Avogadro/C2/Edit-molecules/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:04, 12 September 2017 by Jayarastogi (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Edit moleculesपर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे - परमाणुओं (एटम्स) को जोड़ना और डिलीट (मिटाना) करना
00:14 बॉन्ड्स को जोड़ना और डिलीट करना
00:16 बॉन्ड्स को घूमना (रोटेट करना)
00:18 बॉन्ड की लम्बाई बदलना
00:20 हाइड्रोजन को मिथाईल ग्रुप में बदलना
00:23 संरचनाओं को कॉपी, पेस्ट और ज्वाइन करना
00:27 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS version. 14.04

Avogadro version 1.1.1.

00:37 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'Avogadro'अंतरापृष्ठ से परिचित होना चाहिए।
00:43 अगर नहीं है, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:49 यहाँ मैं बताउंगी कि 'Terminal'प्रयोग करके 'Avogadro'कैसे खोलते हैं।
00:55 टर्मिनल खोलने के लिए 'CTRL, ALT'और 'T'एक साथ दबाएं।
01:03 टाइप करें avogadroप्रॉम्प्ट पर और एंटर दबाएं।
01:08 Avogadroएप्लीकेशन विंडो खुलेगी।
01:12 दिखाने के लिए मैं Fragmentलाइब्रेरी से n-butaneका अणु दिखाउंगी।
01:19 Build'मेनू पर क्लिक करें। Insert->Fragmentतक जाएँ।
01:25 Insert fragmentडायलॉग बॉक्स दिखेगा।
01:29 फ़्रैगमेन्ट्स की सूची से, खोलने के लिए alkanesपर डबल क्लिक करें।
01:35 ड्राप डाउन जो दिखता है उससे butane.cmlका चयन करें।
01:41 Insertबटन पर क्लिक करें। Insert Fragmentडायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए X पर क्लिक करें।
01:49 Butaneअणु नीले रंग में हाईलाइट होकर Panelपर आता है।
01:54 हाइलाइटिंग को हटाने के लिए, Ctrl, Shift और Aएक साथ दबाएं।
02:02 उचित एलाइनमेंट के लिए Navigation टूल उपयोग करके संरचना को घुमाएं।
02:09 अब हम सीखेंगे कि अणु में परमाणुओं को कैसे जोड़ते हैं।
02:14 टूल बार में Draw toolआइकन पर क्लिक करें।
02:18 अंतिम Carbonपरमाणु पर क्लिक करें और Panelपर खींचें।
02:23 आवश्यक जुड़े हुए हयड्रोजन्स के साथ कार्बन परमाणु है।
02:27 हमारे पास Panelपर pentaneअणु है।
02:32 उसी प्रकार alkanes की सूची बनाने के लिए आप Draw toolउपयोग करके परमाणु जोड़ सकते हैं।
02:39 एक नयी विंडो खोलें। Draw tool.उपयोग करके प्रोपेन ड्रा करें।
02:45 अब Ethaneका अणु प्राप्त करने के लिए अंतिम कार्बन परमाणु को हयड्रोजन्स से डिलीट करें।
02:52 परमाणु डिलीट करने के लिए टूल बार पर Selection toolआइकन पर क्लिक करें।
02:57 क्लिक करें और चयनित करने के लिए अंतिम कार्बन परमाणु पर ड्रैग करें।
03:02 चयनित परमाणु नीले रंग में दीखते हैं।
03:06 डिलीट करने के लिए Backspaceदबाएं। वैकल्पिक रूप से आप Editमेनू में clear ऑप्शन उपयोग कर सकते हैं।
03:14 फिर से करने के लिए Ctrl and Z keys एकसाथ दबाएं।
03:20 हम दिखाएंगे कि अणु में बॉन्ड्स को कैसे जोड़ते और डिलीट करते हैं।
03:26 बॉन्ड्स जोड़ने के लिए टूल बार पर Draw toolआइकन का चयन करें।
03:31 बायीं तरफ Draw Settingsमेनू खुलता है।
03:35 बाइ डिफ़ॉल्ट Element ड्राप डाउन सूची में Carbonचयनित है।
03:40 एक डबल बॉन्ड इंट्रोड्यूस करने के लिए Bond Order ड्राप डाउन से Doubleका चयन करें।
03:46 C-1 और C-2 के बीच के बॉन्ड पर क्लिक करें इसे डबल बॉन्ड में बदलने के लिए
03:52 डबल बॉन्ड को ट्रिपल बॉन्ड में बदलने के लिए Bond Order.से Tripleचुनें।

बॉन्ड पर क्लिक करें।

03:59 बॉन्ड्स को डिलीट करने के लिए माउस का दाँया बटन पकड़ें और बॉन्ड्स पर क्लिक करें।
04:04 इसका परिणाम दो भिन्न-भिन्न अणु है।
04:08 अब अणु को दोबारा सम्मिलित करते हैं।
04:11 एक अणु के कार्बन पर क्लिक करें, अन्य अणु के कार्बन पर क्लिक करके ड्रैग करें।
04:18 हम Bond Centric Manipulationटूल उपयोग करके बॉन्ड्स को रोटेट और उनकी लम्बाई बदल सकते हैं।
04:24 टूल बार पर Bond Centric Manipulation toolपर क्लिक करें।
04:29 बायीं तरफ Bond Centric Manipulateसेटिंग्स मेनू खुलता है।
04:34 बाइ डिफ़ॉल्ट Show Anglesऔर Snap-to Bondsचेक हैं।
04:39 'Snap-to Threshold'100(10 degree) पर सेट है।
04:43 उपयोगकर्ता आवश्यकता के अनुसार अपनी पसंद की सेटिंग्स कर सकते हैं।
04:49 एंगल्स (कोणों) दिखाने के लिए दो परमाणुओं के बीच के बॉन्ड पर क्लिक करें।
04:55 हमें बॉन्ड्स के प्लेन ऑफ़ रोटेशन को बदलने की ज़रुरत है।
04:59 जो प्लेन आप फिक्स करना चाहते हैं। उस बॉन्ड पर क्लिक करें और ऊपर और नीचे घुमाएं।
05:05 परमाणुओं के बीच का प्लेन नीले ये पीले रंग में दीखता है।
05:11 रोटेट करने के लिए किसी एक परमाणु पर क्लिक करें और घुमाएँ।
05:16 जुड़ा हुआ बॉन्ड परमाणुओं के साथ स्थिर प्लेन में रोटेट होता है।
05:21 बॉन्ड की लंबई बदलने के लिए माउस का दाँया बटन पकड़ें और ड्रैग करें।
05:27 अब हम दिखाएँगे कि हयड्रोजन्स को methyl ग्रुपस में कैसे बदलते हैं।
05:32 Build मेनू पर क्लिक करें और Change H To Methyl.पर क्लिक करें।
05:38 सारे Hydrogensअब Methylग्रुप्स से बदल गए हैं।
05:43 बदलावों को अनडू करने के लिए CTRLऔर Z keysएक साथ दबाएं।
05:49 हम एक विशेष 'हाइड्रोजन'परमाणु भी चुन सकते हैं और इसे methylग्रुप में बदल सकते हैं।
05:55 टूल बार पर Selection tool आइकन पर क्लिक करें।
05:59 चयन के लिए अंतिम कार्बन परमाणु से जुड़े हुए हाइड्रोजनपर क्लिक करें।
06:04 Buildमेनू पर जाएँ और Change H to Methylपर क्लिक करें।
06:10 चयनित 'हाइड्रोजन'methylग्रुप से बदल गया है।
06:15 अचयनित करने के लिए Ctrl, Shiftऔर Aएक साथ दबाएं।
06:22 अब देखें कि संरचनाओं को कॉपी, पेस्ट और ज्वाइन कैसे करते हैं।
06:28 एक नयी विंडो खोलने के लिए File->Newपर क्लिक करें।
06:33 हम Maltoseअणु को बनाना सीखेंगे।
06:37 Maltoseदो glucoseअणुओं से बनता है।
06:41 एक glucoseअणु को सम्मिलित करने के लिए Buildमेनू पर क्लिक करें।
06:46 जाएँ और Insert ->Fragmentपर क्लिक करें।
06:51 Insert ->Fragmentडायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:55 सूची में नीचे जाएँ और Cyclic sugarफ़ोल्डर्स पर क्लिक करें।
07:01 एक सब मेनू खुलता है।
07:04 नीचे जाएँ और beta-d-glucopyranose.cmlका चयन करें।
