DWSIM-3.4/C2/Shortcut-Distillation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:10, 10 February 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'DWSIM' में 'Shortcut distillation column' सिम्युलेट करने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम 'Shortcut distillation column' सिम्युलेट करेंगे।
00:13 हम निम्न की गणना करना सीखेंगे:
  • 'Minimum number of stages' ('स्टेजेस की निम्नतम संख्या')
  • 'Minimum reflux ratio' (निम्नतम रिफ्लक्स रेश्यो')
  • 'Optimal Feed stage location' ('सर्वोत्तम फीड स्टेज स्थिति')
  • 'Condenser and reboiler heat duty' ('कन्डेन्सर और रीबॉयलर हीट ड्यूटी')
00:23 एक विशेष उत्पाद का विवरण प्राप्त करना।
00:26 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'DWSIM' 3.4
00:30 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको निम्न की जानकारी होनी चाहिए:
00:32 * 'flowsheet' पर कंपोनेंट्स को कैसे जोड़ते हैं
00:35 * 'thermodynamic packages' कैसे चुनते हैं
00:37 'material streams' कैसे जोड़ते हैं और उनके लक्षणों का उल्लेख कैसे करते हैं।
00:41 पूर्वावश्यकता ट्यूटोरियल्स हमारी वेबसाइट 'spoken-tutorial.org' पर उपलब्ध हैं।
00:47 अगली दो स्लाइड्स में हम डिस्टिलेशन (आसवन) प्रॉब्लम का विशेष विवरण देते हैं। f
00:55 ये प्रॉब्लम स्टेटमेंट Lehigh University (लीहा यूनिवर्सिटी) के प्रोफ़ेसर Bill Luyben (बिल लाइबेन) द्वारा दिया गया है।
01:00 मैंने 'DWSIM' पहले ही खोल लिया है।
01:03 'System of Units' मेन्यू पर क्लिक करें।
01:07 'Custom 1' चुनें।
01:10 यह हमें यूनिट्स को कस्टमाइज़ करने की अनुमति देता है जो हम आगे करेंगे।
01:14 अब 'Configure Simulation' बटन पर क्लिक करते हैं।
01:18 'ChemSep' डेटाबेस से 'Benzene' जोड़ें।
01:27 अगला 'Toluene' .
01:33 आगे हम 'Thermodynamics' और फिर 'Property Packages' पर क्लिक करेंगे।
01:40 नीचे जाएँ और 'Raoult’s Law' चुनें।
01:44 'Thermodynamics' विकल्प के नीचे आप 'Options' मेन्यू देखते हैं। इस पर क्लिक करें।
01:49 'Units System' पर क्लिक करें।
01:53 अब मैं इसे अंदर लाती हूँ।
01:56 'Pressure' मेन्यू इस सूची में सबसे ऊपर दिखता है।
01:58 क्लिक करें और ऐट्मॉस्फियर के लिए 'atm' चुनें।
02:04 'Pressure' मेन्यू के नीचे 'Molar flow rate' मेन्यू है।
02:08 इस पर क्लिक करें और 'kmol/hour' चुनें।
02:13 'Back to simulation' पर क्लिक करें।
02:15 अब एक 'feed stream' प्रविष्ट करते है जो डिस्टिल की जानी है।
02:21 'benzene' के लिए '0.4' और 'toluene' के लिए '0.6' प्रविष्ट करें।
02:29 'Apply' और 'Close' करें।
02:32 हम इस स्ट्रीम का नाम बदलकर 'Feed' करेंगे।
02:39 'Properties' पर क्लिक करें। ऊपर जाएँ।
02:43 'Specification' पर क्लिक करें।
02:46 'Pressure and Vapor Fraction' चुनें।
02:50 'Molar flow rate' विकल्प पर जाएँ।
02:53 यह 'kmol/per hour' की यूनिट्स रखता है।
02:57 इस 'field' पर क्लिक करें। प्रविष्ट करें '100'
03:02 'Molar Fraction (Vapor Phase)' पर जाएँ।
03:08 डिफ़ॉल्ट वैल्यू 0 है।
03:10 यह सैचुरेटेड लिक्विड (संतृप्त द्रव्य) दिखाता है।
03:13 इसे ऐसा ही छोड़ दें।
03:16 अब 'flowsheet' पर 'Shortcut column' प्रविष्ट करते हैं।
03:20 'Object palette' से इस पर जाएँ।
03:23 'Shortcut Column', 'Fenske(फेंसकी)-Underwood-Gilliland' मेथड पर आधारित है।
03:27 इस पर क्लिक करें और फ्लोशीट तक खींचें।
03:32 इसे व्यवस्थित करते हैं।
03:34 अब दो 'output streams' प्रविष्ट करते हैं।
03:37 एक 'distillate' होगा, अन्य 'Bottoms' है।
03:41 वह करने के लिए दो 'material streams' लाते हैं।
03:46 क्योंकि ये आउटपुट स्ट्रीम्स हैं हम उन्हें अनिर्दिष्ट छोड़ देंगे।
03:56 हम इन स्ट्रीम्स का नाम बदलकर 'Distillate' और 'Bottoms' करेंगे।
04:05 अब 'Condenser duty' और 'Reboiler duty' के लिए दो 'Energy streams' प्रविष्ट करते हैं।
04:17 इन स्ट्रीम्स को 'C-Duty' और 'R-Duty' नाम दें।
04:24 अब हम 'Shortcut distillation column' उल्लिखित करने के लिए तैयार हैं।
04:27 इस पर क्लिक करें और इसे चुनें।
04:30 'Selected Object' विंडो पर जाएँ।
04:32 'Properties' टैब में 'Connections' मेन्यू पर जाएँ।
04:37 पहला विकल्प 'Feed' है।
04:38 अब मैं 'Feed' पर मेन्यू क्लिक करती हूँ। एक मेन्यू दिखाते हुए डाउन-एरो दिखाता है।
04:44 इस एरो पर क्लिक करें। यहाँ हम 'Feed' चुनते हैं।
04:48 अब अगले विकल्प पर क्लिक करते हैं जो 'Distillate' है।
04:51 ड्राप-डाउन एरो पर क्लिक करें और 'Distillate' चुनें।
04:56 उसी प्रकार 'Bottoms' के लिए, 'Bottoms' चुनें।
04:59 अगला विकल्प 'Condenser Duty' है।
05:02 इस पर क्लिक कर के 'C-Duty' चुनती हूँ।
05:07 उसी प्रकार 'Reboiler' के लिए 'R-Duty' चुनें।
05:12 यह फ्लोशीट की कनेक्टिविटी पूरी करता है।
05:14 'Properties' टैब में 'Parameters' सेक्शन पर जाएँ।
05:19 यह सेक्शन एक 'Shortcut Column' के अनेक ऐट्रिब्यूट्स को उल्लिखित करने में उपयोग किया जाता है।
05:25 इस सेक्शन में पहला विकल्प 'Condenser' है।
05:30 डिफ़ॉल्ट रूप से यह 'Total Condenser' है।
05:33 यदि एक 'partial condenser' अपेक्षित है तो आप इसे यहाँ बदल सकते हैं।
05:36 यहाँ इसे ऐसे ही छोड़ दें।
05:39 अब 'Reflux Ratio' प्रविष्ट करते हैं। इस पर क्लिक करें।
05:42 यहाँ हम इसके आगे वाले क्षेत्र में वैल्यू '2' प्रविष्ट करते हैं।
05:49 हम 'Product composition' उल्लिखित करेंगे।
05:52 हम सबसे पहले 'bottoms' में 'light key' विवरण उल्लिखित करते हैं।
05:57 यह करने के लिए मैं 'light key' पर क्लिक करती हूँ।
06:01 एरो पर क्लिक करें और 'Benzene' चुनें।
06:04 दिए गए क्षेत्र में अगली रो पर '0.05' प्रविष्ट करें।
06:10 उसी प्रकार 'heavy key' के लिए 'Toluene' चुनें।
06:15 अब हम 'Distillate' में 'heavy key' उल्लिखित करते हैं।
06:18 हम '0.05' प्रविष्ट करते हैं।
06:23 सूची में अगला 'Condenser Pressure' है।
06:26 डिफ़ॉल्ट वैल्यू '0 atmosphere' है। इसे बदलकर '1 atmosphere' करेंगे।
06:32 उसी प्रकार अब 'reboiler pressure' को बदलकर '1 atmosphere' करते हैं।
06:37 अब हम सिम्युलेशन 'रन' करते हैं।
06:39 यह करने के लिए 'Calculator' विकल्पों पर जाएँ।
06:42 'Play' बटन पर क्लिक करें। अब 'Recalculate' बटन पर क्लिक करें।
06:47 जब गणनाएँ पूर्ण होती हैं तो 'Shortcut column' पर क्लिक करें।
06:53 'Properties' टैब में 'Results' मेन्यू पर जाएँ।
06:58 यह सारे आपेक्षित परिणाम दिखाता है जैसे:
07:00 * 'Minimum Reflux Ratio'
07:03 * 'Minimum Number of Stages'
07:05 * 'Actual Number of Stages'
07:07 * 'Optimal Feed Stage' आदि।
07:10 मैंने इस 'स्लाइड' में इन परिणामों को सूचीबद्ध किया है।
07:15 अब मैं इस सिम्युलेशन को सेव करती हूँ।
07:20 मैंने इसे 'shortcut end' की तरह सेव किया है।
07:24 इसे सारांशित करते हैं।
07:26 हमने सीखा: * शॉर्टकट डिस्टिलेशन कॉलम को कैसे उल्लिखित करते हैं।
07:29 * की(key) कंपोनेंट्स, शुद्धताओं (प्युरिटीज़) और मिनिमम रिफ्लक्स रेश्यो उल्लिखित करना
07:34 * कस्टम यूनिट्स उपयोग करना
07:36 * मिनिमम रिफ्लक्स रेश्यो, ऑप्टीमल फीड लोकेशन और ट्रेज़ की कुल संख्या की गणना करना।
07:43 अब मैं कुछ नियत कार्य देती हूँ।
07:44 इस स्लाइड में नियत कार्य मास बैलेन्सेस के साथ करना है।
07:48 मैं स्ट्रीम और उपकरणों को दिखाने के लिए नीला रंग उपयोग करती हूँ।
07:52 अब अगले नियत कार्य पर जाते हैं।
07:54 उल्लिखित की तरह एनर्जी बैलेन्स करें
07:58 विभिन्न उत्पाद शुद्धताओं (प्युरिटीज़) के साथ सिमुलेशन दोहराएँ।
08:02 निर्धारित करें एनर्जी आवश्यकता कैसे बदलती है।
08:06 भिन्न-भिन्न थर्मोडायनॉमिक्स के साथ इस सिम्युलेशन को दोहराएँ।
08:08 भिन्न-भिन्न फीड स्थितियों के साथ इस सिम्युलेशन को दोहराएँ।
08:12 अपने परिणामों का कारण देने की कोशिश करें।
08:13 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
08:16 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है।
08:20 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:24 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
08:31 क्या आपको इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न है ?
08:33 'मिनट' और 'सेकंड' चुनें जहाँ आपको प्रश्न पूछना है।
08:37 अपना प्रश्न संक्षिप्त में पूछें।
08:38 'FOSSEE' टीम से कोई व्यक्ति उसका उत्तर देगा।
08:41 कृपया इस साइट पर जाएँ।
08:44 'FOSSEE' टीम प्रसिद्ध किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
08:48 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
08:52 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
08:56 'FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को 'DWSIM' पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
09:00 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
09:04 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
09:07 स्पोकन ट्यूटोरियल और 'FOSSEE' प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
09:14 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है, मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratik kamble, Shruti arya