Drupal/C2/Overview-of-Drupal/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:46, 30 August 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Overview of Drupal' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
  • Content Management System (विषय-वस्तु प्रबंधन प्रणाली)
  • Drupal
00:13 *Drupal की मुख्य विशेषताएं
  • इस श्रृंखला का ओवरव्यू
00:19 पहले हम समझते हैं कि Drupal क्या है।
  • Drupal फ्री और ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है।
00:30 CMS क्या है ?
  • यह पुराने दिनों की तरह नहीं है जहाँ हमारे पास सर्वर पर बहुत सी html फाइल्स अपलोड की हुई होती थीं।
00:40 पारंपरिक तरीके से प्रत्येक वेबपेज अपनी खुद की html फाइल रखता है।
00:47 अब यह बहुत अलग है।
  • प्रत्येक पेज बहुत से कंपोनेंट्स उपयोग करके बनाया जाता है।
00:55 प्रत्येक कंपोनेंट भिन्न-भिन्न स्थानों से आ सकता है।
01:00 ये कंपोनेंट्स कुछ प्रोग्रामिंग लॉजिक उपयोग करके शीघ्रता से संयोजित किये जाते हैं।
01:06 जहाँ आप देख रहे हैं मानिये एक डेस्कटॉप या एक मोबाइल पर, उसके आधार पर यह भिन्न हो सकता है।
01:14 कहाँ से इसे कौन देख रहा है इसके आधार पर यह बदल सकता है।
  • आप भारत से इसे देखने वाले एक विद्यार्थी हो सकते हैं,
01:23 या आप सिंगापुर से कुछ खरीदने वाले ग्राहक हो सकते हैं।
  • आप में से प्रत्येक एक अलग पेज देख सकते हैं।
01:32 ‘CMS’ इस प्रदर्शन लॉजिक के समर्थन में एक प्रोग्राम है।
01:37 यह बहुत सी प्रोग्रामिंग कार्यक्षमताओं जैसे PHP, Ajax, Javascript आदि उपयोग करता है।
01:47 सारे CMS सामान्यतः किसी भी फ़ॉर्मेटिंग के बिना जानकारी विषय वस्तु को संचित करने के लिए एक डेटाबेस उपयोग करते हैं।
01:55 विषय वस्तु की फ़ॉर्मेटिंग अलग से की जाती है।
02:00 ‘CMS’ गैर-तकनिकी यूज़र्स से भी आसानी से एक वेबसाइट व्यवस्थित करवाता है।
02:07 Drupal एक ऐसा CMS है जो ओपन सोर्स है, जिसका मतलब कोड मुफ्त रूप से उपलब्ध है।
02:15 कोई भी इसे डाउनलोड कर सकता है और बदल सकता है।
02:18 ‘Drupal’ को सन2000 में Dries Buytaert द्वारा स्थापित किया गया था जब वो विद्यार्थी थे।
02:24 चूँकि यह ओपन सोर्स है तो हज़ारों लोगों ने कोड संशोधित करने में मदद की है।
02:32 वे फिर इसे छोटे संशोधनों के साथ उस समुदाय यानि कम्युनिटी को वापस करते हैं।
02:37 ‘Drupal’ समुदाय एक बहुत बड़ा और आपस में अच्छी तरह से जुड़ा हुआ ओपन सोर्स समुदाय है।
02:43 इस समुदाय में डेवलपर्स, साइट-बिल्डर्स, वालन्टिर्स (volunteers) हैं जो Drupal को वैसा बनाते हैं जैसा आज ये है।
02:51 यह बताता है कि Drupal में “Come for the code, stay for the community” (कोड के लिए आयें और समुदाय में बने रहें)
02:58 शायद समान कारण के लिए आप इस समुदाय से जुड़ेंगे।
03:02 आगे मैं 'Drupal' की 10 मुख्य विशेषताओं को सूचीबद्ध करती हूँ।
03:06 नंबर 1:
  • 'Drupal' मुफ्त और पूरी तरह से ओपन सोर्स है।
03:11 कोई भी सोर्स कोड को डाउनलोड और संशोधित कर सकता है।
03:15 यदि आप डेवलपर हैं तो भी 'Drupal' बहुत उपयोगी है।
03:20 नंबर 2:
  • 'Drupal' कार्य के अनुकूल है।
03:24 'Drupal' आज तक उपलब्ध सबसे ज़्यादा अनुकूलनीय सिस्टम्स में से एक है।
03:28 'Drupal' जटिल वेबसाइट्स जिन्हें बहुत से अलग-अलग कस्टम डेटा स्ट्रक्चर्स की आवश्यकता होती है, पर भी अच्छी तरह कार्य करता है।
03:35 बनाने वाले इसे 'CMS' और एक बॉर्डर 'web development platform' दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं।
03:42 नंबर 3:
  • 'Drupal' मोबाइल पर भी कार्य कार्य करता है।
03:46 हम अपने चुने हुए किसी भी मोबाइल से अपनी 'Drupal' साइट पर प्रत्येक पेज को देख और प्रबंध कर सकते हैं।
03:54 नंबर 4:
  • 'Drupal' बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए बहुत अच्छा है।
04:00 'whitehouse.gov' से 'weather.com' और 'Dallas Cowboys' तक 'Drupal' कोई भी प्रॉजेक्ट हैंडल कर सकता है।
04:08 'Drupal' की उपयोगिता जटिल वेबसाइट्स में ज़्यादा दिखाई देती है।
04:12 यह उन लोगों के लिए सर्वोत्तम समाधानों में से एक है जो एक विशेषता संपन्न वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
04:19 और यह बड़े उद्यमों के लिए भी बहुत उपयुक्त है।
04:24 नंबर 5:
  • ‘Drupal’ अनुकूल, सामाजिक और खोजनीय है।
04:29 'Drupal' अपनी साइट और अपनी विषय-वस्तु ढूँढने में लोगों की मदद करता है।
04:34 * 'Drupal' साइट के संपादकों को टैग्स, विवरण, कीवर्ड और आसानी से एक्सेस की जाने वाली 'URLs' को जोड़ने की अनुमति भी देता है।
04:45 नंबर 6:

'Drupal' सुरक्षित है।

04:50 'Drupal' नियमित सिक्योरिटी अपडेट्स के द्वारा हमारी साइट को सुरक्षित रखता है।
04:57 * 'hash passwords', ‘sessions IDs’ जो 'permissions' बदलने पर बदल जाती है।
05:01 * टेक्स्ट फॉर्मेट 'permissions' यूज़र इनपुट को प्रतिबंधित करते हैं और भी बहुत कुछ।
05:07 'Drupal' सिक्योरिटी को बहुत गंभीरता से लेता है।
05:11 नंबर 7:
  • हम उन हज़ारों 'मॉड्यूल्स' को उपयोग करके जो 'Drupal' साइट पर विशेषताएं जोड़ते हैं, 'Drupal' साइट का विस्तार कर सकते हैं।
05:18 किसी भी विशेषता के बारे में सोचें और बहुदा किसी ने एक मॉड्यूल बनाया है और इसे मुफ्त उपलब्ध करवाया हुआ है।
05:27 हम उसी साइट पर विविध 'Themes' या 'Themes' के वर्जन्स रख सकते हैं।
  • तब भी अपने वेबसाइट डेटा के दृश्यमान प्रदर्शन पर पूरी तरह से नियंत्रण रख सकते हैं।
05:40 नंबर 8:
  • यदि आपको मदद चाहिए तो 'Drupal' का मददगार समुदाय है और जो बहुत बड़ा है।
05:48 पूरे विश्व में 'Drupal' के आयोजन हैं।
05:52 लोकल आयोजन 'Drupal' कैम्प कहलाते हैं।
05:55 और प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में प्रमुख 'DrupalCons' होते हैं।
06:01 बहुत सक्रीय 'फ़ोरम्स, यूज़र ग्रुप्स' और 'IRC चैट्स' हैं जो 'Drupal' समर्थन को समर्पित हैं।
06:08 नंबर 9:
  • 'Drupal' की कुछ बहुत बड़ी और अनुभवी कम्पनियाँ हैं।
06:15 इस श्रृंखला के लिए पार्टनर 'Acquia', 'Drupal' की सबसे बड़ी कंपनी है।
06:21 भारत में 'Drupal' की 60 से ज़्यादा सर्विस कम्पनियाँ हैं। स्वतंत्र रूप से काम करने वाले भी बहुत हैं जो 'Drupal' जानते हैं।
06:32 नंबर 10:
  • 'Drupal' सब जगह है। इस रेकॉर्डिंग के समय 1.2 मिलियन वेबसाइट्स से भी ज़्यादा हैं।
06:40 'Drupal' पूरे वेब का 3 परसेंट और उच्च 10 हज़ार वेबसाइट्स का 15 परसेंट रन करता है।
06:50 'Drupal' सरकारों, शिक्षा, नॉन-प्रॉफ़िट्स और बड़े उद्यमों में बहुत प्रचलित है।
06:58 ट्यूटोरियल्स की इस श्रृंखला में हम निम्न विषय सीखेंगे:
  • 'Drupal' कैसे संस्थापित करते हैं।
07:04 हम दिखायेंगे कि 'Drupal' और अन्य सम्बंधित सॉफ्टवेयर्स को कैसे संस्थापित करते हैं।
07:10 लगभग सभी यह कर सकते हैं इसके लिए आपको 'Linux' या 'Windows' का जानकर होने की ज़रुरत नहीं है।
07:18 'content (विषय वस्तु)' कार्यप्रवाह
  • यहाँ हम सीखेंगे कि वेबसाइट की बुनियादी विषय वस्तु 'Drupal' में कैसे सुव्यवस्थित की जाती है।
07:26 हम एक सरल वेबसाइट विषय वस्तु भी बनायेंगे भले ही आप इसे वर्ड प्रोसेसर में एडिट कर रहे हों।
07:34 फिर हम कुछ प्रभावशाली विशेषताएँ सीखेंगे जो 'Drupal' को अद्वितीय बनाती हैं।
07:40 वे विषय वस्तु, अनेक विषय वस्तुओं के कार्यक्रम सम्बंधित फॉर्मेट हुए प्रदर्शन आदि के बीच सम्बन्ध हैं।
07:49 'Drupal' का विस्तार कैसे करते हैं
  • 'Drupal' की दूसरी सबसे प्रभावशाली विशेषता है 'Modules or Extensions
07:56 पहले उल्लिखित जैसा ही, लगभग किसी भी विशेषता के लिए जिसकी आपको ज़रुरत है app की तरह एक 'मॉड्यूल' होता है ।
08:05 दसियों हज़ार 'मॉड्यूल्स' होते हैं, हम आपको दिखायेंगे कि आपके उद्देश्य के लिए एक 'मॉड्यूल' कैसे चुनते हैं।
08:13 साइट को 'लेआउट' कैसे करते हैं।
  • एक बार जब बुनियादी विषय वस्तु और विशेषताएँ तैयार हो जाती हैं तो हमें इसके लिए एक सुन्दर डिस्प्ले बनाने की ज़रूरत होती है।
08:24 'लेआउट' भाग में हम सीखेंगे कि वेबसाइट की दिखावट को आसानी से कैसे बदलते हैं।
08:31 * 'मॉड्यूल्स' की तरह लेआउट या 'थीम्स' भी समुदाय के योगदान करने वालो की तरह उपलब्ध होती हैं।
08:38 'people' को कैसे संचालित करते हैं
08:40 अन्य एकल यूज़र ओरिएंटेड 'CMS' जैसे 'WordPress' से अलग, 'Drupal' प्रायः स्थितियों में उपयोग किया जाता है जहाँ वेबसाइट पर भिन्न यूज़र्स भिन्न चीज़ें करते हैं।
08:53 'people' प्रबंधन भाग में हम सीखेंगे कि भिन्न-भिन्न रोल्स को कैसे सेट करते हैं और उन्हें भिन्न-भिन्न अनुमतियाँ कैसे देते हैं।
09:01 साइट को ठीक से प्रबंधन कैसे करते हैं।
  • अंततः आखिरी भाग में हम सीखेंगे कि 'Drupal' के कोड का प्रबंधन कैसे करते हैं।
09:11 साइट को सुरक्षा और स्थिरता के लिए अपडेट रखना महत्वपूर्ण है।
09:17 * साइट को आसानी से एक्सेस करने के लिए नयी विशेषताएं प्राप्त करना भी बहुत सहायक है।
09:24 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:28 इसे सारांशित करते हैं।

इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा;

  • 'Drupal' का परिचय
  • 'Drupal' की मुख्य विशेषताएं और
  • इस 'Drupal' श्रृंखला का ओवरव्यू
09:41 यह वीडियो 'Acquia' और 'OSTraining' से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आई आई टी बॉम्बे द्वरा संशोधित किया गया है।
09:51 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
10:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:24 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya