Linux/C2/Basics-of-System-Administration/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:22, 19 April 2013 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 नमस्कार, लिनक्स में सिस्टम एडमिनिसट्रेशन के बेसिक्स पर स्पोकेन ट्युटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे।
00:13 adduser
00:14 su
00:16 usermod
00:17 userdel
00:18 id
00:19 du
00:20 df
00:22 मैं इस ट्यूटोरियल में उबंटू 10.10 का उपयोग कर रहा हूँ।
00:27 आपको पहले से ही “General Purpose Utilities in Linux” ट्यूटोरियल देखने की जरूरत है।
00:35 जोकि इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
00:39 दिखाए गये कमांड्स का निष्पादन करने के लिए एडमिन एक्सेस होना आवश्यक है ।
00:47 चलिए पहले सीखते हैं की कैसे एक नया यूज़र बनाएँ।
00:53 “adduser” कमांड हमारे लिए एक नया प्रमाणित यूज़र लॉगिन बनाएगा।
01:01 "sudo" कमांड का इस्तेमाल करके हम जितने चाहे उतने यूज़र अकाउंट जोड़ सकते हैं।
01:06 चलिए मैं आपको "sudo" कमांड का एक संक्षिप्त वर्णन देता हूँ।
01:11 सूडो कमांड एडमिनिसट्रेटिव यूज़र को एक कमांड को एक सुपर यूज़र की तरह निष्पादित करने की अनुमति देता है।
01:19 सूडो कमांड के पास कई सारे विकल्प हैं। हम विकल्पों के बारे इस ट्यूटोरियल में आगे जानेंगे।
01:27 चलिए अभी “New User” बनाना सीखते हैं।
01:32 अपने कीबोर्ड से एक साथ "Ctrl, Alt और t दबा कर “Terminal” खोलिए।
01:45 यहाँ मैंने पहले से ही “Terminal” खोला है।
01:49 यहाँ कमांड टाइप करिये “sudo space adduser” और Enter दबाइए।
01:58 आपको यहाँ एक पासवर्ड देना होगा।
02:01 मैं यहाँ “Admin” pasward दूंगा और Enter दबाऊँगा।
02:07 टर्मिनल पर टाइप किया हुआ पासवर्ड नहीं दिखता है।
02:11 अतः पासवर्ड सावधानी से टाइप करना पड़ेगा।
02:16 एक बार जब हो जाएगा, एक सूचना दिखेगी “adduser : Only one or two names allowed”.
02:27 चलिए "duck" नामक एक नया यूज़र अकाउंट बनाते हैं।
02:34 कमांड टाइप करिये:
02:36 sudo space adduser space duck, और इंटर दबाइए।
02:45 हमने "duck" नामक एक नया यूज़र बना लिया है।
02:49 एक नये यूज़र को बनाने की प्रक्रिया में, इस यूज़र के लिए एक अलग "home" डाईरेक्ट्री भी बन गयी है।
02:58 कृपया ध्यान दें कि यूज़र "duck" के लिए हमें एक नया पासवर्ड देना होगा।
03:05 अपनी मर्ज़ी का पासवर्ड टाइप करिये, मेरे उदाहरण में मैं "duck" टाइप करने जा रहा हूँ और Enter दबाइए।
03:17 कृपया नया पासवर्ड फिर से टाइप करिये।
03:20 पासवर्ड दो बार सुरक्षा कारणों और पुष्टिकरण के लिए पूछता है।
03:26 अब नये यूज़र के लिए हमारा पासवर्ड अद्यतन हो गया है।
03:31 हमसे अन्य जानकारी भी पूछी जाएँगी।
03:35 किन्तु अभी के लिए, मैं केवल “Full Name” “duck” के रूप में enter करूँगा और enter बटन दबा कर अन्य जानकारी रिक्त छोड़ दूँगा।
03:46 Enter.
03:47 मैं इसे "y" दबा कर निश्चित करूँगा।
03:51 यह इस चीज़ की पुष्टिकरण के लिए था कि सारी सूचनाएँ सही है।
03:55 चलिए अब जाँचते हैं कि यदि यूज़र अकाउंट बना है।
04:00 यह करने के लिए, कृपया command prompt पर टाइप करिये।
04:04 “ls space /(slash) home”
04:09 और enter दबाइए।
04:11 home फोल्डर में यूज़र्स की सूची दर्शाने के लिए "ls” कमांड का इस्तेमाल करते हैं।
04:17 और यहाँ हमारा "duck" नामक एक नया यूज़र बन गया है।
04:23 चलिए मैं स्लाइड्स पर वापस जाता हूँ।
04:26 अब अगला कमांड "su” है
04:30 “su” का मतलब “Switch User” है।
04:34 यह कमांड वर्तमान यूज़र से दूसरे यूज़र में बदलने में मदद करता है।
04:39 चलिए अब टर्मिनल में जाते हैं।
04:43 कमांड एंटर करिये।
04:45 “टर्मिनल ” पर “su space hyphen space duck” और Enter दबाइए।
04:53 आपसे एक पासवर्ड माँगा जाएगा।
04:56 मैं यहाँ यूज़र "duck" का पासवर्ड टाइप करूँगा कृपया याद करिये वह खुद “duck” था।
05:04 कृपया ध्यान दीजिये, टर्मिनल पिछले यूज़र जोकि हमारे उदाहरण में “duck” है से नये यूज़र में बदल जाएगा ।
05:14 इस यूज़र से लॉग आउट होने के लिए, टाइप करें।
05:17 “logout” और Enter दबाइए।
05:22 अब टर्मिनल वर्तमान यूज़र “duck” से लॉग आउट हो जाएगा और पिछले यूज़र अकाउंट जो "vinhai" है पर वापस चला जाएगा।
05:31 चलिए “usermod” कमांड के बारे में सीखते हैं।
05:35 “usermod” कमांड
05:37 सुपर यूज़र या रूट यूज़र को अन्य यूज़र अकाउंट्स की सेटिंग्स बदलने में सक्षम बनता है जैसे कि।
05:46 पासवर्ड को बिना पासवर्ड या रिक्त पासवर्ड में बदलना।
05:50 वह दिनांक दर्शायें जिस पर यूजर अकाउंट निष्क्रिय हो जायेगा।
05:55 इस कमांड की कोशिश करते हैं और देखते हैं।
05:57 मैं अभी टर्मिनल पर जाता हूँ।
05:59 मैं आपको दिखाता हूँ कि कैसे यूज़र अकाउंट duck के लिए समाप्ति तिथि निर्धारित करें।
06:05 यहाँ कमांड प्रोम्प्ट पर टाइप करिये।
06:09 sudo space usermod space -(hyphen)e space 2012-(hyphen)12-(hyphen)27 space duck
06:33 और एंटर दबाइए।
06:37 यूज़र अकाउंट समाप्ति तिथि जैसा यहाँ कमांड में उल्लिखित है वैसा विकल्प "-e" की मदद से निर्धारित हो जाएगी।
06:46 अब आपने यूज़र अकाउंट duck के लिए एक समाप्ति तिथि निर्धारित कर ली है।
06:52 चलिए अब “uid” और “gid” कमांड्स के बारे में जानते हैं।
06:57 “id – command” सभी यूज़र्स और ग्रुप्स की पहचान को जाँचने के लिए इस्तेमाल होता है।
07:04 यूज़र की पहचान के बारे में जानने के लिए, हम “id space -(hyphen)u” का इस्तेमाल करेंगे।
07:12 ग्रुप यूज़र्स की पहचान जानने के लिए, यह है “id space -(hyphen)g”
07:20 चलिए इस पर अब कार्य करते हैं।
07:22 टर्मिनल पर, टाइप करते हैं।
07:25 “id” और Enter दबाइए।
07:29 अब हम सिस्टम जो इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर User IDs और Group IDs देख सकते हैं।
07:37 केवल युसर id जानने के लिए “-(hyphen)u” विकल्प इस्तेमाल करेंगे।
07:43 कमांड टाइप करते हैं, “id space -(hyphen)u”
07:49 और enter दबाइए।
07:50 अब हम केवल युसर्स की ids देख सकते हैं।
07:55 यदि हमें युसर्स का नाम जानना है तो ?
08:00 पता करने के लिए, हम टाइप करेंगे।
08:02 यहाँ टर्मिनल पर “id space -(hyphen)n space -(hyphen)u” और Enter दबायेंगे।
08:13 अब हम यूज़र्स के ids के बजाय उनके नाम देख सकते हैं ।
08:20 चलिए अब Group Ids के लिए कमांड्स सीखते हैं।
08:24 टाइप करते हैं “ id space -(hyphen)g”.
08:29 यहाँ हम ग्रुप ids देख सकते हैं।
08:32 यदि हम सभी वर्तमान यूज़र के ग्रुप ids देखना चाहते हैं, तो टाइप करें।
08:38 “id space -(hyphen) (capital)G” और Enter दबाइए।
08:46 कृपया ध्यान दें कि मैंने G को बड़े अक्षरों में टाइप किया है।
08:50 अपने लिए उत्तर देखें।
08:53 अब सीखते हैं कि कैसे एक यूज़र अकाउंट डिलीट करें।
08:57 इसके लिए हम “userdel” कमांड इस्तेमाल करेंगे।
09:00 हम "userdel" कमांड का इस्तेमाल करके एक यूज़र अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।
09:07 टर्मिनल पर इसकी कोशिश करते हैं।
09:09 यहाँ टाइप करिये “sudo space userdel space -(hyphen)r space duck”.