07:10 Insertबटन पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
07:16 beta-D-glucopyranose.cmlनीले रंग में पैनल पर दीखता है।
07:24 हैंड टूल उपयोग करके इसे केंद्र में ट्रांसलेट करें।
07:28 अब एक अन्य glucoseअणु को कॉपी और पेस्ट करते हैं।
07:33 मेनू बार पर Editमेनू पर क्लिक करें।
07:36 और Copyपर क्लिक करें। दोबारा एडिट मेनू में नीचे जाएँ और Pasteपर क्लिक करें।
07:44 ध्यान दें कॉपी पेस्ट कार्य-विधि के समय थोड़ी देर के लिए विंडो मन्द होती है और दोबारा ठीक हो जाती है।
07:51 पैनल पर मौजूदा अणु पर एक नया अणु कॉपी और पेस्ट हो गया है।
07:58 कर्सर हैंड टूल में बदलता है।
08:01 कॉपी किये हुए अणु को मौलिक अणु से हटाएँ।
08:06 अब हमारे पास पैनल पर दो अलग-अलग अणु हैं।
08:10 अचयनित करने के लिए एक साथ Ctrl, Shift और Aदबाएं।
08:17 अब अणुओं को लेबल करते हैं। लेबलिंग सारे परमाणुओं के स्थान को पहचानने में मदद करती है।
08:25 लेबल करने के लिए Display Typesड्राप डाउन से Labelचेक बॉक्स पर क्लिक करें।
08:32 Maltoseबनाने के लिए जल के अणु को हटाना है।
08:37 पहले अणु के C-1 पर OH ग्रुप को और दूसरे अणु के C-9 पर हाइड्रोजन को डिलीट करें।
08:46 'Draw tool settingsमें Carbonका चयन करें।
08:50 Bond Orderमें Singleका चयन करें।
08:54 Adjust Hydrogensचेक बॉक्स अनचेक करें।
08:58 पहले अणु के C-1 को और दूसरे अणु के C-9 को oxygenपरमाणु से ज्वाइन करने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
09:07 हमें ज्योमेट्री को ऑप्टिमाइज़ (उपयुक्त बनाना) करना है।
09:11 Auto Optimization toolका चयन करें।
09:15 बायीं तरफ Auto Optimization settingsमेनू दीखता है।
09:20 MMFF94फाॅर्स फील्ड चुनें और Startपर क्लिक करें।
09:27 ऑप्टिमाइज़ेशन पूरा होने में कुछ समय लग सकता है। अब आप लेबल्स हटा सकते हैं।
09:35 अब हमारे पास पैनल पर Maltoseकी ऑप्टीमाइज़्ड संरचना है।
09:40 अब सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: परमाणुओं को जोड़ना और डिलीट करना
09:47 बॉन्ड्स को जोड़ना और डिलीट करना
09:50 बॉन्ड्स को रोटेट करना
09:52 बॉन्ड की लम्बाई बदलना
09:54 हाइड्रोजन को Methyl ग्रुप से बदलना
09:56 संरचनाओं को कॉपी पेस्ट और ज्वाइन करना।
10:00 नियत कार्य में ड्रा टूल उपयोग करके Butane अणु बनाएं।
10:06 इसे 2,3 dimethyl Butaneमें बदलें।
10:10 बांड्स को रोटेट और बॉन्ड की लम्बाई को बदलें।
10:14 celluloseका अणु बनाएं (हिंट: इन्सर्ट फ्रेगमेंट लाइब्रेरी में D- glucose monomer उपलब्ध है)
10:22 UFF फाॅर्स फील्ड उपयोग करके ज्योमेट्री को ऑप्टिमाइज़ करें।
10:27 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।, अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:36 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
10:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRDभारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:52 यह ट्यूटोरियल जया द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya