CellDesigner/C2/Installation-of-CellDesigner-on-Linux/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:32, 4 October 2017 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01  नमस्कार, Installation of CellDesigner on Linux OS के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगें  Ubuntu Linux Operating System में CellDesigner 4.3 को डाउनलोड एवं  इंस्टाल करना
00:18 और CellDesigner के ड्रा एरिया में Compartment बनाना।
00:23 यहाँ मैं Ubuntu Operating System 14.04 CellDesigner version 4.3 Java version 1.7 का प्रयोग कर रहा हूँ
00:35 इस ट्यूटोरियल पर आगे बढ़ने के लिए, आपको Linux Operating System पर प्रारंभिक ऑपरेशंस  से परिचित होना चाहिए।
 00:42 यदि नहीं, तो प्रासंगिक  Linux tutorials के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट www.spoken-tutorial.org पर जाएं।
00:51 CellDesigner इंस्टाल करने के लिए, अपना वेब ब्राउजर खोलें और दिखाए गए अनुसार URL पर जाएँ।
 01:00 दायीं ओर मौजूद Download CellDesigner बटन पर क्लिक करें।
 01:07 A new web-page opens.

एक नया वेब पेज खुलता है।

 01:09  Scroll down and locate Download.

नीचे स्क्रॉल करें और Download खोजें।

 01:13 यह Download for Linux 64 bit एवं Download for Linux 32 bit विकल्प दिखाता है।
  01:20 अब, देखते हैं कि अपनी मशीन के OS type से संबंधित  विवरण कैसे पता करते हैं।
  01:26 इसके लिए, अपनी मशीन के ऊपरी दाएँ कोने पर स्थित 'System Settings' के आइकन पर क्लिक करें।
  01:34 क्लिक करने पर, System Settings पेज खुलता है।
  01:40 'System' पैनल के अंतर्गत, 'Details' आइकन पर डबल क्लिक करें।
  01:48 यहाँ 'Details' की नई विंडो खुलती है। अपनी मशीन का ‘OS type’  चेक करें कि यह 64-bit है या 32-bit है।
  02:00 मेरे पास 64 bit मशीन है, अब हम विंडो बंद करेंगें और वापस ब्राउजर पर जाएँगें।
02:07 यदि आपके पास 32 bit मशीन है, तो 32 bit version डाउनलोड करें।
 02:14 मैं Download for Linux 64 bit लिंक पर क्लिक करूँगा।
 02:19  तुरंत, एक नयी विंडो खुलती है।
 02:22 चूँकि मैं नया यूजर हूँ, तो मैं First Time User विकल्प पर क्लिक करूँगा
 02:26 और फिर Continue पर क्लिक करूँगा।
02:29  अब हमें कुछ व्यक्तिगत विवरण भरने को कहा जाता है।
 02:33  भरने के बाद, Download बटन पर क्लिक करें।
 02:37  एक डायलॉग बॉक्स खुलता है। यहाँ Save File बटन पर क्लिक करें।
 02:44 यह इंटरनेट की स्पीड के अनुसार कुछ समय लेगा।
 02:49 फाइल डाउनलोड होने के बाद, Ctrl+Alt+T बटन दबाकर terminal पर जाएँ।
 02:58 मैंने पहले ही फाइल को अपने डिफ़ॉल्ट Downloads फोल्डर में डाउनलोड कर लिया है।
 03:04 So, first I will go to that folder. Type-cd space Downloads and press Enter.

तो, सबसे पहले मैं उस फोल्डर पर जाऊँगा। cd space Downloads टाइप करें और Enter दबायें।

 03:15 Type ls and press Enter.

