 मैं Tax rate को ऐसे ही छोड दूँगी।
03:37 फिर मैं Discount 10% और Delivery time 14 days प्रविष्ट करूंगी।
03:48 मैं Notes फिल्ड को खाली छोड़ दूंगी।
03:52 सभी विवरण भरने के बाद, पेज के निचले हिस्से में Save पर क्लिक करें।
03:59 एक नया पेज खलुता है।
04:02 अब, विक्रेता के नाम के समीप, plus New basket पर क्लिक करें।
04:09 नए पेज Add a basket to Powai Book Agency पर, Basket name के लिए विवरण भरें।
04:19 मैं IITB/ST/Books/2017-10 जोड़ूँगी
04:29 कुछ विवरण डिफ़ॉल्ट रूप से Koha द्वारा भर दिए जाएंगे।
04:34 डिफ़ॉल्ट विवरण Billing place, Delivery place, और Vendor में किसी भी बदलाव के लिए ड्रॉप-डाउन से आवश्यक विकल्प का चयन करें।
04:45 Internal note और/या Vendor note जोड़ें यदि कोई है तो।
04:51 Internal note में, मैं For Biology Section टाइप करुँगी ।
04:56 Vendor note में, मैं To be delivered on 22 May 2017 टाइप करुँगी ।
05:04 आवश्यकतानुसार, Orders are standing पर क्लिक करें। मैं चैकबॉक्स को खाली छोड़ दूंगी ।
05:13 सभी विवरण भरने के बाद, पेज के नीचे Save बटन पर क्लिक करें।
05:20 खुलने वाले नए पेज पर, plus Add to basket टैब पर क्लिक करें।
05:28 Add order to basket डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:33 अब निम्न ऑप्शन्स से ऑर्डर करने के लिए एक पुस्तक का चयन करें।
05:38 मैं From a new (empty) record पर क्लिक करुँगी।
05:43 शीर्षक New order वाला एक नया पेज खुलता है।
05:48 पुस्तक का शीर्षक प्रविष्ट करें, जिसे ऑर्डर किया जाना है।
05:52 मैं Industrial Microbiology टाइप करुँगी ।
05:56 अगला Accounting details है।
06:00 Quantity में 5 प्रविष्ट करें।
06:04 Fund में Koha डिफॉल्ट रूप से Books Fund चुनता है।
06:09 यहां याद रखें, यदि एक से अधिक फंड उपलब्ध हैं, तो हम आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं।
06:16 इसके बाद, Currency के लिए विवरण भरें।
06:20 यहाँ Koha डिफॉल्ट रूप से RUPEE चुनता है।
06:25 आप ड्रॉप-डाउन से अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं।
06:30 Vendor price में 1000 प्रविष्ट करें।
06:34 अगला Uncertain price है।
06:37 यदि आप कीमत के बारे में अनिश्चित हैं तो इस चेकबॉक्स को चुनें। मैं इसे खाली छोड़ दूंगी ।
06:44 अगला Tax rate है, Koha Tax rate में डिफ़ॉल्ट रूप से 0% चुनता है।
06:53 मैं Discount मैं 20% चुनूंगी ।
06:58 ध्यान दें कि Koha Replacement cost 1000 की स्वतः गणना करेगा।
07:04 Budgeted cost में 800
07:07 Total में 4000 और Actual cost में 0.00
07:15 ध्यान दें कि Replacement cost और Actual cost को एडिट कर सकते हैं।
07:21 Internal note और Vendor note टाइप करें, यदि कुछ हो तो।
07:25 मैं Statistic 1 और Statistic 2 को खाली छोड़ दूंगी ।
07:30 और फिर पेज के नीचे Save पर क्लिक करें।
07:35 डायलॉग बॉक्स के साथ नया पेज प्रदर्शित होता है।
07:39 Warning! You will exceed 10.00% of your fund.
07:45 Do you want to confirm this order?
Yes, I confirm पर क्लिक करें।
07:52 Basket विवरण Basket IITB/ST/Books/2017-10 (2) for Powai Book Agency के साथ नया पेज खुलता है।
08:05 यह विभिन्न टैब भी दिखाता है।
08:08 अब हम सीखेंगे कि basket कैसे बंद करना है।
08:12 उसी Basket details पेज में, Close this basket टैब पर क्लिक करें।
08:19 इसका मतलब है कि Order अंतिम है और संबंधित विक्रेता को भेजा जा सकता है।
08:25 Are you sure you want to close Basket IITB/Books/2017-10? के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:36 Yes बटन पर क्लिक करें।
08:40 विक्रेता Powai Book Agency के नाम से एक नया पेज प्रदर्शित होता है।
08:46 इस पेज को अभी तक बंद न करें, क्योंकि हमें यहां कुछ और चीजें सीखनी है।
08:52 आगे बढ़ते हुए, हम सीखेंगे कि shipment कैसे प्राप्त करना है।
08:57 उसी पेज पर, Receive Shipment टैब पर क्लिक करें।
09:02 Receive shipment from vendor Powai Book Agency के साथ एक नया पेज खुलता है।
09:09 Receive a new shipment के नीचे, Vendor invoice में IITB/ST/Books/2017-10 भरें।
09:23 Koha Shipment date स्वत: ही चुनता है।
09:27 ध्यान दें कि रसीद की तारीख Shipment Date है।
09:32 मैं Shipment Cost और Shipment Fund. को छोड़ दूंगी ।
09:36 पेज के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
09:41 अन्य पेज 'Receipt summary for Powai Book Agency खुलता है।
09:47 नीचे स्क्रोल करें और पेज के नीचे Finish receiving पर क्लिक करें।
09:52 शीर्षक Invoice: IITB/ST/Books/2017-10 के साथ एक ओर पेज खुलता है।
10:02 Shipment Date पहले प्रविष्ट किए गए विवरणों के अनुसार Koha द्वारा भरी हुई है।
10:07 और मैं Billing Date में 05/23/2018 चुनूंगी ।
10:15 मैं Shipping cost को खाली छोड़ दूंगी ।
10:19 Close पर क्लिक करें और फिर पेज के नीचे Save बटन पर क्लिक करें।
10:25 एक नयां पेज Invoice has been modified खुलता है।
10:30 Go to receipt page पर क्लिक करें।
10:34 अब आप Receipt summary for Powai Book Agency देखने में सक्षम होंगे।
10:40 आप Koha से log out कर सकते हैं।
10:43 Koha इंटरफ़ेस के ऊपरी दाएँ कोने पर जाएँ।
10:48 Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन से Logout चुनें।
10:55 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
10:59 संक्षेप में,
11:01 इस ट्यूटोरियल में, हमने Book के लिए ऑर्डर
11:07 Basket (Order) बंद करना और shipment प्राप्त करना सीखा।
11:13 नियतकार्य के रूप में, Books के लिए Budget बनाएँ।
11:19 इसके तहत, Civil Engineering के लिए Funds बनाएँ।
11:24 मौजूदा विक्रेता Powai Book Agency के माध्यम से एक पुस्तक का ऑर्डर करें।
11:30 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांश देता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:45 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमइआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
12:00 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है । आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, PoojaMoolya, Sakinashaikh