09:22 मैंने -(hyphen)r विकल्प इस्तेमाल किया है।
09:25 यह यूज़र को उसकी home डायरेक्ट्री के साथ हटाने के लिए है।
09:30 चलिए Enter दबाते हैं और देखते हैं क्या होता है।
09:34 अब यूज़र “duck” डिलीट हो चुका है।
09:38 इसको टाइप करके जाँचिये।
09:41 “ls space /(slash)home” और Enter दबाइए।
09:47 हम पायेंगे कि, यूज़र अकाउंट “duck” डिलीट हो चुका है।
09:53 मैं अब स्लाइड्स पर वापस जाता हूँ।
09:56 लिनक्स सिस्टम एडमिनिसट्रेशन में कुछ उपयोगी कमांड्स हैं “df” और “du”
10:03 “df” कमांड डिस्क पर खाली मौजूद जगह की जानकारी देता है।
10:08 और “du” कमांड एक फाइल ने कितनी जगह अधिकृत की है उसकी जानकारी देता है।
10:13 कृपया नियत कार्य के लिए इन दो कमांड्स का इस्तेमाल करिये और आउटपुट जानिए।
10:19 चलिए टर्मिनल में जाते हैं, मैं आपको "df" कमांड का इस्तेमाल करके कुछ उपयोगी विकल्प दिखाऊँगा।
10:26 कृपया टाइप करिये df space -(hyphen)h और Enter दबाइए।
10:33 यहाँ यह फाइलसिस्टम का साइज़ और प्रयुक्त की हुई जगह दर्शाएगा।
10:38 यह मनुष्य के पढने योग्य संरूप में लगी हुई जगह भी दर्शाएगा।
10:46 अब "du" कमांड्स के साथ कुछ विकल्पों की कोशिश करते हैं।
10:50 इस समय मैं यह मान रहा हूँ कि आपने अपने home फोल्डर पर कुछ टेक्स्ट फाइल्स बनायीं हैं।
10:57 यदि नहीं तो कृपया “General Purpose Utilities in Linux” पर ट्यूटोरियल को देखें।
11:04 मैंने पहले से ही कमांड्स के निष्पादन के लिए अपनी home डायरेक्ट्री में कुछ टेक्स्ट फाइल्स बना ली हैं।
11:11 “home folder” पर जाइये terminal पर टाइप करिये।
11:15 “cd space /(slash) home” और Enter दबाइए।
11:20 फिर टाइप करिये du space -(hyphen)s space *. (astrix dot) txt और enter दबाइए।
11:33 यह कमांड आपको डायरेक्ट्री में मौजूद txt फाइल्स उनके फाइल साइज़ेस के साथ एक विवरण देगा।
11:43 नियत कार्य के लिए, कमांड प्रोम्प्ट पर टाइप करिये।
11:47 “du space -(hyphen)ch space *.(astrix dot)txt” और देखिये क्या होता है।
11:59 मैं स्लाइड्स में वापस जाता हूँ।
12:01 संक्षेप में हमने यह सीखा :
12:03 नया यूज़र बनाने के लिए “adduser” कमांड।
12:06 एक यूज़र से दूसरे यूज़र में बदलने के लिए “su” कमांड।
12:09 यूज़र अकाउंट सेटिंग्स को बदलने के लिए “usermod” कमांड।
12:12 यूज़र अकाउंट डिलीट करने के लिए “userdel” कमांड।
12:15 यूज़र ids और ग्रुप ids की जानकारी जानने के लिए id कमांड।
12:20 फाइल सिस्टम साइज़ और उपलब्धता जाँचने के लिए “df” कमांड।
12:24 एक फाइल द्वारा अधिकृत स्थान जाँचने के लिए “du” कमांड।
12:27 इसी के साथ हम "सिस्टम एडमिनिसट्रेशन के बेसिक्स" पर इस ट्यूटोरियल में समाप्ति की ओर हैं।
12.33 विडियो इस url पर उपलब्ध है,
12:37 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सार देता है ।
12:40 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
12:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकेन ट्युटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं। जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे सम्पर्क करें।
12:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
13:03 अधिक जानकारी इस url पर उबलब्ध है।
13:12 मैं रवि कुमार आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Sakinashaikh