ls टाइप करें और Enterदबाएँ।

 03:20 यहाँ वह फाइल है जिसे हमने डाउनलोड किया था।
 03:25 यदि अपने 32 bit  इंस्टालर डाउनलोड किया है, तो फाइल का नाम 64 के बजाए 32 होगा।
 03:32 यहाँ से टर्मिनल कमांड्स में अपनी 32 bit installer फ़ाइल के नाम का उपयोग करना याद रखें।
03:39 अब, हमें फाइल परमिशन बदलना है। तो, टाइप करें
 03:43 sudo space chmod space 777 space hyphen capital R space  CellDesigner hyphen 4.3 hyphen linux hyphen x64 hyphen installer.run
 04:08 और Enter दबाएँ।
 04:12 माँगे जाने पर admin पासवर्ड टाइप करें और Enter दबायें।
04:19  अब हम dot forward slash CellDesigner hyphen 4.3 hyphen linux hyphen x64 hyphen installer.run टाइप करके फ़ाइल को रन कराएँगें और Enter दबायें।
 04:39 Setup wizard डायलॉग बॉक्स खुलता है।
 04:43 Next बटन पर क्लिक करें।
 04:47 I accept the agreement विकल्प पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें।
 04:54 Installation Directory डायलॉग उस डायरेक्टरी को दिखाता है जहाँ CellDesigner इंस्टाल होगा।
 05:00 यह /home/<your username>/CellDesigner4.3 की तरह दिखता है, अब Next पर क्लिक करें।
05:10 यह Ready to Install प्रदर्शित करता है। पुनः, Next पर क्लिक करें।
 05:17 इंस्टालेशन शुरू होगा।
 05:20 पूरा होने पर, ‘View Readme File’ को अनचेक करें और Finish बटन पर क्लिक करें।
 05:29 अब Ctrl + Alt + T बटन दबाकर एक नया terminal खोलें।
 05:34  ls टाइप करें और Enter दबायें।
 05:39 यहाँ हम runCellDesigner4.3 फ़ाइल देख सकते हैं।
 05:44 CellDesigner खोलने के लिये हमें इस फाइल को एक्जीक्यूट करना होगा।
 05:48 तो dot forward slash runCellDesigner4.3 टाइप करें और Enter दबायें।
 06:00  अब हमारी Linux मशीन में CellDesigner विंडो खुल गई है।
 06:05  ध्यान दें कि हम Main menu बार स्पष्ट नहीं देख पा रहे हैं। इसे दृश्य बनाने के लिये, हमें system settings को बदलना होगा।
 06:15  अपनी मशीन के ऊपरी दाएँ कोने पर स्थित 'System Settings' आइकन पर क्लिक करें।
 06:23 क्लिक करने पर, System Settings पेज खुलता है।
06:28  'Personal' पैनल के अंदर, 'Appearance पर डबल क्लिक करें।
 06:34 'Appearance' नामक विंडो खुलती है।
 06:38  'Look' टैब के अंदर, Theme पर जाएँ।
 06:43 'Theme' बॉक्स में ड्रॉप डाउन मेनू से 'Radiance' चुनें और विंडो बंद करें।


 06:53 ध्यान दें कि अब Main menu बार स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आगे बढ़े।
07:01 नया डॉक्यूमेंट खोलने के लिए, File पर और फिर New पर क्लिक करें।

 

07:07 वैकल्पिक रूप से, मेनू बार में New आइकन पर क्लिक करें। या Ctrl + N कुंजी दबाएँ।

 

 07:16 New Document नामक डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिसमें हमें फ़ाइल का नाम लिखना होता है।
 07:23 फाइल नाम में 'Create and Edit' टाइप करें।
  07:30 चौड़ाई को 900 और ऊंचाई को 800 पर सेट करें।
 07:36 नीचे Ok बटन पर क्लिक करें।
 07:40 एक सूचना बॉक्स खुलता है।
 07:43 और हमारे द्वारा दिए गए नाम के सभी स्पेस  underscore में बदल जाते हैं।
 07:48 इसलिये, हमारी फाइल का वास्तविक नाम 'Create underscore and underscore Edit' होगा। Ok पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
  07:58 सेंटर के सफ़ेद भाग को हम ड्रा एरिया कहते हैं।
  08:02  हम आने वाले ट्यूटोरियल्स में मेनू बार्स, टूलबार्स एवं विभिन्न पैनलों के बारे में विस्तार से सीखेगें।
 08:09  टूलबार से किसी अन्य आइकन को चुनने से पहले, Select Mode आइकन पर क्लिक करें।
08:16 यह एक सेलेक्शन टूल की तरह कार्य करता है, इस सेलेक्शन टूल से, हम ड्रा एरिया पर कम्पोनेंट्स को सेलेक्ट, ड्रा एवं मूव कर सकते हैं।
 08:25 एक कम्पोनेंट ड्रा करने से पहले, हम सुनिश्चित करेंगें कि CellDesigner विंडो में Grid Snap और Grid Visible सक्षम हों।
 08:35 इसके लिए, मुख्य मेनू बार में Edit पर क्लिक करें।
08:39 नीचे स्क्रॉल करें और Grid Snap पर क्लिक करें।
 08:43 फिर, Edit पर वापस जायें और Grid Visible पर क्लिक करें।
 08:49 Grids हमें ड्रा एरिया में कम्पोनेंट्स को बेहतर संरेखित करने में सक्षम बनाते हैं।
 08:54 अब हम List एवं Notes  एरिया की स्थिति बदलें।
08:59 याद करें, हम पिछले ट्यूटोरियल में List एरिया, Notes एरिया एवं ड्रा एरिया के बारे में पहले ही सीख चुके हैं।
09:06 यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस शृंखला के पिछले ट्यूटोरियल देखें।
 09:12 आगे बढ़ें एवं लिस्ट एरिया की स्थिति बदलें।
 09:15 View ऑप्शन पर जायें, List पर क्लिक करें और ‘Right’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
09:24 यह ड्रा एरिया के दायीं ओर ‘List’ को बदलता है।

 

 09:30 बॉर्डरलाइनों को ड्रैग करके क्षेत्रों के आकार को बदला जा सकता है।
09:35 मैं कर्सर को बॉर्डरलाइन पर रखूंगा।
09:38 आप एक डबल-हेडेड एरो देख सकते हैं। ड्रा एरिया को बढ़ाने या घटाने के लिये इसे ड्रैग करें।
09:45 अब हम ड्रा एरिया पर काम करने के लिए आगे बढ़ेंगें।
09:49 उससे पहले,  हमें CellDesigner विंडो पर सभी आइकन देखने में सक्षम होना चाहिये।
09:55 इसके लिये, मुख्य मेनू बार में View पर जायें।
10:00 Change Toolbar Visibleपर क्लिक करें और Show All विकल्प चुनें।
10:09 अब आप CellDesigner विंडो पर सभी आइकन देख सकते हैं।  आगे बढ़ते हैं।
 10:17 सेल एवं इंट्रासेल्यूलर कंपार्टमेंट को प्रदर्शित करने के लिये, हम टूलबार से Square का प्रयोग करेंगें। तो, पहले इस पर क्लिक करें।
 10:28 फिर ड्रा एरिया पर क्लिक करें। बिना माउस बटन छोड़े, स्क्वायर खींचने के लिये ड्रैग करें।अब माउस बटन छोड़ें।
 10:38 खुलने वाले 'Property of Compartment' डायलॉग बॉक्स में,  Name में Cell निर्दिष्ट करें एवं Size को 1.0 सेट करें और Ok पर क्लिक करें।
10:52 यह नाम कंपार्टमेंट के नीचे दिखाई देता है।
 10:57 हम कम्पार्टमेंट के नाम की स्थिति को भी बदल सकते हैं।


11:01 ऐसा करने के लिये, कम्पार्टमेंट का नाम चुनें, जो हमारे मामले में Cell है।
11:07 अब, इसे ड्रैग करें एवं वहाँ ड्रॉप करें, जहाँ आप इसे रखना चाहते हों।
 11:14 अब File पर और फिर Save As विकल्प पर क्लिक करके इस फाइल को सेव करें।
11:22 अब वह फोल्डर चुनें, जहाँ आप अपनी फाइल को सेव करना चाहते हों।
11:26 मैं इसे Desktop पर सेव करना चाहता हूँ।
11:28 इसलिये, मैं उस फोल्डर के रूप में Desktop पर डबल क्लिक करूँगा, जिसमें हमें सेव करना है।
11:34 और फिर नीचे दाहिनी ओर Ok बटन पर क्लिक करें।
11:38 एक बार फिर, नीचे दाहिनी ओर Ok बटन पर क्लिक करें। अब हमारी फाइल सेव हो चुकी है।
 11:46 CellDesigner को बंद करने के लिये, File और फिर Exit पर क्लिक करें ।
 11:52 अब हम उस फोल्डर पर जाते हैं जहाँ हमने फाइल सेव की है। इसलिए, मैं अपने Desktop पर जाऊँगा । यहाँ मेरी फाइल है।
 12:00 ध्यान दें कि फाइल .xml प्रारूप में सेव हुई है। यह डिफाल्ट CellDesigner फाइल प्रारुप है।
 12:08 यह भी ध्यान रखें, कि यह फाइल केवल CellDesigner में खोली जा सकती है।
 12:12 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
12:17 Ubuntu Linux OS में CellDesigner वर्जन 4.3 डाउनलोड एवं इंस्टाल करना, CellDesigner में एक Compartment बनाना।
 12:27 निम्नलिखित लिंक पर दिया गया वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।  
 12:35  स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें।
12:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD,  भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है।
 12:57  यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012, Shruti arya