Java/C3/Exception-Handling/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:40, 26 September 2017 by Vikaskothiyara (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Exception Handling पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: exception क्या है, exceptions को चेक और अनचेक करना try-catch block और finally block का उपयोग करके exceptions को नियंत्रित करना।
00:20 Here we are using यहाँ हम उपयोग कर रहे हैं Ubuntu Linux 16.04 OS JDK 1 .8 और Eclipse 4.3.1
00:32 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको Java और Eclipse IDE की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
00:39 यदि नहीं है तो संबंधित जावा ट्यूटोरियल के लिए कृपया दिखाई गई वेबसाइट पर जाएँ।
00:45 एक exception अनपेक्षित घटना है, जो प्रोग्राम के निष्पादन के समय होती है।
00:52 यह प्रोग्राम के सामान्य फ्लो को बाधित करता है और परिणाम गलत होते हैं।
01:00 उनकी घटना के आधार पर exceptions को unchecked exceptions और checked exceptions के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
01:08 अब हम eclipse खोलेंगे और ExceptionDemo नामक नया प्रोजेक्ट बनायेंगे।
01:16 इस प्रोजेक्ट में हम exception handling के प्रदर्शन के लिए आवश्यक क्लासेस बनायेंगे।
01:24 हम नया class Marks बनायेंगे।
01:28 अब Marks class को दर्शाने के लिए निम्न कोड टाइप करें।
01:34 यह प्रोग्राम 5 छात्रों के मार्क्स प्रिंट करता है, जो अरै marks' में संग्रहीत हैं।
01:41 इस प्रोग्राम को रन करें और आउटपुट का सत्यापन करें।
01:45 हम देख सकते हैं कि अरै में वेल्यूज प्रिंट हो रही हैं।
01:50 देखें कि क्या होगा यदि हम एक अरै एलिमेंट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं है।
01:57 निम्न कोड टाइप करें।
02:00 हम जानते हैं कि यहाँ हमारे अरै में केवल 5 एलिमेंट्स हैं।
02:04 लेकिन इस स्टेटमेंट में हम index 50 पर एलिमेंट एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं है।
02:12 इस प्रोग्राम को रन करें।
02:15 हम देख सकते हैं कि प्रोग्राम लाइन संख्या 7 पर एक मैसेज “ArrayIndexOutOfBoundsException के साथ टर्मिनेट होता है
02:25 एरर मैसेज exception का विवरण दर्शाता है जैसे exception का प्रकार यह कहाँ घटित हुआ और अन्य विवरण।
02:35 ध्यान दें कि print statement निष्पादित नहीं हुआ है क्योंकि प्रोग्राम एरर के बाद टर्मिनेट हो गया है।
02:42 यह Unchecked exception का एक उदाहरण है।
02:46 Unchecked exceptions को Runtime exception कहते हैं क्योंकि यह केवल निष्पादन के समय चेक होते हैं।
02:54 वे प्रोग्रामिंग बग्स और लॉजिकल एरर्स को नियंत्रित करते हैं जैसे कि शून्य से संख्या को विभाजित करना और एक अरै एलिमेंट एक्सेस करना जो मौजूद न हो।
03:07 अब सीखते हैं कि try catch blockका उपयोग करके exception कैसे नियंत्रित करें।
03:13 try block में कोड का यह भाग exception को रेज़ कर सकता है।
03:19 अनुरूपी catch block ऑब्जेक्ट e में exception का विवरण प्राप्त कर सकता है।
03:26 catch block में हम एरर मैसेज को प्रदर्शित करने या एरर से बचने के लिए कोड लिख सकते हैं।
03:34 अब eclipse पर जाएँ।
03:37 पहले कोड में try block को जोड़ें जो इस प्रकार के exception का कारण होता है।
03:44 अब हमें अनुरूपी catch block जोड़ना चाहिए।
03:48 निम्न कोड टाइप करें।
03:51 यहाँ हम कस्टम मैसेज “Array Overflow Exception occurred” प्रिंट कर रहे हैं।
03:57 राउंड ब्रैकेट्स में हमने ArrayIndexOutOfBoundsException का एक उदाहरण बनाया है।
04:05 अतः यह ब्लॉक ArrayIndexOutOfBoundsException के exceptions को कैच कर सकता है
04:11 अब प्रोग्राम रन करें।
04:14 हम देख सकते हैं कि एरर मैसेज प्रिंट होता है।
04:18 लेकिन इस समय उस प्रिंटिंग पर ध्यान दें marks array भी निष्पादित होता है।
04:24 इस तरह से हम exceptions नियंत्रित कर सकते हैं।
04:27 आगे देखते हैं कि विभिन्न catch blocks का उपयोग कैसे करें।
04:32 हम उनका उपयोग कर सकते हैं जब ब्लॉक द्वारा विभिन्न प्रकार के exceptions रेज़ होते हैं।
04:38 try block में निम्न कोड टाइप करें।
04:42 कोड की यह लाइन एक array element को जीरो द्वारा विभाजित करती है क्योंकि a की वेल्यू 0 है।
04:49 तो एक ArithmeticException पहले रेज़ होता है।
04:53 ArithmeticException को नियंत्रित करने के लिए एक औरcatch block जोड़ें।
04:58 मौजूदा catch block के बाद निम्न कोड टाइप करें।
05:03 प्रोग्राम को रन करें।
05:06 इस समय एरर मैसेज "Arithmetic Exception occurred" प्रिंट होता है क्योंकि यह पहले कैच हुआ।
05:13 कोड का बाकी भाग try catch block के बाहर निष्पादित होता है।
05:19 अब checked exceptions के बारे में सीखते हैं।
05:23 Checked exceptions compile time पर चेक होते हैं।
05:27 अतः उन्हें प्रोग्राम रन करने से पहले नियंत्रित करना जरूरी है।
05:31 उदाहरणस्वरूप: फाइल को एक्सेस करना जो मौजूद नहीं है या नेटवर्क सिस्टम को एक्सेस करना जब नेटवर्क डाउन हो।
05:41 अब Eclipse पर जाएँ और नया class MarksFile बनाएँ।
05:47 main method जोड़ें।
05:50 अब हमें कंप्यूटर में स्थित फाइल को पढ़ना चाहिए।
05:54 निम्न कोड टाइप करें।
05:57 यहाँ FileReader ऑब्जेक्ट fr null के रूप में इनिसिलीइज है।
06:03 FileReader ऑब्जेक्ट का उपयोग विशेष फाइल को एक्सेस करने और पढ़ने के लिए किया जा सकता है।
06:08 Eclipse एक एरर दिखायेगा।
06:11 एरर को सही करने के लिए इस पर क्लिक करें और import FileReader java dot io पर डबल क्लिक करें।
06:19 FileReader class को java dot io package से इंपोर्ट किया गया है।
06:25 हम package और इसके उपयोग के बारे में बाद के ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
06:31 Marks नामक फाइल को एक्सेस करने के लिए, जो कि होम फोल्डर में स्थित है, निम्न कोड टाइप करें।
06:40 यहाँ दिखाए गए पाथ को अपने सिस्टम के होम फोल्डर के साथ बदलें।
06:46 एक एरर आती है। यह दर्शाती है कि कोड की यह लाइन FileNotFoundException बना सकती है।
06:55 एरर पर क्लिक करें और Surround with try/catch पर डबल क्लिक करें।
07:00 हम देख सकते हैं कि इस एरर को सही करने के लिए Eclipse स्वतः ही try catch block प्रविष्ट करता है।
07:08 हम समझ सकते हैं कि यह checked exception है।
07:12 अब देखते हैं कि finally block का उपयोग कैसे करें।
07:16 निम्न कोड टाइप करें।
07:18 finally block आमतौर पर try-catch block का अनुकरण करता है।
07:22 इस ब्लॉक का कोड निष्पादित होता है, चाहे exception हुआ हो या नहीं। इसमें print statement शामिल होता है।
07:32 अब finally block में फाइल रिफ्रेंस को बंद करें।
07:37 टाइप करेंfr dot close
07:40 अब Eclipse दर्शाता है कि यह एक IOException रेज़ करेगा।
07:45 एरर पर क्लिक करें और Surround with try/catch पर डबल क्लिक करें।
07:51 प्रोग्राम को रन करें।
07:54 हम देख सकते हैं कि FileNotFoundException मैसेज प्रिंट होता है।
07:59 ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे होम फोल्डर में Marks नामक फाइल नहीं है।
08:04 हम NullPointerException भी देख सकते हैं क्योंकि fr की वेल्यू अभी भी नल है।
08:12 लेकिन हम देख सकते हैं कि finally block में print statement निष्पादित होता है।
08:18 अपने होम फोल्डर में Marks टेक्स्ट फाइल बनाएँ।
08:23 यदि आप विंडो यूजर हैं तो अपने लोकल ड्राइव में टेक्स्ट फाइल बनाएँ और पाथ निर्दिष्ट करें।
08:29 उदाहरण के लिए यह D:\\Marks.txt इस तरह निर्दिष्ट हो सकता है।
08:37 प्रोग्राम को फिर से रन करें।
08:40 हम सत्यापन कर सकते हैं कि Marks फाइल बनने के बाद वहाँ exceptions नहीं हैं।
08:46 “Inside finally block” प्रिंट होता है।
08:50 cleanup operation अर्थात FileReader ऑब्जेक्ट fr बंद करना, यह भी सफलतापूर्वक निष्पादित होता है।
08:58 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:02 संक्षेप में..
09:04 इस ट्यूटोरिल में हमने सीखा: Exception क्या है, Checked और Unchecked Exceptions , try-catch block और finally block का उपयोग करके Exceptions निष्पादित करना।
09:17 नियत-कार्य के रूप में NullPointerException नामक अन्य Runtime Exception के बारे में सीखें।
09:24 इस ट्यूटोरियल के Assignment लिंक में दिए गए Demo.java नामक जावा प्रोग्राम को देखें।
09:31 एक exception रेज़ होगा जब आप इस कोड को रन करेंगे।
09:35 कोड ज्ञात करें जो exception के लिए जिम्मेदार है।
09:40 try-catch block का उपयोग करके इसे सही करें।
09:43 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
09:52 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपयाcontact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है:

http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro

10:15 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।
10:23 हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Vikaskothiyara