FrontAccounting/C2/Installation-of-FrontAccounting-on-Linux-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:32, 8 February 2018 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

स्क्रिप्ट का शीर्षक: लिनक्स पर FrontAccounting'

लेखक: शीतल प्रभु

कीवर्ड: लिनक्स पर इंस्टालेशन, वर्ज़न, mysql सर्वर

समय 'विवरण
00:01 नमस्ते और Installation of FrontAccounting on Linux OS के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे –
  • Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर Frontaccounting इंस्टाल करना
  • Terminal का उपयोग करना
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
  • Ubuntu Linux OS वर्ज़न 14.04 और
  • FrontAccounting वर्ज़न 2.3.25 का
00:29 इंस्टालेशन के लिए, आपको आवश्यकता होगी - एक चालू इंटरनेट कनेक्शन की।
00:34 इंस्टालेशन के लिए आवश्यकताएँ हैं-
00:37 A working HTTP web server eg: Apache एक चालू HTTP web server जैसे: Apache
00:42 web server पर इंस्टाल किया हुआ PHP5
00:46 एक चालू MySQL server
00:49 कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और इस URL पर जाएं:

https://sourceforge.net/projects/frontaccounting/

00:53 डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
00:56 शीघ्र ही, डाउनलोड शुरू होता है।
00:59 स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली Tar.gz फ़ाइल को सुरक्षित करें।
01:05 To save, click on the OK button. सुरक्षित करने के लिए, 'OK बटन पर क्लिक करें।
01:09 इसके बाद, हमें Ubuntu 14.04 OS' में apache2 और PHP5 इंस्टाल करना होगा।
01:17 कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl + Alt + T कुंजी दबाकर टर्मिनल खोलें।
01:27 सॉफ़्टवेयर सोर्स को अपडेट करने के लिए, कमांड
01:31 sudo space apt hyphen get space update टाइप करें और Enter दबाएं।
01:40 अपना डेस्कटॉप यूज़र पासवर्ड डालें।
01:45 apache2 इंस्टॉल करते हैं।
01:48 Apache2 इंस्टॉल करने के लिए, कमांड
01:51 Sudo space apt hyphen get space install space apache2 space libapache2 hyphen mod hyphen auth hyphen mysql टाइप करें
02:10 and press Enter. और Enter दबाएं।
02:14 मैं यह इंस्टालेशन जारी रखने के लिए y टाइप करूंगी।
02:19 इसके बाद, हमें php5, php5-mysql और mysql-server इंस्टॉल करना होगा।
02:28 इसलिए, टाइप करें

sudo space apt hyphen get space install space php5 space php5 hyphen mysql space mysql hyphen server

02:49 और Enter दबाएं।
02:52 मैं यह इंस्टालेशन जारी रखने के लिए y टाइप करूंगी। Enter दबाऊँगी।
02:58 यह mysql space server password माँगेगा।
03:04 अपनी इच्छानुसार नया पासवर्ड टाइप करें।
03:07 मैं root123 पासवर्ड दूँगी और Enter दबाऊँगी।
03:14 यदि माँगे, तो पासवर्ड पुनः डालें।
03:18 यहां से, कृपया, Terminal' पर टाइप किए गए प्रत्येक कमांड के बाद Enter दबाएँ।
03:25 मैं यह अलग से नहीं कहूँगी।
03:29 अब, हमें mysql database' बनाने की आवश्यकता है।


03:33 इसलिए हमें mysql server में लॉग इन करना होगा।
03:37 इसके लिए,

mysql space hyphen u space root space hyphen p कमांड टाइप करें

03:50 mysql root पासवर्ड टाइप करें, जो पहले ही बनाया जा चुका है।
03:55 मैं root123 टाइप करूंगी
03:58 अब हम सफलतापूर्वक mysql server में लॉग इन कर चुके हैं।
04:03 Mysql में Database बनाने के लिए, कमांड टाइप करें
04:07 create database frontacc; के लिए;
04:12 frontacc मेरे database का नाम है।
04:15 आप अपने database को कोई भी नाम दे सकते हैं।


04:19 Mysql server से बाहर निकलने के लिए quit कमांड टाइप करें।
04:24 Downloads फ़ोल्डर में जाने के लिए,

cd space Downloads टाइप करें

04:32 फिर, हमें 'tar.gz' फ़ाइल की सामग्री को निकालना होगा, जो हमने पहले डाउनलोड की थी।
04:40 So, type sudo space tar space hyphen zxvf space frontaccounting hyphen 2.3.25.tar.gz इसलिए, sudo space tar space hyphen zxvf space frontaccounting hyphen 2.3.25.tar.gz टाइप करें
05:00 मैं निकाले गए frontaccounting फ़ोल्डर का नाम बदलकर account कर दूँगी।
05:05 कमांड -

mv frontaccounting account टाइप करें

05:12 account फोल्डर को apache home डायरेक्टरी में ले जाने के लिए, 05:16 sudo space mv space account space /var/www/html/ टाइप करें
05:32 अब, apache home डायरेक्टरी में जाएँ।
05:36 ऐसा करने के लिए, cd space /var/www/html टाइप करें
05:47 account फोल्डर permission बदलने के लिए,
05:50 sudo space chmod space -R space 777 space account टाइप करें
06:04 अब, वेब ब्राउज़र पर जाएं और localhost/account टाइप करें और Enter दबाएँ
06:15 हम Step 1: System Diagnostics दिखाता हुआ FrontAccounting

वेबपेज देख सकते हैं। .

06:23 यह दर्शाता है कि हमने OK Comments के साथ सॉफ़्टवेयर पैकेज को सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लिया है।
06:30 Continue बटन पर क्लिक करें।
06:33 निम्नलिखित विवरणों पर क्लिक करें:
06:35 Database root password: root123
06:40 Database name frontacc Database root password: root123
06:40 Database name frontacc
06:44 Continue बटन पर क्लिक करें।
06:47 इसके बाद, आपको अपनी कंपनी का विवरण डालना होगा।
06:51 मैं दिखाऊँगी कि यह कैसे करना है।
06:54 मैं Company Name में ST Co. Pvt. Ltd. टाइप करूंगी।
07:00 मैं पासवर्ड में spoken टाइप करूंगी।
07:04 आप अपनी इच्छानुसार कोई भी पासवर्ड दे सकते हैं।
07:07 पासवर्ड पुनः डालें।
07:09 याद रखें यह लॉगिन पासवर्ड है।
07:13 हम Charts of Accounts के लिए दो विकल्प देख सकते हैं।
07:17 मैं Standard new company American COA को चुनूँगी।
07:22 Default Language के रूप में English चुनें।
07:26 Continue बटन पर क्लिक करें।
07:29 हम यह दिखाती हुई विंडो देख सकते हैं कि Frontaccounting ERP सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो गया है।
07:36 इस तरह हम Linux मशीन पर Frontaccounting इंस्टॉल कर सकते हैं।
07:41 सारांशित करते हैं।
07:43 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा है कि Linux मशीन पर Frontaccounting software कैसे इंस्टॉल करते हैं।
07:51 यह ट्यूटोरियल स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:55 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:58 हम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करते हैं और प्रमाण पत्र देते हैं।
08:03 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे सम्पर्क करें।
08:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी एमएचआरडी भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
08:14 यह ट्यूटोरियल आईआईटी बॉम्बे से शीतल प्रभु द्वारा तैयार किया गया है तथा इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012