PHP-and-MySQL/C2/Loops-For-Statement/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:43, 27 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00-0:14 फॉर लूप्स(for loops) का बुनियादी सिद्धांत यह है कि यह न केवल कन्डिशन बल्कि इसके साथ ही शुरुआत में आरंभीकरण और अंत में वृद्धि करते हुए कोड्स के ब्लॉक को जितनी बार आपने बताया है दोहराता है।
0:18-0:25 अतः आप कितना अपने वेरिएबल की वृद्धि करना चाहते हैं निर्धारित करें कि कितनी बार आपका वेरिएबल लूप(loop) होगा।
0.30-0.38 अतः यह लिखने में थोडा अधिक जटिल है। हालाँकि यह अच्छा दिखता है, यह कार्य करता है और काफी संक्षिप्त है।
0.42-0.43 अब हम 'for' लिखेंगे।
0.44-0.53 अतः आपको यहाँ पर आपके कोड के तीन भाग और आपका ब्लॉक मिला, और इतने की ही आपको आवश्यकता है और आपका कन्टेन्ट(विषय-वस्तु)यहाँ पर हो सकता है।
0.54-1.03 अतः, मैं यहाँ पर एको(echo) लिखने जा रहा हूँ और चलिए एक वेरिएबल 'num' बनाते हैं। अतः हमने 'num' एको(echo)कर लिया।
1.04-1.13 यहाँ पर हम लिखते हैं num =1, नाकि = = 1 क्योंकि हम वेरिएबल num को 1 के वैल्यू पर सेट कर रहे हैं।
1.15-1.22 फिर हमारे पास एक कन्डिशन है। उदाहरणस्वरूप, जब तक num < = to 10.
1.23-1:31 फिर, हमारे पास बढ़ती वैल्यूस हैं। अतः, हम num ++ करने जा रहे हैं और लूप(loop) पूरा हो गया।
1:32-1:37 तो, हमने 'For'टाइप किया और हमारा वेरिएबल num=1 है।
1:38-1:47 फिर हमारे पास हमारी कन्डिशन'While num< =10 है, लूप(loop) जारी रहेगा, और फिर हमारे num ++ है।
1:48-1:52 जैसा कि आप देख सकते हैं कि num++ को लिखने की तुलना में यह काफी अधिक उपयोगी है।
1:53-1:55 और हमें इसे यहाँ ऊपर बताने की आवश्यकता नहीं है।
1:56-1:59 इसको हम इन कोष्ठकों के भीतर बता सकते हैं।
2:00-2:02 अच्छा,मैं लाइन ब्रेक भूल गया हूँ।
2:03-2:07 मैं इसके अंत में एक लाइन ब्रेक जोड़ दूँगा।
2:09-2:10 रिफ्रेश(refresh)करें।
2:11-2:12 और आपको यह मिला।
2:15-2:17 आपको आपका लूप(loop) दस बार मिला।
2:18-2:25 और क्योंकि यह इस तरह से बताया गया है कि यह केवल तभी लूप(loop) करेगा जब num 10 से छोटा या बराबर है।
2:26-2:28 इसके बाद लूप(loop)ब्रेक हो जाएगा और आप बाकी की स्क्रिप्ट के साथ जारी कर सकते हैं।
2:31-2:36 यह थोड़ा अधिक जटिल है लेकिन एक बार जब आप बेसिक्स सीख जाएँगे आप इसे काफी सरल पाएँगे।
2:37 देखने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble